शिशु

100+ बच्चों के नाम जिसका अर्थ है विजेता/विजयी होना या जीतना – Baby Names That Mean Victorious/Victory in Hindi

बच्चों का नाम रखना भी एक बड़ा काम होता है। नाम रखते समय कई बातें ध्यान में रखी जाती हैं जैसे ट्रेंडिंग नाम हो, नया और लेटेस्ट नाम हो, बोलने में आसान हो आदि। कई लोग धार्मिक विचारधारा के होते हैं और अपने प्रिय भगवान या गुरु के नाम पर बच्चे का नाम चाहते हैं वहीं कुछ लोग राशि और नक्षत्र से भी बच्चे का नाम रखते हैं। इससे अलग हटकर कई पेरेंट्स ऐसे भी होते हैं जो पहले तय करते हैं कि नाम का अर्थ क्या होना चाहिए और फिर उसके हिसाब से नाम ढूंढते हैं। ऐसे में यदि बच्चे का जन्म किसी विशेष दिन हुआ हो तो भी उसके नाम का अर्थ उस दिन से जुड़ा हुआ हो सकता है और माता-पिता उसी तरह का नाम अपने लाडले बेटे या बेटी के लिए चुन सकते हैं। विजयादशमी या दशहरा ऐसा ही एक त्योहार है जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यदि आप दुनिया में सबसे प्यारे अपने बच्चे के लिए ऐसा नाम चाहते हैं जिसका अर्थ विजय यानी जीत है या उस नाम का अर्थ विजेता होने से जुड़ा है तो आपको यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ना चाहिए:

50+ लड़कों के नाम जिसका मतलब है हमेशा जीतने वाला

हम सभी जीवन में कभी न कभी विनर या चैंपियन बनना और जीतना चाहते हैं। नीचे की टेबल में हमने ऐसे नाम दिए हैं जिनका अर्थ विजय या विजयी होना है या फिर वे नाम जीत और सफलता के प्रतीक हैं। ये सभी नाम ट्रेंडिंग और अलग हैं। इनमें से अपनी पसंद का कोई भी नाम आप अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं।

