In this Article
अपने लाडले बच्चे को प्ले स्कूल में भेजने के लिए उसकी सही उम्र होना काफी जरूरी है और इसलिए, माता-पिता इस बारे में बहुत सोच-विचार करते हैं। जबकि अधिकांश प्रीस्कूल 3 साल से 4 साल की उम्र के बच्चों के लिए स्कूल में नामांकन (एनरोलमेंट) शुरू कर देते हैं, इसके लिए सबसे बेहतर उम्र क्या होनी चाहिए, इस बारे में कुछ तय नहीं किया गया है, क्योंकि बच्चों की उम्र के अलावा भी अन्य कई कारक हैं, जो आपके बच्चे का प्रीस्कूल शुरू करने के लिए सही उम्र निर्धारित करने में मदद करते हैं।
प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चे के प्रीस्कूल जाने के लिए सही उम्र को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं। यह बिल्कुल सामान्य बात है, क्योंकि एक पैरेंट के रूप में आप हमेशा अपने बच्चे के लिए सब कुछ बेस्ट करना चाहते हैं। ज्यादातर प्रीस्कूल कम से कम ढाई साल की उम्र के बच्चों को लेने की अनुमति देते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं हुआ कि हर बच्चा जो इस उम्र तक पहुंच जाए, वह प्रीस्कूल जाना शुरू कर सकता है। हम सभी इस सवाल का जवाब जल्द से जल्द जानना चाहते हैं, जिसका सभी पेरेंट्स जिंदगी में एक बार जरूर सामना करते हैं। लेकिन यह समझने की जरूरत है कि केवल उम्र ही प्रीस्कूल में एडमिशन के लिए एकमात्र कारक नहीं है। हर बच्चा न केवल शारीरिक रूप से बल्कि सामाजिक और भावनात्मक रूप से भी अलग तरह से बढ़ता है। इसलिए, सभी कारकों पर विचार किया जाना चाहिए।
प्रीस्कूल जाने से आपके बच्चे को कुछ घंटे के लिए आपसे दूर रह पड़ेगा। दूसरे शब्दों में कहा जाए, तो आपके बच्चे को कुछ बेसिक बातों को खुद करते आने की आवश्यकता होगी, जैसे कि खेलने के बाद हाथ धोना, पानी पीना, अकेले सोना आदि क्योंकि नॉर्मल रूटीन की तरह अब आप उसकी मदद करने के लिए उसके पास नहीं होंगी।
आपको सबसे पहले यह चेक करना होगा कि आपका बच्चा अभी प्रीस्कूल के लिए तैयार है या नहीं। वह शारीरिक और भावनात्मक रूप से तैयार हो सकता है, लेकिन हो सकता है कि अभी तक उसमें सोशल स्किल डेवलप न हुई हो। प्रीस्कूल में आने का मतलब है अब उसे अन्य बच्चों के साथ भी इंटरैक्ट करना होगा। नीचे कुछ पॉइंट दिए गए हैं, जो आपको यह तय करने में मदद करेंगे कि आपका बच्चा प्रीस्कूल के लिए तैयार है या नहीं।
यहाँ तक कि अगर वह प्रीस्कूल के लिए तैयार है, फिर भी आपको इस बारे में सोच लेना चाहिए कि क्या सच में आपके बच्चे को प्रीस्कूल की जरूरत है या नहीं। उसे प्रीस्कूल भेजने के पीछे आपका उद्देश्य क्या है? क्या इसलिए आप बच्चे को प्रीस्कूल भेजना चाहती हैं, ताकि आपको अपने लिए समय मिल सके? यह उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जहाँ माता-पिता दोनों वर्किंग हों, तो ऐसे में डे केयर उनके बच्चे के लिए बहुत आवश्यक हो जाता है। हालांकि, अगर आपको सिर्फ अपने लिए समय चाहिए या उसे नर्सरी या किंडरगार्टन के लिए तैयार करना है, तो एक आया या बेबीसिटर को काम पर रखने जैसे ऑप्शन भी आपके लिए उपलब्ध हैं।
प्रीस्कूल बच्चों में अकादमिक और सोशल स्किल विकसित करने के लिए एक बेहतरीन जगह है, जो आगे चलकर उनके लिए उपयोगी होगा। प्रीस्कूल के कुछ लाभ नीचे दिए गए हैं।
बच्चों को प्रीस्कूल भेजने के कई लाभ हैं और यह आपके बच्चे के विकास को रोचक और मजेदार मोड़ देता है। लेकिन यह सलाह दी जाती है कि आप ऊपर बताई गई सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही यह तय करें कि बच्चा प्रीस्कूल जाने के लिए तैयार है या नहीं, क्योंकि सिर्फ बच्चे की उम्र को उसका प्रीस्कूल शुरू करने के लिए सही आधार नहीं माना जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
आरटीई स्कूल एडमिशन – माता-पिता के जानने योग्य संपूर्ण जानकारी
बच्चों के स्कूल एडमिशन के लिए माता-पिता से पूछे जाने वाले टॉप 15 सवाल
अपने प्रीस्कूलर बच्चे को किंडरगार्टन एडमिशन के लिए तैयार कराए जाने वाले सवाल
जैसे हिंदी भाषा में बच्चों को सबसे पहले ‘वर्णमाला’ सिखाया जाता है वैसे ही गणित…
हिंदी की वर्णमाला में उ अक्षर का महत्वपूर्ण स्थान है। यह अक्षर बच्चों के लिए…
हिंदी की वर्णमाला में 'ई' अक्षर का बहुत महत्व है, जिसे 'बड़ी ई' या 'दीर्घ…
जैसे-जैसे डिलीवरी की तारीख नजदीक आती है, गर्भवती महिला की चिंता और उत्तेजना बढ़ती जाती…
आमतौर पर जोड़ों की बीमारियां बड़ों में देखने को मिलती हैं, लेकिन ये समस्याएं बच्चों…
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…