बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

बच्चों के लिए 10 पेपर कप क्राफ्ट आइडिया

बच्चे वाइब्रेंट रंगों से मोहित हो जाते हैं और कागज से बने मग, कप, टोकरियां जैसी चीजों के साथ इंटरैक्ट करना पसंद करते हैं। यह उन्हें गिफ्ट के रूप में एक ऐसी हॉबी से परिचित कराने का एक शानदार तरीका है जो न केवल उनकी क्रिएटिविटी को बढ़ावा देगी बल्कि लंबे समय तक उन्हें बिजी रखेगी। यदि आपके घर पर एक छोटा बच्चा है, तो उसके लिए इस आर्टिकल में कई अमेजिंग पेपर कप आर्ट के बारे में दिया गया है, जो उसे बहुत खुश कर देगा।

बच्चों के लिए 10 बेहतरीन पेपर कप क्राफ्ट

ये आसानी से बनने वाले पेपर कप क्राफ्ट्स आपके बच्चे की क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने में और उन क्रिएटिविटी को आगे भी जारी रखने में मदद करता है। उन्हें घर पर उपलब्ध सामान से बनाया जा सकता है और यह आपके बच्चे को एक बेहतरीन सस्ता टाइम पास करने का तरीका होता है।

1. पेपर कप क्राउन

आपका बच्चा अब इस मनमोहक क्राउन को अपने सिर पर पहन सकता है और अपनी काल्पनिक दुनिया में किंग बन सकता है।

आपको चाहिए

  • पेपर कप
  • रंगीन पॉम-पॉम्स
  • ग्लू
  • कैंची
  • ऐलिस बैंड

कैसे बनाएं

कैंची का उपयोग करके, अपने बच्चे को पेपर कप के किनारे पर छोटे ट्रायंगल के सीरीज को काटने में मदद करें। हर ट्रायंगल के सिरे पर रंगीन पॉम-पॉम्स चिपकाएं। कप के बेस से थोड़ा ऊपर विपरीत दिशा में दो छोटे छेद करें और इसे ऐलिस बैंड के साथ बांध दें।

2. पेपर कप ईस्टर चिकन

अपने बच्चे को एक प्यारा ईस्टर चिकन बनाने में मदद करें, जिसके साथ वो हमेशा खेलने के लिए तैयार रहता है।

आपको चाहिए

  • एक लंबा पेपर कप
  • पॉलीस्टरीन बॉल
  • ऑरेंज क्राफ्ट फोम
  • पीला फूड कलर
  • पेंट ब्रश
  • पीले पंख
  • नकली आँखें
  • ग्लू
  • कैंची

कैसे बनाएं

पीले फूड कलर और पेंट ब्रश का उपयोग करते हुए, अपने बच्चे को पेपर कप और बॉल को चारों ओर से पेंट करने के लिए कहें। नारंगी फोम का उपयोग नुकीली चोंच बनाने के लिए किया जा सकता है। अब कप को उल्टा रख दें ताकि उसका बेस ऊपर हो जाए। पॉलीस्टरीन बॉल को कप के ऊपर और चोंच को बॉल पर चिपका दें। कप के पीछे चिक की आँखें और पीले पंख बनाने के लिए गेंद पर ग्लू से चिपकाएं।

3. पेपर कप हार

यह खूबसूरत पेपर कप हार बेहद खूबसूरत दिखता है, और यह बच्चों के साथ करने के लिए एक बेहतरीन एक्टिविटी है जिसे वे एंजॉय करते हैं। 

आपको चाहिए

  • दो दर्जन कलर पेपर कप
  • धागा
  • बांस की कटार
  • ग्लू

कैसे बनाएं

अपने बच्चे को समान आकार के पेपर कप दें और उसे बांस की कटार का उपयोग करके प्रत्येक कप के बेस पर एक छेद बनाने के लिए कहें। हर दिशाओं को बारी-बारी से करते हुए लंबे धागे को कपों में पिरोएं। ऐसा करने से आप पाएंगे कि कुछ कपों के हेड एक-दूसरे के सामने हैं जबकि कुछ के नीचे के हिस्से एक साथ हैं। अगर आप माला को थोड़ा सख्त बनाना चाहते हैं तो नीचे से एक साथ चिपका दें। अपने बच्चे के लिए रूम में एक छोटी सी सेरेमनी ऑर्गेनाइज करें और उसका वेलकम करने के लिए उसे वही पेपर कप वाली माला पहनाएं। 

