बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

बच्चों के लिए 30 यूनिक बर्थडे और फेस्टिव गिफ्ट आइडियाज

किसी के लिए भी बर्थडे यानी जन्मदिन हमेशा एक बड़ी बात होती है लेकिन जब बात बच्चों के बर्थडे की हो, तो यह और भी खास हो जाता है! यदि आपके बच्चे का बर्थडे भी आ रहा है, तो आपने उसके लिए एक बड़ी पार्टी की योजना बनाई होगी और बहुत से लोगों को इन्वाइट किया होगा। लेकिन गिफ्ट्स का क्या? क्या आपने अपनी नन्ही जान के लिए कोई क्यूट और फैंसी गिफ्ट लिया है? यदि आप सोच रहे हैं कि उसके लिए कुछ क्यूट और स्टाइलिश कपड़े खरीद लेंगे, तो यह फैंसी गिफ्ट नहीं है और उसे वे गिफ्ट के रूप में अच्छे नहीं लगेंगे। यदि आप अपने बच्चे को कुछ यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं, तो इस लिस्ट को देखें जो हमने आपके लिए बनाई है। यहाँ हमने गिफ्ट के लिए ऐसे आइडियाज दिए हैं जो न केवल यूनिक हैं बल्कि बच्चे को ऐसे लगेंगे जो खास तौर पर उनके ही लिए बनाए गए हैं।

बच्चों के लिए बर्थडे गिफ्ट आइडियाज

अलग तरह के गिफ्ट्स देकर अपने बच्चे के बर्थडे को ज्यादा मजेदार बनाने के कुछ तरीके जानिए:

1. किड शेविंग किट

बचपन से ही बेटा अपने पिता को देखते हुए उनके व्यवहार का अनुकरण करता है। यदि आपका बच्चा थोड़ा बड़ा हो गया है, तो आप उसे ऐसी शेविंग किट दिलवा सकते हैं जो विशेष रूप से बच्चों के लिए बनाई जाती है। इसमें फोम होता है, जो बच्चे के अनुसार बनाया जाता है, एक ब्रश और साथ ही एक टॉय रेजर भी होता है। रोज सुबह अपने पिता को शेव करते देख बेटा भी उनके साथ अपनी किट लेकर शेविंग कर सकेगा और एन्जॉय करेगा। इस तरह किड शेविंग किट आपके बेटे के लिए एक लाजवाब गिफ्ट बन जाता है।

2. बॉक्सिंग सेट और पंचिंग बैग

यदि आपके बच्चे को एक्शन में दिलचस्पी है और कार्टून और फिल्मों में वह एक्शन सीन ज्यादा पसंद करता है, तो आप उसे बॉक्सिंग सेट गिफ्ट कर सकते हैं। उसे अच्छी फिटिंग वाले बॉक्सिंग ग्लव्स और एक पंचिंग बैग दीजिए, इस खेल में उसे मजा तो आएगा ही साथ ही उसका हैंड-आई कोऑर्डिनेशन भी अच्छा होगा।

3. दूरबीन

आपको भी बचपन में यह गिफ्ट जरूर मिला होगा और आपको इसे पाकर बेहद मजा आया होगा। अब बारी आपकी है कि अपने बच्चे को एक बढ़िया टॉय दूरबीन गिफ्ट करें और उसे इसके मजे लेने दें! वह जब भी कहीं आउटिंग के लिए जाएगा दूरबीन साथ लेकर जाएगा। टॉय दूरबीन इस्तेमाल करने में आसान होती है और काफी टिकाऊ भी होती है। बच्चे इसे खेल का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाकर एन्जॉय सकते हैं जैसे जासूसी वाले या चोर-पुलिस के खेल में। इसके अलावा आप दूरबीन की मदद से अपने बच्चे को आसपास के पेड़ों पर पक्षियों का निरीक्षण करना या हवाई जहाज को ट्रैक करना भी सिखा सकते हैं।

