बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

बच्चों के लिए 10 आसान और इंट्रेस्टिंग कार्ड गेम्स

आजकल बच्चे शायद ही कोई इनडोर गेम्स खेलते हैं। वे अक्सर मोबाइल में गेम्स खेलना या फिर इंटरनेट सर्फिंग करना पसंद करते हैं। कुछ इनडोर गेम्स जो पहले बहुत आम हुआ करते थे, जैसे सांप-सीढ़ी, कैरम बोर्ड, मोनोपॉली या कार्ड गेम्स वो आज पूरी तरह से मानो खत्म ही हो चुके हैं। क्या आपको याद है वो समय जब आप अपने भाई व बहनों के साथ गर्मियों की छुट्टियों में बोर्ड गेम्स खेला करते थे? वह भी क्या समय था! आप अक्सर गर्मियों में अपने भाई-बहनों के साथ गेम्स खेलते और एन्जॉय करते होंगे। क्या आप सोचते हैं कि आपके बच्चों को भी वह फन मिलना चाहिए? जाहिर है, हाँ! वैसे तो अब आपको अपने उस समय को वापस लाना चाहिए और बच्चों को भी इन गेम्स से अवगत कराना चाहिए। आप कार्ड्स गेम्स से शुरू कर सकते हैं और  आपके पास ऐसे बहुत सारे विकल्प होंगे जिनसे आपका बच्चा बिलकुल भी बोर नहीं होगा। यहाँ कुछ प्रकार के कार्ड गेम्स बताए गए हैं जो आप अपने बच्चे के साथ खेल सकते हैं और वह भी बहुत एन्जॉय करेगा। 

बच्चों के लिए 10 आसान कार्ड्स गेम्स

आप रात के समय में अपने बच्चे के साथ किड फ्रेंडली कार्ड गेम्स खेल सकते हैं। यह फैमिली बॉन्डिंग के लिए बहुत अच्छा समय होता है! पेरेंट्स और बच्चों के बॉन्ड की यह एक्टिविटी बच्चे के कॉग्निटिव विकास को प्रभावित करती है और साथ ही बच्चा इस गेम को एन्जॉय भी करेगा। आप पार्टी में या एयरपोर्ट में बच्चे के साथ कार्ड गेम्स खेल सकते हैं ताकि बच्चा एन्जॉयमेंट के साथ व्यस्त भी रहे। वे कार्ड्स गेम्स कौन से हैं, आइए जानें;

1. गो फिश

गो फिश एक एक्साइटिंग गेम है और यह गेम बड़े बच्चों को दूसरों के कार्ड याद रखने का मौका देता है।  

आयु श्रेणी: 7 वर्ष और अधिक 

खेलने के लिए लोग: 2 और अधिक 

कैसे खेलें

  • पहले आप सभी प्लेयर्स को कार्ड्स बांटते हुए इसे सबके सामने उल्टा करके रखें।
  • यदि 2 से 3 प्लेयर्स हैं तो हर प्लेयर को 7 कार्ड मिलेंगे। यदि 3 प्लेयर से ज्यादा हैं तो हर एक को 5-5 कार्ड्स मिलेंगे।
  • आप बचे हुए कार्ड्स को फिश स्टैक बनाने के लिए सबके बीच में रखें।
  • सभी प्लेयर एक जैसे कार्ड को एक साथ ग्रुप में अरेंज करेंगे, जैसे नंबर, डिजाइन और इत्यादि।
  • डील करने वाले के बाएं ओर बैठा प्लेयर इस खेल को शुरू करेगा और अगले प्लेयर से एक ऐसा कार्ड मांगेगा जो वह अपने सभी कार्ड्स से मैच कर सके।
  • जब एक प्लेयर दूसरे से कार्ड मांगेगा और यदि दूसरे के पास वह कार्ड है तो उसे वह पहले प्लेयर को देना होगा।
  • पहले प्लेयर को सभी से किसी भी कार्ड के लिए तब तक पूछना है जब वे गो फिश न कह दें। इसका मतलब है कि उनके पास पहले प्लेयर द्वारा पूछा गया कार्ड नहीं है।
  • फिर पहले प्लेयर को एक कार्ड फिश स्टैक से लेना है।
  • जिस प्लेयर ने गो फिश कहा था अब उसे शुरूआत करनी है।
  • यदि प्लेयर सेट में एक जैसा कार्ड कलेक्ट करता है तो वह उसे उल्टा करके रख देगा।