4. सनफ्लॉवर बर्स्ट

आने वाले लंबे समय में डैजलिंग सनफ्लॉवर बर्स्ट आपके बच्चे का पसंदीदा आइटम होगा।

आपको चाहिए

  • तीन पेपर कप
  • पेंट और पेंटब्रश
  • पेपर
  • ग्लू
  • कैंची

कैसे बनाएं

सबसे पहले पेपर कप को पीले रंग से और बेस को भूरे रंग से पेंट करें और उन्हें सूखने दें। पेपर कप से पंखुड़ियों को काटने के लिए कैंची का उपयोग करें। पेपर को फैलाएं और उस पर पेपर कप चिपका दें। पेंट ब्रश का इस्तेमाल करके पत्तियों और डंठल को हरे रंग से पेंट करें। इसे वहां रखें जहाँ दूसरे इसे देख सकें और अपने बच्चे को इस क्राफ्ट को बनाने का एक अलग ही मजा लेने दें ।

5. चाइनीज लालटेन

यह आपके बच्चे के कमरे के लिए एक खूबसूरत सजाने वाला आइटम है जिसे वह अपने कमरे में लगाना पसंद करेंगे।

आपको चाहिए

  • दो पेपर कप
  • लाल पेंट
  • प्लास्टिक रॉड
  • लाल धागा
  • कैंची
  • ग्लू

कैसे बनाएं

अपने बच्चे से एक पेपर कप को उसके किनारे से बेस तक काटने के लिए कहें ताकि एक छोर उससे जुड़ा हो जबकि दूसरा लटक रहा हो। दूसरे कप के सर्कुलर बेस को काटें और इसे पहले पेपर कप के खुले सिरों पर चिपका दें। यह एक लालटेन के स्ट्रक्चर के जैसे बन जाएगा। कलर और ब्रश का उपयोग करके कप को लाल रंग से पेंट करें। रॉड का उपयोग करके लालटेन के बेस और हेड पर छेद करें और दोनों छेदों के बीच से धागे को निकाले। धागे के सिरों को एक साथ बांधें और इस चमकदार लाल चाइनीज लालटेन को अपने बच्चे के कमरे में अच्छी जगह लटका दें।

6. पेपर कप माला

अपने बच्चे को साधारण चीजों के साथ मास्टरपीस बनाना सिखाएं और ताकि उसका दिमाग भी क्रिएटिव बन सके। 

आपको चाहिए

  • 40 छोटे पेपर कप
  • रिबन
  • रस्सी
  • होल पंच

कैसे बनाएं

अपने बच्चे को पेपर कप दें और होल पंच का उपयोग करके हर कप के बीच से एक छेद बनाने में उसकी मदद करें। कपों से एक सर्कुलर पैटर्न बनाएं और उन्हें एक दूसरे में व्यवस्थित करें ताकि यह एक माला जैसा हो। अपने बच्चे से कप में छेद के बीच से धागे को पिरोने के लिए कहें ताकि सर्किल शेप बना रहे। पेपर कप माला के आखिर पर रिबन को परफेक्ट लुक देने के लिए बांधें।

7. पेपर कप विंड-चाइम

यह विंड चाइम निश्चित रूप से सबका ध्यान इसकी तरफ खींचेगा, चाहे वह आपके रिश्तेदार हों या दोस्त या फिर खुद बच्चा ही क्यों न हो।

आपको चाहिए

  • एक पेपर कप
  • रिबन
  • रस्सी
  • मोती
  • स्टिकर
  • सीक्विन
  • वॉशर
  • होल पंच

