बड़े बच्चे (5-8 वर्ष)

बच्चों में परीक्षा का डर कैसे दूर करें – How to Deal with ‘Exam Fear’ in Kids

हर माता-पिता ने अपने बच्चों में परीक्षा को लेकर दिखाई देने वाले डर को महसूस जरूर किया होगा। आपका बच्चा जैसे-जैसे अपनी परीक्षाओं के लिए तैयारी करना शुरू करता है, उसके बर्ताव में अचानक से बदलाव आने लगता है। ऐसे में वह अधिक बार बाथरूम जाने लगता है, खाना खाने से मना करने लगता है और रात में ठीक से सोता नहीं है। बच्चों में दिखाई देने वाला ‘परीक्षा के भय’ को कुछ स्टडी और लाइफस्टाइल में बदलाव लाकर कम किया जा सकता है। आज के समय में बच्चों के जीवन में हर चीज से इम्तिहान का प्रभाव उनके ऊपर देखने को मिलता है। आज कल के बच्चे परीक्षा को एक सकारात्मक चुनौती के बजाय तनाव के साथ जोड़कर देखते हैं। अगर आप माँ हैं और आपका बच्चा भी इसी तरह परीक्षा से डर रहा है या फिर परेशान है, तो आप उसके इस डर को खत्म करने का प्रयास करें और आत्मविश्वास बनाए रखते हुए उसकी मदद करें।

परीक्षा का डर क्या होता है?

परीक्षा का डर वह तनाव है जिसे कई बच्चे परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान महसूस करते हैं। इस डर के दौरान बच्चा नीचे बताए गए निम्नलिखित लक्षण प्रदर्शित कर सकता है:

  • नींद न आना
  • हर समय थका महसूस करना
  • इरिटेबल बॉवल सिंड्रोम
  • प्रश्न पत्र पढ़ते समय कुछ समझ न आना
  • पेट दर्द और सिरदर्द होना
  • जी मिचलाना

बच्चों में परीक्षा के डर के क्या कारण होते हैं

अपने बच्चे को परीक्षा के डर से लड़ने में मदद करने के लिए आपको इन सवालों को सुलझाने की जरूरत पड़ेगी:

  • क्या आपका बच्चा अच्छे ग्रेड लाने के लिए लगातार दबाव में है?
  • क्या आप उससे बहुत ज्यादा उम्मीद कर रही हैं?
  • क्या आपका बच्चा एक परफेक्शनिस्ट है और कुछ भी बिना परफेक्शन के नहीं करता है?
  • क्या आपका बच्चा परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने की वजह से साथियों द्वारा रिजेक्ट किए जाने से डरता है?
  • क्या उसकी परीक्षा अच्छी नहीं होने पर वह आपकी डांट से डरता है?

बच्चों में परीक्षा के डर को कम करने के 4 तरीके

  • घर में सकारात्मक माहौल बनाएं: आपके बच्चे को अपने विचारों को इकट्ठा करने और अपनी किताबों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मौन और शांति की जरूरत है। टीवी बंद कर दें और अपने सारे काम खत्म कर के उसके साथ पढ़ाई करते वक्त बैठें।
  • पढ़ाई करने की योजना बनाएं: एक स्टडी प्लान आपके बच्चे को अहम लक्ष्य प्रदान करती है। बच्चे के शिक्षक के परामर्श से पढ़ाई करने के लिए बैलेंस लेसन तैयार करें। लेकिन आराम करने और खेलने के लिए पर्याप्त समय जरूर निकालें ताकि बच्चा ज्यादा तनाव न ले।
  • संतुलित, पोषक तत्वों से भरपूर खाना दें: इस बात का ध्यान रखें कि आपका बच्चा समय पर खाना खाता है। यह भी सुनिश्चित करें कि उसको पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन मिल रहे हैं। उसे तैलीय, चिकना स्नैक्स खिलाने से बचें और इसके बजाय नियमित अंतराल पर मेवे और फल खिलाएं।
  • उसे घुमाने के लिए ले जाएं: लगतार पढ़ाई करने के बाद पार्क या बगीचे में टहलने से बच्चा फिर से तरोताजा महसूस करेगा। ध्यान रखें कि बच्चे को परीक्षाओं के दौरान एक स्पष्ट और स्थिर दिमाग रखने के लिए ताजी हवा की दैनिक खुराक मिले।

परीक्षा के डर को कम करने के लिए आपका अपने बच्चे को सहानुभूति देना और उसे समझाना बेहद जरूरी है कि परीक्षाएं उसकी क्षमताओं का अंतिम निर्णायक पैमाना नहीं हैं। उसे बताएं कि स्कूल में होने वाली परीक्षा का समय उसकी कड़ी मेहनत के परिणाम हासिल करने का एक शानदार अवसर है, आप अपने बच्चे को उतना ही प्यार करेंगी, चाहे उसके नंबर कम आएं या ज्यादा!

समर नक़वी

Recent Posts

भाई दूज पर निबंध (Essay On Bhai Dooj in Hindi)

भाई दूज हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध त्यौहार है जो दिवाली के…

2 weeks ago

पति के लिए 120 धन्यवाद संदेश और कोट्स

हम अक्सर जिंदगी की भागदौड़ में उन लोगों को नजरअंदाज कर देते हैं जो हमारे…

2 weeks ago

माँ और बेटे के अनमोल रिश्ते पर कोट्स

माँ और बच्चे का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत और गहरे रिश्तों में से एक…

3 weeks ago

बच्चे की प्यारी मुस्कान पर 150 सुंदर कोट्स

जब एक नन्हा मेहमान किसी घर में आता है, तो उस घर की रौनक ही…

3 weeks ago

अंकल-आंटी की तरफ से भतीजे/भांजे के लिए 100+ कोट्स

मामा, मौसी, बुआ और चाचा का अपने भांजे या भतीजे से रिश्ता बेहद खास, स्नेह…

3 weeks ago

पत्नी के लिए 20 प्रेम कविताएं l Love Poems for Wife In Hindi

कविता या शेर-ओ-शायरी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है। कविताओं में…

3 weeks ago