विजेता

  • यह गेम वही जीतता है जो सेट को पहले खत्म कर देता है और उसके पास कोई भी कार्ड नहीं रह जाता है।
  • यदि एक बारे में दो प्लेयर्स के पास एक भी कार्ड नहीं बचते हैं तो जिसके पास सबसे ज्यादा कार्ड्स होंगे वह यह गेम जीतेगा।

2. स्नैप

पूरे परिवार के लिए यह गेम बहुत मजेदार है और इसे हमेशा खेला जा सकता है। 

आयु श्रेणी: 6 वर्ष और अधिक 

खेलने के लिए लोग: 2 और अधिक 

कैसे खेलें

  • पहले आप सभी प्लेयर्स को कार्ड्स बांटते हुए इसे सबके सामने उल्टा करके रखें।
  • आपको सभी कार्ड्स बिना देखे उल्टा करके रखने हैं।
  • डीलर के बाएं तरफ बैठे पहले प्लेयर को सबसे ऊपरवाला कार्ड उठाना है, उसे फ्लिप करना है और उसी कार्ड को सीधा करके अपने स्टैक के सामने रख देना है।
  • सभी प्लेयर्स को बारी-बारी से ऐसे ही करना है।
  • यह गेम तब तक चलता रहेगा जब तक कोई प्लेयर यह नोटिस नहीं करता है कि सीधे रखे स्टैक पर सबसे ऊपर वाले दोनों कार्ड्स एक जैसे हैं।
  • जो भी प्लेयर इसे नोटिस करता है, वह जोर से स्नैप बोलेगा।
  • जिस प्लेयर ने सबसे पहले स्नैप बोला है उसे मैच किए हुए कार्ड्स का स्टैक मिलेगा और वह इन कार्ड्स को अपने पास मिला सकता है।
  • यह खेल बाएं बैठे प्लेयर से शुरू होगा।
  • यदि किसी प्लेयर के पास उल्टे रखे हुए सभी कार्ड्स खत्म हो जाते हैं तो वह सीधे रखे हुए कार्ड्स से खेलना शुरू कर सकता है।
  • यदि यह खेल टाय हो जाता है तो सभी स्टैक्स को कंबाइन करके स्नैप पूल बनाने के लिए बीचों बीच में रखा जाएगा।
  • यह गेम तब चलता रहेगा जब तक एक प्लेयर कार्ड को स्नैप पूल से पहले कार्ड से मैच करता रहेगा।
  • कार्ड मैच करने के बाद जो भी प्लेयर पहले स्नैप पूल कहेगा, पूल के सभी कार्ड्स उसके हो जाएंगे।
  • यदि प्लेयर कभी भी गलती से स्नैप कहता है तो उसे उल्टे रखे हुए कार्ड्स में से एक कार्ड हर प्लेयर को देना पड़ेगा।
  • यदि प्लेयर के पास उल्टे और सीधे रखे कार्ड्स नहीं है तो वह गेम से बाहर हो जाएगा।

