शिशु

बच्चों के 250 अनूठे और बेहतरीन नाम

अपने नन्हे राजकुमार या राजकुमारी का नाम रखने का समय आ गया है! भारत में प्रत्येक संस्कृति और समाज में बच्चे के नाम रखने का बड़ा महत्व है। नामकरण समारोह आपके बच्चे के लिए एक नई यात्रा की शुरुआत का संकेत होता है, क्योंकि उसे अब इसी नाम से पुकारा जाएगा । यह एक पारंपरिक और सांस्कृतिक समारोह होता है और बदलते समय के बावजूद न तो इसका महत्व कम हुआ है और न ही बच्चों के लिए अच्छे और सुंदर नाम रखने का, बल्कि आजकल मातापिता ऐसे नाम भी ढूंढने लगे हैं जो थोड़े अलगसे भी हों और सुनने में उत्कृष्ट भी लगें।

लड़कियों के लिए नाम

आपकी नन्हीसी परी जब बड़ी होगी तो उसका नाम उसके व्यक्तित्व में योगदान देने वाला होगा । उस नाम का अर्थ और व्याख्या उसकी विशेषता होगी ।

अपनी बच्ची के लिए नाम चुनने में आपकी सहायता करने के लिए हमने यहाँ ढेर सारे आधुनिक नाम उनके अर्थों के साथ दिए हैं ।