4. काइनेटिक क्ले या सैंड से बनी कार

प्लास्टिक की टॉय कारें समय के साथ टूट-फूट जाती हैं और बच्चे इसे खेलकर ऊब जाते हैं। इसलिए इनकी जगह पर काइनेटिक सैंड कार लें। इसमें बेसिक कार चेसिस होता है, और बाकी हिस्सों को काइनेटिक सैंड से बनाया जाता है। यह एक विशेष प्रकार की रेत है, जो क्ले की तरह होती है, और इसे आकार या डिजाइन देने के बाद बहुत समय तक वह बना रहता है। एक बार कार बन जाने के बाद, अपने बच्चे को इसके साथ खेलने के लिए कहें और इसके टूटने की चिंता से फ्री हो जाएं क्योंकि इसे फिर से बनाया जा सकता है।

5. साइंस एक्सपेरिमेंट किट

यह गिफ्ट उन बच्चों के लिए है जो थोड़े बड़े हैं और साइंस उनका पसंदीदा विषय है। एक साइंस एक्सपेरिमेंट किट में लगभग वे सारे उपकरण आते हैं जो बच्चे को एक्पेरिमेंट्स करने के लिए जरूरी होते हैं। इसमें विशेष केमिकल या पेपर भी होते हैं। ये बच्चे को हर एक्सपेरिमेंट के पीछे के प्रिंसिपल के बारे में और जानने में मदद करते हैं। बच्चे इसके साथ दोस्तों के सामने या स्कूल फेयर में भी अपने साइंस स्किल्स दिखा सकते हैं।

6. बार्बी और डॉल्स की स्टाइलिंग किट

लड़कियों के लिए बार्बी या किसी भी डॉल से खेलना कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। यदि आप अपनी बेटी को एक प्यारा सा गिफ्ट देना चाहते हैं, तो डॉल्स एकदम बढ़िया चॉइस है। आप इनके साथ स्टाइलिंग किट भी ले सकते हैं। किट में नेल पॉलिश, हेयरब्रश, क्लिप, हेयरबैंड और ऐसी कई चीजें होती हैं जो आपकी लाड़ली बेटी उसकी प्यारी सी डॉल को तरह-तरह से सजाने में इस्तेमाल कर सकती है।

7. ब्रेसलेट मेकिंग किट

यदि आपका बच्चा आर्ट और क्राफ्ट एक्टिविटीज में रुचि दिखाता है, तो आप गिफ्ट के रूप में उसे ब्रेसलेट बनाने की किट भी दे सकते हैं। इसमें अलग-अलग रंगीन रिबन, डेकोरेटिव एक्सेसरीज और इस तरह की दूसरी ढेर सारी चीजें आती हैं। वह इनसे अपने हर दोस्त के लिए एक अलग और यूनिक ब्रेसलेट बना सकता है।

8. फेयरी थीम कलरिंग सेट

लड़कियों में मरमेड और फेयरी आदि के प्रति बहुत अट्रैक्शन होता है। उसे इस थीम पर आधारित एक कलर सेट गिफ्ट देकर उसकी इमेजिनेशन पावर को बढ़ाने दें। ऐसी कलरिंग बुक्स और कैनवास लाएं जिसमें मरमेड या फेयरी की आउटलाइन बनी हो, साथ ही ग्लिटरी पेंट और बाकी की चीजें भी लाएं।

9. पिग्गी बैंक

यदि आप जल्दी से अपने बच्चे में बचत की आदतें डालना चाहते हैं, तो उसे एक क्यूट सा पिग्गी बैंक गिफ्ट कर सकते हैं। उसे इसमें पैसे डालने और पैसों की अहमियत समझने के लिए प्रोत्साहित करें। पिग्गी बैंक्स कई डिजाइन में मिलते हैं तो अपने बच्चे के पसंदीदा रंग और पैटर्न के हिसाब से चुनकर उसे गिफ्ट दें।

10. पर्सनल डायरी

लड़कियां बहुत भावुक होती हैं और बड़ी होते जाने के साथ उन्हें अपनी भावनाएं व्यक्त करना अच्छा लगता है। एक पर्सनल डायरी देकर उन्हें खुद को व्यक्त करने का मौका दें। इसके लिए उनके पसंदीदा कार्टून करैक्टर वाली या सिर्फ गुलाबी रंग या उनके और किसी पसंदीदा रंग की थीम के साथ कैलीग्राफी राइटिंग वाली डायरी लें। बड़ी होती आपकी राजकुमारी इस गिफ्ट को पाकर खुशी से फूली नहीं समाएगी।

