बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

बाल दिवस (चिल्ड्रेन्स डे) के लिए बेस्ट कोट्स, विशेस, मैसेजेस और स्लोगन

घर में बच्चे होने का मतलब है हमेशा खुशियों भरा माहौल होना। बच्चे हमारी जिंदगी में एक अलग ही रौनक लेकर आते हैं और उनके साथ हम भी अक्सर बच्चे बन जाते हैं। अगर आपके जीवन में एक नया उत्साह लाने के लिए आपके आसपास बच्चे हैं, तो निश्चित रूप से आप भाग्यशाली हैं। फिर चाहे वे आपके खुद के बच्चे हों, भांजे-भतीजे हों या फिर आस-पड़ोस का कोई प्यारा सा बच्चा हो। तो, इस चिल्ड्रेंस डे पर उनके लिए कुछ खास करें और उन्हें बताएं, कि आप उन्हें कितना चाहते हैं। इसके लिए वही पुराने तरीके आजमाने के बजाय, कुछ अलग और क्रिएटिव करें। आप चाहें, तो उनके लिए एक प्यारा सा ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं और उस पर बाल दिवस की शुभकामनाएं लिख सकते हैं, जिनसे आपके दिल की भावनाएं जाहिर हो सकें। पर इसके लिए अगर आप खुद कुछ नहीं लिख पा रहे हैं या आपके शब्दों से आपकी भावनाएं ठीक से जाहिर नहीं हो पा रही हैं, तो फिक्र ना करें, हम आपके लिए बाल दिवस की शुभकामनाओं की एक खूबसूरत लिस्ट लेकर आए हैं, जिनसे आपका काम जरूर बन जाएगा। 

बाल दिवस पर प्यारे विशेस और मैसेजेस

हर साल हमारे देश में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। यहां पर कुछ प्यारे, मजेदार और सुंदर विचारों वाले चिल्ड्रेंस डे शुभकामनाएं और मैसेजेस दिए गए हैं। आप जिस बच्चे को चिल्ड्रेंस डे की बधाई देना चाहते हैं, उसे विश करने के लिए इन मैसेजेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें एक पर्सनल टच देने के लिए थोड़ा मॉडिफाई भी कर सकते हैं या फिर एक छोटे स्क्रैपबुक में इन्हें एक साथ लिख कर और पिक्चर्स लगाकर बच्चे को गिफ्ट भी दे सकते हैं। यह एक ऐसा तोहफा होगा, जिस के वास्तविक महत्व को वह बड़ा होने के बाद और भी अच्छी तरह से समझ पाएगा और बहुत पसंद करेगा।

