In this Article
हर माता-पिता चाहते हैं, कि उनके बच्चे का भविष्य चिंताओं से मुक्त हो। विशेषकर, पैसों से संबंधित कोई भी कठिनाई उनके जीवन में न आए। इसलिए, कई पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए सबसे बेहतर इंश्योरेंस प्लान यानी बीमा योजना चुनना चाहते हैं, जो कि इन मामलों का ख्याल रखे। लेकिन हर योजना कुछ निश्चित फायदों और जोखिम के साथ आती है। अपनी जरूरतों को समझकर, आपको इसका सही चुनाव करने में मदद मिल सकती है।
आपके बच्चे के लिए एक अच्छा इंश्योरेंस प्लान लेना, आगे चलकर बहुत फायदेमंद हो सकता है। यह केवल किसी आकस्मिक घटना के मामले में एक सुरक्षा तंत्र ही नहीं है, बल्कि इसे बच्चे के फायदे के लिए एक इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी के रूप में देखना चाहिए।
एक चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान का प्रीमियम बहुत ही कम होता है और इसके बीच में अंतर रखकर प्रीमियम को और भी कम किया जा सकता है। छोटी धन राशि के एक वार्षिक भुगतान के द्वारा, एक प्रकार के कोष के निर्माण में मदद मिल सकती है। यह ऐसी धन राशि को इन्वेस्ट करने में मदद करती है, जो कि बढ़ती रहती है और आगे चलकर बच्चा उसका इस्तेमाल कर सकता है।
बच्चे के बड़े होने के बाद, यहां तक कि उसकी पढ़ाई और शादी होने के बाद भी, अपने नए जीवन की शुरुआत के लिए उसे थोड़े सपोर्ट और प्रोत्साहन की जरूरत पड़ेगी। सही समय पर मैच्योर होने वाले एक इंश्योरेंस प्लान को लेने से आपको इतनी धनराशि मिल सकती है, जिससे आप बच्चे की शादी के साथ-साथ दंपति के जीवन की अच्छी शुरुआत के लिए एक नींव तैयार कर सकें।
जो बात सबसे अधिक मायने रखती है, वो यह है, कि आपके बाद भी आपके बच्चे के जीवन में कोई रुकावट ना आए और वह बिना किसी मुश्किल के आगे बढ़ता रहे। वह किसी भी चीज के लिए आपके ऊपर निर्भर न हो। एक सही इंश्योरेंस प्लान आपकी अनुपस्थिति में भी, आपके बच्चे की जीविका को जारी रखने और सारे खर्चे उठाने में मदद कर सकता है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़ता रहे और अच्छी जिंदगी जीता रहे।
जहां एक एजुकेशन लोन से विदेश में हायर एजुकेशन के मामले में मदद मिलती है, वहीं सही समय पर मैच्योर होने वाली एक इंश्योरेंस पॉलिसी हो, तो बच्चे की पढ़ाई में काफी मदद मिलती है। इससे आपका बच्चा परिवार के फाइनेंस की चिंता किए बिना पढ़ाई कर पाता है और अपने मनचाहे मुकाम को हासिल कर सकता है।
जीवन में अप्रत्याशित बाधाएं आने पर असहाय और हताश महसूस करने के बजाए, कुछ अच्छी इंश्योरेंस पॉलिसी हर तरह की परेशानी की स्थिति में आपको सुरक्षित रख सकती है। अगर ऐसी जरूरत नहीं भी पड़े, तो भी मैच्योरिटी अमाउंट का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है और बेहतर सुरक्षा के लिए दोबारा इन्वेस्ट भी किया जा सकता है।
कई इंश्योरेंस कंपनियां, बच्चों के लिए बीमा योजना उपलब्ध कराती हैं, जिसमें आपकी जरूरतों के अनुसार कई संयोजन और बदलाव किए गए होते हैं। इनमें से कुछ यहां दिए गए हैं, जो कि लोगों की आम जरूरतों पर आधारित हैं:
