नर्सरी राइम्स आपके बच्चे के संज्ञानात्मक विकास (कॉग्निटिव डेवलपमेंट) में सबसे ज्याद मदद करती है। इन राइम्स की लिरिक्स से आपके बच्चे को अक्षर, संख्या, जानवरों के नाम और रोजाना कि चीजों के बारे में सीखने को मिलता है। नर्सरी राइम की मदद से बच्चे को लैंग्वेज सीखने में भी मदद मिलती है। जब बच्चे छोटे होते हैं तो आप उसे अंग्रेजी और हिंदी दोनों में ही चीजें सिखाना चाहती हैं, अगर आप इंग्लिश राइम्स की लिरिक्स हिंदी में खोज रही हैं तो यह लेख आपके लिए ही है।
बचपन में, आपने अपने माता-पिता से कुछ राइम्स सुनी होगी, और आपके माता-पिता ने अपने माता-पिता से सुना होगा। इसका मतलब है कि ये राइम्स पीढ़ियों से हमे सिखाई जा रही हैं और यह कई तरीकों से हमारे लिए उपयोगी साबित हुई हैं। यहाँ आपके बच्चे के लिए कुछ बेहतरीन नर्सरी राइम्स दी गई हैं जिससे आपके बच्चे को की फायद हो सकता है।
बच्चों के लिए नर्सरी राइम्स के फायदे
नर्सरी राइम्स से आपके बच्चे को काफी फायद हो सकता है, क्योंकि न केवल ये सुनने में अच्छी लगती हैं, बल्कि यह आपके बच्चे को शांत रखने में मदद करती हैं, इसके अलावा यह बच्चे के लिए इनफॉर्मेटिव और एजुकेशनल भी होती हैं। यहाँ बच्चों को नर्सरी राइम्स सिखाने के कुछ फायदे बताए गए हैं:
- बच्चे को नर्सरी राइम्स सीखाना उनको एंटरटेन करने का सबसे बेहतरीन तरीका है और साथ ही आप इसके जरिए उन्हे नई चीजें भी सीखा सकती हैं। बच्चे को ग्रुप ऐक्टिविटी में शामिल करने के लिए आप उनकी उम्र के बाकी बच्चों के साथ नर्सरी राइम्स गाएं।
- आप बच्चे को ट्रेडिशनल नर्सरी राइम्स गाना सिखाएं, जिससे बच्चा कल्चर और ट्रेडिशन को समझ सकेगा। आप जो भी गाएंगी उसे सुनकर बच्चा आपकी तरह ही गाने का प्रयास करेगा। बच्चे को अपनी तरह चीजें करते हुए देखना बहुत ही आनंदपूर्ण होता है।
- यह भी देखा गया है कि नर्सरी राइम्स बच्चों को स्मार्ट बनाती हैं। इसका कारण यह है कि जो बच्चे छोटी उम्र में पढ़ने और गाना सीख लेते हैं वो बड़े हो कर ज्याद आसानी से पढ़ पाते हैं और सीख पाते हैं, खासतौर पर उन बच्चों के मुकाबले जो नर्सरी राइम्स नहीं सुनते या गाते हैं। इसके अलावा ये बच्चों के फोकस को भी बेहतर करता है।
- नर्सरी राइम्स का एक और फायद है जिसे नजरअंदज नहीं किया जा सकता है और वो है माता-पिता और बच्चे के बीच के बॉन्ड का मजबूत होना, जब आप बच्चे को राइम्स सिखाने के लिए उसके साथ समय बिताएंगी तो आप दोनों के बीच का रिश्ता और भी गहरा होगा।
- नर्सरी राइम्स की मदद से बच्चा हर लाइन के लिए आपने दिमाग में एक मेंटल इमेज क्रिएट करता है। इससे बच्चे कि इमैजिनेशन में सुधार होता है।
बच्चों के लिए सबसे पॉपुलर नर्सरी राइम्स
एक अच्छी नर्सरी राइम्स कैसी होती है? एक वर्षीय बच्चे के लिए नर्सरी राइम्स का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि राइम्स कि लीरिक्स बहुत आकर्षक होनी चाहिए। यहाँ आपको बच्चे के कुछ प्रसिद्ध नर्सरी राइम्स दी गई हैं जो आपके बच्चे को पसंद आएंगी।
1. ट्विंकल, ट्विंकल लिटिल स्टार
ट्विंकल, ट्विंकल, लिटल स्टार
हाउ आई वंडर व्हाट यू आर
अप अबव द वर्ल्ड सो हाई
लाइक अ डायमंड इन द स्काई
ट्विंकल, ट्विंकल, लिटल स्टार
हाउ आई वंडर व्हाट यू आर
वेन द ब्लेजिंग सन इज गॉन
वेन ही नथिंग शाइन्सअपॉन
देन यू शो योर लिटिल लाइट
ट्विंकल, ट्विंकल, ऑल द नाईट
ट्विंकल, ट्विंकल, लिटल स्टार
हाउ आई वंडर व्हाट यू आर
2. रो, रो, रो, योर बोट
रो, रो, रो योर बोट
जेंटली डाउन द स्ट्रीम
मेरिली, मेरिली, मेरिली, मेरिली
लाइफ इज बट ए ड्रीम
रो, रो, रो योर बोट
जेंटली अप द क्रिक इफ सी ए लिटिल माउस
डोंट फॉरगेट टू स्क्वीक!
