In this Article
यदि आपके घर में छोटा बच्चा है तो उसके डायपर और अन्य कपड़े धोना आपके डेली रूटीन का एक भाग होगा। कई पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए कपड़े के रीयूजेबल डायपर यानी कपडे के डायपर का उपयोग करते हैं क्योंकि ये इकोफ्रेंडली होते हैं और इसमें खर्च भी कम होता है। पर कपड़े के डायपर को ठीक से धोना बहुत जरूरी है ताकि बच्चे को इन्फेक्शन न हो। बच्चों के कपड़े के डायपर को धोने के कुछ टिप्स यहाँ बताए गए हैं, जानने के लिए पूरा पढ़ें।
यदि आप बच्चे के लिए वॉश किए जाने वाले कपड़े के डायपर का उपयोग करती हैं तो आपको इसे धोने से पहले तैयारी करना आना चाहिए। पहले आप डायपर पर लगी सॉलिड पॉटी को टॉयलेट में फ्लश कर दें और फिर डायपर को नल के नीचे या स्प्रेयर से धोएं। इसके बाद आप गीले डायपर को डायपर बैग में तब तक के लिए स्टोर कर दें जब तक मशीन में डालने योग्य कई सारे डायपर इकट्ठा न हो जाएं। आप कपड़े के गंदे डायपर को धोने से पहले एक घंटे के लिए डिटर्जेंट में भिगो कर भी रख सकती हैं। इससे दाग निकलने में आसानी होगी।
गंदे और गीले डायपर के कपड़ों को बैग में रखने से इसमें दुर्गंध आने लगती है। डायपर से दुर्गंध कम करने के कुछ टिप्स यहाँ बताई गई हैं, आइए जानें;
वॉशिंग मशीन में रीयूजेबल डायपर धोने का तरीका
कपड़े के डायपर को हाथ से धोने के टिप्स
डायपर धुल जाने के बाद इसे सुखाने की जरूरत होगी। कपड़े के डायपर को सुखाने के कुछ टिप्स यहाँ बताए गए हैं, आइए जानें;
कपड़े के डायपर धोते समय क्या न करें, इस बारे में आइए जानें;
कपड़े के डायपर धोने के लिए डिटर्जेंट चुनते समय आप पहले इसके इंग्रेडिएंट्स जरूर चेक कर लें। माइल्ड डिटर्जेंट चुनें जिसमें कोई सुगंध न हो। आप जर्म्स खत्म करने के लिए बेकिंग सोडा, विनेगर और एंटीसेप्टिक के साथ डिटर्जेंट का उपयोग कर सकती हैं।
ऐसे डिटर्जेंट का उपयोग न करें जिसमें केमिकल्स, डाई, एन्जाइम्स और लाइटिंग एजेंट होते हैं क्योंकि इससे बच्चे को एलर्जी हो सकती है। फैब्रिक सॉफ्टनर या कंडीशनर का उपयोग करने से बचें क्योंकि इससे कपड़े के डायपर में पार्ट्स रह सकते हैं जिससे बच्चे की त्वचा को इरिटेशन होगी। आप स्ट्रॉन्ग ब्लीच का भी उपयोग न करें क्योंकि यह डायपर में उपयोग किए गए फाइबर को डैमेज कर सकता है।
कपड़े के डायपर को हर दूसरे दिन धोना चाहिए। पहले महीने में एक बच्चे को रोजाना लगभग 10 से 12 डायपर की जरूरत पड़ती है। 2 से 5 महीने के बच्चे के एक दिन में लगभग 8 से 10 डायपर बदलने पड़ते हैं और 6 से 12 महीने की उम्र के बच्चों के एक दिन में लगभग 8 डायपर इस्तेमाल होते हैं। इसका यह अर्थ है कि आपके पास लगभग 20 से 24 कपड़े के डायपर होने चाहिए जिन्हें हर दूसरे दिन धोना जरूरी है।
बच्चों के लिए कपड़े के डायपर फायदेमंद होते हैं क्योंकि यह त्वचा को मुलायम रखते हैं और इसमें से हवा का आदान-प्रदान होता है। इससे बच्चे के रैशेज भी कम हो जाते हैं। ऊपर बताए गए टिप्स की मदद से कपड़े के डायपर धोना बहुत आसान है। इससे बच्चे की त्वचा हेल्दी रहेगी, खर्च कम होगा और यह इको फ्रेंडली भी है।
यह भी पढ़ें:
बच्चों को डायपर पहनाने के 7 साइड इफेक्ट्स
छोटे बच्चों के लिए कपड़े के डायपर का इस्तेमाल कैसे करें
कपड़े के डायपर वर्सेस डिस्पोजेबल डायपर – आपको किसे चुनना चाहिए?
बच्चों को कोई भी भाषा सिखाते समय शुरुआत उसके अक्षरों यानी स्वर और व्यंजन की…
बच्चों का बुरा व्यवहार करना किसी न किसी कारण से होता है। ये कारण बच्चे…
हिंदी देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है, अंग्रेजी का उपयोग आज लगभग हर क्षेत्र…
हिंदी भाषा में हर अक्षर से कई महत्वपूर्ण और उपयोगी शब्द बनते हैं। ऐ अक्षर…
हिंदी भाषा में प्रत्येक अक्षर से कई प्रकार के शब्द बनते हैं, जो हमारे दैनिक…
हिंदी की वर्णमाला में "ऊ" अक्षर का अपना एक अनोखा महत्व है। यह अक्षर न…