शिशु

बच्चों के लिए 180 इंडियन यूनिसेक्स नाम अर्थ सहित

बच्चे का एक अच्छा नाम रखना बिलकुल भी आसान काम नहीं है। कुछ माता-पिता बच्चे के जन्म से पहले ही उसका नाम ढूंढना शुरू कर देते हैं, लेकिन अब यह भी एक मुश्किल काम है क्योंकि आपको नहीं पता होता है कि आपके घर बेटा जन्म लेने वाला है या बेटी ऐसे में अगर आप बच्चे का पहले से कोई नाम सोच भी लें तो किस आधार पर? तो फिर क्यों न आप ऐसा कोई नाम सोचें जो लड़का या लड़की किसी के लिए भी रखा जा सके और इस लेख में आपको ऐसे ही यूनिसेक्स नामों की लिस्ट दी गई है जो आजकल के ट्रेंडिंग नाम है, तो आइए देखते हैं आप अपने बच्चे के लिए कौन सा नाम पसंद करती हैं।

180 यूनिक और मॉडर्न यूनिसेक्स बच्चों के नामों की लिस्ट

इस लेख में आपको यूनिसेक्स नामों की अर्थ सहित लिस्ट दी गई है जिसकी मदद से आपको नामों के कई विकल्प मिल जाएंगे, इसके अलावा जब आप अपने बच्चे का नाम रखें तो खयाल रखें कि नाम का अर्थ होना चाहिए, नाम का अर्थ अच्छा होने से बच्चे के व्यक्तित्व पर प्रभाव पड़ता है।

