बच्चे के लिए होममेड साबुन, शैम्पू और बॉडी वॉश

बच्चे के लिए होममेड साबुन, शैम्पू और बॉडी वॉश

हर माँ अपने बच्चे को पानी के साथ खेलते देखना चाहती है, जिसे ज्यादातर बच्चे बहुत एन्जॉय करते हैं और एक्साइटेड रहते हैं।अपने बच्चे की देखभाल करना आपकी सबसे पहली जिम्मेदारी हो जाती है और ऐसे में आप बाजार में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ बेबी शैम्पू या बॉडी वॉश खरीदने के लिए निकल पड़ती हैं। लेकिन भले ही ये प्रोडक्ट कितना ही सेफ होने का दावा करते हों, इनमें हमेशा कुछ न कुछ केमिकल होने की संभावना जरूर होती है। हालांकि नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बेबी शैम्पू बनाना मुश्किल नहीं है, आप इसे घर पर ही कुछ इंग्रीडिएंट्स के साथ तैयार कर सकती हैं।

अपने बच्चे के लिए होममेड बेबी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना क्यों अच्छा होता है?

हालांकि आप अच्छी ब्रांड के ही बेबी क्लींजिंग प्रोडक्ट चुनती हैं, लेकिन आपके फायदे लिए जितनी जल्दी हो सके बेबी प्रोडक्ट के होममेड ऑप्शन पर स्विच करें।

  • कमर्शियल प्रोडक्ट बहुत महंगे पड़ जाते हैं, क्योंकि वे आपके बच्चे के लिए ज्यादा सेफ और सुविधाजनक होते हैं।
  • यहाँ तक ​​कि ‘ऑर्गेनिक’ प्रोडक्ट कहे जाने वाले नेचुरल प्रोडक्ट में भी आर्टिफिशियल प्रिजर्वेटिव और फ्रेग्नेंस का उपयोग किया जाता है।
  • इसकी मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के दौरान भी इसे कुछ केमिकल और सोल्युशन से इंट्रोड्यूस कराया जाता है।
  • होममेड प्रोडक्ट आपके बच्चे के लिए ज्यादा जेंटल होते हैं और उसके बालों के साथ-साथ उसकी त्वचा की भी देखभाल करते हैं।
  • सुगंध का इस्तेमाल बच्चे को होमली प्लेस महसूस कराने के लिए किया जाता है, इससे बच्चा रिलैक्स फील करता है और नींद भी प्रेरित करता है।

अपने बच्चे के लिए इन होममेड प्रोडक्ट को कैसे बनाएं और उपयोग करें?

अगर आप बच्चे के लिए उसकी केयर करने की खातिर होममेड बेबी प्रोडक्ट बनाना चाहती हैं, तो हम आपको यहाँ कुछ बेसिक रेसिपीज बताने जा रहे हैं जो आपके काम को और भी आसान बना सकती हैं और वह है बेबी प्रोडक्ट बनाने का तरीका।

1. बेबी सोप

इस होममेड बेबी सोप रेसिपी के जरिए, आप अपने बच्चे के हिसाब से एक बेहतरीन सोप बार बना सकती हैं।

इंग्रीडिएंट्स

  • नारियल तेल, 90 ग्राम
  • जोजोबा तेल, 30 ग्राम
  • ऑलिव ऑयल, 750 ग्राम
  • लाइ, 120 ग्राम
  • डिस्टिल वाटर, 300 ग्राम
  • एसेंशियल ऑयल, 15 ग्राम

कैसे बनाना है

  • सिंक को ब्लॉक करें और कूलिंग बाथ बनाने के लिए इसे ठंडे पानी और बर्फ से भरें।
  • रबर के दस्ताने पहनें। एक पिचर लें और उसमें डिस्टिल वाटर डालें। अब इसमें बहुत धीरे-धीरे लाई डालें। इसे कहीं बाहरी जगह पर ही करें क्योंकि धुएं के उठने से उस जगह और गर्मी बढ़ेगी। 38 डिग्री तापमान के पहुँचने तक इसे कूलिंग बाथ में रखें।
  • बराबर में, एक बर्तन में सभी तेलों को एक साथ डालें और इसे एक ही तापमान पर गरम करें। ये बहुत जरूरी है कि एक ही समय में दोनों एलिमेंट 38 डिग्री पर होने चाहिए।
  • फिर, तेल में लाई के मिश्रण को डालें और तब तक हिलाती रहें जब तक कि मिक्सचर में लाइन न बनने लगे। इसमें 30 मिनट से 2 घंटे लगते हैं। इस मिक्सचर में कुछ और तेल डालें और फिर से हिलाएं।
  • इस मिक्सचर को एक सांचे में डालें और इसे ठंडा करके साबुन बनाने दें।