  • ओ देश के प्यारे बच्चे, दिल से हो तुम सबसे सच्चे, बड़ों का करना सदा सम्मान, कहना हमेशा मीठी बात। बाल दिवस की शुभकामनाएं!
  • यह जो बचपन का जमाना है, यह खुशियों का खजाना है,लूट लो इसके हीरेमोती, इसे फिर लौटकर नहीं आना है। हैप्पी चिल्ड्रेंस डे!
  • मेरे बच्चे तुम्हें इस जग की हर खुशी मिले, चाँद सितारों सा तुम्हारा जीवन जगमगाए, तुम दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करो, मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम पर बना रहेगा। बाल दिवस की शुभकामनाएं!
  • मैंने तुम्हें कभी ठोकर लगने पर सहारा नहीं दिया ताकि तुम जीवन की सच्चाई को साफ देख सको और वो बनो जिसकी दुनिया को जरूरत है। तुम्हें आज एक उदार व्यक्ति रूप में बड़ा होते देख कर मुझे गर्व होता है। हैप्पी चिल्ड्रेंस डे बच्चा!
  • तुम मेरे लिए बहुत अनमोल हो और तुम्हारे साथ बिताया गया हर एक पल मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मेरे प्यारे बच्चे तुम्हें बाल दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।
  • हैप्पी चिल्ड्रन्स डे मेरे चांद के टुकड़े! खुद पर विश्वास रखो और अपने सपनों को सच करके दिखाओ। हमेशा याद रखना, हमारा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ है!
  • हैप्पी चिल्ड्रन्स डे मेरी गुड़िया। तुम्हें देखकर मुझे मेरा बचपन याद आ जाता है। तुम्हारी हर एक शैतानी को देखकर मुझे यह विश्वास हो जाता है, कि तुम मेरी ही बच्ची हो। और तुम्हारी मां बनने के बाद मेरे मन में मेरे मातापिता के लिए इज्जत और भी बढ़ गई है।
  • मेरे प्यारे बच्चे, तुम मेरे जीवन का सबसे सुंदर हिस्सा हो! हमेशा ऐसे ही प्यारे और नटखट बच्चे रहना और बड़े होने के बाद एक अच्छा इंसान बनना। बिल्कुल अपनी मां की तरह! तुम्हें बाल दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।
  • बचपन बहुत खूबसूरत होता है, इसलिए अपने बचपन को भरपूर जियो और अच्छी यादें बनाओ। बड़े होने के बाद इन यादों को तुम बहुत संजो कर रखोगे और ये यादें तुम्हें अपने आप से मिलवाएंगी। हैप्पी चिल्ड्रेंस डे!
  • बच्चों की मुस्कुराहट में जो मासूमियत होती है, वह आसपास एक अलग ही जादू और रौनक के छटा बिखेर देती है। देखो तुम्हारी एक छोटी सी मुस्कान कितनी जादुई है! हमेशा मुस्कुराते रहो मेरे बच्चे हैप्पी चिल्ड्रेंस डे।
  • तुम्हारी मौजूदगी हमारे जीवन को बहुत सुंदर बनाती है। तुम्हारी एक मुस्कुराहट से हम सारी चिंताओं को भूल जाते हैं। हमारे जीवन में इतनी सारी खुशियाँ और उत्साह लाने के लिए थैंक यू। तुम्हें बाल दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएं!
  • तुम हमारी जिंदगी में खूब सारा आनंद लाते हो। मेरी जिंदगी इतनी मजेदार कभी नहीं थी, मेरे बचपन में भी नहीं और मुझे इस मजे से बहुत प्यार है। हैप्पी चिल्ड्रेंस डे बेटा!
  • तुम प्यारे हो, भोले हो और बहुत ही क्यूट हो और मुझे लगता है, कि तुम मुझ पर ही गए हो! मेरी लाइफ को इतना सुंदर बनाने के लिए थैंक यू सो मच मेरी जान। तुम्हें यह बाल दिवस बहुतबहुत मुबारक हो।
  • अपने कमरे से जल्दी बाहर आओ! देखो मैंने तुम्हारे लिए क्या बनाया है! इस चिल्ड्रेंस डे को खास बनाने के लिए हैप्पी चिल्ड्रेंस डे मेरे स्वीटहार्ट।

बाल दिवस पर यूनिक कोट्स और थॉट्स बच्चों के लिए

महान लोगों द्वारा कहे गए ये शब्द निश्चित रूप से आपके दिल को छू जाएंगे और आप अपने बच्चों को पहले से कहीं अधिक महत्व देंगे: 