विजेता

अंत में जिसके पास भी सारे कार्ड्स होते हैं वह गेम जीतेगा। 

3. मेमोरी

इस गेम को कंसंट्रेशन भी कहते हैं और यह खेल किसी भी आयु के लोग खेल सकते हैं। 

आयु श्रेणी: 3 वर्ष और अधिक 

खेलने के लिए लोग: 2 और अधिक 

कैसे खेलें

  • पहले आप सभी प्लेयर्स को कार्ड्स बांटते हुए इसे सबके सामने उल्टा करके रखें।
  • यदि आप अपने बच्चे के साथ यह गेम खेल रहे हैं तो आपको सभी कार्ड्स ग्रिड फॉर्मेट में अरेंज करने होंगे ताकि बच्चा याद रख सके कि कौन सा कार्ड कहाँ है।
  • इस गेम में आपको मैचिंग पेयर्स खोजने हैं। हर एक प्लेयर को यह याद रखने की जरूरत है कि कौन सा कार्ड कहाँ था और उसे कब उसे कब सीधा किया गया था।
  • हर प्लेयर अपनी बारी से ही दो कार्ड्स को सीधा करेगा।
  • यदि प्लेयर को मैचिंग पेयर्स मिलते हैं तो वह उन कार्ड्स को अपने पास रख लेगा और दोबारा खेलेगा।
  • और यदि कार्ड्स एक जैसे नहीं होते हैं तो फिर अगला प्लेयर अपनी बारी से खेलेगा।
  • या गेम तभी खत्म होगा जब सारे कार्ड्स मैच किए जा चुके होंगे।
  • अंत में हर प्लेयर को मैचिंग किए हुए सभी कार्ड्स काउंट करने हैं।

विजेता

अंत में जिस प्लेयर के पास कार्ड के सबसे ज्यादा पेयर्स होंगे वह गेम जीत जाएगा। 

4. स्लैप जैक

यह कार्ड गेम बच्चों के लिए बहुत बेहतरीन है। बिना सुपरविजन के इस गेम में बहुत शोर होता है पर इसमें मजा बहुत आता है और यह आसान भी है। 

आयु श्रेणी: 5 वर्ष से अधिक 

खेलने के लिए लोग: 2 से 5 

कैसे खेलें

  • पहले आप सभी प्लेयर्स को कार्ड्स बांटते हुए इसे सबके सामने उल्टा करके रखें।
  • यदि किसी के पास ज्यादा या कम कार्ड्स आ जाते हैं तो कोई बात नहीं।
  • डीलर के बाएं तरफ बैठा प्लेयर ऊपर के कार्ड को सीधा करके गेम शुरू करेगा और उसे सीधा करके तब के बीचों बीच में रखेगा।
  • हर प्लेयर को स्टैक के ऊपर वाले कार्ड को उठाना है और उसे एक पाइल बनाने के लिए कार्ड को सीधा करने टेबल पर रखना है।
  • यह गेम तब तक खेला जाएगा जब तक किसी को जैक नहीं मिल जाता।
  • अब सभी प्लेयर्स को सीधे रखे हुए कार्ड्स के पाइल पर अपना हाथ रखना है।
  • जो भी प्लेयर सबसे पहले इस पाइल में हाथ रखेगा उसे सीधे रखे हुए सभी कार्ड्स मिल जाएंगे और वह इन सभी कार्ड्स को अपने स्टैक के नीचे रख लेगा।
  • बाएं तरफ बैठा प्लेयर गेम को आगे बढ़ाने के लिए नई पाइल का उपयोग करेगा।
  • यदि किसी प्लेयर के पास कार्ड्स नहीं रह जाते हैं तो वह अगले जैक पर सबसे पहले हाथ रखकर इस गेम को खेल सकता है। यदि प्लेयर पहले हाथ नहीं रख पाता है तो वह गेम से आउट हो जाएगा।

