बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

बच्चों के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड

बच्चों को हर तरह के न्यूट्रिशन की जरूरत होती है क्योंकि यही वह समय होता है जब उनका शरीर विकास कर रहा होता है। ओमेगा 3 फैटी एसिड हार्ट अटैक से बचाव करने के लिए जाना जाता है पर क्या बच्चों को कभी हार्ट अटैक होता है? खैर, बच्चों के लिए इसकी जरूरत इसलिए पड़ती है क्योंकि फैटी एसिड सुपर फूड है जो शरीर के अन्य हिस्सों को विकसित करने में मदद करते हैं, जैसे दिमाग। ओमेगा 3 फैटी एसिड के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें। 

ओमेगा 3 फैटी एसिड क्या है?

ओमेगा 3 फैटी एसिड शरीर के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह कई बीमारियों को खत्म करने में मदद करता है, जैसे दिल की बीमारी। इसलिए इससे हार्ट हेल्दी रहता है। इसे गुड फैटी एसिड भी कहते हैं। इससे सिर्फ दिमाग का फंक्शन ही ठीक नहीं रहता है बल्कि शरीर में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव भी होते हैं। 

ओमेगा 3 फैटी एसिड के प्रकार

हमारे शरीर में ओमेगा 3 फैटी एसिड 3 प्रकार के होते हैं। वे ईकोसापेंटेनोइक एसिड (ईपीए), अल्फा-लिनोलेनिक एसिड (एएलए), और डोकोसाहेक्सैनोइक एसिड (डीएचए) हैं। एएलए आमतौर पर पौधों के स्रोतों में पाया जाता है, जैसे अखरोट, हेम्प ऑयल, फ्लैक्स सीड ऑयल, अल्गल ऑयल और एडिबल सीड। ईपीए और डीएचए मुख्य रूप से कुछ प्रकार की मछलियों में पाए जाते हैं, जैसे सामन, टूना, हैलबट और फिश ऑयल। 

ओमेगा 3 फैटी एसिड कैसे काम करता है?

ओमेगा 3 फैटी एसिड, मानव विकास और वृद्धि के लिए आवश्यक हैं जो हमारे शरीर में प्राकृतिक रूप से उत्पन्न नहीं होते हैं और इसे अन्य स्रोतों से प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। ये एसिड मेटाबॉलिज्म में सहायता करते हैं और शरीर व दिमाग को सामान्य रूप से कार्य करने में मदद करते हैं। ओमेगा 3 फैटी एसिड शरीर को दिल के रोगों, कैंसर और कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में मदद करते हैं।

बच्चों के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड के क्या फायदे हैं?

बच्चों के विकास के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड होना बहुत जरूरी है जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इसके कई फायदे निम्नलिखित हैं, आइए जानें;

  • कॉग्निटिव डेवलपमेंट होता है: डीएचए बच्चों के दिमाग के विकास में सहायता करता है। स्टडीज के अनुसार, यदि बच्चे में डीएचए का स्तर कम है तो इससे याददाश्त से संबंधित समस्याएं और पढ़ने में अक्षमता बढ़ती है।
  • आंखों का उचित विकास होता है: शरीर डीएचए का उपयोग उन सेल्स के प्रोडक्शन में करता है जो आंख की रेटिना बनाने के लिए आवश्यक हैं। डीएचए न होने से बच्चों में दृष्टि की समस्याओं के जोखिम बढ़ सकते हैं।
  • दिल को स्वस्थ रखता है: डीएचए एक स्वस्थ फैट है जो रेड ब्लड सेल्स को ब्लड कैपिलरीज के माध्यम से दिल के स्वास्थ्य के लिए बेहतर बनाने में मदद करता है। ओमेगा 3 हाई ब्लड प्रेशर की संभावना को कम करने के लिए ब्लड प्रेशर को कम रखने में भी मदद करता है। ओमेगा 3 अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा सकता है और खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकता है।
  • डायबिटीज से बचाव करता है: डायबिटीज अक्सर उन्हें होता है जिनमें एचडीएल (हाई डेंसिटी वाले लिपोप्रोटीन) का स्तर कम रहता है। ओमेगा 3 बच्चों में एचडीएल के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है जिसके परिणामस्वरूप जीवन में बाद के चरण में डायबिटीज होने की संभावना कम रहती है।
  • व्यवहार में सुधार करता है: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा की गई रिसर्च के अनुसार, ओमेगा 3 बच्चे की सीखने की क्षमता को बढ़ाता है और उन्हें अकादमिक रूप से मदद करता है। यह बच्चों में अति सक्रियता, आक्रामकता और बेचैनी को भी कम करता है।
  • ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है: स्टडीज के अनुसार जिन बच्चों के रक्त में ओमेगा 3 फैटी एसिड का स्तर ज्यादा होता है, वे ध्यान केंद्रित करने में सक्षम रहते हैं।
  • याददाश्त बढ़ाता है: फैटी एसिड दिमाग के हिस्से पर अधिक प्रभाव डालता है और ओमेगा 3 स्मरण शक्ति को बढ़ाने में मदद करता है।
  • मूड स्विंग्स कम करता है: ओमेगा 3 सप्लीमेंट मूड स्विंग्स को कम करके बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित बच्चों की मदद करता है और दोबारा होने की संभावना को कम करता है।
  • अस्थमा होने की संभावनाएं कम होती हैं: ओमेगा 3 सांस लेने की नली में सूजन को कम करता है जिससे अस्थमा से पीड़ित बच्चों की सांस लेने की नली साफ रहती है।
  • भावनाओं पर नियंत्रण रहता है: यदि ओमेगा 3 फैटी एसिड को प्रारंभिक अवस्था में या कम उम्र से ही लिया जाए तो यह बच्चों में भावनाओं को स्थिर करने और मैनेज करने में मदद करता है

