In this Article
कई लोग चावल का उपयोग करके अपने बच्चों को ठोस भोजन देने का विकल्प चुनते हैं, वहीं गाजर भी इस उद्देश्य के लिए उपयोगी है। गाजर में भरपूर पोषक तत्व, सर्वोत्तम प्राकृतिक स्वाद, और किसी भी प्रकार एलर्जी को पैदा करने की बहुत कम संभावना होती है। इसके अलावा बच्चे के लिए गाजर से बने इस व्यंजन को तैयार करना बेहद सरल है और यह बहुत कम समय में बन जाता है।
बच्चे के लिए गाजर खरीदते समय, सुनिश्चित करें कि वह ठोस और साफ हैं। गाजर का रंग एक समान ताज़ा और नारंगी होना अनिवार्य है। छेद वाले गाजर से बचें क्योंकि इसे कीटाणु संक्रमित कर सकते है।
बच्चे के लिए गाजर प्यूरी नुस्खा बेहद सरल है और यह कुछ ही चरणों में बन जाती है।
1. गाजर खरीदें: ऐसी ठोस गाजर लें जिसका रंग बेहतर हो। बच्चे के लिए प्यूरी में एक मध्यम गाजर पर्याप्त से अधिक है।
2. गाजर तैयार करें: गाजर को ठंडे पानी के नीचे अच्छी तरह से धो लें, जिससे उसमें मौजूद कोई भी अशुद्धियाँ या मिट्टी निकल जाए। उसे छील कर, उसके सिरे से हरी पत्तियों को हटा दें और फिर इसे छोटे टुकड़ों में काट लें।
3. गाजर पकाएं: एक पैन लें और उसमें थोड़ा पानी डालें। इसे उबाल लें और फिर आँच को कम कर दें, पानी में उबाल आने पर उसमें गाजर के टुकड़े डालें। इसे आँच पर लगभग 15 मिनट या तब तक पकने दें जब तक कि गाजर नर्म और कोमल न हो जाए। होने के बाद, गाजर से पानी निकाल लें और ठंडे पानी के नीचे धो लें। यह पकने की प्रक्रिया को तुरंत रोक देता है।
4. गाजर को मैश करें: गाजर को प्यूरी में बदलने का सबसे अच्छा तरीका ब्लेंडर का उपयोग करना है। गाजर के सभी टुकड़ों को ब्लेंडर में डालें और अच्छी तरह से ब्लेंड करें। जब तक यह स्थिर न हो जाए इसमें हिसाब से पानी डालें, इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करके बच्चे के लिए उपयुक्त पेस्ट बनाएं । अगर आपका शिशु अभी 10 महीने का नहीं है और वह ठोस भोजन को ठीक से चबा या पचा नहीं सकता है, तो ख्याल रहे उस पेस्ट में गाजर का या किसी भी प्रकार का कोई भी टुकड़ा न, पेस्ट को पूरी तरह से मिश्रित कर लेंहो।
5. प्यूरी का स्वाद बढ़ाएं: हालांकि प्यूरी अपने आप में काफी स्वादिष्ट होती है, लेकिन इसमें कुछ सब्ज़ियाँ, जैसे ब्रोकोली, शकरकंद आदि मिलाकर आप इसका स्वाद बढ़ा सकती हैं।
6. प्यूरी को स्टोर करें: यदि प्यूरी बच गई है तो उसे फ्रिज में रखना अनिवार्य है, इस तरह से प्यूरी को आप 3 दिन तक उपयोग कर सकती हैं। अधिक समय तक प्यूरी का उपयोग करने के लिए सभी को एक साथ ठंडा करें।
गाजर, आपके बच्चे के लिए ठोस खाद्य पदार्थ देने का सबसे अच्छा तरीका है। 6 महीने के शिशु के लिए गाजर प्यूरी आसानी से तैयार की जा सकती है और इसे बिना किसी परेशानी के बच्चे को खिलाया भी जा सकता है। किसी भी जटिलता की संभावना के लिए हमेशा डॉक्टर से दोबारा जाँच कराएं, जिसके कारण शिशु हमेशा सुरक्षित रहेगा ।
अनुशासन का मतलब है अपने जीवन को सही ढंग से व्यवस्थित जीना और नियमों का…
हमारे आसपास मौजूद हर चीज पर्यावरण है, जिसमें हवा, पानी, पेड़-पौधे व अन्य सभी सजीव…
जन्मदिन बच्चों के लिए साल का सबसे खास दिन होता है। इस दिन वह खुश…
कहते हैं कि बहनें भगवान के एक आशीर्वाद की तरह होती हैं। अगर आपके पास…
हमारी जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हम दिल से मानते हैं और…
डॉक्टर का पेशा वह होता है जिसमें आमदनी से ज्यादा सेवा का भाव आवश्यक माना…