शिशु

शिशु का आहार – क्या और कितना खिलाएं

मातृत्व बहुत सारी खुशियाँ लेकर आता है और साथ ही कई पहलु खुलकर सामने आते हैं जो आपको चकित कर देते है।हालांकि ऐसा कहा जाता है कि शिशु को ओवरफीडिंग (अधिक दूध पिलाने अथवा भोजन कराने) जैसी कोई समस्या नहीं होती है, लेकिन वास्तव में शिशु को कम और ज़्यादा फीड कराने के बीच बहुत कम अंतर होता है।

अच्छी खबर यह है कि हमने यहाँ इस लेख में बहुत सारी जानकारी दी है। नवजात शिशु को दूध पिलाने और उससे संबंधित सभी सलाहों से लेकर आप वास्तव में अपने नवजात शिशु को कम या ज़्यादा स्तनपान करा रही हैं तक सारी जानकारी दी है, शिशु को बेहतर तरीके से दूध पिलाने की जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

पहले वर्ष में शिशु का आहार

एक माँ के रूप में, आपके अनेक कार्यों में से शिशु को पूर्ण पोषण के साथ और खुशहाल बड़ा करना आपका एक आवश्यक कार्य है। ऐसा भोजन जो आपके शिशु को स्वस्थ, मज़बूत और खुशहाल बनाता है वह अत्यधिक महत्वपूर्ण है और इसके बारे में आप किसी की न सुनें।

फिर भी भोजन की मात्रा कितनी होनी चाहिए, बच्चे को क्या खिलाना है और कब खिलाना है, यह भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यही कारण है कि हमने शिशु आहार से संबंधित एक अच्छी कार्य योजना तैयार की है, जिसका पालन आप तब तक कर सकती हैं जब तक आपका शिशु एक साल का न हो जाए।

आयु – 0 से 4 महीने का शिशु

4 महीने की उम्र तक के शिशुओं के लिए, आहार के दो प्रकार होते हैं; स्तनपान और डिब्बे का दूध। हालांकि, यह पूरी तरह से नहीं बताया जा सकता कि कौन सा विकल्प ज़्यादा अच्छा है, पर चलिए विकास के लिए दोनों के समय और मात्रा पर चर्चा करते हैं।

  • क्या दें: माँ का दूध या फ़ॉर्मूला दूध
  • कितना दें: स्तनपान करने वाले शिशुओं को; 8 से 10 बार या उसकी मांग के अनुसार दूध पिलाने का मॉड्यूल। फ़ॉर्मूला दूध पीने वाले शिशुओं को, एक दिन में 6 से 8 बार दूध देने की सलाह दी जाती है।
  • दूध पिलाने की सलाह : स्तनपान कराने वाली माताओं को सलाह दी जाती है कि वे अपनी जीवनशैली का चुनाव बुद्धिमानी से यह देखते हुए करें कि आप जो भी खाएंगी या पिएंगी, वह दूध के माध्यम से आपके शिशु को मिलेगा, सुनिश्चित करें कि शिशु को हर 2-3 घंटे में दूध पिलाया जाए ।

फ़ॉर्मूला दूध पीने वाले शिशुओं को हर 3-4 घंटे में दूध पिलाने की सलाह दी जाती है।

स्तनपान करानेवाली माताओं को, ख़ासकर पहले कुछ महीनों के दौरान शिशु के माँगने के अनुसार ही दूध पिलाने के लिए तैयार रहना चाहिए। हालांकि यह कोई पक्का नियम नहीं है लेकिन यह देखा गया है कि जिन शिशुओं को स्तनपान कराया जाता है, उन्हें कम से कम 8 से 10 बार इसकी आवश्यकता होती है। खयाल रहे, अपने अनमोल शिशु को पोषण के अभाव से बचाने के लिए उसे हर दो घंटे में दूध पिलाएं। दूध पिलाने के लिए एक दिन में तीन घंटे से अधिक समय का अंतराल न रखें।

जिन माताओं ने फ़ॉर्मूला दूध पिलाने का फ़ैसला किया है, उन्हें ज़्यादा सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपके द्वारा बच्चे को ज़्यादा दूध पिला देने का खतरा, स्तनपान कराने वाली मांओं की तुलना में अधिक है। फ़ॉर्मूला दूध, माँ के दूध की तुलना में पचाने में थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप अपने बच्चे को प्रतिदिन 6 से 8 बार से ज़्यादा दूध न पिलाएं। इसके अलावा हर दिन शिशु को दूध पिलाने के बीच 3 से 4 घंटे के समय का अंतर रखने का प्रयास करें।

