In this Article
बच्चों के लिए सफाई करना अक्सर एक बोरिंग काम हो सकता है, लेकिन इसे मजेदार खेलों में बदलकर आप उन्हें जिम्मेदारी सिखाने के साथ-साथ खुश भी रख सकते हैं। घर की सफाई को खेल का रूप देने से न केवल बच्चे इसमें शामिल होते हैं, बल्कि वे इसे आनंद के साथ करते हैं। इस लेख में, हमने 12 ऐसे मजेदार घर की सफाई वाले खेलों की सूची बनाई है, जो आपके बच्चों को सफाई के महत्व को सिखाने के साथ-साथ उन्हें व्यस्त और खुश रखेंगे। ये खेल बच्चों में अच्छे आदतें विकसित करने, टीमवर्क सिखाने और अपने आसपास की सफाई की अहमियत समझाने में मदद करेंगे। तो तैयार हो जाइए सफाई को एक रोमांचक खेल में बदलने के लिए!
साफ-सफाई की एक्टिविटीज में अपने बच्चों शामिल करने के लिए, हमने उन गेम्स की एक लिस्ट तैयार की है जो आपकी बहुत मदद कर सकते हैं साथ ही साथ बच्चों को भी व्यस्त रख सकते हैं।
जब भी बच्चा सफाई के काम में आपके साथ लगे, तो उनकी बोरियत को दूर करने के लिए कुछ अच्छे व उनके पसंद के राइम्स या म्यूजिक लगाएं।
कैसे खेलें
इस एक्टिविटी को पूरा करने के लिए बच्चे का पसंदीदा म्यूजिक लगा दें। ध्यान रखें कि यह म्यूजिक जोश से भरा होना चाहिए, जो उन्हें काम करने में इंट्रेस्ट पैदा करेगा और बच्चा इससे बोर भी नहीं होगा। म्यूजिक को बीच-बीच में रोकें। जब म्यूजिक बंद हो जाता है, तो बच्चे को अपनी जगह पर ही फ्रीज होना होगा और क्लीनिंग करनी होगी। इसी प्रकार आप फिर म्यूजिक को स्टार्ट करेंगी और बच्चा दोबारा क्लीनिंग शुरू कर देगा।
खेल का उद्देश्य
सफाई करने के साथ अगर म्यूजिक को सुना जाए तो बच्चा सफाई तेजी से करता है और आपके बच्चों को ऊबने का मौका भी नहीं मिलता है। जब सफाई एक ग्रुप में की जाती है, तो यह सभी के लिए काफी मजेदार हो जाता है।
आज के बच्चों में वीडियो के प्रति लगाव बहुत है। अगर आप उनकी विज्ञापन वाली वीडियो बनाएंगे तो उन्हें और भी मजा आएगा।
कैसे खेलें
अपने बच्चों को इस एड वीडियो में अभिनेता बनने दें और देखें कि वे कौन सी भूमिका निभाना चाहते हैं। आप निर्देशक और कैमरामैन बने। उन्हें बताएं कि आप घर में एक विज्ञापन की शूटिंग कर रही हैं, जो उसकी क्लीनिंग की विभिन्न तकनीकों पर आधारित होगा। अपने बच्चों को कैमरे पर खुश दिखने की सलाह दें ताकि दूसरों को पता चले कि आपको भी अपना घर साफ करना पसंद है। हो सके तो विज्ञापन को थोड़ा कॉमेडी के साथ बनाएं।
खेल का उद्देश्य
बच्चे अपने आसपास सफाई करने से भागते हैं, क्योंकि यह उनके हिसाब से “कूल” नहीं है। इस क्लीनिंग एक्टिविटी को एक तरह के एड शूट में बदलकर, आपके बच्चे कैमरे पर अपने व्यवहार को बेहतर बनाए रखने और सकारात्मक नजरिए के साथ अपने घर की क्लीनिंग के प्रति खुद भी जागरूक होंगे।
यदि आपके बच्चे आपके द्वारा उन्हें सौंपे गए काम को पसंद नहीं करते हैं, तो उन्हें कौन सा काम करना यह खुद उन्हें तय करने दें।
कैसे खेलें
एक लिस्ट बनाएं जिसमे सबसे जरूरी काम लिखें 1 से लेकर 6 तक. अब बच्चों को लूडो वाली डाइस घुमाने बोलें, जो नंबर निकल कर आए जैसे 3, तो तीन नंबर पर लिस्ट में जो काम है ये उनका हुआ। ध्यान दें, अगर बच्चा उसे करने में कतरा रहा तो जबरदस्ती न करवाएं और उन्हें एक बार डाइस दोबारा फेंकने दें।
खेल का उद्देश्य
आप उन्हें जो काम देती हैं उसे उनका स्वीकार करना जरूरी है, जबस्दस्ती बिलकुल न करें। इस कांसेप्ट पर काम कर के आप बच्चे को बेहतर रूप से जिम्मेदार बना सकती हैं, जो बाद में आपके पक्ष में काफी काम आएगा।