  • बच्चे हमारा सबसे बड़ा खजाना हैं। वे हमारा भविष्य हैं। जो लोग उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं वे हमारे समाज के तानेबाने को तोड़ते हैं और हमारे राष्ट्र को कमजोर करते हैं। नेल्सन मंडेला
  • बच्चों के बिना इस में न तो दुनिया रोशनी होगी, न खिलखिलाहट और न ही प्रेम! इसलिए बच्चों का बचपन संजोएं और उन्हें बेहतरीन परवरिश दें। अज्ञात
  • मेरे बच्चे तुम्हें इस जग की हर खुशी मिले, चाँद सितारों सा तुम्हारा जीवन जगमगाए, तुम दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करो, मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम पर बना रहेगा। बाल दिवस की शुभकामनाएं!
  • मैंने तुम्हें कभी ठोकर लगने पर सहारा नहीं दिया ताकि तुम जीवन की सच्चाई को साफ देख सको और वो बनो जिसकी दुनिया को जरूरत है। तुम्हें आज एक उदार व्यक्ति रूप में बड़ा होते देख कर मुझे गर्व होता है। हैप्पी चिल्ड्रेंस डे बच्चा!
  • तुम मेरे लिए बहुत अनमोल हो और तुम्हारे साथ बिताया गया हर एक पल मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मेरे प्यारे बच्चे तुम्हें बाल दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।
  • हैप्पी चिल्ड्रन्स डे मेरे चांद के टुकड़े! खुद पर विश्वास रखो और अपने सपनों को सच करके दिखाओ। हमेशा याद रखना, हमारा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ है!
  • हैप्पी चिल्ड्रन्स डे मेरी गुड़िया। तुम्हें देखकर मुझे मेरा बचपन याद आ जाता है। तुम्हारी हर एक शैतानी को देखकर मुझे यह विश्वास हो जाता है, कि तुम मेरी ही बच्ची हो। और तुम्हारी मां बनने के बाद मेरे मन में मेरे मातापिता के लिए इज्जत और भी बढ़ गई है।
  • मेरे प्यारे बच्चे, तुम मेरे जीवन का सबसे सुंदर हिस्सा हो! हमेशा ऐसे ही प्यारे और नटखट बच्चे रहना और बड़े होने के बाद एक अच्छा इंसान बनना। बिल्कुल अपनी मां की तरह! तुम्हें बाल दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।
  • बचपन बहुत खूबसूरत होता है, इसलिए अपने बचपन को भरपूर जियो और अच्छी यादें बनाओ। बड़े होने के बाद इन यादों को तुम बहुत संजो कर रखोगे और ये यादें तुम्हें अपने आप से मिलवाएंगी। हैप्पी चिल्ड्रेंस डे!
  • बच्चों की मुस्कुराहट में जो मासूमियत होती है, वह आसपास एक अलग ही जादू और रौनक के छटा बिखेर देती है। देखो तुम्हारी एक छोटी सी मुस्कान कितनी जादुई है! हमेशा मुस्कुराते रहो मेरे बच्चे हैप्पी चिल्ड्रेंस डे।
  • तुम्हारी मौजूदगी हमारे जीवन को बहुत सुंदर बनाती है। तुम्हारी एक मुस्कुराहट से हम सारी चिंताओं को भूल जाते हैं। हमारे जीवन में इतनी सारी खुशियाँ और उत्साह लाने के लिए थैंक यू। तुम्हें बाल दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएं!
  • तुम हमारी जिंदगी में खूब सारा आनंद लाते हो। मेरी जिंदगी इतनी मजेदार कभी नहीं थी, मेरे बचपन में भी नहीं और मुझे इस मजे से बहुत प्यार है। हैप्पी चिल्ड्रेंस डे बेटा!
  • तुम प्यारे हो, भोले हो और बहुत ही क्यूट हो और मुझे लगता है, कि तुम मुझ पर ही गए हो! मेरी लाइफ को इतना सुंदर बनाने के लिए थैंक यू सो मच मेरी जान। तुम्हें यह बाल दिवस बहुतबहुत मुबारक हो।
  • अपने कमरे से जल्दी बाहर आओ! देखो मैंने तुम्हारे लिए क्या बनाया है! इस चिल्ड्रेंस डे को खास बनाने के लिए हैप्पी चिल्ड्रेंस डे मेरे स्वीटहार्ट।

बाल दिवस पर सबसे अच्छे स्लोगन

बच्चे कल का भविष्य होते हैं। आज वे जो कुछ भी सीखते हैं, उससे उन्हें कल एक बेहतरीन इंसान बनने में मदद मिलती है और वे एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने साथ-साथ देश का भी भला करते हैं। बाल दिवस के शुभ अवसर पर हम आपके लिए कुछ बेहतरीन नारे लेकर आए हैं, ताकि आप यह समझ सकें, कि अपने बच्चों की छोटी-छोटी जीत को प्रोत्साहन देना कितना जरूरी है: 