कैसे बनाएं

होल पंच का उपयोग करते हुए हर पेपर कप रिम में एक सेंटीमीटर के गैप पर छेद करें। हर छेद के लिए, छह इंच लंबी स्ट्रिंग काट लें और इन डोरी को हर छेद के बीच से थ्रेड करें। स्ट्रिंग्स के एक सिरे को कप के ऊपर से बांधें और रंगीन मोतियों को स्ट्रिंग्स में पिरोएं। बाहर लटकने वाले प्रत्येक छोर पर, इसे वजन देने के लिए एक वॉशर बांधें। कप के बेस पर एक छेद करें और उसमें से डोरी डालें। अंदर के सिरे पर एक बड़ी गांठ बांध लें, ताकि वह फिसले नहीं। कप में स्टिकर, सीक्विन और अन्य सजावटी सामान लगाएं। अब पेपर कप को खिड़की के पास उल्टा लटका दें। यह उपयोगी और प्रैक्टिकल विंड चाइम प्रीस्कूलर के लिए सबसे आसान पेपर कप क्राफ्ट में से एक है।

8. पेपर कप घोस्ट क्राफ्ट

यह एक मजेदार भूत है जिसे आपका बच्चा दिन-रात अपने साथ रखना पसंद करेगा।

आपको चाहिए

  • पेपर कप
  • सफेद टिशू पेपर
  • पेपर क्लिप
  • धागा
  • काला मार्कर
  • कैंची

कैसे बनाएं

कप को ऊपर की ओर रखते हुए बेस को ऊपर रखें। अपने बच्चे को सफेद टिशू पेपर से दो बराबर साइज के स्क्वायर काटने के लिए कहें। कप के टॉप पर टिशू पेपर को इस तरह रखें कि वे कप को पूरी तरह से ढक दें। कप के नीचे और दो स्क्वायर के बीच से एक पेपर फास्टनर को डाल दें और कप के अंदर उसका हेड खोलें। फास्टनर के ऊपरी सिरे पर एक धागा बांधें, टिशू पेपर पर एक काल्पनिक भूत का चेहरा बनाएं और आपका पेपर कप घोस्ट क्राफ्ट अब तैयार है।

9. पोलर बियर पपेट

इस प्यारे पोलर बियर पपेट को बनाने के लिए अपने बच्चे को फाइन मोटर स्किल का उपयोग करते हुए देखें।

आपको चाहिए

  • स्टायरोफोम कप
  • रुई
  • नकली आँखें
  • ब्लैक क्राफ्ट पेपर
  • सफेद क्राफ्ट पेपर
  • ग्लू
  • काला मार्कर
  • कैंची

कैसे बनाएं:

यह पोलर बियर पपेट सबसे सरल रूप है, जिसे आपका बच्चा घर पर आसानी से उपलब्ध सामान से बना सकता है। सफेद क्राफ्ट पेपर से भालू के हाथ, कान और सिर के हिस्से को काटें। ब्लैक क्राफ्ट पेपर से भालू की नाक और एक लम्बा मुंह काटे। कॉटन से एक छोटा गोला काट लें और इसे ग्लू की मदद से सिर पर लगा लें। रुई के गोले पर काली नाक और मुंह भी लगाएं। कानों को सिर पर और आँखों को सिर पर लगाएं। बाहों को चिपकाने के लिए कप के साइड का उपयोग करें। 

10. कप शेकर्स

बच्चे इससे लंबे समय तक मनोरंजन से जुड़ सकते हैं और आप उन्हें घंटों तक इसके साथ एन्जॉय करते देख सकते हैं।

आपको चाहिए

  • दो पेपर कप
  • फूड कलर (हरा और बैंगनी)
  • गोल्डन स्टार रंग स्टिकर
  • पेंट ब्रश
  • सूखे चावल
  • स्टिकी टेप
  • कैंची
  • ग्लू