इसमें बहुत मजा आने वाला है। चलिए जानते हैं क्या करना है।
कैसे खेलें
अपने बच्चे को उसकी इच्छानुसार किसी भी व्यक्ति की भूमिका निभाने के लिए कहें। वह एक पुलिस अधिकारी बन सकता है जो घर में फैले सभी खिलौनों को गिरफ्तार करने और खिलौना अलमारी की जेल में डालने की अथॉरिटी रखता है। आपकी बेटी भी एक परी बन सकती है जो घर को पूरी तरह से साफ करने के लिए अपनी जादुई छड़ी का इस्तेमाल करने जा रही है। इसी प्रकार तरह तरह के करैक्टर में इस काम को मजेदार भी बनाया जा सकता है।
खेल का उद्देश्य
घर की सफाई करने वाली बात से उनका ध्यान भटका कर इस पूरी एक्टिविटी को टास्क में बदलने से बच्चा काम में ज्यादा फोकस करता है और इस दौरान खुश रहता है ।
जब सभी लोग घर में हर एक कोने में फैले हैं और कुछ न कुछ खोलकर साफ करने वाले हैं तो क्यों न बच्चों को इसमें सरप्राइज करें और इधर उधर खाने की चीज, चॉकलेट या कोई नोट छुपाएं जिससे उनको मजेदार तरीके से समय समय पर ट्रीट मिलती रहे।
कैसे खेलें
घर की कुछ चुनिंदा जगहों पर टॉफियों या गिफ्ट्स को छिपाकर पहले से तैयारी कर लें। अपने बच्चों को बताएं कि घर के आसपास खजाना है। बच्चों को कुछ सुरागों के बारें में बताएं जो कि उनको कुछ सफाई का काम पूरा करने के बाद उनको मिलेगा।
खेल का उद्देश्य
छिपे हुए खजाने का लालच कम से कम आपके बच्चों को सफाई का काम शुरू करने में मदद करेगा और दूसरों को सुराग मिलने से पहले उन्हें तेज और कुशल होने के लिए प्रेरित करेगा।
यहां जो टिप्स बताई जा रही हैं वो आपके बच्चों को उनके कपड़े धोने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी।
कैसे खेलें
इसके लिए नियम निर्धारित करें कि आपके बच्चों को अपने रंगीन और सफेद रंग के कपड़ों को अलग कर के, अलग-अलग बैग में रखना है और उन्हें वॉशिंग मशीन में डालना है। बच्चों को घर के प्रवेश द्वार से शुरू करने के लिए सीटी बजाएं। जो सब कुछ ठीक से कर के वाशिंग मशीन तक पहले पहुंचता है वह विजेता होता है।
खेल का उद्देश्य
थोड़ा सा कॉम्पीटीशन आपके बच्चों को एक साधारण कार्य को भी पूरी मेहनत के साथ करने के लिए प्रेरित करता है, खासकर वो काम जो वे हमेशा करने से बचते हैं या नहीं करना चाहते हैं।
जब घर में चीजें बिखरी हुई हों, उन सभी को एक जगह इकट्ठा करके व्यवस्थित करना हो तो यह एक्टिविटी आपका काम आसान बना सकती है।
कैसे खेलें
अपने बच्चों को बताएं कि एक डेंजर जोन है जो जगह संक्रमित है और जहाँ घर के सभी खिलौने और अन्य चीजें खराब होने का खतरा है। जैसे कि बालकनी, गैलरी या छत पर पड़ी चीजें। अगर उन सामनों के से कोई चीज उन्हें आगे चाहिए तो उसे सेफ जोन में लाना होगा। नहीं तो वह सफाई के दौरान फेंक दिया जाएगा।
खेल का उद्देश्य
खिलौनों या कपड़ों के लिए घर में इधर-उधर ढूंढने के बजाय, आप उन सभी को एक सेफ जोन में लाकर रख सकती हैं और फिर उसके बाद उसमें से अलग-अलग सामान को छांट लें।
काफी फेमस गेम जेंगा आपको याद है? ठीक है, आप इसे अपने सफाई के कामों के साथ काफी प्रभावी ढंग से इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैसे खेलें
एक पेंसिल का प्रयोग कर के उन सभी घरेलू एक्टिविटीज को लिखें जिन्हें आपको करना है। जेंगा ब्लॉक्स को इकट्ठा करें और टॉवर बनाएं। अब, बच्चों को टावर को डिसट्रब किए बिना एक के बाद एक ब्लॉक निकालना शुरू करने के लिए कहें। उनके द्वारा निकाले गए किसी भी ब्लॉक में एक कार्य हो सकता है जिसे उन्हें पूरा करना पड़ेगा ।
खेल का उद्देश्य
आपके द्वारा एक कठिन कार्य सौंपा जाने के बजाय, आपका बच्चा वो कार्य करना ज्यादा पसंद करता है जिसमें उसको मजा भी आए।
फ्यूचर में आपका स्वागत है, इस एक्टिविटी में बच्चा आपके को आप रोबोट के सामान आदेश देंगी और उसको वैसे ही कर काम को अंजाम देना होगा।
कैसे खेलें
अपने बच्चे को सलाह दें कि वह आपकी आज्ञाओं को ठीक वैसे ही सुनें जैसे आप उन्हें बताती हैं। उन्हें दाएं मुड़ने, पांच कदम चलने, खिलौना लेने, मुड़ने, दस कदम चलने और बॉक्स में रखने का आदेश दें। आदेशों को दोहराने और कुछ गलतियां करने से, आपके बच्चे को बहुत मजा आएगा और आप कार्य भी पूरा कर सकेंगी।
खेल का उद्देश्य
आदेशों का पालन करने से आपको किसी भी कार्य को पूरा करने में मदद मिलेगी और रोबोट की आवाज में जवाब देना बच्चों के लिए काफी रोमांचक होगा। आप उन्हें जूस का पीला कर या कुकी देकर बीच-बीच में रिचार्ज कर सकती हैं।
जब आपके पास साफ करने के लिए कमरा हो तो आपको आई-स्पाई खेलने के लिए रोड ट्रिप की जरूरत नहीं है।
कैसे खेलें
हमेशा की तरह, आई स्पाई गेम में अपने बच्चों को एक कोने में खड़े होने के लिए कहें। फिर आप “आई स्पाई ए ग्रीन शर्ट” की घोषणा कर सकती हैं। आपके बच्चे शर्ट लेने के लिए दौड़ेंगे और उसे आपको वापस लाकर देंगे। कपड़े धोने, गंदे बर्तन, खिड़कियों की सफाई जैसे किसी भी कार्य को करने के लिए यह एक्टिविटी सच में बहुत उपयोगी है।
खेल का उद्देश्य
यह खेल बच्चों को कमरे के प्रति अधिक चौकन्ना रहने में मदद करता है और यह उन सभी टास्क को पूरा करा सकता है जो आपने पहले भी उनसे पूरा करने के लिए कहें हों, आप इस टास्क में बच्चे की मदद ही करें।
यह एक मजेदार खेल हैं जिसमें बारी-बारी से टीम के सभी लोग मिलकर सफाई का काम करते हैं और यकीन माने खेल खेल में अब आपको अपना घर साफ नजर आने लगेगा आपको पता ही नहीं चेलगा।
कैसे खेलें
रिले रेस जिसमें बारी बारी से हर बच्चा अपने दिए गए एक विशिष्ट सफाई कार्य करेगा। इस टास्क में बच्चे को उसके खिलौने उठा कर उनकी सही जगह पर रखना, घर की डस्टिंग या अपने कपड़े धोना का काम शामिल हो सकता है। आप इन सभी कार्यों के लिए एक समय सीमा रखें जो इस समय सीमा के अंदर अपना कार्य पूरा करता है वो इस खेल का विजेता बनेगा।
खेल का उद्देश्य
यह खेल टीमवर्क को प्रोत्साहित करता है और जब आप किसी काम को प्रतिस्पर्धी में बदलकर बच्चों को करने के लिए कहते हैं तो उनके लिए उस काम को पूरा करने का उत्साह अधिक बढ़ जाता है, जिससे यह बच्चों के लिए यह खेल एक मजेदार एक्टिविटी होने वाली है।
जरा सोचिए आपको सफाई के साथ पहेली सिलझाने का भी टास्क दिया जाए तो यह कितना मजेदार खेल होंगे, यह खेल बच्चों के लिए एक बेहतरीन खेल होने वाला है क्योंकि बच्चों में जिज्ञासा होती है जानने की इसलिए उन्हें यह सफाई का खेल और भी दिलचस्प लगने वाला है।
कैसे खेलें
एक पजल गेम बनाएं जिसमें हर एक पजल कार्ड पर आपको अलग अलग सफाई कार्य का निर्देश दिया गया होगा। जैसे-जैसे बच्चे प्रत्येक कार्य को पूरा करते जाएंगे उसके साथ एक पजल कार्ड जोड़ते जाएंगे हैं, इस प्रकार हर सफाई कार्य को पूरा करते जाएंगे और पजल पूरा होता जाएगा। हैं न ये एक मजेदार एक्टिविटी बच्चों के लिए!