11. नकली मूंछें

यदि आपका लाड़ला बेटा हमेशा अपने पिता की तरह बनना चाहता है और उनके व्यक्तित्व की नकल करने की कोशिश करता है तो यह गिफ्ट उसे बहुत भाएगा। चिपकाने वाली मूंछें लाकर उसकी मस्ती को बढ़ाएं। इसमें बहुत सारे आकार और पैटर्न आते हैं, जैसे जोकर, समुद्री डाकू, बिजनेसमैन या यहाँ तक ​​कि जंगल में रहने वालों जैसी। चेहरे पर मूंछों के साथ रोल-प्ले वाले खेल खेलना आपके बच्चे को बहुत खुश कर देगा।

12. मैग्नेटिक स्केच बोर्ड

आज के बच्चे सब कुछ डिजिटल टैबलेट पर करना चाहते हैं। बच्चों का ज्यादा समय ऐसे गैजेट्स पे बिताना सही नहीं है और इसके लिए उन्हें बदले में मैग्नेटिक स्केच बोर्ड लाकर दें। इसमें लगे मैग्नेटिक बीड्स आपके बच्चे की इमेजिनेशन और आर्ट को बढ़ाएंगे।

13. स्टैकिंग के लिए प्ले बकेट्स

बच्चों  को लम्बाई की तुलना करना बहुत पसंद होता है। इसे खेल की तरह खेलने के लिए प्ले बकेट्स लाएं है जिसे एक दूसरे के स्टैक किया जा सकता है। ये तीन फीट या इससे भी लंबे बनाए जा सकते हैं और बढ़ते बच्चे को इसके साथ खेलने में मजा आता है।

14. गार्डनिंग किट

यदि आपके पास घर या टेरेस पर गार्डन है, तो अपने बच्चों को गार्डनिंग किट गिफ्ट करें। इसमें फावड़ा, कांटा, एक क्यूट सी बाल्टी और मैनुअल होता है जो गार्डनिंग की मूल बातें सिखाने के लिए होता है। साथ में कुछ बीज भी दे सकते हैं जिससे बच्चा अपना पहला पौधा लगा सके।

15. झेंगा

छोटी-छोटी अँगुलियों से इस रोमांचक खेल को खेलने में बच्चे को बहुत मजा आएगा। झेंगा में ब्लॉक्स को एक के ऊपर एक रखकर टॉवर बनाया जाता है और एक-एक करके ब्लॉक्स को हटाया जाता है लेकिन इस दौरान टॉवर गिरना नहीं चाहिए। आप बच्चे को ब्लॉक्स सेट करके टॉवर बनाकर दे सकते हैं और उसके साथ खेल भी सकते हैं।

बच्चों के लिए यूनिक फेस्टिवल गिफ्ट

त्योहार खुशियां मनाने और एन्जॉय करने का समय होता है और निश्चित रूप से, गिफ्ट इसे और भी खास बनाते हैं। यहाँ आपके बच्चे के लिए कुछ फेस्टिव गिफ्ट आइडिया दिए हैं।

16. मदर मैरी जैसी ड्रेस

क्रिसमस आने पर सजावट और सेलिब्रेशन का अलग ही मजा होता है। अपनी बच्ची को मदर मैरी जैसी ड्रेस गिफ्ट करके आकर्षण का केंद्र बना दें। वो इसके साथ यीशु के जन्म का छोटा सा नाटक खेल सकती हैं और बाद में स्कूल में भी यह ड्रेस किसी फंक्शन में इस्तेमाल हो सकती है।