कैसे बनाएं

पैलेट में पेंट मिलाने में अपने बच्चे की सहायता करें और एक कप को हरे रंग से और दूसरे कप को पीले रंग से रंगने में उसकी मदद करें। कपों को इस्तेमाल करने से पहले थोड़ी देर सूखने दें। ग्लू का उपयोग करके कपों पर गोल्डन स्टार रंग के स्टिकर लगाएं। हरे कप को नीचे टेबल पर रखें और इसे सूखे चावलों से तब तक भरें जब तक कप का एक तिहाई भर न जाए। अब बैंगनी पेपर कप को हरे कप के ऊपर उल्टा रखें ताकि उनके किनारे आपस में मिलें। अब रिम्स को एक साथ जोड़ने के लिए स्टिकी टेप का उपयोग करें। आपका कप शेकर अब एन्जॉय किए जाने के लिए तैयार है

अपने बच्चों की क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए उनकी मदद करना बहुत जरूरी है और ऐसा करने का सबसे आसान तरीका उन्हें क्राफ्ट में अपना हाथ आजमाने के लिए मोटिवेट करें। यह उसे क्रिएटिव रूप से सोचने और क्राफ्ट के सामान का उपयोग करने में एक शानदार तरीका से मदद करता है, जो उपयोग में भी आसान है। जब आपका बच्चा कैंची और पेपर कटर इस्तेमाल कर रहा हो, तो सुनिश्चित करें कि आप आसपास मौजूद रहे। वैकल्पिक रूप से, दुर्घटनाओं से बचने के लिए कागज के शेप को काटने के लिए प्लास्टिक कैंची और सामान उपयोग करें। इसे अपने बच्चों के लिए एक मनोरंजक एक्टिविटी बनाएं ताकि वह इन सेशन का इंतजार करे और आपके साथ कनेक्टेड रहे।

क्राफ्ट एक्टिविटीज मजेदार होती हैं और बच्चों को बिजी रखती हैं, लेकिन ये अकेले आपके बच्चे के डेवलपमेंट में मदद नहीं करती हैं। पूरी तरह से विकास को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका बच्चे के लिए एक्टिविटी बॉक्स जैसे कि इंटेलकिट को सब्स्क्राइब करना है! पहेली, कहानी की किताबों, क्राफ्ट एक्टिविटीज और ढेर सरी चीजों के साथ, यह न केवल आर्ट और क्राफ्ट में आपके बच्चे की रुचि पैदा करेगा, बल्कि कई प्रकार के खेल के माध्यम से अन्य क्षेत्रों में भी अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगा। इस बॉक्स के जरिए अपने बच्चे को पूरे महीने मजेदार सीखने वाली एक्टिविटीज में बिजी रखें और सब्सक्राइब करें आज ही!

यह भी पढ़ें:

बच्चों को पेपर फ्लावर बनाना कैसे सिखाएं
फैमिली ट्री बनाने के बेहतरीन क्राफ्ट आइडियाज
बच्चों के लिए बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट मटीरियल क्राफ्ट आइडियाज

समर नक़वी

Recent Posts

पत्नी के लिए 17 रोमांटिक प्रेम पत्र l Romantic Love Letters For Wife In Hindi

हर शादीशुदा औरत के दिल में एक छोटी सी ख्वाहिश होती है कि उसका पति…

5 hours ago

बच्चों के लिए 12 सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कहानियां

30जैसे–जैसे बच्चे बड़े होते हैं, आपको उनमें एक अलग ही व्यक्तित्व दिखाई देगा। क्योंकि बच्चे…

5 hours ago

250 आधुनिक और स्टाइलिश लड़कों के नाम अर्थ सहित

बच्चे का नाम रखना एक खास काम होता है। खासकर जब आप पहली बार माता-पिता…

1 day ago

आर नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aar Name Meaning in Hindi

अगर आप अपने बच्चे के लिए कोई नया, अलग और खास नाम ढूंढ़ रहे हैं,…

4 days ago

170 भगवान का उपहार अर्थ वाले लड़कों और लड़कियों के नाम

जब माता-पिता अपने बच्चे के लिए नाम ढूंढना शुरू करते हैं, तो उनमें से कुछ…

4 days ago

बच्चों के याद करने और पढ़ने के लिए 20 श्लोक |Shlokas for Kids to Learn and Recite In Hindi

भारतीय संस्कृति में श्लोकों का महत्व बहुत पुराना है। ये सिर्फ कुछ शब्द नहीं होते,…

5 days ago