गर्मियों में किसी वाटर पार्क जाने या अपनी सोसायटी के पूल में दोस्तों के परिवारों के साथ पानी में छपाछप करते हुए खेलने का मजा ही अलग होता है। पूल में बच्चों के खेल खेलने में तो बड़ों को भी बहुत मजा आता है। इनसे परिवारों और उनके बच्चों को एक साथ मिलकर कुछ रोमांचक समय बिताने का मौका मिलता है। स्विमिंग गेम्स केवल बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी रोमांच और उत्साह से भर देते हैं। ऐसे में सभी लोग इसमें भाग ले सकते हैं और एक साथ यादगार समय बिता सकते हैं। ये खेल बच्चों का तैराकी कौशल बढ़ाते हैं, टीम वर्क सिखाते हैं और बॉन्डिंग बनाते हैं। स्विमिंग पूल में खेलते हुए बिताया गया एक मजेदार दिन भी लंबे समय के ढेर सारी यादें देकर जाता है।
बच्चों के लिए स्विमिंग पूल गेम्स
जिन खेलों में पूल में भीगना शामिल होता है, उनमें कुछ बच्चे या बच्चों का एक पूरा ग्रुप शामिल हो सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि खेल कितना दिलचस्प है।
1. सिर नहीं उठाना
इस खेल के साथ एक शानदार शुरुआत करें जिससे हर कोई रोमांचित हो जाए।
खिलाड़ियों की संख्या – 5 या उससे अधिक
कैसे खेलें:
- इस खेल में एक खिलाड़ी बॉल या मुलायम पैडल को पकड़े हुए पूल के बीच में खड़ा होता है।
- अन्य खिलाड़ी उसे घेरकर पूल में खड़े होते हैं और पानी के भीतर रहते हैं। अगर कोई अपना सिर ऊपर उठाता है, तो बीच के खिलाड़ी को उसे पैडल से मारना होता है।
2. टैग टीम अटैक
अगर आप इस गेम में खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं, तो अन्य बड़े बच्चों को भी शामिल कर सकते हैं।
खिलाड़ियों की संख्या – 10 से 20
कैसे खेलें:
- वयस्कों और बड़े लोगों को गेम में छोटे बच्चों को ऊपर उठाकर रखने की जरूरत होती है इसलिए उन्हें कंधों के ऊपर बैठाया जाता है, जबकि दूसरे बच्चे जो अन्य के कंधों पर होते हैं उन्हें धक्का देते हुए पानी में गिराया जाता है।
- आखिर तक गेम में बनी रहने वाली जोड़ी विनर होती है।
3. पकड़म पकड़ाई
आंखों पर पट्टी बांधकर पूल में तैरने और अपने दोस्तों को खोजने से ज्यादा रोमांचक कुछ नहीं है।
खिलाड़ियों की संख्या – 8 से 10
कैसे खेलें:
- इस खेल में ‘यह’ नामक एक खिलाड़ी होता है जिसकी आंखों पर पट्टी बांध दी जाती है जबकि अन्य खिलाड़ी उसके चारों ओर खड़े होते हैं।
- हर बार ‘यह’ नामक खिलाड़ी को “मार्को” चिल्लाना होता है, जबकि अन्य सभी खिलाड़ियों को “पोलो” चिल्लाना होता है। उनकी आवाज की दूरी का अंदाजा लगाते हुए ‘यह’ नामक खिलाड़ी उन्हें पकड़ने की कोशिश करता है।
4. खजाने की खोज
यह गेम छोटे बच्चों के साथ होम पूल में भी खेला जा सकता है।
खिलाड़ियों की संख्या – 5 से 10
कैसे खेलें:
- पूल में तले पर अलग-अलग चीजें छिपाकर रख दें।
- पूल से खजाने को निकालने के लिए बच्चों को स्विमिंग ड्रेस, गॉगल्स पहनकर और एक गहरी सांस लेकर पूल में गोता लगाने दें और पूल से खजाने को तलाश करने दें।
5. पूल वॉलीबॉल
इस गेम को खेलने के लिए दोनों ही टीमों को पूल में खड़े रहना होता है और सामान्य वॉलीबॉल के जैसे नियमों के जरिए बॉल को उछालकर दूसरे को बॉल पास करके पूरे गेम को खेलना होता है।
खिलाड़ियों की संख्या – 4 से 6
कैसे खेलें:
- इस गेम को खेलने के लिए आपको बस एक बास्केटबॉल या सामान्य वॉलीबॉल चाहिए, जिससे आप दूसरी टीम को बॉल पास कर सकें।
