तीन बैल और शेर की कहानी | The Lion And Three Bulls Story In Hindi

तीन बैल और शेर की इस कहानी में ये बताया गया है कि कैसे तीन बैल दोस्त साथ में मिलकर रहते थे और किसी भी खतरे का सामने मिलकर करते थे। पर एक खूंखार शेर की नजर तीनों बैलों पर थी, लेकिन उन तीनों के साथ रहने की वजह से उन पर हमला नहीं कर पाता था। लेकिन उसकी साजिश के चलते तीनों बैलों में झगड़ा हो गया और तीनों अलग हो गए। जिसका फायदा शेर ने उठाया और अंत में तीनों बैलों की मौत हो गई। आखिर शेर ने ऐसी क्या चली कि तीनों बैल एक दूसरे से अलग हो गए यह जानने के लिए आप कहानी को अंत तक जरूर पढ़ें।

कहानी के पात्र (Characters Of Story)

  • तीन बैल
  • शेर

बैल और शेर की कहानी | Lion And Three Bulls Story In Hindi

सालों पहले एक जंगल में तीन बैल रहा करते थे। तीनों बैल साथ में बहुत अच्छे दोस्त थे। वो घास चरने के लिए जंगल साथ में जाया करते थे। लेकिन उस जंगल में एक बहुत खतरनाक शेर रहता था, जिसकी नजर उन तीनों बैलों पर थी। वह तीनों को मारने के बाद खाने वाला था। उस शेर ने कई बार उन तीनों बैलों पर हमला भी किया, लेकिन उन तीनों की आपसी दोस्ती की वजह से शेर ऐसा करने में सफल नहीं हो पाया। जब शेर उनपर हमला करता था, तब तीनों बैल त्रिकोण बनाकर अपनी सींगों से रक्षा करते थे।

तीनों बैलों ने साथ में मिलकर शेर को कई बार भगाया था, लेकिन शेर कुछ भी कर के उन्हें खाना चाहता था। शेर को ये बात समझ में आ गई थी कि जब तक तीनों बैल साथ रहेंगे, तो इन पर हमला नहीं किया जा सकता है। इसलिए उसने तीनों को अलग-अलग करने की योजना बनाई।

शेर ने तीनों बैलों को अलग करने के लिए जंगल में एक अफवाह उड़ा दी। उसने ये कहा कि तीनों बैलों में एक बैल बाकी को धोखा दे रहा है। उसके बाद तीनों बैलों में आपस में मनमुटाव आ गया और शक बैठ गया कि आखिर वो धोकेबाज कौन है, जो हमे धोखा दे रहा है?

एक दिन तीनों बैलों में धोखे वाली बात को लेकर लड़ाई हो गई। शेर जो चाहता था, वो हो गया था। तीनों बैल अलग रहने लगे थे और उनकी दोस्ती भी टूट चुकी थी। अब वो तीनों घास चरने भी अलग-अलग जाया करते थे। बस शेर इसी अवसर का के इंतजार में था।

एक दिन शेर ने तीनों बैलों में से एक बैल पर हमला कर दिया। बैल अकेला था इसलिए वह शेर से लड़ने में भी नाकामयाब हुआ और अंत में शेर ने उसे मार डाला। कुछ समय बाद शेर ने दूसरे बैल पर भी आक्रमण कर के उसे भी मार डाला और खा गया। अब सिर्फ एक बैल बचा था। उसे समझ आ गया था कि शेर उसे भी मार डालेगा। उसके पास बचने की कोई उम्मीद नहीं थी। वह जानता था कि वह शेर का अकेले मुकाबला नहीं कर सकता है। एक दिन जब वह जंगल में घास चरने गया, तो शेर ने उसे भी अपना शिकार बना लिया। शेर ने जो चाल चली थी, वह पूरी तरह से कामयाब हो गई थी। उसने तीनों बैलों की दोस्ती तुड़वाई और फिर एक-एक कर के तीनों अपना शिकार बना लिया।

बैल और शेर की कहानी से सीख (Moral of Lion And Three Bulls Hindi Story)

बैल और शेर की इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि एकता में बहुत शक्ति होती है। यदि आप मिलकर रहते हैं, तो आपका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है। सबसे बड़ी बात आपको किसी और की बातों में आकर अपने रिश्ते खराब नहीं करना चाहिए। 

बैल और शेर की कहानी का कहानी प्रकार (Story Type of Lion And Three Bulls Hindi Story)

बैल और शेर की कहानी नैतिक कहानियों की श्रेणी में आती है जिससे हमें सीख मिलती है एकता में बल है, हम जब तक साथ मिलकर काम करते है कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. बैल और शेर की नैतिक कहानी क्या है?

बैल और शेर की कहानी में हमें दोस्ती और एकता की अहमियत बताई गई है। ये भी बताया गया है कि कैसे एक अफवाह दोस्तों में फूंक डाल देती है, जिसका परिणाम बहुत बुरा होता है।

2. एकता में कितनी शक्ति होती है?

एकता में बहुत शक्ति है, यदि आप साथ में हैं तो आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। लेकिन यदि आप किसी और के बहकाने में आ जाते हैं, तो अच्छे खासे रिश्ते बिगड़ जाते हैं और उसका बुरा परिणाम होता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

तीन बैलों और शेर की इस कहानी का तात्पर्य ये है कि आपको अपनी दोस्ती इतनी मजबूत रखनी चाहिए कि किसी भी तरह की अफवाह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सके। क्योंकि एकता में इतनी शक्ति होती है कि कोई भी आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। लेकिन यदि दोस्ती किसी अफवाह से टूट जाए, तो दूसरे लोग उसका फ़ायद उठाकर आपको नुकसान पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़ें:

प्यासे कौवे की कहानी (Story Of Thirsty Crow In Hindi)
शेर और बिल्ली की कहानी ( The Lion And The Cat Story In Hindi)
शेर, चूहा और बिल्ली (The Lion,The Cat And The Mouse Story In Hindi)

समर नक़वी

Recent Posts

डॉ. भीमराव अंबेडकर पर निबंध (Essay On Bhimrao Ambedkar In Hindi)

भारत में कई समाज सुधारकों ने जन्म लिया है, लेकिन उन सभी में डॉ. भीमराव…

2 days ago

राम नवमी पर निबंध (Essay On Ram Navami In Hindi)

राम नवमी हिंदू धर्म का एक अहम त्योहार है, जिसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के…

2 days ago

रियान नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Riyan Name Meaning in Hindi

आज के समय में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ अलग और दूसरों से बेहतर…

1 week ago

राजीव नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Rajeev Name Meaning In Hindi

लगभग हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और…

1 week ago

35+ पति के जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज | Birthday Wishes, Quotes And Messages For Husband in Hindi

एक अच्छा और सच्चा साथी जिसे मिल जाए उसका जीवन आसान हो जाता है। कहते…

2 weeks ago

माँ के लिए जन्मदिन पर विशेस, कोट्स और मैसेज – Birthday Wishes, Quotes And Messages For Mother in Hindi

माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ…

2 weeks ago