बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

बच्चों की सूझबूझ बढ़ाने के लिए 50 मजेदार पहेलियाँ

बच्चों को होशियार बनाने के लिए उन्हें दिमाग दौड़ाने वाली एक्टिविटीज में शामिल करना सबसे अच्छा होता है, और इसके लिए पहेलियाँ बुझाना एक बेहतरीन तरीका है। बच्चों के लिए पहेलियाँ न केवल मजेदार होती हैं बल्कि ये उनकी विचार शक्ति को भी बढ़ाती हैं। यहाँ हम आपके बच्चे के लिए कुछ बेहद रोचक और रचनात्मक पहेलियों का संग्रह लेकर आए हैं, जो उसके संज्ञानात्मक विकास (कॉग्निटिव डेवेलपमेंट) को बढ़ाएंगी ।

बच्चे पहेलियाँ बुझाकर क्या सीखते हैं

एक छोटी सी पहेली बुझाना भी बच्चे को कई तरीके से प्रभावित कर सकता है । बच्चों को पहलियाँ बुझाने से निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं:

1. जब मातापिता बच्चे के साथ मिलकर ऐसे दिमाग चलाने वाले खेल खेलते हैं, तो यह उनके बीच के रिश्ते को और मजबूत करता है । यह बच्चों को दूसरों के साथ बातचीत करने और सामाजिक बातों को समझने में भी मदद करता है ।

2. पहेलियाँ बच्चों को कम उम्र में समस्याओं का समाधान ढूंढने और और जटिल चीजों को समझने में मदद करती हैं, जो किसी व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण कौशल हैं। यह उन्हें रचनात्मक रूप से सोचने और दिमाग चलाने का मौका देती हैं।

3. जब बच्चे पहेलियों में आए हुए शब्द समझ नहीं पाते, तो वे उनका अर्थ ढूंढने की कोशिश करते हैं और इस प्रकार ये बच्चों के शब्दों के ज्ञान को बढ़ाती हैं ।

4. भाषा द्वारा किसी चीज को समझना स्कूली शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पहेलियाँ बुझाने की कला से बच्चे किसी संदर्भ से शब्दों या वाक्यांशों को समझ सकते हैं, और उसमें छुपे हुए अर्थ को पहचान सकते हैं ।

5. ह्यूमर (हास्य और विनोद) को समझना आवश्यक है, और पहेलियाँ अक्सर बौद्धिक हास्य वाली होती हैं। वे बच्चों को सिखाने के साथसाथ उन्हें रोचक तरीके से किसी चीज को समझाती हैं।

बच्चों की दिमागी कसरत के लिए 50 मजेदार पहेलियाँ

बच्चों के सोचने के कौशल को विकसित करने के लिए यहाँ हम आसान और कठिन सभी तरह की पहेलियाँ दे रहे हैं। बच्चों को दिमाग दौड़ाने में मजा आए इसलिए ‘मैं क्या हूँ’ जैसे सवाल भी इसमें शामिल किए गए हैं। इनके अलावा आप उनके साथ मजेदार लेकिन शिक्षाप्रद एक्टिविटीज और गेम्स भी खेल सकते हैं ।

1. पहेली: तीन अक्षर का मेरा नाम, उल्टा सीधा एक समान

जवाब: जहाज

2. पहेली: कटोरे पे कटोरा, बेटा बाप से भी गोरा

जवाब: नारियल

3. पहेली: लाल डिबिया में है पीले खाने, खानों में मोती के दाने

जवाब: अनार

4. पहेली: चौकी पर बैठी एक रानी, सिर पर आग बदन में पानी

जवाब: मोमबत्ती

5. पहेली: एक मंजिला घर में, एक लाल कुर्सी, लाल बिस्तर, लाल कंप्यूटर, लाल फूल, लाल मेज, लाल कालीन है चारों ओर सब कुछ लाल रंग का है। सीढ़ी का रंग क्या है?

जवाब: यह एक मंजिला घर है और इसलिए, कोई सीढ़ी नहीं है

6. पहेली: पैर नहीं है, पर चलती रहती, दोनों हाथों से अपना मुँह पोंछती रहती

जवाब: घड़ी

7. पहेली: हरी थी मन भरी थी, लाख मोती जड़े थी, राजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी?

जवाब: भुट्टा

8. पहेली: सुबहसुबह ही आता हूँ, दुनिया की खबर सुनाता हूँ, बिन मेरे उदास हो जाते, सबका प्यारा रहता हूँ

जवाब: अखबार

9. पहेली: वह क्या है जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना पड़ता है?

जवाब: अंडा

10. पहेली: साल के किस महीने में 28 दिन होते हैं?