- अब बॉल को दूसरी तरफ की टीम बॉल को पकड़ने या इसे वापस पास करने के लिए हिट करें, सामान्य वॉलीबॉल खेल की तरह खेलें।
6. मिस्टर शार्क का डिनर टाइम
यह लोकप्रिय मिस्टर वुल्फ गेम की तरह ही खेले जाने वाला गेम है, इसके नियम भी समान ही होते हैं, लेकिन बस यह खेल पानी में खेला जाता है।
खिलाड़ियों की संख्या – 10 या अधिक
कैसे खेलें:
- इस गेम में एक बच्चा शार्क बनता है और वह पूल के छोर पर पानी के दूसरी ओर मुंह करके खड़ा होता है।
- जबकि अन्य बच्चे कुछ दूरी पर पूल में ही खड़े होते हैं और शार्क से कुछ समय के लिए रुकने को बोलते हैं।
- लेकिन शार्क किसी भी समय घूम सकती है, इसलिए बच्चों को हिलना बंद कर देना चाहिए। ऐसे में जो बच्चा पहले किसी दूसरे बच्चे को छूता है, तो वह खेल जीत जाता है।
7. स्कैवेन्जर रेस
यह गेम खजाने की खोज की तरह खेले जाने वाले गेम का एक प्रकार है, लेकिन इसमें खिलाड़ी पर घड़ी की टिक टिक का दबाव भी होता है।
खिलाड़ियों की संख्या – 5 से 10
कैसे खेलें:
- इस गेम में कुछ प्लास्टिक की स्टिक्स एक साथ रखें और सभी बच्चों को पूल के दूसरे किcchon-ke-liye-majedar-swimming-pool-gamनारे पर खड़े होने दें।
- अब पूल के बीच में स्टिक फेंकें और बच्चों को उन्हें लाने के लिए कहें।
- जो सबसे जल्दी और सबसे ज्यादा स्टिक्स पकड़कर वापस लाता है वह गेम जीत जाता है।
8. भंवर बनाना
इस ग्रुप गेम के साथ बच्चों को थोड़ा रिलैक्स होने को मिलता है।
खिलाड़ियों की संख्या – 10 से 20
कैसे खेलें:
- इस गेम में सारे बच्चे पूल के अंदर एक गोला बनाकर खड़े होते हैं और फिर घड़ी की दिशा में तेज-तेज चलते हैं।
- इससे पूल के पानी में एक भंवर बनने लगता है।
9. ऑक्टोपस अटैक
आप इस खेल को जितनी देर तक खेलेंगे, यह उतना ही रोमांचक होने लगता है।
खिलाड़ियों की संख्या – 10 से 20
कैसे खेलें:
- इस गेम में एक खिलाड़ी पूल के बीच में खड़ा होता है जबकि दूसरे खिलाड़ी पूल को पार करने की कोशिश करते हैं।
- पूल को पार करने वाला जिस भी खिलाड़ी को बीच वाला खिलाड़ी छू लेता है, उसे उसके साथ जुड़ना पड़ता है और बाकियों को आगे जाने से रोकना पड़ता है। इस तरह कई हाथ-पैरों वाला ऑक्टोपस जैसा आकार बड़ा होता जाता है।
10. आइसक्रीम
अफसोस की बात है कि इसमें वास्तविक आइसक्रीम नहीं होती है लेकिन फिर भी यह काफी मजेदार होता है।
खिलाड़ियों की संख्या – 10 या अधिक
कैसे खेलें:
- जब भी ‘यह’ नामक खिलाड़ी किसी को छूने की कोशिश करता है, तो बच्चों को तब तक जमने या फ्रीज रहने की जरूरत होती है जब तक कि कोई और उन्हें छू न ले।
- ‘यह’ नामक खिलाड़ी पानी के भीतर रहने वाले व्यक्ति को नहीं छू सकता है।
11. पिंग पोंग कैच
एक नए तरह का गेम खेलने के लिए पानी पर तैरने वाली पिंग पोंग बॉल्स का फायदा उठाएं।
खिलाड़ियों की संख्या – 5 से 10
कैसे खेलें:
- सभी खिलाड़ियों को पूल के एक किनारे पर खड़े होने के लिए कहें।
- अब पिंग पोंग बॉल्स को पूल में मनचाही जगह पर फेंक दें और सभी को उन्हें पकड़ने के लिए तैरने के लिए कहें। जो सबसे ज्यादा बॉल्स पकड़ता है, वो विजेता होता है।
12. राफ्ट बैटल
अगर आपके पास कोई छोटी नाव या फ्लोटिंग रिंग्स हैं, तो यह गेम बेहद रोमांचक होने वाला है।
खिलाड़ियों की संख्या – 10 से 20
कैसे खेलें:
- सभी खिलाड़ी एक-एक नाव या राफ्ट में बैठते हैं और पूल में घूमते हैं।
- अपनी नाव या राफ्ट से दूसरे को धक्का देना या राफ्ट को पलटना ही खेल का उद्देश्य है।