बच्चों के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड के सबसे अच्छे स्रोत

बच्चों के लिए मछली का तेल ओमेगा 3 फैटी एसिड का एक बेहतरीन सप्लीमेंट है क्योंकि यह शरीर में उत्पन्न नहीं होता है। मछली के तेल के कई प्रकार मौजूद हैं, आइए जानें;

  • सैलमन (रावस)
  • कॉड लिवर ऑयल
  • हिलसा
  • ऑयस्टर (कलवा/कस्तूरा)
  • सार्डिन (पेड़वे)
  • ऐंचवीस
  • कैवियार
  • टाइलफिश
  • कैटफिश

हालांकि इसके अलावा फैटी एसिड से संबंधित अन्य खाद्य पदार्थ भी हैं जिनमें से कुछ सामान्य प्रकार के निम्नलिखित हैं, आइए जानें; 

  • अंडे
  • फ्लैक्स सीड
  • चिया सीड्स
  • अखरोट
  • सोयाबीन
  • हेम्प सीड
  • पालक
  • ब्रुसेल्स स्प्राउट
  • पर्सलेन
  • ब्रोकोली
  • मटन
  • टर्की
  • स्ट्रॉबेरी
  • कीवी

बच्चों के लिए ओमेगा 3 की मात्रा

उम्र लड़के लड़कियां
0 से 12 महीने 0.5 ग्राम प्रतिदिन 0.5 ग्राम प्रतिदिन
1 से 3 साल 0.7 ग्राम प्रतिदिन 0.7 ग्राम प्रतिदिन
4 से 8 साल 0.9 ग्राम प्रतिदिन 0.9 ग्राम प्रतिदिन
9 से 13 साल 1.2 ग्राम प्रतिदिन 1 ग्राम प्रतिदिन
14 से 18 साल 1.6 ग्राम प्रतिदिन 1.1 ग्राम प्रतिदिन

क्या बच्चों को ओमेगा 3 फैटी एसिड के सप्लीमेंट्स देने चाहिए?

वैसे तो बच्चों की डाइट में ओमेगा 3 फैटी एसिड होना चाहिए। हालांकि डॉक्टर बच्चों को इसके कुछ सप्लीमेंट्स देने की सलाह देते हैं। ऐसे सप्लीमेंट्स से बच्चों को हानि नहीं होती है और यदि उचित मात्रा में लिया जाए तो इसके कोई भी साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं। ओमेगा 3 फैटी एसिड के सप्लीमेंट ऑयल, सॉफ्ट च्युइंग गम और कैप्सूल्स के रूप में उपलब्ध हैं जो बच्चे के लिए सुरक्षित होते हैं। इनमें से कुछ सप्लीमेंट्स फ्लेवर में भी आते हैं ताकि इससे मछली की गंध और स्वाद न आए और बच्चा इसे आसानी से ले सके। 

ओमेगा 3 फैटी एसिड और एडीएचडी

स्टडीज के अनुसार उन बच्चों में अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) होता है जिनमें ओमेगा 3 फैटी एसिड की कमी रहती है। यह प्रमाणित है कि मछली के तेल के रूप में सप्लीमेंट का उपयोग करने से बच्चे की व्यावहारिकता में सुधार होता है, ध्यान केंद्रित होने लगता है और हाइपरएक्टिविटी कम हो जाती है। सिर्फ ओमेगा 3 फैटी एसिड की मात्रा बढ़ाने से ही बच्चे में एडीएचडी की समस्या पूरी तरह से ठीक नहीं होगी, इसके लिए कुछ अन्य ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ सकती है, जैसे बेहेवियर थेरेपी। 

ओमेगा 3 फैटी एसिड बच्चों के विकास के लिए बहुत जरूरी है। इससे उनका सही विकास व वृद्धि होती है और इसके अन्य फायदों को भी कम न समझें। यदि बच्चे में ओमेगा 3 फैटी एसिड से संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो आप तुरंत डॉक्टर से मिलें। 

यह भी पढ़ें:

बच्चों के लिए कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ
बच्चों की लंबाई बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम आहार
बच्चों के लिए आम – फायदे और टेस्टी रेसिपीज

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध (Essay on Freedom Fighters in Hindi)

हमारा भारत आजाद देश है। लेकिन हमें यह आजादी बहुत आसानी से नहीं मिली है,…

4 hours ago

बाग पर निबंध (Essay on Park in Hindi)

हर बच्चे की जिंदगी में पार्क की अपनी ही एक खास जगह होती है। पार्क…

5 hours ago

मेरी पसंदीदा जगह पर निबंध (Essay On My Favourite Place In Hindi)

हर किसी के जीवन में एक ऐसी जगह होती है जो शांति, खुशी और अपनापन…

1 day ago

मुझे अपने परिवार से प्यार है पर निबंध ( Essay On I Love My Family In Hindi)

परिवार किसी के लिए भी सबसे अनमोल होता है। यही वह पहली जगह है जहाँ…

1 day ago

बस की यात्रा पर निबंध (Essay On Journey By Bus In Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत मजेदार और सीखने वाला काम है। यह उन्हें अपनी…

1 day ago

एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध (APJ Abdul Kalam Essay In Hindi)

ऐसी शख्सियत बहुत कम होती है जिनके होने से देश को उन पर गर्व हो,…

3 days ago