रो, रो, रो योर बोट
जेंटली डाउन द स्ट्रीम इफ यू सी ए क्रोकोडाइल
डोंट फॉरगेट टू स्क्रीम!
रो, रो, रो योर बोट
जेंटली टू द शोर
इफ सी अ लायन
डोंट फॉरगेट टू रोर!
3. हम्प्टी डम्प्टी
हम्प्टी डम्प्टी सैट ऑन अ वॉल।
हम्प्टी डम्प्टी हैड ए ग्रेट फॉल।
ऑल द किंग्स हॉर्सस एंड ऑल द किंग्स मेन
कुड नॉट हम्प्टी टुगेदर अगेन। (X3)
4. व्हील ऑन द बस
व्हील ऑन द बस गो राउंड एंड राउंड,
राउंड एंड राउंड,
राउंड एंड राउंड।
व्हील ऑन द बस गो राउंड एंड राउंड,
ऑल थ्रू द टाउन
द वाइपर ऑन द बस गो स्विश, स्विश, स्विश,
स्विश, स्विश, स्विश,
स्विश, स्विश, स्विश।
द वाइपर ऑन द बस गो स्विश, स्विश, स्विश,
ऑल थ्रू द टाउन।
द हॉर्न ऑन द बस गोज़ बीप, बीप, बीप;
बीप, बीप, बीप,
बीप, बीप, बीप।
द हॉर्न ऑन द बस गोज़ बीप, बीप, बीप
ऑल थ्रू द टाउन।
द डोर्स ऑन द बस गो ओपन एंड शट;
ओपन एंड शट;
ओपन एंड शट।
द डोर्स ऑन द बस गो ओपन एंड शट,
ऑल थ्रू द टाउन।
द ड्राइवर ऑन द बस सेज, मूव ऑन बैक,
“मूव ऑन बैक, मूव ऑन बैक ”
द ड्राइवर ऑन द बस सेज, मूव ऑन बैक,
ऑल थ्रू द टाउन।
द बेबीज ऑन द बस से, “वाह, वाह, वाह;
वाह, वाह, वाह;
वाह, वाह, वाह”।
द बेबीज ऑन द बस से, “वाह, वाह, वाह’’,
ऑल थ्रू द टाउन।
द मॉमीज़ ऑन द बस से, ” शुश, शश, शश;
शश, शश, शश;
शश, शश, शश’’।
द मॉमीज़ ऑन द बस से, ” शुश, शश, शश,
ऑल थ्रू द टाउन।
5. ओल्ड मैक डोनाल्ड हैड ए फार्म
ओल्ड मैक डोनाल्ड हैड ए फार्म
ई-आई-ई-आई-ओ
एंड ऑन हिज फार्म ही हैड ए काउ
ई-आई-ई-आई-ओ
विद ए मू मू हेयर
एंड ए मू मू देयर
हेयर ए मू, देयर ए मू
एव्रीवेयर ए मू मू
ओल्ड मैक डोनाल्ड हैड ए फार्म
ई-आई-ई-आई-ओ
ओल्ड मैक डोनाल्ड हैड ए फार्म
ई-आई-ई-आई-ओ
एंड ऑन हिज फार्म ही हैड ए पिग
ई-आई-ई-आई-ओ
विद ए ऑइन्क ऑइन्क हेयर
एंड ए ऑइन्क ऑइन्क देयर
हेयर ए ऑइन्क, देयर ए ऑइन्क
एव्रीवेयर ए ऑइन्क ऑइन्क
ओल्ड मैक डोनाल्ड हैड ए फार्म
ई-आई-ई-आई-ओ
ओल्ड मैक डोनाल्ड हैड ए फार्म
ई-आई-ई-आई-ओ
एंड ऑन हिज फार्म ही हैड ए डक
ई-आई-ई-आई-ओ
विद ए क्वैक क्वैक हेयर
एंड ए क्वैक क्वैक देयर
हेयर ए क्वैक, देयर ए क्वैक
एव्रीवेयर ए क्वैक क्वैक
ओल्ड मैक डोनाल्ड हैड ए फार्म
ई-आई-ई-आई-ओ
ओल्ड मैक डोनाल्ड हैड ए फार्म
ई-आई-ई-आई-ओ
एंड ऑन हिज फार्म ही हैड ए हॉर्स
ई-आई-ई-आई-ओ
विद ए ने ने हेयर
एंड ए ने ने देयर
हेयर ए ने , देयर ए ने
एव्रीवेयर ए ने ने
ओल्ड मैक डोनाल्ड हैड ए फार्म
ई-आई-ई-आई-ओ
ओल्ड मैक डोनाल्ड हैड ए फार्म
ई-आई-ई-आई-ओ
एंड ऑन हिज फार्म ही हैड ए लैम
ई-आई-ई-आई-ओ
विद ए बा बा हेयर के साथ