नाम अर्थ
आर्या एक देवी की दिव्य शक्ति, प्रभावशाली
आतिक एक इस्लामिक नाम जिसका अर्थ है नाजुक महिला या आजाद आदमी
आकांचा दूसरों को खुश देखने की इच्छा, अभिलाषा
अनुप्रीत जो शक्ति और भाग्य का प्रतीक हो
अश्विनी जो धनवान है, तारा, समृद्ध
बकुल खूबसूरत खिलने वाला फूल, पुष्प के समान सुंदर
बलदीप एक पंजाबी नाम जिसका अर्थ है एक आदर्श व्यक्ति,  प्रतिरूप
भव्या देवी पार्वती का एक और नाम, भव्य या शानदार
चंदन वो  जिसकी उपस्थिति सुगंध लाती है, खुशबूदार
चंद्रमोहन जिसकी तुलना चंद्रमा की चमक से की गई
चारु एक नायाब फूल की सुंदरता, अनोखा
दलबीर एक सैनिक, बहादुर और साहसी
दीपल वो व्यक्ति जो आकर्षण से भरा है, प्रकाश
देवर्षी ईश्वर के समान साधु, नारद के लिए का और नाम
देव्या दिव्य शक्ति की उपस्थिति, ईश्वरीय, पवित्र
द्रुवा आकाश का सबसे चमकीला तारा, रौशन सितारा
एकंप्रीत एक पंजाबी नाम जिसका अर्थ है  ईश्वरी शक्ति, अपूर्व
गीत इतना मधुर जैसे सुरीला गीत
गिरिशा भगवान शिव का दूसरा नाम
गोपी गायों और पशुओं का रक्षक, रक्षा करने वाला
गुलज़ार गुलाब का बगीचा, चमन
गुंजन प्रकृति ध्वनियां से संबंधित,  गुनगुनाना
गुरप्रीत यह एक पंजाबी नाम जिसका अर्थ है गुरु से प्रेम करने वाला, ईश्वर प्रेमी
हंसा कृपा, एक अद्भुत हंस की विनम्रता और सुंदरता, हंस
हरबीर पंजाबी नाम है जिसका अर्थ है इश्वर का विशेष  योद्धा, वीर, सिपाही
हर्षा खुशी और उल्लास का संकेत, खुश रहने वाला
हेम ओस की आभा और सुंदरता,  तुषार
हेमल एक बड़े दिल वाला व्यक्ति, दयावान
हिमाद्रि एक बर्फ से ढके पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी
हरिशा भगवान विष्णु का एक और नाम,  हिन्दू धर्म में एक देवता
इक्षा दुर्लभ और शक्तिशाली दृष्टि, प्रभावशाली नजर
ईमान वो जो अच्छी आस्था के लिए जाना जाता है, विश्वास, ईमानदारी
इना एक प्रकाश जो आकाश को उज्ज्वल करता है, तेज, चमकदार
इंद्रजीत वह नाम जो देवताओं की धार्मिक विजय को बढ़ाता है, विजयी, इन्द्र देव का विजेता
इशना जो अमीर और धनी हो, समृद्ध
ईशू वो व्यक्ति जो एक दूत की तरह अच्छा हो, भला मानस
जेहान पूरी दुनिया के सीधे संदर्भ में, संसार
झंकार एक कोमल आवाज की लय, मधुर आवाज
जीतल विजयी होने की क्षमता रखने वाला, जीत प्राप्त करने वाला
जीवा जीवन का सार और स्रोत
जोगिंदर एक पंजाबी नाम जिसका अर्थ है भगवान का साथी, ईश्वर के बताए रास्तों पर चलने वाला
जॉय खुशी, उमंग, प्रसन्नता
ज्वाला लौ की शक्ति और ऊर्जा को चित्रित करने वाली, शक्ति का प्रतीक
कनन एक खूबसूरत बगीचे या जंगल, गुलशन
कदल एक विस्तृत सागर है, महासागर
खली एक शरारती बच्चा, नटखट, चंचल
कैवल्या एकांत की शक्ति
कल्पका वो व्यक्ति जिसके पास कल्पना की शक्ति है
कमल नीरज की सौंदर्य और शांत, सरोज
कमलनयन वो भगवान जिसकी आँखें कमल जैसी हो, सुंदर नैन
कनक सोने की तरह शुद्ध, पवित्र
कथिन्या कस्तूरी का एक प्रकार, जिसका अर्थ सुगंध भी होता है,  महकदार
काविन ऐसी खूबसूरती जिसे शायद ही देखा गया हो, बेहद मनमोहक
कीर्ति प्रसिद्धि और प्रशंसा पाने वाले, लोगों का प्रिय
केलन जीवन का साथी, हमसफर
केवा कमल की पवित्रता, शुद्ध
खुर्शीद सूर्य के समान हंसमुख और तेजस्वी, रौशन
किंजल एक नदी का उपजाऊ तट
किरण आशा की किरण या सूर्य की किरणें
क्रांति एक शक्तिशाली नाम जो एक क्रांति शुरू करने वाले नेता के लिए उपयुक्त होता है
कृष्णा दोनों लिंगों के लिए उपयोग किए जाना वाला भगवान कृष्ण का नाम
कृतांता वो जो मृत्यु पर शासन करता है, अजय, जिसे मौत भी न हरा सके
क्षिप्रा जीवन देने वाली,  बहती नदी, निरंतर
कुंजल एक कोकिला की मधुर आवाज, मनमोहक ध्वनि
कुंतल ऐसा दमकता हुआ जैसा लहराते बाल, चमकदार
लहरी एक लहर के रूप में सुसंगत और भरोसेमंद
लक्ष्य एक ऐसे व्यक्ति का शक्तिशाली नाम जो अपने जीवन में हर मकसद को प्राप्त करता है
लालन वो व्यक्ति जो दूसरों का खयाल रखता है उनकी देखभाल करता है, सेवा करने वाला
लावण्या खूबसूरत, इंसान की खासियत, आकर्षक
लाज़िम कुछ ऐसा जो बेहद अनिवार्य या आवश्यक हो
लिवज्योत भगवान का प्रकाश, रौशनी
लोचन जो दृष्टि की शक्ति को इंगित करता है
मर्दवा दया और कोमलता की भावना, रहम करने वाला, दयालु
मधु वो व्यक्ति जिसमें शहद की तरह मिठास हो, अच्छा इंसान
मधुर सौम्य और प्यार करने वाला व्यक्ति, सबको प्रेम देने वाला
महाजन वो व्यक्ति जो आदर और सम्मान के योग्य है, सत्कार
मैत्रेय एक प्यारा नाम जो दोस्ती की खूबसूरती पर प्रकाश डालता है, लोगों का दोस्त
मानसी वो जो दिल की आवाज सुनती है, मन की बात पढ़ने वाली
मानवी वो व्यक्ति जिसमें बेहतरीन गुण हैं, गुणवान, प्रतिभाशाली
मेघन मोती की सुंदरता के संदर्भ में, खूबसूरत
मेहल एक शांत और वैभव  बादल
मेहर वो जो परोपकारी हो, मेहरबान
मृणाल कमल की जड़ को संदर्भित करता है, खूबसूरत पुष्प
