In this Article
बचपन में आपको पॉपकॉर्न खाना जरूर बहुत पसंद रहा होगा लेकिन अब आप इसे पहले की तरह पसंद नहीं करती होंगी। लेकिन अगर आपके बच्चे हैं, तो आप पॉपकॉर्न के लिए उनके प्यार को समझ सकती हैं। जब भी आप अपने बच्चों को मूवी के लिए ले जाती हैं, तो वह बटर या चीज़ से भरे पॉपकॉर्न टब की मांग जरूर करते होंगे। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि पॉपकॉर्न टेस्टी होते हैं और बच्चे उन्हें पसंद करते हैं लेकिन क्या पॉपकॉर्न बच्चों के लिए हेल्दी होते हैं? क्या आप उन्हें स्नैक के रूप में दे सकती हैं? अगर हां, तो आप कुछ अनोखे पॉपकॉर्न रेसिपीज की तलाश में भी होंगी। इस लेख में पॉपकॉर्न के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
यह एक ऐसा सवाल है जो सभी मांएं पूछती हैं। इसमें कोई शक नहीं कि बच्चों को पॉपकॉर्न खाना बहुत पसंद होता है, और माता-पिता के लिए उन्हें किसी ऐसी चीज देने से इनकार करना मुश्किल होता है जो उनकी फेवरेट हो। लेकिन, जब बात सेहत और भोजन के चुनाव की आती है, तो वे कंफ्यूज हो जाते हैं लेकिन, आप चिंता न करें, पॉपकॉर्न अनहेल्दी नहीं होते हैं। बस हवा से भरे पॉपकॉर्न हर उम्र के बच्चे के खाने के लिए हेल्दी स्नैक साबित होते है।
आपके बच्चे के लिए पॉपकॉर्न खान शुरू करने की सही उम्र लगभग चार से पांच साल है।
नीचे दिए गए चार्ट में ‘एयर-पॉप्ड’ पॉपकॉर्न के 36 ग्राम (3 कप) की न्यूट्रिशनल वैल्यू बताई गई है। (एनर्जी = 139.3 कैलोरी)
न्यूट्रिशन और विटामिन्स | ग्राम में वजन |
फैट (कुल) | 1.6 ग्राम |
सैचुरेटेड फैट | 0.2 ग्राम |
कार्बोहाईड्रेट्स | 28 ग्राम |
नेट कार्ब्स | 22.8 ग्राम |
शुगर | 0.3 ग्राम |
फाइबर | 5.2 ग्राम |
प्रोटीन | 4.7 ग्राम |
विटामिन ए | 3.6 माइक्रोग्राम |
सोडियम | 2.9 मिलीग्राम |
पोटेशियम | 118.4 मिलीग्राम |
फॉस्फोरस | 128.9 मिलीग्राम |
फोलेट | 11.2 माइक्रोग्राम |
पानी | 1.2 ग्राम |
स्रोत: Fatsecret.com
कौन जानता था कि दानेदार मकई में इतने सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं?
