भावना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Bhavna Name Meaning in Hindi

Bhavna Name Meaning in Hindi

जब किसी शादीशुदा जोड़े के घर एक नन्हा बच्चा जन्म लेता है, तो उनकी खुशी दोगुनी हो जाती है। ये परंपरा और सोच बहुत पुरानी है कि बच्चा होना परिवार को पूरा करता है। खासकर जब बेटी होती है, तो घर में खुशियों का माहौल बन जाता है और उसे प्यारा सा नाम देने की तैयारी शुरू हो जाती है। माता-पिता अपनी बच्ची को ऐसा नाम देने के बारे में सोचते हैं जो उनके प्यार का प्रतीक हो और उनकी बेटी के व्यक्तित्व को भी चार चाँद लगा दे। ऐसा ही एक सुंदर नाम है ‘भावना’। भावना नाम सुनने में जितना प्यारा लगता है, उसका मतलब और गुण भी उतने ही खास होते हैं। इस लेख में हम भावना नाम की लड़कियों के स्वभाव, उनकी खासियत, राशि और नक्षत्र के बारे में आसान भाषा में जानकारी देने वाले हैं।

भावना नाम का मतलब और राशि

जमाना चाहे कोई भी हो, माता-पिता हमेशा यही चाहते हैं कि अपने बच्चे का नाम सोच-समझकर और अच्छे मतलब वाला रखें। आज के माता-पिता भले ही नए और स्टाइलिश नाम ढूंढते हैं, लेकिन ‘भावना’ ऐसा नाम है जो हर दौर में पसंद किया जाता है। यह नाम सुनने में जितना मधुर है, उतना ही इसका मतलब भी खास है। भावना का अर्थ देवी पार्वती, भगवान, जो रक्षा करता है, भावनाएं आदि होता है। इस नाम से जुड़ी राशि धनु होती है।  लेकिन किसी भी नाम को चुनने से पहले इसका मतलब और राशि जान लेना फायदेमंद होता है।

नाम  भावना
अर्थ  देवी पार्वती, भगवान, भावनाएं, जो रक्षा करता है
लिंग  लड़की
अंक ज्योतिष  3
धर्म  हिन्दू
राशि  धनु
नक्षत्र  मूल (ये, यो, भा, भी)
शुभ दिन  गुरुवार
शुभ रंग  नारंगी, गहरा पीला, हरा
शुभ रत्न  पुखराज

भावना नाम का अर्थ क्या है?

भावना एक ऐसा नाम है जो अपनी सादगी की वजह से लोगों को आसानी से पसंद आ जाता है। कई बार माता-पिता अपने आस-पास की समझदार और संवेदनशील महिलाओं से प्रेरित होकर भी अपनी बेटी का नाम भावना रखते हैं। इस नाम का मतलब मनोभाव, विचार और मनोदशा आदि होता है। भावना नाम न सिर्फ बोलने और लिखने में आसान है, बल्कि इसका अर्थ इसे और भी खास बना देता है। इस नाम की लड़कियां आमतौर पर शांत स्वभाव की होती हैं और दूसरों की बातें ध्यान से सुनना पसंद करती हैं। इन्हें दिखावे से दूर रहना और सच्चे मन से रिश्ते निभाना पसंद होता है। इस नाम की लड़कियां  अपने परिवार से जुड़ी होती हैं और माता-पिता के बेहद करीब रहती हैं।

भावना नाम का राशिफल

भावना नाम की राशि धनु होती है। धनु राशि की लड़कियां संतुलित सोच और विनम्र स्वभाव की होती हैं। ये दूसरों की भावनाओं को समझती हैं और अक्सर हर किसी की मदद करने को तैयार रहती हैं। ये लड़कियां कभी-कभी बहुत ज्यादा सोचने लगती हैं, जिससे उन्हें छोटी-छोटी बातों की चिंता होने लगती है। जब हालात इनके अनुसार नहीं चलते, तो ये थोड़ी असमंजस में पड़ सकती हैं, लेकिन फिर भी ये पूरी कोशिश करती हैं कि स्थिति को संभाल लें।

भावना नाम का नक्षत्र क्या है?