मुरली संगीतकार जो कृष्ण की तरह अद्भुत है, गायक
नक्श सितारों का राजा, नक्शा
नक्षत्र एक स्वर्गीय शरीर या एक तारा, मोती
नम्य एक अत्यंत विनम्र व्यक्ति, अभिमानरहित
नर्तन अनुग्रह के एक कुशल नर्तक
नयन जो भगवान की सुंदर आँखों की ओर ध्यान खीचता है
नेहल बारिश से आने वाली सुंदरता
निबाल वह जो किसी दिशा को इंगित करता है, राह दिखाने वाला
निब्रास एक दीपक या एक प्रकाश
निमत निमत अरबी शब्द “निमा” से संबंधित है, जिसका अर्थ है आशीर्वाद या वरदान है
निराल वो जो शांत और निर्मल है
निरंजन दुर्गा या रात्रि की सुंदरता
निर्मल एक बहुत ही  प्यारा और अद्भुत व्यक्ति, महान
पहल एक नए प्रयास की शुरुआत
पक्किरी वो जो हसमुख हो, खुशियां बिखेरने वाला
पन्ना उज्ज्वल और कीमती जैसे एक अद्भुत हीरा
पारा जो सबसे सर्वोच्च है, श्रेष्ठ
परमिंदर सभी भगवानों के एक भगवान
पारुल वो फूल जिसमें पाँच पंखुड़ियां होती हैं
पावी पवित्रता, शुद्धता का सार
प्रकृति खुद में खूबसूरत जगत, संसार
प्रनिल शिव की शक्ति का दूसरा नाम
प्राशा सच्चे प्यार की निशानी, प्रेम का प्रतीक
प्रवीन एक बच्चा जो कई पहलुओं में कुशल है, प्रतिभाशाली, समर्थ
प्रीत ईमानदार और सच्चा प्यार
प्रियान देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम, प्यार
प्रुथ्वी यह संस्कृत शब्द “पृथ्वी”  से आया है, जिसका अर्थ है पृथ्वी या भूमि है
पुनीत एक शुद्ध और पवित्र व्यक्ति
राज अच्छी तरह से राज रखने वाला और भरोसेमंद
राहेल वह जो सही राह दिखाता है, रहनुमा
राही एक यात्री या वसंत का लाने वाला
रजनी एक शानदार व्यक्ति या शांत अंधेरी रात
राजुल एक शानदार इंसान, भला मानस
रक्षण एक फारसी नाम जिसका अर्थ है चकाचौंध या चमकदार
रमन जो हमेशा दूसरों को प्रसन्न करता है, खुश रखने वाला
रज़ान जो समझदार, संतुलित और विनम्र है
रीमा वो व्यक्ति जो संवेदनशीलता के साथ प्यार करता है
रिआन जिसे राजा के जीवन का आशीर्वाद मिला हो
रिम्पल जिसकी आत्मा विनम्र और  कोमल हो
रिपुजीत जो सभी दुश्मनों पर जीत हासिल करता है, विजय प्राप्त करने वाला
रौशन चमकीला, प्रकश
रुशम जो बिल्कुल शांति में  हो, शांति पसंद
रुत अच्छी आदत वाला
साहिर एक ऐसा दोस्त जिस पर हमेशा भरोसा किया जा सकता है , विश्वास के योग्य
साईं एक दिव्य व्यक्ति जो भगवान के समान है, ईश्वरीय
सईदाह अफ्रिकन नाम जिसका अर्थ है सौभाग्यशाली है, अच्छे भाग वाला हो
सलल एक नाम जो बेरी से भरे पौधे से निकला है
सांझ एक खूबसूरत शाम की शुरुआत
सरीन एक व्यक्ति जो हमेशा दूसरों की मदद करता है, मददगार
सरोज कमल की तरह सुंदर और सुशोभित
सत्य सर्व-शक्तिमान, निर्विवाद सत्य
सत्यकी सत्य की रक्षा करने वाला, सत्य प्रेमी
सेतु देवताओं के लिए एक पवित्र सेतु
शादी एक मुस्लिम नाम जो एक गाने वाले को संदर्भित करता है
शगुन शुभ क्षणों का लाने वाला, अच्छे पल
शैजू सूरज की शक्ति का उपयोग करने वाला
शक्ति शक्ति का व्यक्तित्व रखने वाली, शक्तिशाली
शालीन वो व्यक्ति जो शांत और विनम्र है
शमशाद अद्वितीय सौंदर्य का व्यक्ति, आकर्षक
शैनन वो व्यक्ति जो सबसे बुद्धिमान है, चतुर
शशि चंद्रमा के समान उज्ज्वल और सुंदर, मनमोहक
शीतल वो जो शांत और ठंडा है, शीतल
शिरीन जो आकर्षक और सुखद है, दिल को भाने वाला
श्रव्या सुनने योग्य, संगीतमय स्वर
शुभ एक समृद्ध अवसर
श्यामल ऐसा सुंदर जैसे सांझ
श्लोका हिंदू मंत्र या स्तुति का श्लोक
स्मितल वो व्यक्ति जो मुस्कुराहट फैलाता है, खुशियां लाने वाला
स्नेहल पवित्र प्रेम और मित्रता का प्रतीक है, पाकीजा
सोनू जिसे सभी प्यार करते हैं और पसंद करते हैं, सबका पसंदीदा
स्पर्षा देखभाल का स्पर्श, चमकदार आँखें
श्री समृद्धि और सुंदरता के प्रकाश का प्रतीक है
सुचित्रा एक सुंदर छवि, वैभव, प्रताप
सुदर्शन जिसकी उपस्थिति का स्वागत किया जाए
सुखदा सभी खुशियों का स्रोत
सुखविंदर जो नियति को नियंत्रित करता है
सुमन एक व्यक्ति की सुंदरता और आकर्षण
सुप्रीता जिसे सब प्यार करते हैं, सबके मन को भाने वाला
सूरी बेहद खूबसूरत लाल गुलाब, सुंदर पुष्प
सूर्या सूरज की शानदार चमक, प्रतापी
सूत्र आकाश में पवित्र तारे, रौशन सितारा
तहलीम सौंदर्य की चीज, आभूषण
तैफ एक अरबी नाम जिसका अर्थ है एक दृष्टि या दर्शक है
तरण स्वर्ग
तारु एक पौराणिक व्यक्ति, ऐतिहासिक
तेजल जो प्रतिभाशाली, ऊर्जावान, चमकदार है
तीरथ एक धार्मिक पूजा स्थल है, धर्म स्थल
तुली सौंदर्य बनाने वाला, आकर्षक
उमंग उत्साह का स्रोत, उल्लास
यूरवान जोरोस्ट्रियन विश्वास के अनुसार आत्मा, शहरी, एक शहरवासी
उत्कर्ष वह जो आगे बढता रहे, निरंतर
वन्ही आग की ऊर्जा और शक्ति
वेदा एक योग्य व्यक्ति, धर्मनिष्ठ, धर्मज्ञ है
विभूति जिसका व्यक्तित्व शानदार हो, वैभवशाली
विश्वा ब्रह्मांड का संचय
यान्नी भगवान की कृपा, मेहरबानी
ज़ायब वो चीज जो सजाती है, सुंदरता