एंड ए बा बा देयर
हेयर ए बा, देयर ए बा
एव्रीवेयर ए बा ही बा
ओल्ड मैक डोनाल्ड हैड ए फार्म
ई-आई-ई-आई-ओ
ओल्ड मैक डोनाल्ड हैड ए फार्म
ई-आई-ई-आई-ओ
एंड ऑन हिज फार्म ही हैड सम चिकन
ई-आई-ई-आई-ओ
विद ए क्लक क्लक हेयर
एंड ए क्लक क्लक देयर
हेयर ए क्लक, देयर ए क्लक
एव्रीवेयर ए क्लक क्लक
विद ए बा बा हेयर के साथ
एंड ए बा बा देयर
हेयर ए बा, देयर ए बा
एव्रीवेयर ए बा ही बा
विद ए ने ने हेयर
एंड ए ने ने देयर
हेयर ए ने , देयर ए ने
एव्रीवेयर ए ने ने
विद ए क्वैक क्वैक हेयर
एंड ए क्वैक क्वैक देयर
हेयर ए क्वैक, देयर ए क्वैक
एव्रीवेयर ए क्वैक क्वैक
विद ए ऑइन्क ऑइन्क हेयर
एंड ए ऑइन्क ऑइन्क देयर
हेयर ए ऑइन्क, देयर ए ऑइन्क
एव्रीवेयर ए ऑइन्क ऑइन्क
विद ए मू मू हेयर
एंड ए मू मू देयर
हेयर ए मू, देयर ए मू
एव्रीवेयर ए मू मू
ओल्ड मैक डोनाल्ड हैड ए फार्म
ई-आई-ई-आई-ओ
6. वन, टू, थ्री, फोर, फाइव
वन, टू, थ्री, फोर, फाइव
वन्स आई कॉट ए फिश अलाइव
सिक्स, सेवन, ऐट, नाइन, टेन,
देन आई लेट इट गो अगेन।
वाइ डिड यू लेट इट गो?
बिकॉज़, इट बिट माई फिंगर सो।
विच फिंगर डिड इट बाइट?
दिस लिटल फिंगर ऑन द राइट।
7. इंसी, विंसी स्पाइडर
इंसी विंसी स्पाइडर क्लाइम्बड अप द वॉटर स्पाउट
डाउन केम द रेन एंड वॉशड द स्पाइडर आउट
आउट केम द सनशाइन एंड ड्राइड अप ऑल द रेन
एंड इंसी विंसी स्पाइडर क्लाइमड अप द वॉटर स्पाउट अगेन
8. हे, डिडल डिडल
हे, डिडल डिडल, द कैट एंड द फिडल,
द काउ, जम्प ओवर द मून,
द लिटल डॉग लाफ़्ड टू सी सच सपोर्ट,
एंड द डिश रन अवे विद द स्पून।
9. ग्रैंड ओल्ड ड्यूक ऑफ यॉर्क
ओह, द ग्रैंड ओल्ड ड्यूक ऑफ यॉर्क,
ही हैड टेन थाउजेंड मेन,
ही मार्चड देम अप टू द टॉप ऑफ
एव्रीवन स्टैन्ड अप
द हिल एंड ही मार्चड देम डाउन अगेन।
एव्रीवन सीटस डाउन
एंड वेन दे वर अप दे वर अप।
एव्रीवन स्टैन्ड अप
एंड वेन दे वर डाउन दे वर डाउन।
एव्रीवन सीटस डाउन
एंड वेन दे वर ओनली हाफवे अप,
दे वर नाइदर अप एंड डाउन।
एव्रीवन हाफवे अप
10. ज़ूम, ज़ूम, ज़ूम
ज़ूम, ज़ूम, ज़ूम
वी आर गोइंग टू द मून।
ज़ूम, ज़ूम, ज़ूम
वी आर गोइंग टू द मून।
इफ यू वॉन्ट टू टेक ए ट्रिप,
क्लाइम अबॉर्ड माई रॉकेट शिप।
ज़ूम, ज़ूम, ज़ूम
वी आर गोइंग टू द मून।
5, 4, 3, 2, 1,
ब्लास्ट ऑफ!
ऊपर दी गई नर्सरी राइम्स कुछ पॉपुलर राइम्स में से है, जो आज कि जनरेशन के बच्चों के लिए बहुत इक्साइटिंग है। आप इन राइम्स को गाकर और साथ में एक्शन कर के बच्चे को ये राइम्स याद करा सकती हैं इस प्रकार आप बच्चे के साथ अच्छा समय भी बिता पाएंगी!
यह भी पढ़ें: