बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

बच्चों के लिए 20 आसान और लोकप्रिय टंग ट्विस्टर्स

टंग ट्विस्टर्स बेहद ही मजेदार होते हैं। चाहे वो दोस्तों के सामने बोलकर बताना हो या उन्हें चैलेंज देना हो, बच्चों को इन दोनों ही कामों में बहुत मजा आता है। टंग ट्विस्टर्स बोलने का प्रचलन पीढ़ियों से चला आ रहा है, यह न केवल रोमांचक हैं, बल्कि आपको बेहतर तरीके से बोलने तथा मजेदार शब्दों को सीखने में भी मदद करते हैं। यहाँ कुछ लोकप्रिय टंग ट्विस्टर की सूची दी गई है जो आपको और आपके बच्चे दोनों के लिए है। साथ ही यह भी बताया गया है कि ये टंग ट्विस्टर्स हमें क्यों बोलना चाहिए अर्थात इसके क्या फायदे हैं। आइए देखते हैं।

टंग ट्विस्टर्स क्या हैं?

वास्तव में, टंग ट्विस्टर्स वाक्यांश होते हैं, जिसमें एक जैसे ध्वनि वाले शब्द का रिपीटिशन होता है। वे बच्चों के भाषा विकास में सहायता करते हैं, उनके शब्दावली (वोकैबुलरी) को बढ़ावा देते हैं, और ढेर सारा मजा लेकर आता है जब इसे किसी ग्रुप में बैठकर बोला या सुना जाता है।

छोटे बच्चों के लिए टंग ट्विस्टर्स के लाभ

बच्चे कम उम्र में ही अपने बोली और कल्पना को विकसित करना शुरू करते हैं, और टंग ट्विस्टर्स उन मांसपेशियों को खींचने में मदद करते हैं जो बच्चों के स्पीच के लिए आवश्यक है। इससे उन्हें स्पष्ट उच्चारण और बोली के पैटर्न को विकसित करने में मदद करते है।

बच्चों के लिए कुछ टंग ट्विस्टर्स

बच्चों को अकेले में टंग ट्विस्टर्स बोलने न दें, बल्कि उन्हें एक ग्रुप में बैठाकर बोलने दें। इससे मजा दोगुना हो जाएगा। यहाँ बच्चों के लिए 20 बेस्ट हिंदी टंग ट्विस्टर्स हैं, जो आपको और आपके बच्चे को चैलेंज दे सकते हैं।

बच्चों के लिए कुछ छोटे व आसान टंग ट्विस्टर्स

  1. कच्चा पापड़, पक्का पापड़

  2. दूबे दुबई में डूब गया

  3. पीतल के पतीले में पपीता पीला पीला

  4. समझ समझ के समझ को समझो, समझ समझना भी एक समझ है। समझ समझ के जो न समझे, मेरे समझ में वो ना समझ है।

  5. पके पेड़ पर पका पपीता, पका पेड़ या पका पपीता

  6. ऊंट ऊंचा, ऊंट की पीठ ऊंची, ऊंची पूंछ ऊंट की

  7. लपक बबुलिया लपक, अब ना लपकबे त लपकबे कब

  8. जो जो को खोजो, खोजो जोजो को। जो जोजो को ना खोजे, तो खो जाए जोजो।

  9. डबल बबल गम बबल डबल

  10. मत हँस हँस मत, मत फंस फंस मत

  11. कच्ची रोटी खाके रोती, रोटी खाके कच्ची रोती

  12. टूट टूट कर कूट कूट कर

  13. जो हंसेगा वो फंसेगा, जो फंसेगा वो हंसेगा

  14. काला कबूतर, सफेद तरबूज, काला तरबूज, सफेद कबूतर

  15. नीली रेल लाल रेल, नीली रेल लाल रेल

बच्चों के लिए कुछ कठिन व लंबे टंग ट्विस्टर्स

1. शनिवार को सही समय पर शहद सही पहुँचाना,

शाम समय पर शहद न पहुँचा तो साल भर शर्माना।

2. चंदा चमके चम चम, चीखे चौकन्ना चोर,

चींटी चाटे चीनी, चटोरी चीनी खोर।

3. चाचा के चौड़े चबूतरे पर चील ने चूहे को चोंच से चबा डाला।

4. डाली डाली पे नजर डाली, किसी ने अच्छी डाली, किसी ने बुरी डाली।

जिस डाली पर मैंने नजर डाली, वो डाली किसी ने तोड़ डाली।

5. चार कचरी कच्चे चाचा,

चार कचरी पक्के।

पक्की कचरी कच्चे चाचा,

कच्ची कचरी पक्के!

अपने बच्चों के साथ घर पर इन टंग ट्विस्टर्स को जरूर आजमाएं और देखें कि क्या आप बिना रुके या बिना गलती किए इन्हे तेजी से बोल सकते हैं। नीचे कमेंट सेक्शन के द्वारा हमें जरूर बताएं यह कैसा रहा।

यह भी पढ़ें:

बच्चों के लिए 11 सर्वश्रेष्ठ अकबर और बीरबल की शॉर्ट स्टोरी
बच्चों के लिए भारत में मनाए जाने वाले सबसे लोकप्रिय त्योहारों की जानकारी

जया कुमारी

Recent Posts

अलीजा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aliza Name Meaning in Hindi

हर माँ-बाप की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम कुछ खास और मतलब…

13 hours ago

समीक्षा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sameeksha Name Meaning in Hindi

अगर आप अपनी बेटी के लिए ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो उसमें एक आदर्श…

13 hours ago

विनीता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Vinita Name Meaning in Hindi

हम सब जानते हैं कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो वो…

13 hours ago

डॉली नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Dolly Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चे का नाम रखने का फैसला बहुत सोच-समझकर करते हैं। वे चाहते…

13 hours ago

रेशमा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Reshma Name Meaning In Hindi

जब माता-पिता अपने बच्चों के लिए नाम चुनते हैं तो वे बहुत सारी बातों को…

13 hours ago

अक्ष नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Aksh Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माता-पिता के लिए बहुत खास होता है। जब बात बेटे…

1 day ago