अभिजय (Abhijay) जीत, पूर्ण विजय, विजयोल्लास, सफल हिंदू
अनुजय (Anujay) गौरवपूर्ण विजय हिंदू
अवजय (Avajay) विजय, जो हमेशा जीतता है हिंदू
अजिंक्य (Ajinkya) जिस पर कोई विजय प्राप्त नहीं कर सकता हिंदू
अजीत (Ajeet) जिसे जीता न जा सके, अजेय हिंदू
अभिजीत (Abhijeet) विजयी हिंदू
अभयांकर (Abhayankar) शक्तिशाली, पूर्ण विजयी हिंदू
आदिजय (Adijay) पहली विजय, सफलता हिंदू
उदय (Uday) ऊपर उठना, विजय हिंदू
कृष्णवीर (Krishnaveer) भगवान कृष्ण की तरह विजयी हिंदू
कीर्तिमंत (Kirtimanta) प्रसिद्धि और विजय प्राप्त करने वाला। हिंदू
जय (Jai) विजय, विजेता हिंदू
जयराज (Jairaj) विजय का देवता हिंदू
जयदीप (Jaideep) प्रकाश की जय हिंदू
जयादित्य (Jayaditya) विजयी और सूर्य की तरह चमकने वाला हिंदू
जयवर्धन (Jayvardhan) जो विजय को बढ़ाता है, जो विजय दिलाता है हिंदू
जयंत (Jayant) जो विजयी है हिंदू
जयेंद्र (Jayendra) विजय के देवता, भगवान शिव का एक नाम हिंदू
जगन (Jagan) दुनिया, विजयी हिंदू
जितेंद्र (Jitendra) जो इंद्र को हरा चुका है हिंदू
जीत (Jeet) विजय हिंदू
देवजीत (Devjit) जिसने देवताओं पर विजय प्राप्त कर ली है हिंदू
नृपेश (Nripesh) राजाओं का राजा, विजयी हिंदू
परांजय (Paranjay) भगवान विष्णु का दूसरा नाम, विजय का प्रतीक हिंदू
पराक्रम (Parakram) शक्ति, शौर्य, विजय का प्रतीक हिंदू
प्रसेनजीत (Prasenjit) हर्षित विजय हिंदू
बिक्रमजीत (Bikramjit) वीरता की विजय हिंदू
यश (Yash) विजय का गौरव हिंदू
यशस (Yashas) प्रसिद्धि, जीवन में विजय हिंदू
युधिष्ठिर (Yudhishthir) जो युद्ध में स्थिर रहता है, युद्ध में विजयी होता है। हिंदू
राजेन्द्रन (Rajendran) राजाओं का राजा, विजेता शासक हिंदू
रणजीत (Ranjit) युद्ध में विजयी हिंदू
विक्रांत (Vikrant) शक्तिशाली, विजयी हिंदू
विक्रम (Vikram) वीरता, विजय हिंदू
विजय (Vijay) विजय हिंदू
विजित (Vijit) विजेता, अपराजेय हिंदू
विभावसु (Vibhavasu) जो तेजस्वी और विजयी हो हिंदू
वीरेंद्र (Virendra) वीरों के भगवान, विजयी नेता हिंदू
विरिंचि (Virinchi) भगवान ब्रह्मा का दूसरा नाम, विजय का प्रतीक हिंदू
विहान (Vihaan) भोर, एक नये विजयी दिन की शुरुआत हिंदू
विश्वजीत (Vishwajit) दुनिया का विजेता हिंदू
शौर्य (Shourya) वीरता, विजय हिंदू
सुजय (Sujay) जीत हिंदू
सुजीत (Sujit) जीत हिंदू
सर्वजीत (Sarvajeet) सभी को जीतने वाला हिंदू
सहश्विन (Sahashwin) विजयी हिंदू
सहस्रांशु (Sahasranshu) हजारों किरणों के साथ, विजयी हिंदू
अमलजीत (Amaljit) नकारात्मकता पर पूर्ण जीत हासिल करने वाला सिख
परमजीत (Paramjit) सर्वोच्च विजय, सर्वोच्च सफलता सिख
ज़फर (Zafar) विजयी मुस्लिम
ज़ेनिस (Zhenis) जीत क्रिश्चन

50+ लड़कियों के नाम जिसका मतलब है हमेशा जीतने वाली

लड़का हो या लड़की, कौन पेरेंट्स नहीं चाहेंगे कि उनका बच्चा जिंदगी में हमेशा खुश रहे और सफलता  उसके कदम चूमे। नीचे लड़कियों के ऐसे ही नामों की लिस्ट दी गई है जिनका अर्थ जीत हासिल करने, सफलता पाने और विजयी होने से जुड़ा है। लड़कियों के ये नए और लेटेस्ट नाम हैं और अपने अर्थ की ही तरह सुंदर हैं।

