In this Article
क्या आप बच्चे को कुछ यूनिक गिफ्ट देना चाहती हैं? इसके लिए सर्दियां सबसे बेहतरीन समय है। आप बच्चे के लिए अपने हाथों से वूलन स्वेटर बनाएं और गर्माहट से उसे सुरक्षित व कम्फर्टेबल रखें।
सर्दियों में आप अपने बेबी के लिए एक हैंडमेड स्वेटर बना सकती हैं। हैंडमेड स्वेटर सिर्फ आकर्षक ही नहीं लगते हैं बल्कि यह बच्चे को ठंड से सुरक्षित भी रखते हैं।
आप अपने बच्चे के लिए अलग-अलग रंग के स्वेटर बना सकती हैं। इससे बच्चा क्यूट और अच्छा दिखेगा। आप बुनाई का कोई भी एक पैटर्न चुनें, जैसे कार्टून, प्राकृतिक पैटर्न, जैसे फूल, तितली, सितारे आदि। आप बेबी के लिए अलग-अलग स्टाइल के स्वेटर भी बुन सकती हैं, जैसे कार्डिगन, हूडी, फुल स्वेटर और वेस्ट।
सर्दियों में बच्चे के लिए टोपी बहुत जरूरी है। एक फिट, सॉफ्ट और वॉर्म टोपी से बच्चे के सिर को गर्माहट मिलेगी। बच्चे के कैप को कई अलग-अलग पैटर्न व स्टाइल में बनाया जा सकता है। कैप या टोपी बच्चे के कपड़ों से मिलती जुलती भी हो सकती है जिससे वे ज्यादा क्यूट दिखेंगे। कैप के लिए भी कई लोकप्रिय पैटर्न हैं, जैसे बीनी, कपकेक टोपी, हूडि, मंकी कैप, रिबन कैप आदि। इसे बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें, जैसे;
सर्दियों में बच्चों के छोटे-छोटे पैरों को भी सुरक्षा की जरूरत होती है और इसका समाधान हैंडमेड बूट्स हैं। बच्चों के बूट्स बहुत कम समय में तैयार हो सकते हैं। इन्हें अलग-अलग रंगों में बनाएं। बच्चे के लिए बूट्स बनाने के कुछ स्टेप्स निम्नलिखित हैं, आइए जानें;
यदि आपने हाल में बच्चे के लिए स्वेटर बुनना शुरू किया है तो आप ब्लैंकेट बुनने से शुरू करें। बच्चों के लिए ब्लैंकेट बुनने में ऊन, ऐक्रेलिक यार्न या ब्लेंड की जरूरत होगी। बच्चों को अलग-अलग तरह के ब्लैंकेट की जरूरत पड़ती है, जैसे रिसीविंग ब्लैंकेट, सिक्योरिटी ब्लैंकेट, स्वैडलिंग ब्लैंकेट, क्रिब ब्लैंकेट आदि। आप इनमें से कोई एक चुनकर उसे बुनना शुरू कर सकती हैं। इससे बच्चे को आराम मिलेगा और अच्छी नींद भी आएगी।
सर्दियों की शुरूआत में बच्चे की सुरक्षा होममेड क्रिएशन्स से करें। आपके द्वारा बनाए हुए क्रिएटिव स्वेटर में बच्चा यूनिक और बेस्ट दिखेगा। ये चीजें आप अपने आस-पास के बच्चों को भी गिफ्ट में दे सकती हैं। बच्चे के लिए प्यार और अपनापन दिखाने के लिए इससे ज्यादा बेहतर तरीका कोई भी नहीं है।
यह भी पढ़ें:
सर्दियों में बच्चों को गर्माहट कैसे दें
सर्दियों में बच्चों को सुविधाजनक रखने के टिप्स
सर्दियों के दौरान बच्चों की देखभाल करने की गाइड
मामा, मौसी, बुआ और चाचा का अपने भांजे या भतीजे से रिश्ता बेहद खास, स्नेह…
कविता या शेर-ओ-शायरी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है। कविताओं में…
हिंदू धर्म में दिवाली सबसे बड़ा त्योहार है। 5 दिनों के इस त्योहार की शुरुआत…
त्यौहार है मतलब घर में खुशियां, हर तरफ अच्छा माहौल, बहुत सारी खरीददारी और ढेरों…
आज के इस डिजिटल जमाने में त्योहारों पर अपने परिवार और दोस्तों को शुभकामनाएं देने…
कई बार हमारे दिल में बहुत कुछ होता है, लेकिन हम अपने पिता से कह…