बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

मेंढक ड्रॉ करने का आसान तरीका बच्चों के लिए

बच्चों में ड्रॉइंग और अन्य क्राफ्ट एक्टिविटी करने का इंट्रेस्ट बढ़ाने के लिए एनिमल की ड्रॉइंग सबसे ज्यादा क्यूट और आकर्षक होती है। इस बार गर्मियों की छुट्टी में यदि आप अपने बच्चे को ड्रॉइंग करना सिखाना चाहती हैं तो एनिमल की आसान ड्रॉइंग से शुरूआत करें। बच्चे की शुरूआत के लिए यहाँ पर मेंढक की ड्रॉइंग पिक्चर के साथ बताई गई है, जानने के लिए आगे पढ़ें। 

(बाद के लिए – जब बच्चा मेंढक बनाना सीख जाए तो आप उसे उसके बॉडी पार्ट्स के बारे में भी सिखा सकते हैं।)

मेंढक ड्रॉ करने के लिए आवश्यक चीजें

  • पेंसिल
  • इरेजर
  • ए4 साइज प्लेन पेपर / प्लेन वाइट शीट
  • कलर्स

बच्चों के लिए मेंढक की ड्रॉइंग बनाने के 12 आसान स्टेप्स

बच्चे को मेंढक ड्रॉ करना सिखाने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें, आइए जानें;

1. शीट पर हॉरिजॉन्टल ओवल ड्रॉ करने से शुरुआत करें

सबसे पहले आप पेंसिल से शीट पर हॉरिजॉन्टल ओवल ड्रॉ करें। ओवल का शेप थोड़ा सा लंबा होना चाहिए। 

2. पहले ओवल के नीचे एक छोटा ओवल ड्रॉ करें

बड़े ओवल के नीचे छोटा हॉरिजॉन्टल ओवल का शेप बनाएं – इससे मेंढक का शरीर बनेगा। बड़ा ओवल छोटे ओवल के आधे ऊपर होना चाहिए, जैसा पिक्चर में दिया गया है। 

3. मेंढक के पैर ड्रॉ करें

मेंढक के आगे या पीछे के पैरों को बनाने के लिए साइड में अंगूठे के साइज का ओवल ड्रॉ करें। 

4. मेंढक के झिल्लीदार पंजे ड्रॉ करें

इसे बनाने के लिए आप तीसरे स्टेप पर बनाए हुए दो छोटे ओवल में 3 वी शेप बनाएं। झिल्लीदार पंजे मेंढक के पिछले पैरों में ड्रॉ करें।

5. मेंढक को डिटेल में बनाने के लिए कर्व लाइन्स करें

आप मेंढक के शरीर को बनाने के लिए ड्रॉ किए हुए ओवल के अंदर एक दूसरी के विपरीत दो आर्क ड्रॉ करें। कर्व्ज से इसके पिछले पैरों को बनाएं। 

6. आगे के पैरों को पूरा करें

आप आगे की तरफ झिल्लीदार पंजे ड्रॉ करके मेंढक के अगले पैरों को पूरा करें। 

7. मेंढक की आंखें बनाएं

मेंढक की आंखें बनाने के लिए आप सिर के ओवल शेप के ऊपर डोम जैसा स्ट्रक्चर ड्रॉ करें। इसे बिलकुल वैसा ही ड्रॉ करें जैसा आपने मिक्की माउस के कान बनाए थे। यह मेंढक की आंख का बेस तैयार करेगा। हर डोम के अंदर बिलकुल वैसे ही आधा गोला ड्रॉ करें जैसे पिक्चर में दिया गया है। 

8. आंखों को पूरा करने के लिए दो छोटे गोले बनाएं

हर एक आधे गोले में एक छोटा सर्कल ड्रॉ करें। यह सर्कल मेंढक की आंख का काला भाग होगा। आंखों का सफेद भाग बनाने के लिए आप दोनों आंखों के दाएं और बाएं पार्ट में दो छोटे-छोटे गोले बनाएं। इसे आप पिक्चर में देख कर बनाएं। 

9. मेंढक का मुंह ड्रॉ करें

मेंढक का मुंह ड्रॉ करना आसान है इसके लिए आप सबसे पहले ड्रॉ किए हुए ओवल के अंदर एक कर्व बनाएं।

10. नाक ड्रॉ करें

मेंढक की नाक बनाने के लिए आप 9वें स्टेप में बनाए हुए कर्व के लगभग 1 सेंटीमीटर ऊपर दो छोटे-छोटे डॉट्स बनाएं।

11. पंजे के नाखुन ड्रॉ करें

ऊपर वाले स्टेप में डॉट्स जैसे ही मेंढक के झिल्लीदार पंजों में डॉट्स बनाएं। 

12. मेंढक को कलर करें

मेंढक के शरीर को हरे और आंखें व पंजों को काले रंग से कलर करें। 

आप अपने बच्चे को 12 आसान स्टेप्स में मेंढक ड्रॉ करना सिखा सकती हैं। बच्चे को क्यूट फ्रॉग ड्रॉ करने का अभ्यास रोजाना करने दें – वह इसे अच्छा बनाने लगेगा। जब वह इसे अच्छी तरह से ड्रॉ करने लगे तो आप उसे डिटेलिंग में मेंढक बनाना सिखाएं। 

यह भी पढ़ें:

कार का चित्र ड्रॉ करने का तरीका बच्चों के लिए
तितली का चित्र ड्रॉ करने का तरीका बच्चों के लिए
शेर का चित्र ड्रॉ करने का आसान तरीका बच्चों के लिए

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

150 ‘ज’ और ‘झ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

बच्चों के लिए नाम चुनना बेहद मजेदार काम है। आजकल तो माता-पिता गर्भावस्था से ही…

17 hours ago

पत्नी के लिए प्यार से बुलाने वाले नाम l Nicknames For Wife In Hindi

शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…

18 hours ago

पति के लिए दिल को छूने वाले सॉरी मैसेज और कोट्स

कभी-कभी जिंदगी की भागदौड़ में हम अपने सबसे खास और करीब इंसान से ही उलझ…

3 days ago

150 ‘व’ अक्षर से लड़कों के नाम अर्थ सहित

हर माता-पिता को अपने बच्चे का नाम रखते समय उसका अर्थ भी ध्यान में रखना…

3 days ago

पति-पत्नी की चौथी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं, संदेश और कोट्स

एक शादीशुदा जोड़ी के लिए शादी के चार साल पूरे होना एक बहुत ही खास…

3 days ago

150 ‘त’ और ‘त्र’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित

जब मम्मी-पापा के रूप में अपने बच्चे के लिए आप ढेर सारे सपने सजाते हैं…

3 days ago