ओरिगामी आर्ट कागज को अलग-अलग तरीकों से फोल्ड करके कई सुंदर आकृतियों को बनाने के लिए जानी जाने वाली एक जापानी कला है। ओरिगामी फूल बनाने की प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप जानकर, आप अपने बच्चे को सिखा सकती हैं कि वे खुद ओरिगामी से फूल कैसे बना सकते हैं और इस क्राफ्ट एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं।
बच्चों के लिए ओरिगामी के फूल और बनाने के तरीके
यहाँ हम कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जिनसे आप अपने बच्चों को अलग-अलग तरह के ओरिगामी फूल बनाना सिखा सकती हैं।
1. गुलदाउदी
गुलदाउदी या क्रिसेंथमम बहुत ही खूबसूरत फूल होता है जिसे देखने से ही आँखों में एक नई चमक आ जाती है।
जरूरी सामान
- गुलाबी रंग का पेपर
- कैंची
- गोंद
- एक पौधे का तना
कैसे बनाएं
- सबसे पहले गुलाबी कागज से फूल की पत्तियां काट लें।
- अब सभी पत्तियों का पेयर बनाते हुए एक साथ लेयरिंग करें।
- ध्यान रखें कि हर एक पत्ती पहले वाली पत्ती से थोड़ी सी बड़ी होनी चाहिए, सभी पत्तियों को एक साथ रखते हुए 12 लेयर्स को एक साथ मिलाएं।
- एक बार सही तरह से 12 लेयर्स को पकड़ने के बाद गोंद की मदद से सभी पत्तियों को फूल के आकार में चिपका लें, और फिर फूल को तने पर चिपकाएं। ओरिगामी वाला गुलदाउदी का फूल तैयार है।
2. गुलाब
आमतौर पर गुलाब का फूल कई लोगों को पसंद होता है। गुलाब बहुत सारे ब्राइट कलर में होता है, तो आप बच्चे की पसंद के हिसाब से गुलाब का रंग चुन सकती हैं।
जरूरी सामान
- लाल रंग का पेपर
- पेंसिल
- कैंची
- गोंद
कैसे बनाएं
- लाल कागज के बीच में एक गोलाकार स्पाइरल आकार बनाएं।
- अब पेंसिल से बनाई गई सर्पिल लाइन्स को काटने के लिए कैंची का उपयोग करें।
- एक बार जब सभी पट्टी को काट लें, तो इसे बाहर से अंदर की ओर घुमाते हुए गुलाब के फूल की पत्ती का आकार बनाएं और गोंद से चिपका लें। सभी परतों यानि लेयर्स को व्यवस्थित करें।
- अब एक कागज के टुकड़े को पतली लंबाई में मोड़ते हुए फूल की डंडी बनाएं और तैयार फूल को गोंद की मदद से डंडी पर लगाएं और बच्चे को अपने दोस्तों को गिफ्ट करने को कहें।
- अगर बच्चा गुलदस्ता बनाना चाहे तो वह ऐसे कई गुलाब बना सकता है।
3. ट्यूलिप
ये बड़ी डंडी वाला फूल कई सारे रंगों में मिलता है। बच्चे को इसे बनाना सिखाएं और अपने सेंटर टेबल की रौनक बढ़ाएं।
जरूरी सामान
- बच्चे की पसंद का कोई भी कलर पेपर
कैसे बनाएं
- सबसे पहले इस कलर पेपर से स्क्वॉयर शेप में काटना है।
- फूल का बेस बनाने के लिए 4 बराबर स्क्वॉयर में बनाने होगें।
- अब कागज को स्क्वॉयर को कोनों से मोड़ें ताकि वह खड़ा हो जाए।
- कागज को पूरी तरह से कोनों पर मोड़ें। फिर साइड के किनारों को पकड़ें और उन्हें अंदर के सेंटर की ओर मोड़ें।
- दूसरी साइड्स को भी बीच में लपेटें और उन्हें आपस में दबाकर रख कर छोटे-छोटे पंख से बना लें।
- फिर, नीचे मौजूद साइड्स या किनारों को खोलें ताकि कागज सिरों को अलग करना शुरू कर दें।
- जैसे ही किनारे अलग होने लगते हैं, उन्हें एक सुंदर ओरिगामी ट्यूलिप फूल बनाने के लिए बाहर की ओर मोड़ें।
4. पेनी
पेनी बहुत ही खूबसूरत फूल होता है। आमतौर पर ये गुलाबी रंग के कई शेड्स में आता है।
जरूरी सामान
- बच्चे की पसंद का कोई भी कलर टिश्यू पेपर
- कैंची
- धागा
कैसे बनाएं
- कई सारे टिश्यू पेपर एक साथ लें और उन्हें लंबाई में मोड़ लें।
- उन्हें तब तक फोल्ड करती रहें जब तक कि एक अकॉर्डियन जैसा फोल्ड पैटर्न न बन जाए।
- अब इन सभी मुडे़ हुए पेपर्स को छोटे सिरे के बीच में से बांध लें।
- जबकि लंबे सिरों पर, कैंची की मदद से उन्हें हीरे के आकार में काटकर फूलों की पंखुड़ियां तैयार करें।
- पेनी फूल पूरा करने के लिए बीच के हिस्से को बांधकर रखें और दोनों सिरों को खोल दें। आपका पेनी फूल तैयार है।
5. फेयरी बॉल फ्लावर
ओरिगामी स्टाइल में फेयरी बॉल फूल बनाने में आसान होता है और यह बहुत खूबसूरत लगता है।
जरूरी सामान
- बच्चे की पसंद के कलर टिश्यू पेपर
- कैंची
कैसे बनाएं
- सबसे पहले टिश्यू पेपर की लेयर को एक साथ लें।
- अब इन पेपर्स को लंबाई के साथ जिग-जैग स्टाइल में मोड़ें।
- एक बार मोड़ने के बाद, कैंची से पट्टी के दोनों सिरों को गोल आकार में काट लें।
- अब एक अंगुली से पेपर को बीच में से दबाएं और टिश्यू पेपर की हर परत को धीरे से बांटना शुरू करें।
- टिश्यू पेपर की लेयर्स की संख्या जितनी ज्यादा होगी, फूल देखने में उतना ही शानदार लगेगा।
ओरिगामी एक काफी मुश्किल कला है लेकिन सभी चीजें बनाना कठिन नहीं होता है। अब आप सबसे आसान तरीके से ओरिगामी फ्लावर बनाने का तरीका जानने के बाद, अपने बच्चे को गुलाब, ट्यूलिप और कई अन्य फूलों वाला गुलदस्ता तैयार करना सिखा सकती हैं। अलग-अलग पेपर पैटर्न और स्टाइल का इस्तेमाल करने से परहेज न करें बल्कि कुछ एक्सपेरिमेंट्स से कई खूबसूरत चीजों को तलाश कर नए आइडियाज आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
बच्चों को पेपर फ्लावर बनाना कैसे सिखाएं
बच्चों के लिए पेपर कप क्राफ्ट आइडिया
बच्चों के लिए आसान और क्रिएटिव ग्रीटिंग कार्ड बनाने के तरीके