बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

बच्चों को छड़ी से मारने की सजा देना – सही या गलत | Cane Discipline – Right or Wrong

शिक्षा में बढ़ती जागरूकता और लोगों की बदलती मानसिकता के साथ, अब बच्चों के लिए छड़ी या बेंत से मारने की सजा को स्वीकार्य नहीं किया जाता है। आजकल माता-पिता या शिक्षक बच्चे के नजरिए से समस्या को समझना पसंद करते हैं और फिर उसके अनुसार कोई एक्शन लेने हैं, लेकिन पिटाई करना उन विकल्पों में नहीं आता है। वहीं कुछ लोगों को मानना ​​है कि बच्चों को अनुशासनहीनता के लिए बेंत से मारना या सजा देना अभी भी एक बेहतर तरीका है। क्या आप इस बात से सहमत हैं? अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें।

अपने बच्चों को सही तरीके से पालने के लिए कई तरह के नजरिए और विचारों को समझना जरूरी है। इसमें कोई शक नहीं कि पेरेंटिंग खुद में एक चुनौती भरा काम है और अपने बच्चे को सही तरीके से अनुशासित करने का काम आसान नहीं हैं क्योंकि आपको छोटी से छोटी बातों का बहुत खयाल रखना पड़ता है। कुछ भी गलत करने पर बेंत से बच्चे को सजा देना सदियों पुरानी परंपरा रही है (घरों या स्कूलों दोनों में)। लेकिन वर्तमान पीढ़ी के लिए यह तरीका कारगर साबित नहीं होता है आजकल बच्चे की परवरिश करने का तरीका बहुत बदल गया है।

एक्सपर्ट इस बात से सहमत नहीं हैं कि बच्चे को अनुशासन में रखने के लिए माता-पिता को उन्हें मारकर ही दंडित करना चाहिए, क्योंकि इससे बच्चे पर शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से बुरा प्रभाव पड़ सकता है। लेकिन, कुछ माता-पिता का तर्क है कि आज भी सजा देने से बच्चे को अनुशासित रखा जा सकता है।

पेरेंट्स बेंत से मारने का सहारा क्यों लेते हैं?

आमतौर पर माता-पिता या शिक्षक बच्चों को शारीरिक दंड देने के लिए बेंत, लचीली छड़ी, स्केल या बेल्ट का इस्तेमाल करते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं:

  • जब वे बच्चे से बेहद नाराज हो जाते हैं और गुस्से में आकर उस पर प्रहार करते हैं।
  • जब वे किसी अन्य प्रकार की सजा देने पर विचार नहीं कर सकते।
  • उन्हें लगता है कि यह एक बच्चे में अच्छे व्यवहार को प्रेरित करने का सबसे आसान तरीका है।
  • क्योंकि बचपन में उनकी पिटाई की गई थी इसलिए यह तरीका उनके बच्चे के लिए भी काम करेगा।
  • उन्हें लगता है कि बच्चों को जीवन की कठोर सच्चाई को समझने की जरूरत है।
  • वे अपने व्यक्तिगत या पेशेवर जीवन से निराश हैं और बच्चों पर अपना गुस्सा निकालते हैं।

छड़ी से मारने को क्यों सही नहीं माना जाता है?

आपको बता दें कि अभी भी पुराने ख्यालात के लोग यह मानते हैं कि कठोर सजा जिद्दी बच्चे को भी सही रास्ते पर लाने का बेहतरीन तरीका होता है, लेकिन क्या आपको पता है इसके साथ कुछ प्रतिकूल परिणाम भी जुड़े हैं।

  • यह एक बच्चे को शारीरिक रूप से चोट पहुंचाता है।
  • यह आगे चलकर उसके भावनात्मक और सामाजिक विकास को प्रभावित करता है।
  • बच्चे यह महसूस करते हैं कि यदि कोई व्यक्ति क्रोधित है तो शारीरिक शोषण होना आम बात है और बड़े होने पर वे उसी तरह के व्यवहार का सहारा ले सकते हैं।
  • पिटाई या मारपीट से बच्चे माता-पिता/शिक्षक से डरने लगते हैं और पिटाई के डर से वे बातें छिपाने लगते हैं।
  • बेंत से पिटाई करने की सजा का मनोवैज्ञानिक प्रभाव कई बार शारीरिक क्षति से भी अधिक गंभीर हो सकता है।
  • बच्चे अच्छे और बुरे में फर्क नहीं पहचान पाते।
  • बच्चे ध्यान आकर्षित करने के लिए वही बुरा व्यवहार दोहरा सकते हैं।
  • बच्चे समस्या-समाधान के स्किल को नहीं सीख पाते हैं।

ऐसे में बाल विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि माता-पिता केवल हाथ से निकल जाने वाली परिस्थितियों में ही बच्चे की बेंत से पिटाई करने या उन्हें की सजा देने का सहारा ले सकते हैं, जब बच्चा जिद करके और लगातार अपने दुर्व्यवहार को स्वीकार करने से इनकार करता है। ऐसे में बच्चे को पहले ही चेतावनी दी जानी चाहिए और अच्छी तरह से समझाया जाना चाहिए कि उसे इतनी कठोर सजा क्यों दी जा रही है।

हालांकि, कारण कुछ भी हो, बच्चों में अनुशासन पैदा करने के लिए शारीरिक दंड देना सही तरीका तो नहीं है। बच्चे पर सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए आपको किस हद तक उस पर सख्ती की जानी चाहिए यह जानना हर माता-पिता के लिए जरूरी है। जरूरी नहीं कि मारना या पीटना बच्चे को अनुशासनहीन बना दे, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल बच्चे को उदासीन और अभिमानी बना सकता है। इसलिए, माता-पिता को सही तरीके को समझना चाहिए।

विशेषज्ञों ने एक बच्चे को अनुशासित करने के कई अन्य तरीके बताए हैं जैसे – बच्चे के अच्छे व्यवहार पर उन्हें इनाम देना, बच्चे से शांति से बात करना, उदाहरणों के साथ समझाना या उसके बुरे पक्ष से अवगत कराना या सजा के रूप में कुछ समय के लिए भावनात्मक दूरी बनाना आदि।

बच्चे को सजा देने की जरूरत है या नहीं यह बहस कभी न खत्म होने वाली है। हालांकि, सबसे अच्छा तरीका है कि आप बच्चे के सामने अच्छा व्यवहार करें ताकि बच्चा आपको अपना रोल मॉडल समझे और बिना किसी सजा के वो खुद ही अनुशासन का महत्व समझे।

समर नक़वी

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

1 week ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

1 week ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

1 week ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

1 week ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

1 week ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

1 week ago