In this Article
क्या आपके बच्चे को ज्यादातर घर से बाहर खेलना पसंद है? यदि आपका जवाब हाँ है, तब तो उनमें सनबर्न की समस्या काफी कॉमन हो सकती है। जानिए बच्चों में सनबर्न के लक्षण क्या हैं, इसका ट्रीटमेंट कैसे किया जा सकता है आप इससे अपने बच्चे का बचाव कैसे कर सकती हैं ताकि आप बच्चे में सनबर्न को होने से रोक सकें।
सनबर्न एक ऐसी कंडीशन है जिसमें त्वचा, जब अल्ट्रावायलेट रेडिएशन (यूवीए और यूवीबी किरणों) के संपर्क में बहुत ज्यादा आती है, तो लाल पड़ जाती है, जिसमें दर्द महसूस होता है। कुछ दिनों के बाद, सनबर्न वाले क्षेत्र की त्वचा पपड़ीदार होकर झड़ने लगती है।
बच्चे के दिन में बाहर धूप में रहने के बाद, आपको उनमें सनबर्न के कुछ इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
6 महीने से कम उम्र वाले बच्चों में सूरज के संपर्क में आने से उनकी स्किन डैमेज होने का खतरा ज्यादा होता है। शुरुआत में, मेलेनिन विकसित नहीं हुआ होता है। इसलिए सूरज की रौशनी के सीधे संपर्क में आने से यह बच्चे में स्किन कैंसर और मेलेनोमा के खतरे को बढ़ाता है।
यहाँ आपके बच्चे को सनबर्न से राहत देने और इसका उपचार करने के कई तरीके दिए गए हैं।
यदि बच्चे के हाथ में सनबर्न होता है तो आपको कुछ चीजों से बचना चाहिए। यहाँ आपको बताया गया है वो क्या चीजें हैं जिनसे बचाव करना जरूरी है।
शिशुओं के लिए कई प्राकृतिक सनबर्न से राहत देने वाले सामग्री हैं जिनमें से कुछ नीचे सूचीबद्ध हैं।
फ्रेश ग्रीन और ब्लैक टी में टैनिन और एंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं जो सनबर्न के कारण होने वाली गर्मी को अब्सॉर्ब करने में मदद करते हैं।
इसे कैसे लगाएं
ओट्स एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और कहा जाता है कि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं।
इसे कैसे लगाएं
नारियल का तेल जिसमें माइक्रोबियल गुण होते हैं, यह सनबर्न को ठीक करने में मदद करता है और इसमें मौजूद लॉरिक एसिड सेल्स की ग्रोथ में मदद करता है। दूसरी ओर, लैवेंडर का तेल त्वचा पर शांत करने में मदद करता है।
इसे कैसे लगाएं
शहद एक एंटीबायोटिक की तरह काम करता है जिससे सनबर्न जल्दी ठीक होता है।
इसे कैसे लगाएं
दूध में मौजूद प्रोटीन जली हुई त्वचा को ठीक करने में मदद करता है और त्वचा को मॉइस्चराइज करता है।
इसे कैसे लगाएं
टमाटर में एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं जो डेड सेल्स को हटाने में मदद करते हैं और सेल्स डैमेज को रोकते हैं।
इसे कैसे लगाएं
यह बहुत ही पुरानी रेमेडी है जो हर तरह की स्किन के लिए उपयोगी है।
इसे कैसे लगाएं
एलोवेरा पल्प का कुलिंग इफेक्ट त्वचा को दर्द से राहत देने मैं मदद करता है और सनबर्न को जल्दी ठीक करता है।
इसे कैसे लगाएं
एलोवेरा और खीरे की तरह ही आलू भी त्वचा पर कुलिंग इफेक्ट डालती है।
इसे कैसे लगाएं
खीरे का एंटीऑक्सिडेंट और एनाल्जेसिक कॉम्पोनेंट त्वचा को जल्दी ठीक करने में मदद करता है। तो, आप इसे सनबर्न का इलाज करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे कैसे लगाएं
बच्चों को सनबर्न से बचाने के लिए आपको हर संभव कोशिश करना चाहिए। यहाँ आपको अपने बच्चे को सनबर्न से बचने के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:
नवजात शिशु का सनबर्न से पीड़ित होना माता-पिता के लिए परेशानी का विषय होता है। इसलिए सनबर्न से बचाव के लिए बच्चों को क्रीम लगाना एक बेहतरीन तरीका होता है। हालांकि, बच्चे के चेहरे पर सनबर्न होना बहुत आम है क्योंकि चेहरा शरीर का वो हिस्सा है जो सूरज के संपर्क में सबसे ज्यादा रहता है।
इन लक्षणों पर एक नजर डालें अगर आपके बच्चे को भी सनबर्न है।
बच्चे के चेहरे पर होने वाला सनबर्न जानलेवा नहीं होता है। हालांकि, बच्चे को इसके कारण काफी दर्द और पीड़ा हो सकती है। इसलिए, बेहतर है कि इससे बचा जाए।
यह भी पढ़ें:
बच्चों के चेहरे पर सफेद पैचेज
बच्चों में यीस्ट इन्फेक्शन डायपर रैश
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…