In this Article
यह साल का सबसे खुशी वाला दिन होता है और बच्चे को इस दिन के बारे में बताने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसे क्रिसमस ट्री बनाना सिखाएं। ड्रॉइंग से बच्चों की क्रिएटिविटी बाहर आती है और इससे वे घंटों तक व्यस्त भी रहते हैं। क्या पता इस प्रकार से बच्चे में छिपा कलाकार जाग जाए। तो आप कलर्स लाएं और बच्चे के साथ बैठकर उसे स्टेप बाई स्टेप क्रिसमस ट्री ड्रॉ करना जरूर सिखाएं।
क्या आप बच्चे के लिए सबसे आसान क्रिसमस ट्री बनाना चाहती हैं? यहाँ पर क्रिसमस ट्री ड्रॉ करने के 10 आसान स्टेप्स दिए हुए हैं, आइए जानें;
ट्री बनाने के लिए आप आधा ए या उल्टा वी ड्रॉ करने से शुरू करें। यह पेड़ का सबसे ऊपरी भाग बनेगा।
अब दोनों अंतिम भाग को कनेक्ट करने का समय है। जैसा पिक्चर में दिया हुआ है बिलकुल वैसे ही आप उल्टे वी के अंतिम लेफ्ट भाग से बीच तक एक अनइवन फ्रिल जैसे लाइन ड्रॉ करें।
आप उल्टे वी शेप के खुले भाग को बंद करने के लिए सीधी साइड से बीच तक फ्रिल जैसी अनइवन लाइन ड्रॉ करें।
पहले सेक्शन के बिलकुल नीचे वैसा ही पर थोड़ा बड़ा सेक्शन बनाएं। यह पेड़ के बीच का भाग होगा।
बेसिक आउटलाइन को खत्म करने के लिए पिछले सेक्शन के नीचे एक जैसा पर बड़ा शेप ड्रॉ करें। आप काफी हद तक बना चुकी हैं। क्या आप पेड़ बनता हुआ देख पा रही हैं?
पिक्चर में दिखाए अनुसार ही आप पेड़ का बेस बनाने के लिए एक दूसरे से दूर दो कर्विंग लाइन ड्रॉ करके कनेक्ट करें।
जैसा पिक्चर में बना है बिलकुल वैसा ही हर सेक्शन के आर-पार दो लाइन ड्रॉ करें। यह पेड़ पर डेकोरेट की हुई लाइट हैं।
स्टार के बिना कौन सा ट्री पूरा होता है? आप पेड़ के ऊपरी भाग में स्टार ड्रॉ करें। डेकोरेशन के लिए सेक्शन के अंत में छोटे-छोटे गोले बनाएं।
आप पिक्चर की तरह ही हर सेक्शन की खाली जगह पर गोले ड्रॉ करें। आपका ट्री तैयार है इसमें कलर करें।
यह स्टेप करने में बहुत मजा आएगा। बच्चे को अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग करने दें और पेड़ के हर भाग को कलर करें। वे पिक्चर जैसा रंग भी भर सकते हैं।
सिर्फ 10 स्टेप में आप बच्चे को क्रिसमस ट्री बनाना सिखा सकती हैं। आप बच्चे से एक कलरफुल क्रिसमस ट्री ड्रॉ करने को कहें। इसका अभ्यास करने से वह खुद से कई प्रकार के क्रिसमस ट्री बना सकता है और अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग कर सकता है। किसी भी क्रिसमस पार्टी में बच्चों के लिए यह एक फन एक्टिविटी भी है। क्रिसमस को जानने का यह एक सबसे बेहतर तरीका है।
यह भी पढ़ें:
कार का चित्र ड्रॉ करने का तरीका बच्चों के लिए
मेंढक ड्रॉ करने का आसान तरीका बच्चों के लिए
तितली का चित्र ड्रॉ करने का तरीका बच्चों के लिए
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…