नाम

अर्थ

आहना

भोर या सूर्योदय

आलोका

उज्ज्वल, चमकदार

अमानी

वसंत ऋतु

आंचल

आश्रय देने वाली

आरवी

शांति

आशी

आशीर्वाद, खुशी

आयुषी

लंबा जीवन, आशीर्वाद

आद्रिति

देवी दुर्गा का एक नाम

आद्विका

अनोखी

आयशा

प्रेम, जीवन, समृद्धि

असिन

सौंदर्य, लावण्य

आयशा

समृद्धि, प्रेम

बानी

देवी सरस्वती का नाम, प्रथम, पृथ्वी

भक्ति

प्रार्थना

बाहुमी

सीता का एक नाम, पृथ्वी से बनी हुई

चैताली

अच्छी स्मृति वाली

चानाक्षी

चतुर

चारूल

सौंदर्य

चेरिका

चाँद

चेतल

जो जीवन से भरी हो

दैवी

धर्मपरायण, धर्मनिष्ठ

दर्शिनि

सुंदर, देवी दुर्गा का एक और नाम

धरा

बारिश, पृथ्वी, स्वर्ण

ध्रुवी

अचल, अडिग

ध्वनि

आवाज

दीजुल

मासूम

एधा

धन, समृद्धि, शक्ति

एकता

एकमत या एकसाथ होना

एलीका

इलायची

एनाक्षी

हिरण जैसी आँखों वाली

ईनीया

राजसी, ईमानदार

ईशा

आकर्षक, सुंदर

ऐश्वर्या

धन, संपदा, समृद्धि

फाल्गुनी

जो फाल्गुन के महीने में पैदा हुई हो

फ्रेया

गहरा प्रेम, महान महिला

गामिनी

शांत

गार्गी

विद्वान या विचारक, प्राचीन भारत की एक विदुषी महिला

गरिमा

प्रतिष्ठा, गर्व

गेष्ना

गायिका, सुंदर गले वाली

गिताली

गीतसंगीत को पसंद करने वाली

ग्रीवा

सुंदर गले या गर्दन वाली

हर्षिका

खुश रहने वाली

हर्शिनि

आनंद

हश्री

प्रसन्न

हेमाली

बर्फ, सुनहरी त्वचा वाली

हिना

मेहंदी, खुशबूदार

हीर

शक्तिशाली

हृति

खुशी

ईदया

देवी पार्वती का एक नाम, हृदय

ईदिका

देवी पार्वती, धारणा

ईहिता

देवी दुर्गा का एक नाम

ईरा

जो अभी भी हो

इयला

चांदनी

जानकी

राजा जनक की पुत्री, सीता

जसमीत

प्रख्यात, प्रसिद्ध

जसोदा

भगवान कृष्ण की माँ

जसवीर

प्रसिद्ध

जैमिषा

रात की रानी

जान्हवी

गंगा नदी का एक और नाम

जूही

एक फूल

ज्येष्ठा

सबसे बड़ी बेटी

काजल

आँखों में लगाया जाने वाला

कालिनी

फूल, यमुना नदी

करिश्मा

चमत्कार

काशिका

चमकदार

काव्या

कविता

क्षमा

माफ करना

लारण्या

आदरपूर्ण

लता

पेड़ की बेल

लतिका

छोटी बेल या सिंदूर

लीना

वैभव या देवी लक्ष्मी

माही

सृष्टि

महीका

ओस की बूँदे

मायरा

प्रशंसनीय

मयूखी

मोरनी

मीनहा

लौकिक सौंदर्य

मीरा

आनंद देने वाली, मनोहर

मिश्का

भक्ति का उपहार

नव्या

यौवनपूर्ण, नई

नेहा

ओस की बूँदें, निर्मल, स्नेह

निमिषा

बेहद बारीक

निशा

रात

नित्या

सदा रहने वाली

निवा

नर्मदा नदी का नाम, सूर्य

ओजा

जीवन से भरी हुई

ओजस्वी

वीर

ओमजा

आध्यात्मिक्ता का परिणाम

ओमकारेश्वरी

देवी पार्वती

ओमीशा

मुस्कान, जन्म और मृत्यु की देवी

पाखी

पक्षी

परी

दूसरी दुनिया की

पावती

स्वच्छ और स्पष्ट जल

पूजा

प्रार्थना, भक्ति

प्रिया

प्रेमपूर्ण

रंहिता

तीव्र

रिया

कोई रत्न, देवी लक्ष्मी

रिशिमा

चांदनी

रूप

सौंदर्य

रायका

इच्छा से जन्म लेने वाली

सान्वी

देवी लक्ष्मी

सान्या

अद्वितीय

साधिका

हासिल करने वाली, देवी दुर्गा

तानी

प्रेरणा

तनुजा

पुत्री

ताशु

घोड़ा

तेजल

चमकदार, ऊर्जावान

तेजस्वी

चमकदार

तीया

पक्षी

त्रयी

बुद्धिमान, होशियार

त्रिशा

सम्माननीय, बहादुर

तूही

पक्षियों की मधुर आवाज

उदया

सूर्योदय, उगना, ऊपर आना

उदिशा

सूर्य किरण

उदीती

विकास, उद्गम

उमंगी

खुशी

उन्नति

प्रगति, विकास, धन

वाणी

आवाज

वैष्णवी

देवी पार्वती का एक और नाम

वकुला

फूल, चुतर, धैर्य, सचेत

वामीका

देवी दुर्गा का एक और नाम

यामिनी

रात का समय

यशी

शानदार, सफल

जारा

चमकदार फूल

ज़ानखान

गहरी इच्छा

जोया

जीवन, जोश

लड़कों के लिए नाम

आपका बेटा जो आपकी आँखों का तारा है, उसे आप लाडप्यार में कई नामों से पुकारते होंगे । अब लीजिए, उसके लिए कुछ अनूठे और प्यारे नाम ।