17. दिवाली के लिए फोटोफ्रेम

शायद आपके पास आपके परिवार के दिवाली के बहुत सारे फोटो होंगे। कैसा हो यदि आप अपने बच्चे को कोई ऐसा तोहफा दें जो वह सहज कर रख सके। उन्हें यादों का गिफ्ट दें। बहुत से फोटो लेकर और उन्हें एक फोटोफ्रेम में लगाकर उसे बच्चे को गिफ्ट करें। आप उसे एक बड़ी सी फोटोफ्रेम भो दे सकते हैं जिसमें आपके परिवार के सभी लोगों के फोटो हों। बच्चे को इसे खुद से सजाने दें।

18. ईद के लिए बेकिंग किट

जब ईद नजदीक आती है, आपका बच्चा त्योहार की मिठाइयां बनाने में आपकी मदद करना चाहेगा, लेकिन वह नहीं जानता कि इसे कैसे किया जाए। लेकिन आप हमेशा उसे सिखा सकते हैं। शुरुआत के लिए उसे टॉय बेकिंग किट लाकर दें। वह रोजमर्रा की सामग्री का उपयोग करके शुगर केक और अन्य मिठाइयां बना सकेगा जिसका मजा परिवार में हर कोई ले सकता है।

19. होली के लिए फेस पेंटिंग कलर

कुछ बच्चे रंगों के इस त्योहार को पसंद नहीं करते लेकिन वे इसका मजा भी उठाना चाहते हैं। अपने बच्चे की फेस पेंटिंग किट दें। इससे वह एक कलाकार की तरह स्किन को हानि न पहुँचाने वाले रंगों का इस्तेमाल करके एन्जॉय कर सकता है। अपने टैलेंटेड बच्चे को आप अपने चेहरे पर भी रंग लगाने की छूट दें और इस तरह आपका परिवार होली के रंगों में सराबोर दिखाई देगा।

20. बैसाखी के लिए फ्लैश मॉब

सारे गिफ्ट खिलौने या खेलने की चीजें ही हों, ऐसा जरूरी नहीं है। अपने बच्चे और पास-पड़ोस के उसके सारे दोस्तों को लेकर बैसाखी पर फ्लैश मॉब का आयोजन करें। जब सभी लोग रंगबिरंगे कपड़ों में बच्चों को उनके फेवरेट गानों पर नाचते हुए देखेंगे तो सबके चेहरों पर मुस्कान आ जाएगी।

21. स्वतंत्रता दिवस पर गरीबों की मदद

देने की खुशी एक अद्भुत अहसास है जिसे हर बच्चे को सीखना चाहिए। बच्चे को उसके पुराने खिलौने, किताबें, शोपीस, या अपने घर से कुछ भी इकट्ठा करके दें और उसे दान करने के लिए पास के अनाथालय या एनजीओ में ले जाएं। अपने बच्चे को उन लोगों को चीजें दान करने दें जिनकी उन्हें आवश्यकता है – आपका बच्चा परिपक्व होकर और एक अलग खुशी के अहसास के साथ घर लौटेगा। वह दूसरों की मदद करने के महत्व को समझेगा।

22. क्रिसमस के लिए मूवी मैजिक

कुछ अंग्रेजी फिल्में हैं जो क्रिसमस पर आधारित हैं, उनमें से एक है ‘होम अलोन सीरीज’। इंटरनेट से या डीवीडी पर इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देखें। इस तरह ये आपके बच्चे के लिए एक बहुत अच्छा क्रिसमस गिफ्ट होगा।

23. म्यूजिक

इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा  त्योहार मनाया जा रहा है, क्योंकि सारे उत्सव किसी भी संगीत के बिना अधूरे होते हैं। म्यूजिक प्लेयर चलाएं और अपने बच्चे को संगीत के प्रति व्यक्त होने दें। आप उसे पियानो या एक टॉय गिटार गिफ्ट कर सकते हैं ताकि वह अपने पसंद के गाने उस पर बजाकर उनका मजा उठा सके।

24. भगवान गणेश कैलेंडर

बहुत से परिवार अपने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा रखना पसंद करते हैं। शायद आपके पास भी आपके आराध्य के फोटो का बड़ा सा संग्रह होगा। अपने बच्चे को उनमें से कोई 12 फोटो को चुनने दें और उनका एक कैलेंडर बनाएं। इस तरह आपके बच्चे के पास उसके पसंदीदा भगवान का कैलेंडर होगा।