अभिजीति (Abhijiti) विजय, हमेशा जीतने वाली हिंदू
अश्विता (Aswitha) विजय का सौंदर्य हिंदू
अभिजिता (Abhijita) जीतने वाली हिंदू
अपराजिता (Aparajita) हमेशा जीतने वाली हिंदू
अभिजया (Abhijaya) पूर्ण विजय हिंदू
ऐश्वर्या (Aishwarya) धन, समृद्धि, विजय हिंदू
ओजस्विता (Ojasvita) वह व्यक्ति जो महान विजेता है हिंदू
जया (Jaya) विजयी होना, जो हमेशा जीते हिंदू
जयलक्ष्मी (Jayalakshmi) विजय और धन की देवी हिंदू
जयना (Jaina) विजय, अच्छा चरित्र हिंदू
जयति (Jayati) विजय प्राप्त करना हिंदू
जयंती (Jayanti) परम विजयी, देवी दुर्गा का एक नाम हिंदू
जयसुधा (Jaysudha) विजय का अमृत हिंदू
जयश्री (Jaishri) जीत का सम्मान हिंदू
जयप्रिया (Jaipriya) विजेता की प्रिय हिंदू
जयप्रभा (Jayprabha) जीत की रोशनी हिंदू
जयवर्धिनी (Jayvardhini) विजय को बढ़ाने वाली देवी हिंदू
जयलक्ष्मी (Jayalakshmi) विजय की देवी हिंदू
जयाप्रदा (Jayaprada) जीत देने वाली हिंदू
जिगीषा (Jigisha) जीतने की इच्छा, जीत का संकेत हिंदू
जिति (Jiti) विजयी हिंदू
जीतेशी (Jiteshi) विजय की देवी हिंदू
जैष्णवी (Jaishnavi) देवी जो विजयी बनाती है हिंदू
निक्षिप्ता (Nikshiptha) विजय हिंदू
यशना (Yashna) विजय हिंदू
यश्वी (Yashvi) गौरवशाली विजय प्राप्त करने वाली हिंदू
यशश्री (Yashashri) विजय की देवी हिंदू
यशस्वी (Yashasvi) पराक्रमी जीत हिंदू
राजश्री (Rajashree) राजसी, विजयी हिंदू
रंजू (Ranju) जीत का प्रकाश हिंदू
विजया (Vijaya) विजय, विजय प्राप्ति हिंदू
विजेता (Vijeta) विजयी हिंदू
विजयलक्ष्मी (Vijayalakshmi) विजय की देवी हिंदू
विजयाशांति (Vijayashanti) विजय हिंदू
वैजयंती (Vaijayanti) जीत का प्रतीक हिंदू
शौर्या (Shaurya) वीरता, विजय हिंदू
स्वजीता (Swajita) स्वयं पर विजय पाने वाली हिंदू
सुजीता (Sujita) शुभ विजय हिंदू
सुजया (Sujaya) जीत हिंदू
सिद्धिमा (Siddhima) उपलब्धि, विजय हिंदू
सैजयानी (Saijayani) विजय का अवतार हिंदू
संजीति (Sanjiti) जीत हिंदू
संजीता (Sanjita) जीत का आनंद हिंदू
इंतिसार (Intisaar) जीत मुस्लिम
नुसरत (Nusrat) विजय मुस्लिम
फौज़िया (Fouzia) विजय, सफलता मुस्लिम
गुरजीत (Gurjeet) गुरु की जीत सिख
गुंजीत (Gunjeet) सदाचार की विजय सिख
जसजीत (Jusjeet) शानदार जीत सिख
कोलेट (Colette) विजयी क्रिश्चन
वेरोनिका (Veronica) जो विजय दिलाती है क्रिश्चन

जीत पाना या विजयी होना किसे पसंद नहीं होता। हम सभी अपने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर वह काम करते हैं जो संभव है। कहा जाता है कि नाम का असर व्यक्तित्व पर जरूर पड़ता है। ऐसे में अगर आपकी आँखों के तारे के नाम का अर्थ ही जीत हासिल करना हो तो उसे कौन रोक सकता है। हमें आशा है कि यह आर्टिकल आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा होगा। इसे लाइक और कमेंट करना न भूलें।

समर नक़वी

Recent Posts

प्रिय शिक्षक पर निबंध (Essay On Favourite Teacher In Hindi)

शिक्षक हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह केवल किताबों से ज्ञान नहीं…

2 weeks ago

मेरा देश पर निबंध (Essay On My Country For Classes 1, 2 And 3 In Hindi)

मेरा देश भारत बहुत सुंदर और प्यारा है। मेरे देश का इतिहास बहुत पुराना है…

2 weeks ago

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Essay On The Importance Of Education In Hindi)

शिक्षा यानी ज्ञान अर्जित करने और दिमाग को सोचने व तर्क लगाकर समस्याओं को हल…

2 weeks ago

अच्छी आदतों पर निबंध (Essay On Good Habits in Hindi)

छोटे बच्चों के लिए निबंध लिखना एक बहुत उपयोगी काम है। इससे बच्चों में सोचने…

2 weeks ago

कक्षा 1 के बच्चों के लिए मेरा प्रिय मित्र पर निबंध (My Best Friend Essay For Class 1 in Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत उपयोगी होता है क्योंकि इससे वे अपने विचारों को…

2 weeks ago

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay On My Favourite Game In Hindi)

खेल हमारे जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। ये न सिर्फ मनोरंजन का साधन…

3 weeks ago