नाम

अर्थ

आदर्श

सिद्धांत, विश्वास

आधावन

सूर्य

आधीश

बुद्धिमान, होशियार

आदि

प्रथम, अद्वितीय

आरव

आत्मीय संगीत, शांतिपूर्ण

आद्विक

अनोखा, अनुपम

अहान

प्रातःकाल, सूर्योदय

आकर्ष

अद्भुत

अक्षय

सदा रहने वाला, अमर

अर्नव

समुद्र का

आयुष

जीवन

बहुल

तारा, चमकदार

बालधि

गहरी अंतर्दृष्टि वाला

बालन

युवा

बलबीर

ताकतवर, साहसी

बंशी

बांसुरी

भवन

कृष्ण, सृजनकर्ता, आकर्षक

भाविक

योग्य, प्रसन्न

भाविन

विजयी, जीवंत

भवीश

भविष्य

चाहन

सर्वोच्च, सबसे अच्छा

चैताल

चेतन

चैतान

चेतन, जीवन शक्ति

चकोर

चंद्रमा पर आसक्त एक पक्षी

चक्षु

आँख

चंदन

चाँद

चरित

कहानी, इतिहास

चिन्मय

ज्ञान से पूर्ण, बुद्धिमान, विद्वान

चिराग

प्रकाश, दीपक

दानिश

चतुर, बुद्धिमान

दबीत

योद्धा

दहक

शक्तिशाली, प्रचंड

दैवत

भाग्यशाली, दैवीय

दक्ष

सक्षम, ब्रह्मा जी के पुत्र

दानवर्ष

उदार, धन की वर्षा

धराहास

सुंदर मुस्कान वाला

दीपक

दिया, रोशनी

देव

भगवान, प्रकाश, राजा

धैर्य

धीरज

ध्रुव

अचल तारा

दिवित

अमर

दिव्यांश

प्रकाशपूर्ण

एकदंत

भगवान गणेश का एक नाम

एकाक्ष

एक आँख वाला, भगवान शिव का एक नाम

एकलव्य

भक्त छात्र, उत्सुक पर्यवेक्षक

एकांत

अकेला

ईशान

भगवान शिव का एक और नाम

फैयाज

नेता, न्यायाधीश, कलाकार

फाल्गुन

अर्जुन

फाणिश

भगवान शिव का एक और नाम

फ्रावश

रक्षक

हंश

भगवान की तरह सर्वशक्तिमान

हरी

आनंद, उत्साह

हरीकिरण

भगवान का प्रकाश

हेमांग

चमकदार त्वचा वाला

हिमांशु

चाँद

हरीश

भगवान शिव, भगवान कृष्ण, भगवान की इच्छानुसार

हेतव

प्रेम देने वाला

हिमेश

बर्फ का राजा

हिम्मत

ताकत, साहस

हृतिक

हृदय से

इंद्रजीत

जिसने इंद्र को हराया हो

जागेश

जिसने दुनिया को जीत लिया हो

जय

जीत

जयेश

जीतने वाला

कलश

शुभ घड़ा

कल्पित

रचनात्मक, कलात्मक, कल्पना के साथ

किआन

उदार, बड़े दिल वाला

लक्ष्य

दिशा और केंद्र

लक्षित

अहिंसक, लक्ष्य पर देखने वाला

लेहन

जो मना करे

लिखित

लिखा हुआ

लोहित

लाल, तांबे से बना हुआ, मंगल

लोकेश

विश्व का राजा

माहिर

कुशल

मानव

मनुष्य की तरह होना, दयालु

मितुल

मध्यम, अच्छी तरह से संतुलित

मोहित

सुंदरता से आकर्षित

नीरव

विवेकशील, मुलायम

निशीथ

तेज, अच्छी तरह से तैयार, आधी रात

ओहस

सराहनीय

ओजस

ऊर्जावान

ओमरजीत

ओम के ईश्वर

ओनीश

मन का भगवान

पार्थ

राजकुमार, अर्जुन

पद्मन

कमल या कमल से निकला हुआ

पलाश

फूलों वाला एक पेड़

पल्वित

भगवान विष्णु

पनव

राजकुमार

पांशुल

सुगंध

पारस

हर वस्तु को सोने में बदलने वाला

पर्व

त्योहार

पीयूष

अमृत, दूध

प्रणय

प्रेम

प्रियांश

प्रेम का अंश, स्नेह

रचित

बनाने वाला

रणबीर

योद्धा, वीर, साहसी

रेयांश

प्रकाश की किरण, भगवान विष्णु

रोहक

उदय होने वाला, आगे बढ़ने वाला

रोहन

उदित

रोहित

लाल, सूर्य

रुद्र

भगवान शिव का एक नाम

साकेत

भगवान कृष्ण का दूसरा नाम

साहिल

समुद्र तट, शोर, बैंक

समर

रात का अंधेरा

श्लोक

छंद, भजन, जप

श्रय

यश

तारुष

विजयी

ताहा

पवित्र, कुशल

तैमूर

शक्तिशाली, साहसी

तनय

प्रिय

तुषार

धुंध, पानी की बूंदें या बर्फ

उचित

उपयुक्त

उदार्श

भरा हुआ

उदय

उगना, सूर्य का निकलना

उत्कर्ष

उत्कृष्टता या पूर्णता

वासु

प्रतिभा, धन

वायु

हवा

वचन

भाषण, घोषणा, शपथ

वागेश

वाणी का देवता

वैभव

राजसी, नैतिक

विहान

सुबह

विवान

भगवान कृष्ण का एक और नाम

यक्षित

स्थाई

झीहान

उज्ज्वल, शानदार, सफेद

बच्चे का नामकरण न केवल माता-पिता के लिए बल्कि पूरे परिवार के लिए एक बहुत ही यादगार अवसर होता है। नाम एक बच्चे की पहचान होता है इसलिए, जिन इस लेख में दिए गए नामों को पढ़ें और अपनी पसंद के अनुसार फैसला करें।

यह भी पढ़ें:

लड़कों के विशिष्ट छोटे 130 नाम, अर्थ के साथ
लड़कियों के लिए अर्थ सहित 130 अद्वितीय छोटे नाम

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

1 week ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

1 week ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

1 week ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

1 week ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

1 week ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

1 week ago