विजेता

जो प्लेयर अंत में बचता है वह गेम जीतेगा। 

5. क्रेजी एट

यह गेम सभी उम्र के बच्चों के लिए बेहतरीन और चैलेंजिंग कार्ड गेम है। 

आयु श्रेणी: 5 वर्ष से अधिक 

खेलने के लिए लोग: 2 से 4 

कैसे खेलें

  • पहले आप सभी प्लेयर्स को कार्ड्स बांटें।
  • यदि सिर्फ दो या तीन प्लेयर हैं तो हर प्लेयर को 7 कार्ड्स दें और यदि 3 से ज्यादा प्लेयर्स हैं तो हर एक को 5 कार्ड्स दें।
  • बचे हुए कार्ड्स को आप स्टैक बनाकर उल्टा करके सामने रख दें।
  • अब सामने रखे स्टैक में से एक कार्ड उठाएं और दूसरी तरफ रख दें।
  • अब डीलर के बाएं तरफ बैठे प्लेयर को अपना पहला कार्ड दूसरी तरफ रखे कार्ड्स के नंबर व फेस से मैच करना है।
  • यदि प्लेयर का कार्ड मैच नहीं होता है तो उसे 8 नंबर का कार्ड खेलना है और खेल में सूट का नाम रखेंगे।
  • प्लेयर 8 नंबर का कोई भी कार्ड खेल सकता है और जिसके पास भी यह कार्ड होगा वह इस सूट को नॉमिनेट कर सकता है।
  • यदि प्लेयर के पास कोई भी मैचिंग कार्ड या 8 नंबर का कार्ड नहीं है तो कार्ड मिलने तक वह स्टैक में से कार्ड ले सकता है।

विजेता

जिसके पास कोई भी कार्ड नहीं बचता है वह गेम जीतेगा।

6. बेगर माय नेबर

इस गेम को एक्साइटिंग बनाने के लिए आप टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं।

आयु श्रेणी: 6 वर्ष से अधिक 

खेलने के लिए लोग: 2 से 6 

कैसे खेलें

  • पहले आप सभी प्लेयर्स में कार्ड्स बांट दें। यदि किसी प्लेयर के पास ज्यादा कार्ड्स आ भी जाते हैं तो कोई बात नहीं।
  • सभी को अपने कार्ड्स बिना देखे उठाने हैं और इसे उल्टा करके एक स्टैक में रखने हैं।
  • डीलर के बाएं तरफ बैठा प्लेयर अपना पहला कार्ड उठाकर सीधा करके टेबल के बीच में रखेगा।
  • अब सभी प्लेयर्स को भी ऐसा तब तक करना है जब तक किसी के पास एस, जैक, क्वीन या किंग न आ जाए।
  • अब यह प्लेयर दूसरे प्लेयर से पेमेंट की डिमांड भी कर सकता है।

  -एस को 4 कार्ड्स मिलते हैं। 

  – किंग को 3 कार्ड्स मिलते हैं। 

  – क्वीन को 2 कार्ड्स मिलते हैं। 

  – जैक को 1 कार्ड मिलता है। 

  • पेमेंट कार्ड बीच में रखे स्टैक पर रखा जाएगा।
  • यदि एक प्लेयर फेस कार्ड को फ्लिप करता है तो दूसरे को अपने बाएं तरफ बैठे प्लेयर को पे करना पड़ता है।
  • यह गेम तब तक चलता रहेगा जब तक फेस कार्ड के बिना पेमेंट पूरी नहीं हो जाती है।
  • जब आखिरी प्लेयर फेस कार्ड सीधा करेगा तो एक वह बीच में रखे हुए सभी कार्ड ले लेगा और उसे अपने सामने रख लेगा।
  • अब आखिरी प्लेयर अगला राउंड खेलना शुरू करेगा और यह गेम फिर से शुरू हो जाएगा।

विजेता 

जो प्लेयर अपने सभी कार्ड का उपयोग सबसे पहले करके गेम से बाहर हो जाता है वह गेम जीतेगा। 

7. सीक्वेंस

यह एक ऐसा गेम है जिसे सभी लोग खेल सकते हैं। इसमें जानने योग्य पॉइंट है कि इसमें हर प्लेयर को धैर्य रखने की जरूरत है और गेम को खेलते समय सभी को ध्यान देना चाहिए। 