हालांकि आपका शिशु जैसेजैसे बड़ा होता जाता है, वह अधिक समय तक सोता है। वास्तव में यह देखा गया है कि तीसरा या चौथा महीना आने तक आहार का समय अपने आप कम हो जाएगा, स्तनपान करने वाले शिशुओं को अब केवल 6 से 8 बार दूध पीने की आवश्यकता होती है। जबकि फ़ॉर्मूला दूध पोषित शिशुओं को आमतौर पर 4 से 5 घंटे के अंतर में प्रतिदिन केवल 5 से 6 बार दूध पीने की आवश्यकता होती है।

आयु – 4 से 6 महीने का शिशु

शिशु के जीवन की यह अवधि कुछ अलग साबित हो सकती है। वास्तव में जब एक माँ को सावधानी से यह फैसला लेना होता है कि उसे अपने शिशु के लिए ठोस खाद्य पदार्थ शुरू किया जाए या नहीं तब यह निर्णय कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है ।

  • क्या खिलाएं: बच्चे को स्तनपान कराएं और धीरे धीरे सरल ठोस खाद्य पदार्थ खिलाएं।
  • कितना खिलाएं: बच्चे माँ का या फार्मूला दूध देना कम कर दें, दिनभर में लगभग 4-5 बार दें।
  • आहार देने की सलाह: शिशु के लिए ठोस खाद्य पदार्थों का परिचय बहुत महत्त्वपूर्ण परिवर्तन होता है, विशेष कर तब जब आपका शिशु खाने में दिक्कत उत्पन्न करता हो, सबसे पहले सीरियल से शुरुआत और आगे आने वाले समय में धीरेधीरे मसले हुए फल और सब्ज़ियाँ भी देना शुरू करें।

वे माएं जो स्तनपान करवाना चाहती हैं, उनके लिए यह सलाह है कि वे शिशु को दिन में 6 बार से अधिक दूध न पिलाएं। जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, स्तनपान प्रायः माँग पर आधारित आहार होता है इसलिए प्रत्येक शिशु के लिए दूध पीने की संख्या अलगअलग होती है। जहाँ तक फ़ॉर्मूला दूध पोषित शिशुओं का संबंध है, यह सलाह दी जाती है कि उन्हें दिन में 5 बार से अधिक दूध न दें।

यदि आप शिशु के लिए ठोस खाद्य पदार्थ आरंभ कर रही हैं, तो अपने बच्चे के संकेतों को पहचानें कि क्या वह वास्तव में उसके लिए तैयार है। शुरुआत में आपके प्रिय शिशु को भोजन में दिलचस्पी लेना शुरू करना आवश्यक है और साथ ही ठोस खाद्य पदार्थों को शुरू करने के लिए उचित मात्रा में वज़न बढ़ते रहना भी अनिवार्य है, अन्य संकेतों में बच्चे का ऊँची कुर्सी पर बैठना और सिर को ऊँचा रखना भी शामिल है।

जहाँ तक ठोस खाद्य विकल्पों का संबंध है, अनाज से शुरू करें। शुरुआत में शिशु के आहार के लिए ओटमील औरलौहयुक्त चावल एक सर्वोत्तम विकल्प है। शिशु को खिलाने के लिए एक चम्मच सूखे सीरियल में सामान्य फ़ॉर्मूला दूध या माँ का दूध मिलाना एक बेहतरीन तरीका है। फ़ॉर्मूला दूध या माँ के दूध के 5 से 6 चम्मच से अधिक मिलाने की कोशिश न करें क्योंकि यह शुरू में बहुत पतला होता है। समय के साथसाथ कम दूध या फ़ॉर्मूला और ज़्यादा सीरियल डालकर मिश्रण को गाढ़ा करें और देखें कि आपका शिशु इस पर कैसे प्रतिक्रिया देता है।

हर सप्ताह में वृद्धि के अनुसार शिशु को रोज़ाना एक नए प्रकार का आहार देना आरंभ करें। अनाज के बाद जहाँ तक संभव हो शिशु को मसली हुई सब्ज़ियाँ और फल देकर देखें कि वह किस तरह की प्रतिक्रिया देता है। लेकिन सतर्क रहें, ज़बरदस्ती न करें और देखें कि क्या आपके शिशु को किसी चीज़ से एलर्जी है।

उम्र – 6 से 8 महीने का शिशु

यदि आपके शिशु ने ठोस खाद्य पदार्थों पर अच्छी प्रतिक्रिया दी है, तो सुनिश्चित करें कि शिशु को विभिन्न प्रकार के ठोस खाद्य पदार्थों (जैसे, मसला हुआ, नर्म या पका हुआ और सादा आहार) का स्वाद मिलता रहे। शिशु की बढ़ती शारीरिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, मसली हुई सब्ज़ियाँ और फल लगातार दिए जा सकते हैं। बेहतर प्रभाव के लिए, इसे सीरियल के साथ मिलाकर शिशु को दिन में लगभग 3 बार दें ।