जवाब: साल के सभी महीनों में 28 दिन होते हैं

11. पहेली: काला रंग मेरी शान, सबको मैं देता हूँ ज्ञान, शिक्षक करते मुझे पर काम, नाम बताकर बनो महान ।

जवाब: ब्लैकबोर्ड

12. पहेली: 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए, उनके पास 3 टिकट थे, फिर भी सबने फिल्म देखी, कैसे?

जवाब: क्योंकि वे 3 लोग ही थे, दादाजी, पिताजी और बेटा

13. पहेली: वह क्या है जिसकी गर्दन है पर सिर नहीं?

जवाब: बोतल

14. पहेली: काला घोड़ा, सफेद सवारी, एक उतरा तो दूसरे की बारी

जवाब: तवा और रोटी

15. पहेली: बूझो भैया एक पहेली, जब काटो तो नई नवेली

जवाब: पेंसिल

16. पहेली: एक लड़की 40 फीट ऊंची सीढ़ी से गिर गई, फिर भी उसे चोट नहीं लगी, कैसे?

जवाब: क्योंकि वह सबसे निचले पायदान से गिरी थी

17. पहेली: वह क्या है जो तुम्हारा है पर उसे तुमसे ज्यादा दूसरे लोग इस्तेमाल करते हैं?

जवाब: तुम्हारा नाम

18. पहेली: क्या है जो हमेशा बढ़ती रहती है और कभी कम नहीं होती?

जवाब: उम्र

19. पहेली: वह क्या है, जो खरीदो तो काला, इस्तेमाल करो तो लाल और फेंको तो सफेद होता है?

जवाब: कोयला

20. पहेली: प्रथम कटे तो दर हो जाऊँ, अंत कटे तो बंद हो जाऊँ, केला मिले तो खाता जाऊँ, बताओ मैं हूँ कौन?

जवाब: बंदर

21. पहेली: दो सुंदर लड़के, दोनों एक रंग के, एक बिछड़ जाए तो दूसरा काम न आए

जवाब: जूते

22. पहेली: एक थाल मोतियों भरा, सबके सिर पर उल्टा धरा, चारों ओर फिरे वो थाल, मोती उससे एक न गिरे ।

जवाब: आकाश और तारे

23. पहेली: गोल है पर गेंद नहींं, पूँछ है पर पशु नहीं, पूँछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आँसू न निकले

जवाब: गुब्बारा

24. पहेली: वह क्या है, जो सबके पास है, हमेशा साथ रहती है और उसे कोई चुरा नहीं सकता ।

जवाब: परछाई

25. पहेली: वह क्या है जो हमारी मुट्ठी में हैं लेकिन हाथ में नहीं है ।

जवाब: हथेली की लकीरें

26. पहेली: क्या ऐसा हो सकता है कि कोई आदमी लगातार 10 दिन सोए बिना रह सके

जवाब: हाँ, क्योंकि हम रात में सोते हैं, दिन में नहींं

27. पहेली: मैं एक फूल भी हूँ, फल भी हूँ और मिठाई भी हूँ, मेरा नाम क्या है?

जवाब: गुलाबजामुन

28. पहेली: मेरी पूंछ पर हरियाली, तन है मगर सफेद, खाने के हूँ काम आती, अब बोलो मेरा भेद।

जवाब: मूली

29. पहेली: आदि कटे तो गीत सुनाऊँ, मध्य कटे तो संत बन जाऊँ, अंत कटे साथी बन जाता, सबके मन को हरदम भाता

जवाब: संगीत

30. पहेली: कौन सा जानवर है जो जूते पहनकर सोता है?

जवाब: घोड़ा

31. पहेली: यदि तुम लाल सागर में एक सफेद पत्थर फेंको तो क्या होगा?

जवाब: पत्थर गीला हो जाएगा

32. पहेली: वह क्या है जो जितना सोंखता है उतना ही गीला होता जाता है?

जवाब: तौलिया

33. पहेली: वह क्या है जिसके चार पाँव हैं पर वह चल नहीं सकती ।

जवाब: मेज

34. पहेली: ऎसी कौन सी चीज है जो बहुत खराब मानी जाती है, फिर भी लोग उसे पीने के लिए कहते हैं

जवाब: गुस्सा

35. पहेली: पैर नहीं तो ‘नग’ बन जाए, सिर न हो तो ‘गर’, यदि कमर कट जाए मेरी, हो जाता हूँ ‘नर’ ।

जवाब: नगर

36. पहेली: दो अक्षर का मेरा नाम, आता हूँ खाने के काम, उल्टा लिखकर नाच दिखाऊं, फिर क्यों अपना नाम छिपाऊं?