आयु श्रेणी: 6 वर्ष से अधिक 

खेलने के लिए लोग: 2 से 5 

कैसे खेलें

  • इस गेम में कार्ड्स को न्यूमेरिकल ऑर्डर और फेस ऑर्डर में रैंक किया जाएगा। इसका सीक्वेंस तभी बनेगा जब एक सूट के सभी कार्ड एक ऑर्डर में रखे जाएंगे।
  • आप कार्ड्स को सभी प्लेयर्स में बांटते हुए उनके सामने उल्टा करके रख दें।
  • यदि किसी प्लेयर को एक कार्ड ज्यादा या कम कार्ड मिल भी जाता है तो कोई बात नहीं।
  • डीलर के बाएं तरफ बैठे प्लेयर को सबसे नीचेवाला कार्ड लेकर सीधा करना है।
  • अगला प्लेयर इसी सूट के सीक्वेंस से अगला कार्ड उठाएगा।
  • सभी प्लेयर्स को यह गेम तब तक खेलना है जब तक उनमें से किसी के पास उस सूट का एस नहीं आ जाता।
  • सबसे अंतिम प्लेयर को अगले सीक्वेंस का आखिरी कार्ड उठाना शुरू करना है।
  • यदि प्लेयर का कार्ड एक सीक्वेंस का नहीं है तो वह दोबारा से खेलेगा।

विजेता

अंत में जिस प्लेयर के पास एक भी कार्ड नहीं बचेगा वह गेम जीतेगा।

8. दुकड़ी (मीनेजरी)

इस गेम को एनिमल्स के नाम से भी जाना जाता है और फन और शोर से भरपूर यह गेम बच्चों की पार्टी के लिए परफेक्ट है। 

आयु श्रेणी: 6 वर्ष साल से अधिक 

खेलने के लिए लोग: 4 या इससे अधिक 

कैसे खेलें

  • सबसे पहले हर प्लेयर एक जानवर का नाम चुनकर एक पेपर पर लिखेगा। फिर आप उन सभी स्लिप्स को फोल्ड करके के एक बकेट या बॉक्स में डालें।
  • हर प्लेयर को एक स्लिप उठानी है और इस गेम के लिए स्लिप पर लिखा हुआ जानवर का नाम उनका हो जाएगा।
  • इसमें बोनस यह है कि सभी को हर जानवर का नाम याद रखना है।
  • आप सभी प्लेयर्स को कार्ड्स बांटते हुए उनके सामने उल्टा करके रख दें।
  • यदि किसी प्लेयर के पास एक ज्यादा या कम कार्ड आ जाता है तो कोई बात नहीं।
  • अब सभी प्लेयर को अपने कार्ड्स उल्टे करके स्टैक में रखने हैं और देखना नहीं है।
  • अब डीलर के बाएं तरफ बैठा प्लेयर स्टैक का पहला कार्ड सीधा करेगा।
  • फिर सभी प्लेयर्स को बारी-बारी से अपने कार्ड्स सीधे करने हैं।
  • यदि कोई प्लेयर नोटिस कि किसी अन्य प्लेयर का कार्ड सीधा किए हुए कार्ड के जैसा ही है तो उसे प्लेयर का जानवरों वाला नाम तीन बार पुकारना है।
  • जो प्लेयर उसके नाम को ठीक से पहले पुकारेगा उसे उस प्लेयर के सीधे रखे हुए कार्ड्स का स्टैक मिल जाएगा और वह उसे अपने कार्ड्स के नीचे रखेगा।
  • यदि प्लेयर गलत नाम पुकारता है तो उसे अपने सीधे रखे हुए कार्ड्स उस प्लेयर को देने होंगे जिसका गलत नाम लिया गया है।