  • क्या खिलाएं: सादे अनाज और मसले हुए फलों व सब्जियों के अलावा अब शिशु को गाढ़े मसले और नर्म पके हुए खाद्य पदार्थ भी दें।
  • कितना खिलाएं : स्तनपान कराने /फ़ॉर्मूला दूध देने और ठोस खाद्य पदार्थों के बीच संतुलन बनाए रखें ।
  • आहार संबंधी सलाह: एक समय में एक ही ठोस पदार्थ देने का प्रयास करें।

फिर भी माएं अपने शिशु को आहार के साथसाथ, फॉर्मूला दूध / अपना दूध देने का प्रयास करें, हालांकि दूध पिलाने की मात्रा कम होती है। स्तनपान करनेवाले शिशुओं के लिए इसे दिन में 5 या 6 बार तक ही सीमित करने की सलाह दी जाती है। जैसेजैसे ठोस खाद्य पदार्थों का सेवन बढ़ता है, शिशु को दूध पिलाने की संख्या कम होती जाएगी। फ़ॉर्मूला दूध से पोषित बच्चों के लिए, उपर्युक्त कारणों से ही एक दिन में दो बार दूध देना पर्याप्त होता है।

उम्र – 8 से 10 महीने का शिशु

8वें महीने तक शिशु के आहार में ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल होने चाहिए जिसमें अनेक प्रकार का स्वाद और बनावट हों। जैसे अब शिशुओं को फलों का रस सुरक्षित रूप से दिया जा सकता है, लेकिन मात्रा एक छोटे कप तक सीमित होना आवश्यक है। नाशपाती, सफेद अंगूर या सेब से बने ताज़े रस, पोषण के महत्त्व और स्वाद दोनों तरह से बहुत अच्छे विकल्प हैं।

  • क्या खिलाएं: आप बच्चे को सादे ठोस और विभिन्न प्रकार के मेल और बनावट वाले खाद्य पदार्थ व फलों के रस दें।
  • कितना खिलाएं : फ़ॉर्मूला दूध पीने वाले बच्चों को 1 बार दें और स्तनपान करने वाले बच्चों को 2-3 –बार दें।
  • आहार संबंधी सलाह: यदि आपका बच्चा अभी भी आपके दूध/फ़ॉर्मूला दूध पर निर्भर है, तो आपको ठोस खाद्य पदार्थों पर थोड़ा ज़ोर देना होगा क्योंकि इस समय तक बच्चे के दाँत निकलने शुरु हो गए होंगे।

चूंकि ठोस खाद्य पदार्थों का सेवन बढ़ता ही रहेगा, अब तक आपने अपने शिशु को स्तनपान / फॉर्मूला दूध दिया है किन्तु अब आप उसकी मात्रा को कम कर सकती हैं। फार्मूला दूध पीने वाले शिशु आप प्रतिदिन आप एक बार दूध दे सकती हैं और माँ का दूध पीने वाले बच्चे को प्रतिदिन 2 या 3 बार दूध पीला सकती हैं।

उम्र – 10 से 12 महीने का बच्चा

आखिरकार, आपके बच्चे का 1 साल पूर्ण होने का आखिरी महत्वपूर्ण महीना आ ही गया! जब आपका बच्चा तेज़ी से ठोस खाद्य पदार्थों का सेवन करता है तब उस पर गर्व करती एक माँ इन संकेतों को स्पष्ट रूप से देख सकती है कि उसका बच्चा बड़ा हो रहा है।

आपके बच्चे को जैसे ही कुछ भी मिलता है तो उसे वह चीज अपने मुँह में डालने के आवश्यकता अचानक से महसूस होने लगेगी। निस्संदेह यह खतरनाक है किन्तु यह संकेत निश्चित रूप से एक सकारात्मक संकेत है कि बच्चे ने विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ खाने शुरू कर दिए हैं।आपका बच्चा चबाने के संकेत तो देगा ही साथ ही वह अपने आस पास की चीजों को उठाने का और अपने हाथ से घुमाने या हिलाने का प्रयास भी करेगा, इस प्रकार के सभी संकेत इशारा करते हैं कि आपका बच्चा बड़ा हो रहा है।

