In this Article
क्या आपके बच्चे को बहुत ज्यादा लार आ रही है? क्या आप उसकी ठोड़ी के हिस्से में और मुँह के आस पास लाल निशान देख रही हैं? दरअसल ये टीथिंग रैश हो सकते हैं। यह एक ऐसी समस्या है जो सामान्यतः बच्चों में तब दिखाई देती है जब वे बहुत अधिक लार निकालते हैं। बच्चों के लार निकालने के कुछ कारण होते हैं। इनमें सबसे आम और शुरुआती कारण है बच्चों के दाँत निकलना।
टीथिंग रैश को ड्रूल रैश भी कहा जाता है और यह तब होता है जब बच्चे के दाँत निकल रहे होते हैं। ज्यादातर बच्चों को लगभग 6 महीने की उम्र में दाँत निकलना शुरू होते हैं और तब आप देख सकती हैं कि बच्चे लार से कितना परेशान होते हैं। चेहरे, गाल और गर्दन पर चकत्तों के साथ, आप बच्चे के संवेदनशील मसूड़े, कठोर चीजों को चबाने की प्रवृत्ति और चिड़चिड़ापन जैसे अन्य संकेतों पर भी गौर कर सकती हैं।
हो सकता है कि लार निकलना सही लगे, लेकिन यह हमेशा ठीक नहीं होता है क्योंकि लार में डाइजेस्टिव एंजाइम होते हैं जो बच्चे की संवेदनशील त्वचा को प्रभावित करते हैं। बच्चे की त्वचा इस तरल पर रिएक्शन देती है, और वहाँ रैश और दाने हो सकते हैं जिससे बच्चे को तकलीफ हो सकती है और यह इन्फेक्शन का कारण भी बन सकता है। एहतियाती तरीके अपनाने और अपने बच्चे को दाँत निकलने की इस प्रक्रिया से गुजरने के लिए मदद करना बेहतर होता है।
जब बच्चा राहत पाने के लिए रैश वाली जगह को रगड़ता है, तो समस्या बढ़ सकती है। जब बच्चा अस्वच्छ हाथों से इन चकत्तों को रगड़ता है, तो बच्चे के हाथों में मौजूद बैक्टीरिया दरारों में प्रवेश कर जाते हैं और स्थिति खराब कर देते हैं।
कई बार चकत्ते फैलने के साथ कॉम्प्लिकेटेड हो सकते हैं, और बच्चे इसे बहुत रगड़ते हैं। यह बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। आप अपने पेडिअट्रिशन से मिलकर सलाह लें। कभी-कभी, दाने बहुत इन्फेक्शन फैला सकते हैं, और इसमें से बदबू भी आ सकती है। यह फिर एक संकेत है कि आपको डॉक्टर से बात करनी होगी। जब बच्चा बहुत असहज होता है और इन रैश के कारण परेशानी में होता है, तो राहत पाने के लिए वह इन्हें रगड़ता है। बेहतर है कि उसे ऐसा करते देने के बजाय ऊपर दिए गए उपायों को आपनाएं। बच्चे के दाँत निकलने के समय जो काम बिलकुल न करें वो ये कि उसे इसके लिए दवाई देना। इसमें पेन रिलीवर (दर्द निवारक) बेन्ज़ोकेन होता है जो खून में ऑक्सीजन को कम करके समस्या को और बढ़ा सकता है।
टीथिंग एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। ये उसकी वृद्धि और विकास का सकारात्मक संकेत है, लेकिन आपको लार और इन्फेक्शन जैसी बातों से निपटना होगा। घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इन चीजों को नियंत्रित किया जा सकता है। बस अपने बच्चे की मदद करने के लिए थोड़े कदम उठाएं। विभिन्न घरेलू उपचारों का उपयोग करके अपने नन्हे को जितना संभव हो सके मदद करें और इससे निपटने में सहयोग करें। हालांकि, यदि चीजें कंट्रोल से बाहर हो जाएं और यदि आप स्थिति बेहतर होने के बजाय और बिगड़ते हुए देखें, तो आपको पेडिअट्रिशन को कॉल करने की आवश्यकता होगी।
यह भी पढ़ें:
बच्चों के दाँत निकलने संबंधी मिथक व धारणाएं
शिशु के नए दाँत आने के प्रभावी प्राकृतिक व सुरक्षित उपाय
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…