विजेता

अंत में जिसके पास सभी कार्ड बचेंगे वह गेम जीतेगा।

9. माय शिप सेल्स

यदि इस गेम को तेजी से खेला जाए तो इसमें बहुत मजा आता है। 

खेलने के लिए लोग: 4 से 7 लोग 

कैसे खेलें

  • पहले आप सभी प्लेयर्स में 7 कार्ड्स बांटते हुए उनके सामने उल्टा कर के रखें। इसमें बचे हुए कार्ड्स की जरूरत नहीं है।
  • हर प्लेयर को समान सूट के 7 कार्ड्स उठाने हैं।
  • सभी प्लेयर अपने-अपने कार्ड छिपाकर सूट के अनुसार कार्ड अरेंज करेंगे और फिर सभी प्लेयर को निर्णय लेना है कि उन्हें कौन से सूट के कार्ड कलेक्ट करने हैं।
  • गेम शुरू होने के बाद यदि प्लेयर को किसी दूसरे सूट के कार्ड्स कलेक्ट करने हैं तो वह अपना निर्णय बदल भी सकता है।
  • किसी भी प्लेयर के पास उसके जरूरत का कार्ड नहीं है तो वह उसे टेबल पर उल्टा करके रख देगा। अब अपनी बारी से दूसरे प्लेयर को यह कार्ड उठाना है।
  • यदि कोई प्लेयर एक सूट का पूरा सेट बना लेता है तो उसे जोर से ‘माय शिप सेल्स’ कहना है।

विजेता

जो प्लेयर सबसे पहले कार्ड के सेट को पूरा करके जोर से बोलेगा ‘माय शिप सेल्स’ वह विजेता होगा। 

10. सत्ती (सेवंस)

इस गेम को फैन टैन, कार्ड डॉमिनोज या पार्लियामेंट भी कहा जाता है। 

आयु श्रेणी: 6 और अधिक आयु 

कैसे खेलें 

  • पहले आप सभी प्लेयर्स को गोलाई में बैठने के लिए कहें और बारी-बारी से सबके सामने कार्ड उल्टा करके रखें।
  • प्लेयर्स को अपने सेट के सभी कार्ड को सीक्वेंस में लगाना है।
  • वह प्लेयर इस गेम को शुरू करने के लिए 7 डायमंड का कार्ड बीचों बीच में सबके सामने रखेगा।
  • सभी प्लेयर यहाँ पर डायमंड कार्ड का सीक्वेंस रखते जाएंगे।
  • इसका सीक्वेंस नीचे से ऊपर या ऊपर से नीचे नंबर का भी हो सकता है।
  • यदि सीक्वेंस ज्यादा नंबर के कार्ड का होता है तो प्लेयर इस कार्ड को 7 डायमंड के बाएं तरफ रखे।
  • यदि सीक्वेंस कम नंबर का होता है तो प्लेयर इस कार्ड को 7 डायमंड के दाहिने तरफ रख सकता है।
  • इस प्रकार से अगर किसी प्लेयर के पास 7 नंबर का अन्य सूट है तो नया सीक्वेंस भी शुरू किया जा सकता है।
  • यदि प्लेयर के पास एक भी कार्ड नहीं है तो वह अपनी बारी में कोई भी कार्ड नहीं रखेगा।

विजेता

जो प्लेयर सबसे पहले अपने सभी कार्ड्स का उपयोग करेगा वह गेम जीत जाएगा। 

बच्चे के लिए कार्ड गेम्स आसान, मनोरंजक और एंगेजिंग होते हैं! वे इस गेम को अपने  दोस्तों या अपने परिवार के साथ कहीं भी खेल सकते हैं। 

यह गेम्स बच्चे के कॉग्निटिव विकास में मदद करते हैं और बच्चे को लॉजिक स्मार्ट भी बनाते हैं। आप बच्चे के सभी ‘स्मार्टस’ को जानने और उसके पूर्ण विकास को समझने के लिए फर्स्टक्राई इंटेलीकिट सब्सक्राइब करना चाहिए इससे बच्चे के विकास में तेजी से सुधार होता है। 

यह भी पढ़ें:

बच्चों के लिए 25 आसान और अद्भुत इंडोर गेम्स

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

अ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | A Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…

20 hours ago

6 का पहाड़ा – 6 Ka Table In Hindi

बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…

20 hours ago

गर्भावस्था में मिर्गी के दौरे – Pregnancy Mein Mirgi Ke Daure

गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…

20 hours ago

9 का पहाड़ा – 9 Ka Table In Hindi

गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…

3 days ago

2 से 10 का पहाड़ा – 2-10 Ka Table In Hindi

गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…

3 days ago

10 का पहाड़ा – 10 Ka Table In Hindi

10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…

3 days ago