In this Article
बचपन में रोग प्रतिरोधक क्षमता अत्यधिक कमजोर होने के कारण बच्चे अक्सर संक्रमित हो जाते हैं जिससे उन्हें बुखार आ सकता है। बच्चों में थोड़ा-बहुत बुखार होना स्वाभाविक है किंतु यदि उनमें अधिक दिनों तक बुखार रहता है तो इसका गंभीर कारण भी हो सकता है। यदि आपके बच्चे को भी बुखार है तो चिंता न करें इस लेख के माध्यम से बच्चों में बुखार के लिए कुछ घरेलू उपचारों के बारे में बताया गया है।
मौसम में बदलाव या संक्रमण के कारण बच्चों को बुखार। जल्दी ही आ सकता है किन्तु यदि समय पर उनका इलाज न किया जाए तो यह घातक रूप भी ले सकता है। अपने बच्चे में बुखार को खत्म करने के लिए निम्नलिखित उपचारों को करके देखें।
यदि आपके बच्चे में तेज बुखार है तो आप सोते समय एक साफ कपड़े को गीला करके पट्टी के रूप में उसके माथे पर रख सकती हैं। इस गीली पट्टी से आपके बच्चे का शारीरिक तापमान कम हो जाएगा और उसकी असुविधा भी कम होगी। यह बुखार कम करने के उपचारों में से एक है।
यदि आपके बच्चे को अचानक ही अत्यधिक तेज बुखार चढ़ गया है तो उसे कम करने के लिए आप अपने बच्चे को गुनगुने पानी से नहला सकती हैं या स्पंज को गुनगुने पानी से गीला करके उसके शरीर को पोंछ सकती हैं। ऐसा करने से बच्चे का शारीरिक तापमान उसके शरीर से पानी सूखने के साथ ही कम हो जाएगा। इस बात का खयाल रखें कि अपने बच्चे को सामान्य पानी या ठंडे पानी से बिलकुल भी न नहलाएं, इससे उसका बुखार अत्यधिक तापमान में बढ़ सकता है और उसे असुविधा भी हो सकती है।
बच्चे को तेज बुखार के दौरान खूब सारा पानी, दही या जूस दें, इससे भी आपके बच्चे का बुखार कम हो सकता है।
बुखार के दौरान बच्चे को अत्यधिक कपड़े न पहनाएं, उसे हल्के व ढीले-ढाले कॉटन के कपड़े पहनाकर रखें ताकि शरीर ऑक्सीजन के संपर्क में रहे। यदि आवश्यकता हो तो पंखा खुला रखें। यदि आप कहीं बाहर हैं तो बुखार में अपने बच्चे को सूर्य की किरणों के संपर्क से बचाकर रखें।
बच्चों में बुखार कम करने के लिए प्याज का उपचार भारतीय घरों में लोकप्रिय है। यह शरीर के तापमान को कम करने में मदद करता है और बुखार के कारण होने वाले शारीरिक दर्द से भी राहत देता है।
बच्चों में बुखार कम करने के घरेलू उपचारों में से प्याज का उपचार अत्यधिक लोकप्रिय और आम है। यह शरीर के तापमान को कम करने के साथ-साथ शारीरिक दर्द में भी राहत प्रदान करता है।
इसके अलावा आप अपने बच्चे को खाने के लिए प्याज का रस भी दे सकती हैं।
कहा जाता है इस नुस्खे से भी बच्चे का बुखार कम हो सकता है।
लगभग 2 बड़े चम्मच अदरक के पाउडर को एक टब पानी में मिलाएं और इस पानी से अपने बच्चे को नहलाएं। यह पानी बच्चों के शरीर से गंदगी निकालने और पसीना आने में मदद करता है जिससे आपके बच्चे का बुखार कम होने में मदद मिलेगी। यह बच्चों में वायरल संक्रमण से पीड़ित बुखार के लिए अधिक प्रभावी घरेलू उपचारों में से एक है।
अदरक के समान, सरसों के तेल और लहसुन का मिश्रण भी बच्चे के शारीरिक पसीने और विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद करने के लिए अधिक प्रभावी उपचारों में से एक है।
मालिश करने से आपके बच्चे का बुखार तो कम होगा ही साथ ही उसे शारीरिक आराम भी मिलेगा और उसे अच्छी नींद भी आएगी।
अंडे के सफेद भाग के गुण अपने आस-पास की गर्मी को अवशोषित करने में सक्षम होते हैं जिस कारण से यह सफेद भाग सूख जाता है
नींबू और शहद के गुण इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं, इसके उपचार के लिए;
किशमिश बुखार खत्म करने की अद्भुत क्षमता रखता है, इसका इस्तेमाल टाइफाइड, वायरल बुखार, सामान्य बुखार जैसे आदि में किया जाता है। बुखार में किशमिश खाने के दो बड़े लाभ हैं, पहला- रोगी के शरीर से विषैले संक्रमण नष्ट हो जाते हैं और दूसरा- बुखार की वजह से आई कमजोरी दूर हो जाती हैं।
बच्चों में बुखार से संबंधित अनेक अलग-अलग धारणाएं हैं, उनके बुखार का उपचार करते समय निम्नलिखित महत्वपूर्ण बातों का खयाल रखें;
जाहिर है एक माता-पिता के लिए उनके बच्चे का इस तरह से बुखार में होना अधिक पीड़ादायक हो सकता है। अपने बच्चे के बुखार के लिए ऊपर दिए हुए उपचारों का उपयोग करें और यदि फिर भी आपके बच्चे को आराम नहीं मिलता है तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…