13. बोतल ढूंढना
सुनकर लगेगा कि यह खेल आसान होगा, लेकिन यह बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
खिलाड़ियों की संख्या – 5 से 10
कैसे खेलें:
- इस गेम के लिए सबसे पहले एक पारदर्शी बोतल का प्रयोग करें और उसमें पानी भरें।
- अब बच्चों को नजरें घुमाने के लिए कहें और बोतल को पूल में फेंक दें। छपाक की आवाज सुनते ही वे नजरें पूल की तरफ घुमा सकते हैं। अब बस पूल में उतरकर जो सबसे पहले बोतल को ढ़ूंढ पाता है वही गेम जीत जाता है।
14. अंडरवॉटर रेस
बच्चों को अपनी सांस रोककर रखना और उस स्थिति को एन्जॉय करना, दोनों कामों को एक समय पर सिखाने का यह एक अच्छा तरीका है।
खिलाड़ियों की संख्या – 5 से 10
कैसे खेलें:
- इस खेल में सभी बच्चों को पूल के एक किनारे पर खड़ा होना होता है। 3 तक गिनती गिनने पर, हर बच्चे को पानी के नीचे चले जाना होता है।
- बच्चों को जहां तक हो सके, खुद को पानी के भीतर तैरना और लंबे समय तक बाहर नहीं निकलना होता है। जो सबसे दूर तक तैरता है वह जीत जाता है।
15. रस्साकशी
पानी में यह खेल खेलने पर चोट पहुंचने का भी कोई डर नहीं होता है, तो गेम जीतने के लिए बच्चे पूरी जान लगा सकते हैं।
खिलाड़ियों की संख्या – 20 या अधिक
cchon-ke-liye-majedar-swimming-pool-gamकैसे खेलें:
- सबसे पहले बच्चों को दो टीमों में विभाजित करें और अब एक मजबूत पूल रस्सी का उपयोग करें।
- प्रत्येक टीम अपनी ओर रस्सी को तब तक खींचती रहती है जब तक कि रस्सी का बीच का पॉइंट न आ जाए। जो टीम ऐसा पहले करती है, वही विजेता होती है।
16. सीवीड का संघर्ष
यह ऑक्टोपस वाले खेल में एक ट्विस्ट लाने वाला गेम है।
खिलाड़ियों की संख्या – 10 से 15
कैसे खेलें:
- इस गेम में कुछ बच्चों को समुद्री शैवाल की तरह पूल के बीच में एक साथ हाथ पकड़कर खड़े होने लिए कहें।
- अब अन्य बच्चों को समुद्री शैवाल से बचते हुए यानि छुए बिना एक छोर से दूसरे छोर तक तैरना होता है।
17. पूल स्क्रैबल
पानी में मस्ती करना और साथ ही नए शब्द सीखना।
खिलाड़ियों की संख्या – 5 से 10
कैसे खेलें:
- एक छोटे से उथले पूल में, स्क्रैबल चिप्स को पानी में फेंक दें।
- बच्चों को चिप्स निकालने और पूल के किनारे रखे बोर्ड पर शब्द बनाते जाने को कहें।
18. फ्रिसबी टॉस
आपको मालूम है कि फ्रिसबी पानी में तैर सकती है? ऐसे में उसका इस्तेमाल एक दिलचस्प खेल के लिए करें।
खिलाड़ियों की संख्या – 5 से 10
कैसे खेलें:
- इस गेम में पूल के एक छोर पर स्कोर कार्ड को लगाएं, जबकि फ्रिसबी को पूल के दूसरे छोर पर सबसे दूर रखें।
- अब फ्रिसबी को हिट करने के लिए खिलाड़ियों को एक बॉल फेंकनी होगी। जो सबसे अधिक स्कोर करता है, वह जीत जाता है।
19. फ्लोटर विनर
यह खेल शांत लग सकता है, लेकिन इसके लिए काफी एकाग्रता की जरूरत होती है।
खिलाड़ियों की संख्या – 5 से 10
कैसे खेलें:
- प्रत्येक बच्चा अपने सिर पर एक छोटा सा खिलौना रखता है और धीरे से पानी पर तैरता है।
- जो बच्चा खिलौने को दूसरे छोर तक संतुलित करते हुए सबसे जल्दी पहुंच जाता है, वह जीत जाता है।
20. फिश इन द मिडिल
यह खेल बहुत जल्दी थका देने वाला होता है लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बहुत मजेदार होता है।
खिलाड़ियों की संख्या – 3 से 6
कैसे खेलें:
- पूल में दोनों तरफ और बीच में एक समान संख्या में खिलाड़ी मौजूद होने चाहिए।