25. थैंक्सगिविंग के लिए कूपन

जब बच्चा कुछ अच्छा करता है तो आपको उसकी प्रशंसा करनी चाहिए, और आपके द्वारा उसकी प्रशंसा करने से उसे हर समय अच्छी तरह से व्यवहार करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। खाली कूपन का एक पैकेट खरीदें और जब भी वह कोई अच्छा काम करे तो एक कूपन पर  लिखकर उसे दें। आप उसे कोई काम करने को कह सकते हैं और जब वह काम कर ले तो उसे थैंक्स कहते हुए कूपन पर लिखकर उसकी तारीफ करें।

26. सैंटा क्लॉज बनाएं

इस बार क्रिसमस के नियमों को उलट दें और अपने बच्चे को ही सैंटा होने दें। उसे एक अच्छी सैंटा ड्रेस, दाढ़ी, कुछ चॉकलेट और रेन्डियर टॉयज का सेट गिफ्ट करें। उसे रात में जगाकर हर किसी के बिस्तर के नीचे गिफ्ट रखवाएं, यह सुनिश्चित करें कि वह किसी को भी नहीं जगाएगा।

27. प्ले डो

गणतंत्र दिवस आपके बच्चे को भारतीय सेना की ताकत और शौर्य को देखने का अवसर देता है। उसे प्ले डो गिफ्ट करें और उसे स्वयं छोटे सैनिक, टैंक और मिसाइल बनाने दें। जब वह परेड करे तो उसकी फोटो और प्रत्येक उस वस्तु की फोटो खींचें, जो उसने बनाई हैं और उसे इन फोटोज का गिफ्ट दें।

28. होली के लिए फायरमैन थीम वॉटर गन

होली खेलने के दौरान तरह-तरह की पिचकारियों का बच्चों में बड़ा उत्साह होता है। ऐसे में फायरमैन वाली पिचकारी उसे बहुत मजा देगी। इसमें तीन टैंक होते हैं जिसमें स्प्रे करने के लिए पर्याप्त पानी होता है, साथ ही फायरमैन की टोपी उसे एक संपूर्ण लुक देगी। साथ ही कुछ पिचकारी गन्स भी लाएं।

29. संक्रांति के लिए पतंग ले आएं

यूं तो मकर संक्रांति पूरे भारत का त्योहार है, गुजरात में इसे एक अलग ही उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। पतंग उड़ाना इस त्योहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस जनवरी, अपने बच्चे को पतंग उड़ाने का तरीका सिखाएं – इसके लिए मकर संक्रांति से बेहतर अवसर क्या होगा। बच्चे के लिए पतंग खरीदें और उसे उड़ाकर दिखाएं। आकाश में उड़ती पतंग को देखकर उसे बहुत मजा आने वाला है!

30. अमर चित्र कथा कलेक्शन

हमारे सभी त्योहार हमारी संस्कृति, हमारे इतिहास और इसके आसपास की कहानियों में गहराई से निहित हैं। अपने बच्चे को अमर चित्र कथा सीरीज द्वारा प्रस्तुत रोमांचक दुनिया में गहराई से गोता लगाकर संस्कृति को बेहतर तरीके से जानने का मौका दें।

बर्थडे और अन्य विशेष अवसरों पर बच्चों के लिए पर्सनल गिफ्ट चुनना बड़ा कठिन काम लगता है। लेकिन यहाँ दिए गए 30 आइडियाज न केवल यूनिक और क्रिएटिव हैं, बल्कि इनमें से कई आपके बच्चे के आर्ट, साइंस, कुकिंग या इन जैसे अन्य गुणों को पहचानने और बाहर निकालने में मददगार हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

बच्चों की जन्मदिन पार्टी के लिए 16 अद्भुत खेल
बच्चों के लिए 20 यूनिक रिटर्न गिफ्ट आइडियाज आपके बजट में

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

2 days ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

2 days ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

2 days ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

4 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

4 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

4 days ago