कंपनी के द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर, आपके इन्वेस्टमेंट विभिन्न डेट प्रोडक्ट में डाले जाते हैं। जहां ऐसे निवेश पर बड़े रिटर्न नहीं मिलते हैं, लेकिन कम खतरे के कारण आपके पैसे के लिए सुरक्षा की गारंटी होती है।
यह आपके इन्वेस्टमेंट को डेट के साथ-साथ इक्विटी प्रोडक्ट्स में भी विभाजित करता है। हाई रिस्क इक्विटी प्रोडक्ट के लिए धनराशि का प्रतिशत अधिक होता है, लेकिन यह यकीनन आपके पैसे के लिए आपको ऊंचे रिटर्न देता है। इसलिए, यह आपके बच्चे के भविष्य के लिए बेहतरीन है।
कभी-कभी, कुछ माता-पिता एक वार्षिक प्रीमियम पेमेंट में फंसना नहीं चाहते हैं। क्योंकि, इसमें तारीखें याद रखनी पड़ती हैं और प्रीमियम के लिए पैसे अलग करके रखने का दबाव भी हो सकता है। ऐसे मामलों में एक बार में अधिक पेमेंट का चुनाव भी किया जा सकता है, जिससे आपको उन्हीं फायदों के साथ थोड़े डिस्काउंट भी मिल सकते हैं।
माता-पिता अपने बच्चे के लिए जो फायदे चाहते हैं, वे अक्सर उन्हें ही चुनते हैं और शेष को छोड़ देते हैं। इससे उन्हें वार्षिक प्रीमियम के भुगतान के बजाय, मासिक या तिमाही भुगतान की सुविधा भी मिलती है। पेमेंट की यह पद्धति कई पेरेंट्स की जरूरतों के अनुसार सही होती है और साथ ही ये शेड्यूल के अनुसार कई फायदों के साथ आती है।
राइडर्स आपके द्वारा लिए गए बेस इंश्योरेंस प्लान पर एक अतिरिक्त फायदे के तौर पर काम करते हैं और इन्हें लेने की पुरजोर सलाह दी जाती है। यहां पर कुछ बेहतरीन राइडर्स दिए गए हैं, जिनका चुनाव किया जा सकता है। पर यह जानना जरूरी है, कि आपके लिए कौन से राइडर्स उपलब्ध होंगे, यह आपके द्वारा चुने गए इंश्योरेंस प्लान पर निर्भर करता है।
यह आपके बच्चे के इंश्योरेंस प्लान के लिए सबसे बेहतरीन राइडर्स में से एक है। खासकर, अगर आपकी एक भागती-दौड़ती जीवनशैली है, तो एक अतिरिक्त प्रीमियम अमाउंट का चुनाव करने से, आपके बच्चे को हर महीने पॉलिसी अमाउंट का एक खास प्रतिशत, आमदनी के रूप में मिलेगा। आमतौर पर, यह पेरेंट की मृत्यु, एक्सीडेंट या गंभीर बीमारी की स्थिति में होता है।
इनकम बेनिफिट राइडर की तरह ही, अगर पेरेंट किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाए या किसी खास मेडिकल प्रक्रिया से गुजरे, तो बच्चे को राइडर से एक खास धनराशि मिल सकती है। इसका प्रीमियम पेरेंट की आयु एवं दूसरे फैक्टर्स पर निर्भर करता है।
आमतौर पर, यह राइडर पेरेंट की आंशिक या पूर्ण विकलांगता पर आधारित होता है। अगर पेरेंट किसी एक्सीडेंट या बीमारी के कारण विकलांग हो जाते हैं, तो बच्चे को राइडर से बड़ी धनराशि का फायदा मिलता है।
एक्सीडेंट में होने वाली मृत्यु हमेशा इंश्योरेंस पॉलिसी टर्म्स के द्वारा कवर नहीं की जाती है। इसलिए यह राइडर आपके बच्चे की सुरक्षा में सहयोग करता है और साथ ही ऐसी विपत्ति के मौके पर आर्थिक मदद भी देता है।
अगर आपकी मृत्यु के बाद, आपके बच्चे को वित्तीय फायदे मिल रहे हैं, तो भी पॉलिसी को लैप्स होने से बचाने के लिए उसे बचे हुए प्रीमियम का भुगतान करने की जरूरत होगी। यह राइडर इस बात का ध्यान रखता है। जिसके अनुसार, पेरेंट के निधन के बाद भविष्य के प्रीमियम के भुगतान में छूट मिल जाती है।