यूनिसेक्स नामों की मदद से आप बच्चे के जन्म से पहले उसे लिए अच्छा नाम चुन सकती हैं, आप इस लेख की मदद से इन ढेर सारे नामों में से कोई एक अच्छा नाम अपने बच्चे के लिए रख सकती हैं, जिसका प्रभाव उसके जीवन में इस प्रकार पड़े कि वो एक अच्छा इंसान बने और जीवन में खूब तरक्की करे।

यह भी पढ़ें:

बच्चों के 250 अनूठे और बेहतरीन नाम

समर नक़वी

Recent Posts

कुतुब मीनार पर निबंध (Essay On Qutub Minar In Hindi)

कुतुब मीनार निबंध लेखन के लिए एक ऐसा विषय है जिसे लिखने के बारे में…

1 week ago

प्लास्टिक प्रदूषण पर निबंध (Essay On Plastic Pollution In Hindi)

इस समय प्रदूषण विश्व स्तर पर एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रहा है, जिसके…

1 week ago

चांदीपुरा वायरस – अपने बच्चे की सुरक्षा कैसे करें!

इन दिनों चांदीपुरा वायरस भारत में काफी चर्चा में बना हुआ है। ये संक्रमण छोटे…

1 week ago

मेरा परिचय पर निबंध (Essay On Myself In Hindi)

हर व्यक्ति की अपनी नजर में एक अलग पहचान होती है। खुद के बारे में…

1 week ago

मोबाइल फोन पर निबंध (Essay On Mobile Phone In Hindi)

दुनिया समय के साथ आधुनिक हो रही है और हर चीज में कई तरह के…

1 week ago

प्रकृति पर निबंध (Essay On Nature In Hindi)

प्रकृति हम मनुष्यों को दिया हुआ वो कीमती उपहार है जिसके अनेक फायदे हैं। जिस…

1 week ago