  • क्या खिलाएं: जैसे की पहले बताया गया है कि आप अपने बच्चे को 12 महीने का होने तक अंतिम दो महीने में क्या खिला सकती हैं। इस आयु में आपके बच्चे के लिए वह खाद्य पदार्थ बेहतरीन हैं जिसे वह हाथ में पकड़कर खा सकता है । केले जैसे नर्म फलों के टुकड़े आमतौर पर इस उम्र के बच्चों में बहुत लोकप्रिय होते हैं। चूंकि आपके बच्चे के अभी दाँत भी निकल रहे हैं इसलिए सुनिश्चित करें कि मांस और प्रोटीन जैसे खाद्य पदार्थ इस प्रकार से मसले हुए या मिश्रित हों कि वे सरलता से चबाए जा सके, अभी अंडे के सफ़ेद हिस्से को देने से बचें। अंडे की ज़र्दी और पकाए हुए पास्ता और मज़ेदार आकार के कम मीठे वाले सीरियल ही पर्याप्त मात्रा में देती रहें पर टिकी रहें।बच्चे को किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ छोटे टुकड़ों व कम मात्रा में ही दें ताकि शिशु को चबाने में सरलता हो।
  • प्रतिदिन कितना खिलाना है: जैसा कि पहले बताया गया है कि आपके बच्चे को दूध पिलाने की प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करती है कि हम किस अवधि का विकास देख रहे हैं। जैसे, 9 से 12 महीने के शिशुओं को अभी भी स्तनपान कराने या फ़ॉर्मूला दूध पिलाने की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन इसकी संख्या बहुत कम हो जाएगी। शिशु ठोस खाद्य पदार्थों को ज़्यादा पसंद करते हैं, वह बहुत जल्द मसली हुई सेम और दूध के उत्पाद जैसे पनीर व दही अधिक पसंद करना शुरू कर देंगे । 9 से 12 महीने की आयु से पहले के लिए ऊपर दिए गए विश्लेषण का यह सुनिश्चित करने के लिए पालन किया जा सकता है कि शिशु न तो भूखा है और न ही आपने उसे ज़्यादा खिला दिया है।
  • आहार संबंधी सलाह: याद रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बड़े होने के दौरान आपके बच्चे को हमेशा भोजन की आवश्यकता होती है। हालांकि, यह सवाल हमेशा रहेगा कि बच्चे को एक दिन में कितना और कितनी बार आहार दिया जाए। अनेक तरीकों में, एक बच्चे के लिए भोजन का समय सबसे आसान तब होता है, जब वह स्तनपान करता है या फॉर्मूला दूध पी रहा होता है।

असली काम तब आता है, जब बच्चे ठोस खाद्य पदार्थों को खाने की शुरुआत करते हैं। कुछ खाद्य पदार्थों के लिए एलर्जी के अलावा, आपके हिस्से की छोटीछोटी गलतियाँ, जैसे अधपके प्रोटीन या सब्ज़ियाँ या जटिल खाद्य पदार्थ बच्चे में दम घुटने या अपच उत्पन्न करसकते हैं। साथ ही याद रखें कि आपका शिशु हर नए आहार पर अच्छी प्रतिक्रिया नहीं देगा। कुछ दिनों के अंतराल के बाद प्रयास करके देखें कि आपके बच्चे के लिए यह कैसा रहता है।

इन तरीकों से यह सुनिश्चित अवश्य करें कि आप अपने बच्चे को कम या ज़्यादा आहार नहीं दे रही हैं

हालांकि आमतौर पर माना जाता है कि बच्चे को ज़्यादा खिलाने जैसा कुछ नहीं है, लेकिन संभावना है कि आप आसानी से अपने बच्चे को कम या ज़्यादा खिला सकती हैं और अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

1. इन लक्षणों से पहचानें कि आपका बच्चा और खाना चाहता है।

अधिक भूख लगने पर आपका बच्चा निश्चित रूप से रोएगा और सुस्त रहेगा। बच्चे के भूखे रह जाने के संकेत हैं, बेचैनी, मुँह खुला रखना, उंगलियों और मुट्ठी इत्यादि को चूसना। यह सारे संकेत बताते हैं कि आपका बच्चा और अधिक खाना चाहता है।

2. इन संकेतों से पहचानें कि आपका बच्चा पर्याप्त भोजन कर चुका है।

एक प्राकृतिक प्रवृत्ति के रूप में जब आपका बच्चा पर्याप्त खा चुका होगा तो वह अपना मुँह बंद कर लेता है, सिर दूसरी तरफ़ घुमा लेता है और स्पष्ट रूप से आपकी भोजन देने की कोशिशों को नकार भी सकता है।

जब अपने बच्चे को खिलाने की बात आती है तब आप अपनी सूझबूझ का उपयोग करें, इसके अतिरिक्त एक दिनचर्या का पालन करें ताकि आपका बच्चा कभी भूखा न रहे।

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

1 day ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

1 day ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

1 day ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

3 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

3 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

3 days ago