In this Article
बच्चों के पेट में कीड़े होना एक आम समस्या है । बढ़ते बच्चे में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं अक्सर होती हैं और पेट में कीड़े होना उनमें से एक है। पेट के कीड़े यानि आंतों में पनपने वाले परजीवी होते हैं जिन्हें पिनवर्म, थ्रेडवर्म या सीटवर्म भी कहा जाता है। यद्यपि पेट में उत्पन्न होने वाले कीड़े वयस्कों को भी प्रभावित करते हैं किंतु ये संक्रमण ज्यादातर बच्चों में होता है। इसे घरेलू उपचार की मदद से भी ठीक किया जा सकता है। इस लेख में हमने बच्चों के पेट में होने वाले कीड़ों के कारण व उपचार से संबंधित चर्चा की है, आइए जानते हैं।
पिनवर्म, पेट में सफेद रंग के छोटे-छोटे कीड़े होते हैं जिनकी लंबाई 2 मिमी. से लेकर 13 मिमी. तक हो सकती है। ये कीड़े दाँत साफ करने वाले धागे या बहुत पतले और सफेद सूती धागे जैसे दिखते हैं, इसलिए इन कीड़ों को थ्रेडवर्म भी कहा जाता है। ये कीड़े या इसके अंडे अत्यधिक संक्रामक होते हैं और किसी संक्रमित व्यक्ति या वस्तु के संपर्क में आने पर तेजी से फैलते हैं ।
यदि आपका बच्चा पिनवर्म से संक्रमित है तो सोते समय बच्चे में मादा कीड़े अधिक सक्रिय होते हैं। ये कीड़े आंतों की प्रणाली में प्रवेश करते हैं और गुदा व मलाशय के आसपास की त्वचा पर चिपक जाते हैं।
पिनवर्म या पेट के कीड़े मानव शरीर के बाहर लगभग 3 सप्ताह तक जीवित रह सकते हैं। इसलिए यदि परिवार में किसी को यह समस्या है तो अन्य लोग भी सरलता से संक्रमित हो सकते हैं। पिनवर्म जैसी समस्या को रोकने के लिए उपचार की अत्यधिक आवश्यकता होती है। हालांकि परिवार में संक्रमित व्यक्ति से अलग रहना संभव नहीं है किंतु फिर भी प्रभावित व्यक्ति के किसी भी सामान का उपयोग और स्पर्श न करने की सलाह दी जाती है। संक्रमित व्यक्ति की देखभाल करने के बाद आप अपने हाथों को अच्छी तरह से एंटीसेप्टिक साबुन से धोना सुनिश्चित करें।
यदि घर में किसी वयस्क को पिनवर्म का संक्रमण है, तो बच्चे भी सरलता से इस संक्रमण से ग्रसित हो सकते हैं। बच्चों में संक्रमण फैलने के निम्नलिखित कारण दिए गए हैं;
यदि आपको शंका है कि आपका बच्चा संक्रमित है तो निम्नलिखित संकेतों पर ध्यान दें;
यदि आपको कोई अन्य गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।
यदि आपको संदेह है कि आपके बच्चे के पेट में कीड़े हो सकते हैं तो यहाँ कुछ उपाय बताए गए हैं जिनसे आप अपने बच्चे का निरीक्षण कर सकती हैं:
यदि आपका बच्चा पिनवर्म के संक्रमण से ग्रसित है तो उसकी नींद टूटने व खुजली के लक्षणों पर अधिक ध्यान दें। गंभीर संक्रमण अत्यधिक गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकता है इसलिए इसे नियंत्रण में रखना मुख्य प्राथमिकता है।
डॉक्टर आपके बच्चे और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं का सुझाव दे सकते हैं, वे इस प्रकार हैं;
बच्चों में पेट के कीड़ों को नष्ट करने के लिए एलोपैथी इलाज की सलाह नहीं दी जाती है। कुछ अन्य सुझाव भी नीचे बताए गए हैं जिनका उपयोग आप कर सकती हैं;
यदि आपका बच्चा पिनवर्म से ग्रसित है तो निम्नलिखित घरेलू उपचार इस संक्रमण को नष्ट करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इनका उपयोग करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके बच्चे को इस संक्रमण से एलर्जी न हो।
पिनवर्म संक्रमण दोबारा हो सकता है, इसे नष्ट करने के लिए आप घरेलू उपाय भी अपना सकती हैं। तथापि यह भी सलाह दी जाती है कि बच्चे को पूरी तरह से स्वच्छ व साफ रखें और जांच के लिए डॉक्टर के पास ले जाएं।
चूंकि विशेषकर बच्चों के पेट में कीड़े होना एक गंभीर संक्रमण है, इसका तुरंत इलाज किया जाना चाहिए। यदि आप समय पर अपने बच्चे का इलाज नहीं करती हैं तो;
बच्चे को कई संक्रमण हो सकते हैं और पिनवर्म आपके बच्चे में अत्यधिक समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए इस समस्या का जल्द से जल्द इलाज करवाना आवश्यक है और याद रखें रोकथाम हमेशा इलाज से बेहतर होती है!
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…