कैसे इस्तेमाल करें 

  • साबुन हार्ड होने में कुछ समय लेगा और अपने एल्कलाइन नेचर को कम करेगा। इसके लिए लगभग 6 सप्ताह तक की जरूरत होती है।
  • एक बार जब ये ठीक से हो जाए, उसके बाद, आप बच्चे के लिए इस साबुन का उपयोग कर सकती हैं। साबुन का सॉफ्ट और क्रीमी नेचर बच्चे के लिए बहुत कम्फर्टिंग होता है।

2. बेबी शैम्पू

घर पर बच्चे का शैम्पू बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले विभिन्न इंग्रीडिएंट्स से एक ऐसा सोल्युशन तैयार करते हैं जिसकी खुशबू बहुत अच्छी होती है, ये त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, साथ ही साथ शरीर की सफाई भी ठीक से करता है।

इंग्रीडिएंट्स

  • तरल कास्टइल सोप, 1 कप
  • वेजिटेबल ग्लिसरीन, 1 चम्मच
  • लैवेंडर का तेल, 15 बूंद
  • नारियल तेल, 2 बड़े चम्मच
  • पानी, 1 कप

कैसे बनाना है

  • एक प्लास्टिक जार लें और उसमें पानी डालें।
  • तरल कास्टाइल सोप में धीरे-धीरे इसे डालें। जितना अच्छी तरह से हो सके इस पूरे सोल्युशन को मिक्स करें।
  • अतिरिक्त कोमलता और सुगंध के लिए, ग्लिसरीन डालें और लैवेंडर के तेल की बूंदों के साथ इसका पालन करें। इस मिश्रण को हिलाने की जरूरत होती है।
  • इस सोल्युशन को एक डिस्पेंसर या किसी कंटेनर में स्टोर करें।

कैसे इस्तेमाल करें 

  • इस सोल्युशन को डिस्पेंसर में डालने से पहले, ध्यान दें कि आप इसे अच्छे से शेक कर लें फिर बॉटल में डालें।
  • बच्चे को साफ करने के लिए स्पंज या कपड़े पर थोड़ी मात्रा में ये सोल्युशन लें।
  • झाग बनाने के लिए अपने हाथों में थोड़ा पानी लें, फिर बच्चे को नहला दें। बहुत ज्यादा सोल्युशन का इस्तेमाल करने से बच्चे की स्किन नॉर्मल से ज्यादा चिकनी हो जाती है।

3. बेबी बॉडी वॉश

कुछ लोग साबुन के बजाय बेबी वॉश का उपयोग करना पसंद करते हैं, क्योंकि यह उपयोग करने के लिए अधिक सुविधाजनक होता है और किसी भी अन्य साबुन की तुलना में इसका टेक्सचर ज्यादा बेहतर होता है।

इंग्रीडिएंट्स

  • डिस्टिल वाटर, 1 कप
  • डिस्पेंसर
  • कास्टाइल सोप, 2 बड़े चम्मच
  • ऑर्गेनिक नारियल तेल, 1 बड़ा चम्मच

कैसे बनाना है

  • प्रोसेस को शुरू करने से पहले नारियल तेल को पिघलाना जरूरी है, क्योंकि ऑर्गेनिक नारियल का तेल काफी आसानी से जम सकता है।
  • सभी सामग्री को एक बाउल में एक-एक करके मिलाएं। ध्यान रखें कि आप सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करें और एक मिक्सचर तैयार करें।
  • मिक्सचर तैयार होने के बाद, इसे डिस्पेंसर में डालें।
  • सुनिश्चित करें कि आप एक डिस्पेंसिंग माउथ का उपयोग करें, जो झाग बनाए।

कैसे इस्तेमाल करें

  • अपने बच्चे के स्नान से पहले, एक अच्छा बेस बनाने के लिए उसके शरीर को थोड़ा गीला कर दें।
  • डिस्पेंसर को अच्छी तरह हिलाएं और अपने हाथ पर थोड़ी मात्रा में सोल्युशन लें।
  • हथेलियों में सोल्युशन लेने के बाद इसे हल्का सा रगड़ें और फिर इसे बच्चे की बॉडी पर लगाएं ।
  • धीरे धीरे पानी डालकर धोएं, ताकि ज्यादा झाग बने और शरीर ठीक से साफ हो जाए।

एक बार जब आप घर का बना बेबी शैम्पू और अन्य क्लीनिंग प्रोडक्ट बनाना जान जाएंगी, तो आप अपने बच्चे के हिसाब से खुशबूदार सोप तैयार कर सकती हैं, जिससे वो अपने बाथ को और भी ज्यादा एन्जॉय करेगा।

यह भी पढ़ें:

बच्चों की त्वचा की देखभाल करने की एक सही गाइड
जन्म के तुरंत बाद नवजात शिशु की देखभाल के 15 स्टेप्स
नवजात शिशु के लिए खरीदे जाने वाले जरूरी बेबी प्रोडक्ट्स