जवाब: चना

37. पहेली: पांच अक्षर का मेरा नाम, उलटा सीधा एक समान, दक्षिण भारत में रहती हूँ, बोलो तो मैं कैसी हूँ?

जवाब: मलयालम

38. पहेली: एक पैर है, बाकी धोती, जाड़े में वह हरदम सोती, गर्मी में है छाया देती, सावन में वह हरदम रोती ।

जवाब: छतरी

39. पहेली: एक मुँह और तीन हाथ, कोई रहे न मेरे साथ, गोल-गोल मैं चलता जाऊँ, सबकी थकान मिटाता जाऊँ ।

जवाब: पंखा

40. पहेली: मुझे खाने के लिए खरीदा जाता है, पर लोग मुझे नहीं खाते

जवाब: प्लेट, चम्मच

41. पहेली: मैं हिंदी का ऐसा शब्द हूँ जिसे तुम गलत पढ़ोगे तो सही होगा और सही पढ़ोगे तो गलत होगा, बताओ मैं क्या हूँ?

जवाब: शब्द – ‘गलत’

42. पहेली: बिना बताए रात को आते हैं, बिन चोरी किए गायब हो जाते हैं, बताओ क्या?

जवाब: तारे

43. पहेली: तीन रंगों का सुंदर पक्षी, नील गगन में भरे उड़ान, सब की आंखों का है तारा, सब करते इसका सम्मान ।

जवाब: भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

44. पहेली: एक राजा की अनोखी रानी, दुम के रास्ते पीती पानी ।

जवाब: दीपक

45. पहेली: काला मुँह लाल शरीर, कागज को वो खा जाता, रोज शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हें ले जाता

जवाब: लेटर बॉक्स

46. पहेली: 3 आदमी नदी में तैरने उतरे, बाहर आए तो उनमें से 2 के बाल गीले थे, तीसरे के नहीं, बताओ कैसे?

जवाब: तीसरा आदमी गंजा था

47. पहेली: हरी डंडी लाल कमान, तौबा-तौबा करे इंसान

जवाब: मिर्ची

48. पहेली: ऐसा कैसे हो सकता है कि जेब में कुछ है लेकिन फिर भी जेब खाली है?

जवाब: क्योंकि जेब में छेद है

49. पहेली: नींद में मिले जागने पर नहीं, दूध में मिले पानी में नहीं, दादी में है नानी में नहीं, कूदने में है, भागने पर नहीं, बताओ क्या?

जवाब: अक्षर ‘द’

50. पहेली: बड़ोंबड़ों को राह दिखाऊं, कान पकड़कर उन्हें पढ़ाऊं, साथ में उनकी नाक दबाऊं, फिर भी मैं अच्छा कहलाऊं।

जवाब: चश्मा

पहेलियाँ न केवल बच्चों में ह्यूमर का विकास करती हैं, बल्कि उनकी तर्क-बुद्धि को भी बढ़ाती हैं। पहेलियाँ आपके बच्चे की शब्दावली का विस्तार कर सकती हैं और उसके लिए सीखने की प्रक्रिया को मजेदार बना सकती हैं, क्योंकि बच्चे खेल-आधारित चीजों में अधिक रुचि रखते हैं। अपने बच्चे को दिमागी कसरत के खेल खिलाने के लिए हर महीने इंटेलिकिट बॉक्स प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें:

बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर
बच्चों की जन्मदिन पार्टी के लिए 16 अद्भुत खेल

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अन्विका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anvika Name Meaning in Hindi

कई माता-पिता बच्चों का नाम रखने में बहुत ज्यादा सोचते नहीं हैं और ट्रेंडिंग या…

17 hours ago

अगम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल | Agam Name Meaning in Hindi

आपने अपने आसपास ऐसी कई चीजें देखी होंगी जो पहले पुराने जमाने में चलती थीं,…

17 hours ago

जितेंद्र नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jitendra Name Meaning in Hindi

जब भी घर में एक नन्हा मेहमान आता है, तो पूरे परिवार में खुशी की…

17 hours ago

20+ Super Fun Swimming Pool Games for Kids l बच्चों के लिए मजेदार स्विमिंग पूल गेम्स

गर्मियों में किसी वाटर पार्क जाने या अपनी सोसायटी के पूल में दोस्तों के परिवारों…

17 hours ago

अनाम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anam Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माँ-बाप के लिए बहुत खास पल होता है। जब बेटा…

18 hours ago

मिशिका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Mishika Name Meaning in Hindi

आजकल माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और स्टाइलिश नाम रखना पसंद करते हैं।…

18 hours ago