भ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Bha Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

भ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Bha Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

भाषा किसी भी बच्चे की शिक्षा और व्यक्तित्व विकास का आधार होती है। बच्चों को शुरुआत से ही सही शब्दों का ज्ञान कराना उनकी पढ़ाई और बोलचाल की क्षमता को मजबूत करता है। बच्चों को पढ़ाना आसान और मजेदार होना चाहिए। ‘भ’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द सिखाने से बच्चे हिंदी भाषा को जल्दी समझते हैं। जैसे – भालू, भगवान, भूत, भूगोल आदि। ये शब्द रोजमर्रा की जिंदगी और कहानियों में इस्तेमाल होते हैं, जिससे बच्चे इन्हें जल्दी याद कर लेते हैं।

इन शब्दों के जरिए बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई करते हैं और उनकी भाषा भी मजबूत होती है। ‘भ’ से शुरू होने वाले शब्द सीखना बच्चों के लिए एक रोचक और ज्ञानवर्धक अनुभव बन सकता है।

‘भ’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

इस लेख में ‘भ’ से शुरू होने वाले शब्दों को उनकी अक्षरों की संख्या के अनुसार चार श्रेणियों में बांटा गया है – 2 अक्षर, 3 अक्षर, 4 अक्षर और 5 अक्षर वाले शब्द। ये शब्द हमारे दैनिक जीवन में बहुत काम आते हैं। बच्चों को इन शब्दों को सिखाना इसलिए फायदेमंद है, क्योंकि जब ये शब्द उन्हें याद हो जाते हैं, तो वे खुद ही उन्हें पढ़ने और लिखने की कोशिश करने लगते हैं।

‘भ’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

बच्चे हमेशा छोटे शब्दों  को जल्दी सीखते हैं। इसलिए सबसे पहले उन्हें दो अक्षर वाले शब्द सिखाएं, क्योंकि ये छोटे होने की वजह से जल्दी याद हो जाते हैं। ये शब्द दैनिक जीवन में इस्तेमाल होते रहते हैं। भ से शुरू होने वाले कुछ दो अक्षर वाले शब्द हैं:

भाई भेद
भिन्न भैंस
भूरा भ्रम
भूत भूल
भोला भाव
भोग भिक्षु
भिक्षा भूमि
भय भीम
भक्ति भोर
भानु भुने
भेद भेड़
भाषा भक्त
भील भालू
भद्र भांग
भाभी भांजी
भांजा भैया
भरी भारी
भ्रष्ट भोंपू
भव्य भार
भागा भागी
भाग्य भिंडी
भौंहें भाला
भला भूख
भीख भ्रांति

‘भ’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होता है, उसके सीखने की क्षमता भी बढ़ती है। वह दो अक्षर वाले शब्द याद करने के बाद, तीन अक्षर वाले शब्द भी आसानी से याद करने लगता है। भ से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द आगे दिए गए हैं।

भैरव भवन
भंडार भंडारा
भिखारी भूगोल
भूकंप भुजिया
भाषण भोजन
भुजंग भूचाल
भुतहा भूदेवी
भीषण भूषण
भूदान भोपाल
भरोसा भूमिका
भजन भड़ास
भेजना भलाई
भनक भगाना
भारती भारत
भद्रता भौतिक
भतीजा भतीजी
भगवा भड़क
भविष्य भांगड़ा
भुक्कड़ भव्यता
भरना भ्रमित
भांपना भिक्षुक

‘भ’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

दो और तीन अक्षर वाले छोटे शब्दों को सीखने के बाद अब बच्चे और बड़े शब्द सीख सकते हैं। ऐसे में बच्चों को चार अक्षर वाले शब्द सिखाने चाहिए, ताकि वे बड़े शब्दों को समझने लगें और उनकी शब्दावली बढ़े और बेहतर हो।

भूमिगत भगवान
भयानक भ्रष्टाचार
भ्रष्टाचारी भोलानाथ
भुखमरी भूतकाल
भटकना भागवत
भुगतना भुगतान
भड़कना भड़काना
भाईचारा भागदौड़
भेलपूड़ी भगवन
भोजपुरी भावुकता
भिगोकर भयावह
भगदड़ भौतिकता
भयभीत भूमिगत
भक्तिपूर्ण भूमिहीन
भव्यता भूमिकाएं
भाग्यशाली भक्तिकाल
भयमुक्त

‘भ’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

बड़ी कक्षाओं में बच्चों को बड़े-बड़े शब्दों को सीखना पड़ता है। ऐसे में बच्चों के लिए पांच अक्षर वाले शब्द सिखना जरूरी हो जाता है, क्योंकि इससे वे बड़े वाक्यों को पूरा कर सकते हैं और पढ़ाई में बेहतर होते हैं। भ से शुरू होने वाले पांच अक्षर वाले शब्द नीचे दिए गए हैं।

भूमिपूजन भक्तिपूर्वक
भुलक्कड़ भौतिकवादी
भक्तियोग भगवद्गीता
भोजनालय भंडारघर
भवनकर्ता भावनात्मक
भड़भड़ाना भरतपुर
भस्मासुर भग्नावशेष
भरोसेमंद भविष्यवाणी
भवसागर भागमभाग
भारतवर्ष भिनभिनाना

 

‘भ’ से शुरू होने वाले अक्षर बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। ये अक्षर उन्हें नए शब्दों से अवगत कराते हैं और उनके उच्चारण और लिखने की कला को सुधारने में मदद करते हैं। जैसे ‘भाई’, ‘भूख’, ‘भिलाई’ आदि जैसे शब्दों से बच्चों की शब्दकोश में वृद्धि होती है। इस प्रकार, ‘भ’ वाले अक्षर उन्हें अपने भाषा ज्ञान को सुधारने और बेहतर बनाने में मदद करते हैं, जो उनके लिए भाषा के जरूरी पहलुओं को समझने में काफी उपयोगी साबित होते हैं।