बच्चे के लिए एक सही इंश्योरेंस प्लान का चुनाव करना, जितना आसान दिखता है उतना आसान नहीं है और इसका पता तब चलता है, जब आप सभी संभावित परिदृश्य से गुजरते हैं। इसलिए, निर्णय लेते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना अच्छा है। इससे आपको सही प्लान चुनने में मदद मिलेगी।
इस बात का ध्यान रखें, कि आप जो भी इंश्योरेंस प्लान चुनें, उसमें आपके बच्चे के विकास के खास पड़ाव के लिए प्रीमियम मौजूद हो। इससे आपको बच्चे के जीवन के मुख्य फैसलों के लिए आर्थिक फायदे मिलने में मदद मिलती है।
जब एक प्लान शुरू हो जाता है, तो समय पर प्रीमियम का भुगतान करना होता है। यह धनराशि इंश्योरेंस कवर के फाइनल मैच्योरिटी अमाउंट पर भी निर्भर करती है। इसलिए अपनी वित्तीय स्थिति को समझें और उसके अनुसार अमाउंट का चुनाव करें।
प्रीमियम का भुगतान बार-बार करना पड़ता है, जिसे लेकर अधिकतर माता-पिता यह सोच कर चिंतित रहते हैं, कि क्या वे समय पर प्रीमियम का भुगतान कर पाएंगे और क्या उनका बच्चा उनकी मृत्यु के बाद भी सुरक्षित रहेगा। ऐसे में वेवर राइडर का चुनाव किया जाना चाहिए। इसके अलावा सिंगल प्रीमियम प्लान भी फायदेमंद हो सकता है।
आज के समय में एक अच्छी लाइफ स्टाइल के लिए एक खास धनराशि की जरूरत होती है। लेकिन भविष्य में ऐसी ही लाइफस्टाइल के लिए इतनी धनराशि काफी नहीं होगी। इसलिए इंश्योरेंस प्लान के लिए मैच्योरिटी अमाउंट के उल्लेख के समय इस बात पर ध्यान देना जरूरी है।
अधिकतर कंपनियां बच्चों के लिए इंश्योरेंस प्लान कुछ इस तरह से बनाती हैं, कि उसके फायदे बच्चे को तब मिलते हैं, जब वह कानूनन एक वयस्क हो चुका होता है। आप जितनी देर से इसकी शुरुआत करेंगे, इसकी प्रीमियम की राशि उतनी ही बढ़ती जाएगी। इसलिए इसकी शुरुआत जल्द करें।
एक इंश्योरेंस प्लान की शुरुआत के लिए, जरूरी कागजात, कंपनी की पॉलिसी की जरूरतों और प्लान के कवरेज पर आधारित होते हैं। फिर भी, यहां पर कुछ स्टैंडर्ड डाक्यूमेंट्स बताए गए हैं, जिनकी जरूरत आपको हर स्थिति में पड़ेगी:
इसमें आपके सभी प्रपोजल डिटेल और जानकारी डाली जाएगी।
आपके पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बिजली के बिल में से किसी का भी इस्तेमाल हो सकता है।
बच्चे के लिए पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्ति को यह दिखाना होता है, कि प्रीमियम के भुगतान के लिए उसके पास आमदनी का एक स्रोत है।
पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी ऐसे आम पहचान पत्र हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
पासपोर्ट की कॉपी, बर्थ सर्टिफिकेट, 10वीं या 12वीं की मार्कशीट का इस्तेमाल इसके लिए हो सकता है।
हर परिवार की जरूरतें अलग होती हैं। इसलिए बच्चे के लिए सबसे बेहतर इंश्योरेंस प्लान का चुनाव भी एक व्यक्तिगत निर्णय है। अपनी मौजूदा स्थिति को समझें और अपने बच्चे के लिए आप कैसा भविष्य चाहते हैं, इस पर विचार करें। इससे आप उसके लिए सही योजना का चुनाव कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:
भारत में लड़कों के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम
भारत में बालिकाओं के लिए सरकारी योजनाओं की सूची
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…