  • बच्चे हैं भविष्य देश का, बच्चों से होती परिवार की खुशियां, बच्चों तुम सदा मुस्कुराना, क्योंकि तुमसे ही है जिंदगी का फसाना!
  • आइए इस बाल दिवस पर इस दुनिया को नन्हे बच्चों के लिए एक सुरक्षित जगह बनाने का प्रण लें।
  • बच्चों से है बचपन का मोल, इनसे सीखो है जीवन कितना अनमोल!
  • जीने का हुनर बच्चों से सीखें, ये आज को जीते हैं जी भर के।
  • बच्चों को अच्छी परवरिश मिले तो वे देश का गौरव बन सकते हैं।
  • इस चिल्ड्रेंस डे पर यह वचन लें, कि किसी भी बच्चे को तकलीफ में देखकर आप उसकी मदद जरूर करेंगे।
  • अगर आप आज एक बच्चे को सहयोग करते हैं, तो कल वह बड़ा होकर देश को सहयोग करेगा।
  • अगर आपके बच्चे हैं, तो सबसे पहले आपको ईमानदार बनने की जरूरत है। आपके शब्द और आपकी गतिविधियां एक जैसी होनी चाहिए।
  • बच्चे आपकी बात नहीं सुनते हैं, बल्कि वह आपको देखकर सीखते हैं।
  • हर बच्चा एक फूल की तरह होता है और कोई भी दो फूल एक जैसे नहीं होते हैं। इसलिए उनकी तुलना नहीं होनी चाहिए।
  • जब आप अपने बच्चों पर अधिकार जताना शुरू कर देते हैं, तब आप उनकी दोस्ती को खो बैठते हैं।
  • जिस बच्चे को आज प्यार मिलेगा कल वह दूसरों को प्यार बांटेगा।
  • बच्चे भगवान का उपहार होते हैं, उन्हें उनके विचारों के साथ उड़ने दें।
  • हर बच्चे के साथ अच्छा व्यवहार करने का प्रण लें। यह छोटा सा काम एक दिन इतिहास बना सकता है।

बच्चे हमें खुशी और ईमानदारी का सही मतलब सिखाते हैं – ये ऐसी दो अनमोल चीजें हैं, जो अक्सर बड़े होने पर लोग भूल जाते हैं। इस बाल दिवस पर आपकी दुनिया को रोशन करने वाले उन बच्चों के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त कीजिए। उनके लिए केक या मिठाईयां बनाएं। उन्हें किसी अम्यूजमेंट पार्क, चिड़ियाघर या म्यूजियम में ले जाएं या उन्हें कहानियां पढ़कर सुनाएं – ऐसी बहुत सारे चीजें हैं, जिनसे आप उन्हें प्यार का एहसास करा सकते हैं। वे आपके प्रयासों को भलीभांति समझेंगे और आपको पहले से भी अधिक प्यार करेंगे। अपने नन्हे बच्चों के साथ थोड़ा अच्छा समय बिताएं और अपने बचपन में फिर से खो जाएं। 

यह भी पढ़ें:

बाल दिवस पर छोटे और बड़े बच्चों के लिए निबंध

पूजा ठाकुर

Recent Posts

अलीजा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aliza Name Meaning in Hindi

हर माँ-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम कुछ खास और मतलब…

10 hours ago

समीक्षा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sameeksha Name Meaning in Hindi

अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो उसमें एक आदर्श…

10 hours ago

विनीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Vinita Name Meaning in Hindi

हम सब जानते हैं कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो वो…

10 hours ago

डॉली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Dolly Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने का फैसला बहुत सोच-समझकर करते हैं। वे चाहते…

10 hours ago

रेशमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Reshma Name Meaning In Hindi

जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए नाम चुनते हैं तो वे बहुत सारी बातों को…

11 hours ago

अक्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aksh Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। जब बात बेटे…

1 day ago