- अब पूल के किनारे पर खड़े खिलाड़ी आपस में एक बॉल पास करते ही बीच के खिलाड़ियों को इसे रोकना होता है।
- जब वो ऐसा करते हैं, तो उन्हें बॉल फेंकने वालों के साथ जगह बदलनी होती है।
21. वॉटरमेलन पुश
इसमें एक बड़ी चिकनी चीज को पानी में इधर से उधर ले जाना होता है।
खिलाड़ियों की संख्या – 5 से 10
कैसे खेलें:
- एक चिकना तरबूज लें या कोई भी चिकनी, गोल वस्तु लें। खिलाड़ियों को तरबूज को पानी से बाहर निकाले बिना पूल के एक छोर से दूसरे छोर तक ले जाना होगा।
- जो पहले पहुंचेगा वही जीतेगा।
22. कैननबॉल स्प्लैश
पानी में छपाछप करने के लिए एक आसान लेकिन जबरदस्त खेल।
खिलाड़ियों की संख्या – 3 या ज्यादा
कैसे खेलें:
- जैसे तोप से गोला निकलता है वैसे हर बच्चा जोर से छलांग मारकर पानी में कूदेगा और सबसे ज्यादा पानी स्प्लैश करने की कोशिश करेगा।
- बाकी के सारे खिलाड़ी मिलकर तय करेंगे कि किसने सबसे तेज छपाक किया।
23. पानी में बाधा रेस
ज्यादा मेहनत और ज्यादा मजे के लिए पूल को बाधा पूल की तरह बना डालें।
खिलाड़ियों की संख्या – 5 से 10
कैसे खेलें:
- पूल में बाधा के लिए तैरने वाली चीजें या पूल नूडल (ट्यूब) डाल दें।
- खिलाडियों को पूल की पूरी लंबाई में रेस करने के लिए बाधाओं के नीचे से या आसपास से तैरना होगा।
- सबसे पहले तैरकर दूसरे छोर पर पहुँचने वाला विजेता होगा।
24. स्पंज रिले रेस
एक तेज गति वाला गेम जिसमें टीमवर्क और तैरने की कला का संयोजन होता है।
खिलाड़ियों की संख्या – 6 से 12
कैसे खेलें:
- खिलाड़ियों को 2 टीमों में बांट दें।
- पूल के एक किनारे पर एक खाली बाल्टी में कुछ ऊंचाई तक निशान बनाकर रख दें और हर टीम को एक बड़ा सा स्पंज दें।.
- खिलाड़ी बार-बारी से स्पंज को पानी में डुबाएंगे, तैरकर बाल्टी तक पहुंचेंगे और उसमें स्पंज का पानी निचोड़ेंगे।
- बाल्टी को निशान वाली सतह तक पानी से पहले भरने वाली टीम इस खेल को जीतेगी।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
1. क्या स्विमिंग पूल गेम्स से बच्चों को पानी में सुरक्षित रहने के तरीके सीखने में मदद मिलती है?
हां, कुछ स्विमिंग पूल गेम बच्चों को पानी में अधिक सहज होने और जरूरी वॉटर स्किल विकसित करने में मदद कर सकते हैं। खेल-खेल में, बच्चे आत्मविश्वास से तैरने और यहां तक कि पूल में प्रवेश करने और बाहर निकलने के सुरक्षित तरीकों का अभ्यास सीख सकते हैं। यह मजेदार तरीका उन्हें आरामदेह माहौल में पानी में सुरक्षित रहने के नियमों के बारे में अधिक जागरूक बना सकता है।
2. बच्चों के लिए स्विमिंग पूल खेलों में भाग लेना शुरू करने की आदर्श उम्र क्या है?
आम तौर पर, जब बच्चे को पानी में रहने, आसानी से अपनी सांस पर नियंत्रण करने और तैरने में आत्मविश्वास हासिल हो जाए तो वह स्विमिंग पूल के खेल खेल सकता है। हालाँकि, हर बच्चे के विकास और तैरने की क्षमता के आधार पर आदर्श उम्र अलग-अलग हो सकती है। शुरुआत में सरल खेल और फिर धीरे-धीरे जटिल खेल खिलाकर छोटे बच्चों के लिए स्विमिंग के अनुभव को मजेदार और सुरक्षित बनाया जा सकता है।
पूल में खेलना बच्चों और सभी उम्र के बड़े लोगों के लिए बेहद मजेदार समय होता है। अब विभिन्न स्विमिंग पूल गेम्स के जरिए बच्चों की वीकेंड आउटिंग को प्लान कर सकते हैं और नई यादें बना सकते हैं जो आपके साथ लंबे समय तक रह सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
बच्चों के लिए मजेदार फूड गेम्स