शिशु

बच्चों के लिए स्वेटर कैसे बुनें?

क्या आप बच्चे को कुछ यूनिक गिफ्ट देना चाहती हैं? इसके लिए सर्दियां सबसे बेहतरीन समय है। आप बच्चे के लिए अपने हाथों से वूलन स्वेटर बनाएं और गर्माहट से उसे सुरक्षित व कम्फर्टेबल रखें। 

सर्दियों में आप अपने बेबी के लिए एक हैंडमेड स्वेटर बना सकती हैं। हैंडमेड स्वेटर सिर्फ आकर्षक ही नहीं लगते हैं बल्कि यह बच्चे को ठंड से सुरक्षित भी रखते हैं। 

बच्चे के लिए स्वेटर कैसे बुनें?

आप अपने बच्चे के लिए अलग-अलग रंग के स्वेटर बना सकती हैं। इससे बच्चा क्यूट और अच्छा दिखेगा। आप बुनाई का कोई भी एक पैटर्न चुनें, जैसे कार्टून, प्राकृतिक पैटर्न, जैसे फूल, तितली, सितारे आदि। आप बेबी के लिए अलग-अलग स्टाइल के स्वेटर भी बुन सकती हैं, जैसे कार्डिगन, हूडी, फुल स्वेटर और वेस्ट। 

बच्चे के लिए टोपी बुनें

सर्दियों में बच्चे के लिए टोपी बहुत जरूरी है। एक फिट, सॉफ्ट और वॉर्म टोपी से बच्चे के सिर को गर्माहट मिलेगी। बच्चे के कैप को कई अलग-अलग पैटर्न व स्टाइल में बनाया जा सकता है। कैप या टोपी बच्चे के कपड़ों से मिलती जुलती भी हो सकती है जिससे वे ज्यादा क्यूट दिखेंगे। कैप के लिए भी कई लोकप्रिय पैटर्न हैं, जैसे बीनी, कपकेक टोपी, हूडि, मंकी कैप, रिबन कैप आदि। इसे बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें, जैसे;

  • कैप बनाने के लिए आप सबसे पहले बच्चे के सिर की गोलाई के बराबर फंदे डालें।
  • अब आप इसे गोलाई में जोड़ दें व इसे मुड़ने न दें।
  • आप इसे पर्याप्त लंबाई तक बुनें और हर राउंड में फंदे कम करती रहें।
  • जब अंत में 4 फंदे बचें तो आप बुनना बंद कर दें और सलाई या नीडल निकाल लें।
  • आप क्रोशिया का उपयोग करके चारों फंदों को हल्का ढीला एक साथ लाएं और बांध दें। इससे टोपी का ऊपर का भाग टाइट हो जाएगा।
  • अंत में बची हुई ऊन को सुई से नीचे की तरफ करके सिल दें ताकि वो दिखे नहीं।

बच्चे के लिए बूट्स बुनें

सर्दियों में बच्चों के छोटे-छोटे पैरों को भी सुरक्षा की जरूरत होती है और इसका समाधान हैंडमेड बूट्स हैं। बच्चों के बूट्स बहुत कम समय में तैयार हो सकते हैं। इन्हें अलग-अलग रंगों में बनाएं। बच्चे के लिए बूट्स बनाने के कुछ स्टेप्स निम्नलिखित हैं, आइए जानें;

  • बूट्स बनाने के लिए आप मोटी ऊन चुनें।
  • बूट्स फ्लैट बनते हैं और इसके लिए आप आम सिलाई का उपयोग कर सकती हैं।
  • बच्चे के लिए जितने बड़े बूट्स बनाने हैं उतनी ही ऊन लें।
  • फिर फंदे कम करते हुए बूट्स की एक-एक रो को बुनना शुरू करें ताकि यह पैर में ढीला न हो।
  • कफ यानि बूट्स का अंतिम भाग बुनें और एक फंदे से गांठ लगाकर ऊपर की ओर इसे ढीला छोड़ दें।
  • बूट्स तैयार हैं। इन्हें बच्चे को पहनाएं और सर्दियों का आनंद लेने दें।

बच्चे के लिए ब्लैंकेट बुनें

यदि आपने हाल में बच्चे के लिए स्वेटर बुनना शुरू किया है तो आप ब्लैंकेट बुनने से शुरू करें। बच्चों के लिए ब्लैंकेट बुनने में ऊन, ऐक्रेलिक यार्न या ब्लेंड की जरूरत होगी। बच्चों को अलग-अलग तरह के ब्लैंकेट की जरूरत पड़ती है, जैसे रिसीविंग ब्लैंकेट, सिक्योरिटी ब्लैंकेट, स्वैडलिंग ब्लैंकेट, क्रिब ब्लैंकेट आदि। आप इनमें से कोई एक चुनकर उसे बुनना शुरू कर सकती हैं। इससे बच्चे को आराम मिलेगा और अच्छी नींद भी आएगी। 

सर्दियों की शुरूआत में बच्चे की सुरक्षा होममेड क्रिएशन्स से करें। आपके द्वारा बनाए हुए क्रिएटिव स्वेटर में बच्चा यूनिक और बेस्ट दिखेगा। ये चीजें आप अपने आस-पास के बच्चों को भी गिफ्ट में दे सकती हैं। बच्चे के लिए प्यार और अपनापन दिखाने के लिए इससे ज्यादा बेहतर तरीका कोई भी नहीं है। 

यह भी पढ़ें: 

सर्दियों में बच्चों को गर्माहट कैसे दें
सर्दियों में बच्चों को सुविधाजनक रखने के टिप्स
सर्दियों के दौरान बच्चों की देखभाल करने की गाइड

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

गिलहरी की कहानी | Squirrel Story In Hindi

गिलहरी की कहानी में बताया गया है कि कैसे एक मुनी ने अपनी विद्या की…

23 hours ago

विक्रम बेताल की कहानी: पति कौन है | Story of Vikram Betal: Who is the Husband In Hindi

पति कौन है, यह विक्रम बेताल की दूसरी कहानी है। यह कहानी एक गणपति नामक…

23 hours ago

लकड़हारा और सुनहरी कुल्हाड़ी की कहानी | The Woodcutter And The Golden Axe Story In Hindi

इस कहानी में एक ऐसे लकड़हारे के बारे में बताया गया है, जिसकी ईमानदारी और…

23 hours ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

23 hours ago

अलिफ लैला – सिंदबाद जहाजी की कहानी | Alif Laila – Sindbad Jahazi Story In Hindi

ये कहानी सिंदबाद जहाजी की है, जिसमें हिंदबाद नाम के मजदूर की गरीबी के बारे…

23 hours ago

7 साल बच्चे के लिए 30+ बेहतरीन गतिविधियां – 7 Saal Ke Bacche Ke Liye 30+ Behtareen Activities

यह सही समय है जब आप अपने बच्चे को विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराना शुरू…

23 hours ago