प्रीस्कूलर (3-5 वर्ष)

8 छोटी नव वर्ष पर कविता बच्चों के लिए

लीजिए नया साल यानि 2025 शुरू हो गया है। नया साल न केवल हमारे जीवन में नई उम्मीदें और खुशियां लाता है, बल्कि यह बच्चों के लिए भी एक खास मौका होता है। बच्चों को सरल और प्रेरणादायक कविताओं के माध्यम से नव वर्ष के महत्व को समझाना बेहद आसान और मजेदार हो सकता है। इस लेख में हम आपके लिए नए साल पर कविता और खास तौर पर बच्चों के लिए छोटी कविता का संग्रह लेकर आए हैं। ये कविताएं न केवल बच्चों के लिए पढ़ने और याद करने में आसान हैं, बल्कि इन्हें वे स्कूल या घर में भी प्रस्तुत कर सकते हैं। आइए, इन नव वर्ष पर आसान कविताओं के माध्यम से बच्चों को नए साल का जश्न मनाने का एक अनोखा तरीका देते हैं।

यहाँ नए साल 2025 पर कुछ बेहतरीन कविताओं का संग्रह दिया गया है, जो बहुत ही मनमोहक और प्यारी कविताएं हैं। 

बच्चों के लिए 8 कविताएं नव वर्ष पर

1. नए साल का अहसास नया

नए साल का अहसास नया,
हर पल जीने का अहसास नया।

है एक तमन्ना गुजरे यह साल भी हंसी-खुशी,
हर दिन, हर रात इस अहसास की है तमन्ना।

कर रही हों नई राहें इंतजार अपना, 
जैसे नई मंजिलों को हमारा इंतजार हो। 

मंजिल देख रही हो रास्ता अपना,
सपने नए, नए इरादे हों और संसार नया हो।

जो चाहे वो पा लें, लक्ष्य हो ऐसा मजबूत अपना,
सभी सपने साकार हो, यह साल सफल हो अपना। 

2. सफलता की ओर बढ़ना है

नए साल में हो सफलता का वादा,
खुद पे भरोसा, रखना है सबसे ज्यादा।

कदम बढ़ाओ ऐसे जैसे फिर रुकना नहीं है,
लक्ष्य की ओर बढ़ना है हर सपने पूरे करना है।

उम्मीदों के साथ, हर कदम बढ़ाओ,
नए साल में ढेरों अनुभव बनाओ।

सकारात्मकता हो, सफलता हो,
हर मोड़ पर खुशियां ही खुशियां होंगी।

नई राहों पर चलते रहना है, नए जज्बे के साथ,
हर दिशा में मिले सफलता सुख समृद्धि के साथ।

3. नव वर्ष तेरा दिल से स्वागत है

नव वर्ष तेरा दिल से स्वागत है
खुशियां ही खुशियां हो इसकी चाहत है।

जोश, उत्साह और हर्ष उल्लास हो,
उगते सूरज सा आगाज हो।

आदर्श का जीवन जीना हो मकसद,
अच्छी बातों को बढ़ावा देना हो।

इस साल हर घर में सुख शांति बनी रहे,
सबका संसार खुशी-खुशी बसा रहे।

आओ साथ चलें, हाथ से हाथ मिलाए,
इस नव वर्ष में सभी सुख-शांति पाएं।

ख्वाब नए, मंजिल नई  हो,
सपने सच हों, राहें रौशन हो।

नव वर्ष की दिल से सभी को शुभकामनाएं,
सभी के जीवन में खुशहाली सदा रहे।

4. नया साल हो जैसे नई सदी

नया साल जैसा, मानों हो एक नई सदी,
एक नई उमंग का आगाज हो जैसे,
जो बीता, जैसे बीता, बस उसे अलविदा कह दो,
गले लगाओ अब नई आकांक्षाओं, नई दिशा, नए लक्ष्य को। 

अपने सपनों के रंगों को और चमकीला होने दो,
नया साल का हर दिन ऐसे जी लो तुम,
जैसे तुम्हारा था कोई अधूरा ख्वाब,
ऐसे चलो जैसे कोई नई राह पाई हो तुमने। 

नया साल लाएगा सफलताएं भी नई,
तो तुम चुनौतियों से लड़ो, बस घबराना नहीं,
हिम्मत, खुशियों और कामयाबी लाए यह नया साल, 
बस सबका साथ हो और नई शुरुआत हो। 

नया साल लाया है अपने साथ नई सौगात,
मानो लगता है नया साल है नई सदी, 
सब हंसते खिलते रहे सदा,
यूं ही बीते यह साल भी।  

5. नए साल की नई शुरूआत

नव वर्ष का स्वागत करें हम,
प्रेम में रंगे हर दिलों के संग।
सभी को गले लगाकर प्यार दें,
सकारात्मकता से नई शुरूआत करें।