खेल का उद्देश्य
सफाई कार्यों के साथ पजल को पूरा कर के बच्चा बोर भी नहीं होगा और साथ ही साथ आप उन्हें पजल पूरा करने पर उनकी मनपसंद चीज से पुरस्कृत भी करें ताकि उनकी ऐसे कार्य करने में रूचि बढ़े।
जब आप अपने बच्चे से घर की सफाई का काम करवाने की कोशिश करती हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
किसी काम को बस एक कार्य की तरह करना आपके बच्चे को बोरिंग लग सकता है। उनकी रुचियों जाने और कार्य को एक मजेदार एक्टिविटी में बदल दें, ऐसे में आपका बच्चा इसमें भाग लेने के लिए हमेशा उत्सुक होगा।
आपके बच्चे जो चाहते हैं उसका उपयोग कर के आप उससे किसी भी एक्टिविटी को पूरा करने के लिए कह सकती हैं। जैसे कि अगर आपका बच्चा अपने दोस्तों से मिलने जाना चाहता है, तो आप उसको यह बोल सकती हैं कि वह अपना कमरा साफ करने के बाद उनसे मिलने जा सकता है। ऐसा करने से वह तुरंत ही अपने कमरे को साफ कर देगा ।
बच्चों को सही काम करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इनाम दिया जाना चाहिए। इनाम कोई छोटी सी चीज भी हो सकती है या उन्हें उनके मन पसंद काम करने की छूट मिल जाए जैसे आप उन्हें टीवी देखने के लिए 30 मिनट या उससे भी अधिक समय की अनुमति दी सकती है।
जो बच्चे आम बच्चों से अलग होते हैं उनके लिए भी आप क्लीनिंग गेम खेल सकते हैं, बस आप उन्हें जो भी निर्देश दें वो उनके समझने में आसान हो, आप खुद ही उनके साथ उनकी सहायता कर के इस खेल का हिस्सा बन सकते हैं और उनकी क्षमता और रुचि के अनुसार आप इस सफाई के खेल को मजेदार और दिलचस्प बना सकते हैं।
हाँ, बच्चों के लिए कई डिजिटल क्लीनिंग गेम और ऐप डिजाइन किए गए है। जिसमें बहुत अच्छी तरह से बच्चों को क्लीनिंग टास्क को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। क्योंकि यह वर्चुअल गेम हैं इसलिए बच्चा वर्चुअली इस एक्टिविटी को पूरा करता है। इस प्रकार के गेम ऐप की मदद से बच्चा अपनी दिनचर्या में ऐसी गतिविधि को बड़ी ही आसानी से शामिल कर सकता है।
क्लीनिंग गेम बच्चे के अंदर संगठनात्मक कौशल को विकसित करते हैं, जिससे उनके अंदर वस्तुओं को छांटना, चीजों को उनके उपयोग के अनुसार वर्गीकृत करना और व्यवस्थित करना शामिल है। उदाहरण के लिए, आप ऐसा खेल बना सकते हैं जहाँ बच्चों को खिलौनों को प्रकार या रंग के अनुसार उन्हें व्यवस्थित करना हो, इस तरह के खेल से उनके अंदर क्रम और संरचना की समझ विकसित करने में मदद मिलती है।
प्रीस्कूलर्स बच्चों को आप मजेदार क्लीनिंग एक्टिविटी में शामिल कर के अपना साथ घर की सफाई में शामिल करें। यह अच्छी आदत आगे चलकर बच्चे को सभ्य तरीके से जीवन जीने का हुनर सिखाती है। आप चाहें इस खेल को एक फैमली एक्टिविटी में बदल सकती हैं, इस प्रकार आप पर भी अधिक काम का भार नहीं पड़ेगा।
गिलहरी की कहानी में बताया गया है कि कैसे एक मुनी ने अपनी विद्या की…
पति कौन है, यह विक्रम बेताल की दूसरी कहानी है। यह कहानी एक गणपति नामक…
इस कहानी में एक ऐसे लकड़हारे के बारे में बताया गया है, जिसकी ईमानदारी और…
खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…
ये कहानी सिंदबाद जहाजी की है, जिसमें हिंदबाद नाम के मजदूर की गरीबी के बारे…
यह सही समय है जब आप अपने बच्चे को विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराना शुरू…