In this Article
बच्चे के स्वास्थ्य और उसके विकास को लेकर हर माता-पिता को चिंता लगी रहती है। लेकिन कुछ संकेत ऐसे भी होते हैं जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं और वो हैं बच्चों की आँखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स होना। आइए जानें कि बच्चों को डार्क सर्कल क्यों हो जाते हैं और आप इसका इलाज कैसे कर सकती हैं।
आँखों के नीचे पिगमेंटेशन को आमतौर पर डार्क सर्कल्स या ‘रैकून आईज’ कहा जाता है। बच्चे की आँखों के नीचे दिखने वाले ये धब्बे या डिस्कलरेशन आमतौर पर दर्दनाक, असहज या हानिकारक नहीं होते हैं। हालांकि, ये बीमारी, थकान या एलर्जी के संकेत हो सकते हैं और अगर यह इनके बड़े होने के साथ बने रहते हैं, तो पेरेंट्स के लिए एक बड़ी चिंता का कारण हो सकते हैं।
काले घेरे बच्चों या बड़ों में तब होते हैं जब आँखों के नीचे की त्वचा पतली हो जाती है, इस क्षेत्र में ब्लड वेसल्स को उजागर करती है और अनियमित डिस्कलरेशन का कारण बनती है। इसके कारणों में शामिल हैं:
डार्क सर्कल्स की समस्या अन्य कारणों से भी हो सकती है:
बच्चों की आँखों के नीचे होने वाले इन काले घेरों के कारणों को गहराई से जानने के लिए निदान की जरूरत होती है, इसलिए आपको विस्तार के इसके बारे में जानने और इसका इलाज करने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
बच्चों में डार्क सर्कल्स के सबसे आम लक्षणों में एक है आँखों के ठीक नीचे डिस्कलरेशन या अनियमित पिगमेंटेशन होना। दुर्लभ स्थितियों में, यह एक प्रकार का कैंसर हो सकता है जिसे न्यूरोब्लास्टोमा के रूप में जाना जाता है, जो एक घातक ट्यूमर होता है और यह सिम्पैथेटिक नर्वस को प्रभावित करता है।
यहाँ कुछ लक्षण दिए गए हैं, जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए कि क्या आपके बच्चे को भी काले घेरे की समस्या है, ताकि आप यह समझ सकें कि क्या उसे डॉक्टर के पास तुरंत ले जाने जरूरत है।
बच्चों की आँखों के नीचे काले घेरे होने के पीछे मूल कारणों का निदान करने में ब्लड टेस्ट, स्लीप स्टडी और यूरिन टेस्ट किया जा सकता है। लेकिन, सबसे पहले, डॉक्टर इनके लक्षणों से जुड़े आपसे कुछ सवाल कर सकते हैं। अक्सर, बच्चों में एलर्जी के कारण आँखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं, लेकिन अपने बच्चे को तुंरत मेडिकल हेल्प प्रदान करने के लिए हर मेडिकल कंडीशन के बारे में पता करना हमेशा बेहतर होता है।
यहाँ कुछ ऐसे प्रश्न दिए गए हैं जो आपके बच्चे के डॉक्टर आपसे पूछ सकते हैं।
जांच और निदान प्रक्रिया के दौरान, डॉक्टर आपसे कुछ प्रश्न पूछ सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, ये प्रश्न डॉक्टर बच्चे में एलर्जी की संभावनाओं का पता लगाने के लिए पूछते हैं ताकि उनको सही इलाज करने में मदद मिल सके।
ज्यादातर मामले में डार्क सर्कल्स की समस्या चिंता वाली बात नहीं होती है। हालांकि, ऊपर बताए गए कुछ लक्षण ऐसे हैं जो डार्क सर्कल्स के जरिए किसी गंभीर मेडिकल कॉम्प्लिकेशन की ओर इशारा करते हैं। कभी-कभी, डार्क सर्कल्स का इलाज न करने में भी कॉम्प्लिकेशन पैदा हो सकते हैं। आइए देखें कि वे कॉम्प्लिकेशन क्या हो सकते हैं।
डार्क सर्कल्स का यदि निदान नहीं किया गया और उनका इलाज नहीं किया गया तो आपको कुछ बड़े कॉम्प्लिकेशन का सामना करना पड़ सकता है जैसे:
आइए, अब बच्चों में काले घेरे के लिए उपलब्ध उपचारों पर भी एक नजर डालते हैं।
यहाँ आपको कुछ उपचार दिए गए हैं जो डार्क सर्कल्स की समस्या को ठीक करने में मदद कर सकते हैं और डॉक्टर द्वारा निदान की गई मेडिकल स्थति के अनुसार इलाज करते हैं।
यहाँ आपको कुछ घरेलू उपचार दिए गए हैं जिनके बहुत कम या कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं और साथ ही डार्क सर्कल्स की समस्या में सुधार करते हैं:
आइए, अब जानते हैं बच्चों में काले घेरों से बचने के उपायों के बारे में।
डार्क सर्कल्स से बचने के कई तरीके हैं। यहाँ आपकी सहायता करने के लिए कुछ टिप्स दी गई हैं:
यहाँ तक कि छोटे से छोटे लक्षण भी अनुपचारित छोड़ दिए जाने पर गंभीर परिणाम दे सकते हैं। काले घेरे पूरी तरह से हानिरहित हो सकते हैं, लेकिन यह गंभीर मेडिकल कंडीशन का भी संकेत हो सकता है। इसलिए, यह आपको यह सुझाव दिया जाता है कि, यदि आपके बच्चे की ‘रैकून आई’ हैं, तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
बच्चों के सीने में दर्द होना
बच्चों की नाक से खून आना
बच्चों में खाज (स्केबीज) की समस्या – कारण, लक्षण और इलाज
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…