In this Article
शिशुओं की आँखों के नीचे काले घेरे यानि डार्क सर्कल होना उतना आम नहीं होता है जितना यह वयस्कों में है। हालांकि यदि ऐसा है तो अधिकांश मामलो में यह चिंता का कारण नहीं है। यह आमतौर पर एलर्जी और बच्चे की नींद पूरी न होने या उसके थके होने के कारण होता है। तथापि कुछ दुर्लभ मामलों में ये कोई अंतर्निहित समस्या का संकेत हो सकते हैं।
काले घेरे बच्चे की आँखों के चारों ओर होने वाले गहरे धब्बे होते हैं जो आँखों के नीचे अधिक स्पष्ट रूप से नजर आते हैं। कई कारण हैं जो उस क्षेत्र की अंतर्निहित शारीरिक रचना को प्रभावित करके काले घेरे पैदा कर सकते हैं। बच्चे की आँखों के आसपास की संवेदनशील त्वचा को पेरिऑर्बिटल त्वचा कहते हैं जो अक्सर पतली और नाजुक होती है। इस त्वचा के नीचे छोटी-छोटी रक्त वाहिकाएं होती हैं जिन्हें इन्फ्राऑर्बिटल वेनस प्लेक्सस कहा जाता है जो नाक से जुड़ी होती हैं। जब इस हिस्से में तकलीफ होती है, तो रक्त वाहिकाएं सूज जाती हैं और अधिक स्पष्ट दिखाई देने लगती हैं क्योंकि वे त्वचा के और करीब आ जाती हैं जिसके कारण पूरा हिस्सा एक काले घेरे के रूप में दिखने लगता है। कुछ शिशुओं में पॉलेन (परागकण) से होने वाली एलर्जी के कारण नाक बंद होने से भी काले घेरे दिखाई दे सकते हैं। साइनसाइटिस की समस्या से भी काले घेरे हो सकते हैं जब नाक के आसपास वाले खोखले क्षेत्र, जिन्हें साइनस कैविटीज कहते हैं, बंद हो जाते हैं और बैक्टीरिया और अन्य कारकों की वजह से संक्रमित हो जाते हैं।
हाँ, शिशुओं की आँखों के आसपास काले घेरे होना पूरी तरह से सामान्य है। उनकी आँखों के नीचे की पतली त्वचा जो रक्त वाहिकाओं से भरी होती है, कभी-कभी काले घेरे के रूप में उभर सकती है। यदि परिवार के अन्य लोगों की आँखों के नीचे नाजुक त्वचा और काले घेरे पाये जाते हैं, तो बच्चे में भी कभी काले घेरे हो सकते हैं।
अक्सर काले घेरे चिंता का कारण नहीं होते हैं। वे थकान या एलर्जी के कारण होते हैं या सिर्फ आनुवंशिक हो सकते हैं। अत्यंत दुर्लभ मामलों में, काले घेरे होने का कारण ट्यूमर हो सकता है। यदि आपको अपने शिशु की आँखों के नीचे असामान्य रूप से गहरे घेरे दिखते हैं, तो तुरंत अपने चिकित्सक से बात करें।
यहाँ शिशुओं की आँखों के नीचे काले घेरों के कुछ सामान्य कारण दिए गए हैं:
इन कुछ तरीकों से आप अपने बच्चे की आँखों के नीचे के काले घेरों को कम कर सकते हैं:
एलर्जी और थकान के अतिरिक्त अन्य कारणों में काले घेरों को नहीं रोका जा सकता है। कई माएं घर के बने उपचारों जैसे उबटन लगाकर काले घेरों को हटाने की कोशिश करती हैं जो प्रभावी नहीं होते हैं और हानिकारक भी हो सकते हैं।
माता-पिता बुखार और दाँत निकलने को काले घेरे होने से जोड़ देते हैं है, लेकिन ऐसा होने का कोई प्रमाण नहीं है।
नहीं, वे काले घेरे से संबंधित नहीं हैं। आँखों में सूजन (पफी आइज) लंबे समय तक रोने या किसी अनुपयुक्त स्थिति में सोने के कारण हो सकती है।
अधिकांश माता-पिता की राय के विपरीत, शिशुओं में काले घेरे शायद ही कभी खराब स्वास्थ्य या नींद की दिनचर्या के संकेतक होते हैं।
आपके बच्चे की आँखों के नीचे त्वचा की सूजन फैट के कारण हो सकती है और इसका काले घेरों से कोई लेना-देना नहीं है।
काले घेरों के लगभग सभी मामले चिंता का विषय नहीं हैं और जब अंतर्निहित कारक कम हो जाता है, तो वे अपने आप ठीक हो जाते हैं।
जैसे हिंदी भाषा में बच्चों को सबसे पहले ‘वर्णमाला’ सिखाया जाता है वैसे ही गणित…
हिंदी की वर्णमाला में उ अक्षर का महत्वपूर्ण स्थान है। यह अक्षर बच्चों के लिए…
हिंदी की वर्णमाला में 'ई' अक्षर का बहुत महत्व है, जिसे 'बड़ी ई' या 'दीर्घ…
जैसे-जैसे डिलीवरी की तारीख नजदीक आती है, गर्भवती महिला की चिंता और उत्तेजना बढ़ती जाती…
आमतौर पर जोड़ों की बीमारियां बड़ों में देखने को मिलती हैं, लेकिन ये समस्याएं बच्चों…
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…