उंच-नीच का भेद न रहे अब कोई,
समानता का जीवन सब साथ जिए।
नव वर्ष के इस अवसर पर,
प्रेम गीत गाएं हम सब।

स्वच्छता का संदेश फैलाएं,
स्वस्थ जीवन को अपनाएं हम।
योग और प्राणायाम से,
सशक्त बनाएं हम।

देशभक्ति का जज्बा दिलों में और बढ़ना चाहिए,
भारत माँ के लिए जान हाजिर होनी चाहिए।
नव वर्ष में बढ़ रहे हैं शुभ हर कदम,
प्रेम गीत गाते हुए स्वागत कर रहे हैं हम।

6. नव वर्ष की नई आशा

नए साल एक नई अभिलाषा,
जीवन के उलझे सवालों का,
मिलेगा कोई बेहतर समाधान,
दिन पर दिन साल पर साल बीत रहे, 
वक्त ने अपनी रफ्तार बढ़ाई हुई है,
वही आगे बढ़कर सफलता को पाएगा,
जो वक्त के साथ अपने कदम से कदम मिलाएगा,
यह नव वर्ष हो ऐसा सबके जीवन में, 
जैसा उगता सूरज नई सुबह ले आया हो,
मानों दुखी दिलों में उजाला लाया हो, 
कामना एक ही सबके लिए दिल से,
सभी द्वारों पर खुशियों की बौछार हो,
हर आंगन में महकी रहे खुशियां बागों की तरह,
यह नया साल हम सबके लिए हो शुभ और शांति से भरा हो। 

7. पुराना साल को कह दो अलविदा

पुराना साल को कह दो अलविदा,
2025 का है आरंभ हुआ।

हमने जो सीखा, जो हमने पाया, 
जो भी संघर्ष था, उसे हंसते हुए पार किया।

नया साल हमें नई उम्मीदें देता है,
नए अवसर, नए रास्ते और नए संकल्प देता है।

शक्ति का अहसास दे रहा है यह नया साल,
जो मंजिल तक पहुंचने का साहस बढ़ा रहा है।

जो बीते वर्ष न कर पाए वो करना है इस साल, 
संयम रखना है और केंद्रित करना लक्ष्य को इस बार। 

8. सुनहरे ख्वाबों का नया साल

सुनहरे ख्वाबों को सच करने आया है नववर्ष,
सपनों की रंगीनियां लाया है नववर्ष।

राहों में बिछाए हैं खुशियों के फूल,
नववर्ष लेकर आया है नयापन।

महकती सर्द हवा में ताजगी का रंग छाया है,
फूलों की खुशबू और बहारों का मौसम आया है।

नए अरमान, नई चाहतों की बहार लाया है नववर्ष,
स्नेह और प्रेम की सौगात लाया है नववर्ष।

नव वर्ष सिर्फ कैलेंडर में साल नहीं बदलता बल्कि हमें मौका देता है, हमारे जीवन में नई ऊर्जा, उम्मीद और संभावनाओं को बेहतर रूप से उपयोग करने और जीवन को सफल बनाने का। इन नए साल पर कविताओं के माध्यम से बच्चे खुशी और उत्साह से भर जायेंगे। 

इस लेख में शामिल नव वर्ष पर कविताएं बच्चों के लिए सीखने और याद करने में आसान हैं। बच्चे इन कविताओं को स्कूल, घर या किसी खास मौके पर प्रस्तुत कर सकते हैं। आशा है, ये कविताएं बच्चों के लिए प्रेरणादायक और आनंददायक साबित होंगी। नव वर्ष मंगलमय हो!

यह भी पढ़ें:

नववर्ष पर निबंध
नए साल की विशेस, कोट्स, स्टेटस और मैसेज
नए साल में पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के 9 संकल्प

समर नक़वी

Recent Posts

मेरी पसंदीदा जगह पर निबंध (Essay On My Favourite Place In Hindi)

हर किसी के जीवन में एक ऐसी जगह होती है जो शांति, खुशी और अपनापन…

22 hours ago

मुझे अपने परिवार से प्यार है पर निबंध ( Essay On I Love My Family In Hindi)

परिवार किसी के लिए भी सबसे अनमोल होता है। यही वह पहली जगह है जहाँ…

22 hours ago

बस की यात्रा पर निबंध (Essay On Journey By Bus In Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत मजेदार और सीखने वाला काम है। यह उन्हें अपनी…

23 hours ago

एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध (APJ Abdul Kalam Essay In Hindi)

ऐसी शख्सियत बहुत कम होती है जिनके होने से देश को उन पर गर्व हो,…

3 days ago

गाय पर निबंध (Essay On Cow In Hindi)

निबंध लेखन किसी भी भाषा को सीखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इससे…

3 days ago

मेरे पिता पर निबंध (Essay on My Father in Hindi)

माँ अगर परिवार का दिल है तो पिता उस दिल की धड़कन होते हैं। पिता…

3 days ago