मकई का हर दाना बीज है, जो चोकर (ब्रैन), एंडोस्पर्म और जर्म बनाता है, जो होल ग्रेन्स के समान ही सेहत को लाभ प्रदान करते हैं। इसमें फाइबर की मात्रा काफी पाई जाती है, जो बेहतर रूप से पाचन में मदद करता है।
विटामिन बी3 और बी6, फोलेट और पैंटोथेनिक एसिड से भरपूर पॉपकॉर्न सही तरह से ब्रेन फंक्शन में मदद करता है और शरीर को इंफेक्शन से बचाता है।
कॉर्न में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो एनर्जी का एक अच्छा स्रोत होता है और इससे बच्चे को सुस्ती नहीं होती है साथ ही यह पूरे दिन उसे एनर्जेटिक महसूस करता हैं।
मिनरल्स सूक्ष्म पोषक तत्वों जैसे मैंगनीज, जिंक और मैग्नीशियम (छोटी मात्रा में आवश्यक पोषक तत्व) का एक महत्वपूर्ण गठजोड़ है जो शरीर में सेल्स को सुचारू रूप से काम करने में मदद करते हैं।
जैसे की आपको पहले भी बताया गया है कि पॉपकॉर्न में डायटरी फाइबर की मात्रा भरपूर होती है इसलिए, यह छोटे बच्चों में ओवर ईटिंग और वजन बढ़ने से रोकता है।
बच्चों को पॉपकॉर्न देने का खतरा यह है कि इससे उन्हें चोकिंग हो सकती है। छोटे बच्चे भोजन को ठीक से चबा नहीं पाते हैं और खाना निगल लेते हैं और इस दौरान चोकिंग होने का खतरा बना रहता है।
अपने बच्चे को पॉपकॉर्न देते समय कुछ सावधानियों का ध्यान रखें:
सबसे अच्छा विकल्प पफ्ड-कॉर्न स्नैक्स होगा जैसे कि चिप्स सेक्शन में होता है। मसालेदार कॉर्न पफ से बचना चाहिए, खासकर छोटे बच्चों के लिए क्योंकि वो न केवल स्पाइसी होते हैं, बल्कि बच्चे खाते समय भी अपनी आँखें और नाक पोंछते रहते हैं इससे मसाला उनकी आँखों में लग सकता है और उन्हें नुकसान पहुंच सकता है।
यहां बच्चों के अनुकूल कुछ पॉपकॉर्न रेसिपीज दी गई हैं जिन्हें आप घर पर भी बना सकती हैं।
केला या शहद किसे पसंद नहीं होता? हम सभी पसंद करते हैं और बच्चों को भी मीठा पसंद होता है। ऐसे में अपने बच्चे के लिए केले और शहद के स्वाद वाले पॉपकॉर्न की यह रेसिपी जरूर ट्राई करें।
इंग्रीडिएंट्स
कैसे बनाएं
यह रेसिपी पॉपकॉर्न में एक चटपटा ट्विस्ट लाती है जो आपके बच्चों को बहुत पसंद आएगी।
इंग्रीडिएंट्स
कैसे बनाएं
पॉपकॉर्न के साथ स्वादिष्ट चीज़ और स्पाइस इस रेसिपी को बेहतरीन बनाता है।
इंग्रीडिएंट्स
कैसे बनाएं
बटर पॉपकॉर्न बेहद स्वादिष्ट होता है और इसका स्वाद बच्चों को बहुत पसंद आता है।
इंग्रीडिएंट्स
कैसे बनाएं
बादाम और नारियल पॉपकॉर्न की यह टेस्टी रेसिपी जरूर ट्राई करें।
इंग्रीडिएंट्स
कैसे बनाएं
पॉपकॉर्न जैसा कोई दूसरा स्नैक नहीं है। बच्चे हों या बड़े, अपना पसंदीदा टीवी शो या फिल्म देखते समय पॉपकॉर्न खाना हर किसी को पसंद होता है। तो देर न करें, बच्चों के लिए यहां बताई गई पॉपकॉर्न रेसिपीज ट्राई करें और उन्हें इसका आनंद लेने दें।
यह भी पढ़ें:
बच्चों के लिए ग्रीन टी – फायदे और जोखिम
बच्चों के लिए दूध – कारण, प्रकार और फायदे
बच्चों के लिए चावल की आसान और हेल्दी रेसिपी
भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसमें धरती अचानक से हिलने लगती है। यह तब होता…
जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगता है, उसके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू उभरने लगते हैं। या…
भगवान के अलावा हमारे जीवन में किसी दूसरे वयक्ति को अगर सबसे ऊंचा दर्जा मिला…
शादी के बाद प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात होती है।…
शादी के बाद रिश्तों में प्यार और अपनापन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। पति-पत्नी…
ऐसे कई माता-पिता होते हैं जो अपने बच्चे का नाम इतिहास के वीर महापुरुषों के…