भावना नाम का नक्षत्र ‘मूल’ है और ज्योतिष के अनुसार मूल नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह एक साथ बंधी हुई कुछ पौधों की जड़ों को माना जाता है। इस नक्षत्र से जुड़े और अक्षर इस प्रकार हैं – ये, यो, भा, भी।

भावना जैसे धनु राशि के हिसाब से अन्य नाम

भावना नाम धनु राशि से जुड़ा होता है क्योंकि इसका संबंध ‘भ’ अक्षर से होता है। अगर आप इसी राशि के अनुसार और भी अन्य अक्षरों य, भ, ध, फ से लड़कियों के नाम जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए नामों में से कोई पसंद कर सकते हैं।

नाम नाम
भाव्या (Bhavya) भाविका (Bhavika)
भैरवी (Bhairvi) भूमिका (Bhumika)
भुवनेश्वरी (Bhuvneshwari) भागीरथी (Bhagirathi)
फलक (Falak) फागुनी (Falguni)
ध्रुवी (Dhruvi) धनक (Dhanak)
यामी (Yami) योजना (Yojna)
यशिका (Yashika) युविका (Yuvika)

भावना नाम से मिलते जुलते और भी नाम

अगर आप अपनी बेटी के लिए प्यारा नाम ढूंढ रहे हैं, तो ‘भावना’ एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। वहीं, अगर आप इससे मिलते-जुलते और नाम देखना चाहें, तो हमारी तैयार की गई नामों की सूची जरूर देखें।

नाम नाम
भवान्या (Bhavanya) भाग्यश्री (Bhagyashri)
भाविग्ना (Bhavigna) भावयानी (Bhavyaani)
भाग्या (Bhagya) भाविका (Bhavika)
भाग्यदा (Bhagyada) भव्यश्री (Bhavyashree)
भार्गवी (Bhargavi) भैरवी (Bhairavi)

भावना नाम के प्रसिद्ध लोग

भावना नाम की कई प्रसिद्ध और प्रेरणादायक महिलाएं हैं, जिनमें से कुछ के बारे में हम आपको बताएंगे। तो आइए जानते हैं वे कौन-कौन हैं।

नाम  पेशा 
भावना बालकृष्ण क्रिकेट कमेंटेटर
भावना कांत भारत की पहली महिला फाइटर पायलट
भावना तलवार फिल्म निर्देशक
भावना चौहान अभिनेत्री
भावना मेनन अभिनेत्री
भावना बलसावर अभिनेत्री
भावना गवली राजनीतिज्ञ
भावना खत्री अभिनेत्री

‘भ’ से शुरू होने वाले लड़कियों के नाम

अगर आप अपनी बेटी के लिए ‘भ’ अक्षर से कोई खास और अलग नाम ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दिए गए नामों की लिस्ट जरूर देखें, शायद आपको वही नाम मिल जाए जिसकी आप तलाश कर रहे हैं।

नाम अर्थ
भव्यता (Bhavyata) शानदार, सुंदर
भारती (Bharti) देवी सरस्वती
भुविका (Bhuvika) स्वर्ग
भानुजा (Bhanuja) सूर्य की बेटी, यमुना नदी
भक्ति (Bhakti) प्रार्थना, पूजा
भाविनी (Bhavini) सुन्दर, भावनात्मक
भाग्यश्री (Bhagyashri) भाग्य की देवी
भूमिजा (Bhumija) पृथ्वी, माता सीता का एक नाम
भाविता (Bhavita) भविष्य से संबंधित
भामिनी (Bhamini) सुंदर स्त्री

यह माना जाता है कि नाम का अर्थ हमारे व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव डालता है। इस लेख में हमने भावना नाम के मतलब, राशि, नक्षत्र और स्वभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। भावना नाम की लड़कियों के खास गुणों और उनके व्यक्तित्व से जुड़ी छोटी-छोटी बातें भी बताई हैं। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं। हमें खुशी होगी अगर हम नाम चुनने में आपकी मदद कर सके।

यह भी पढ़ें:

‘ब’ और ‘भ’ अक्षर से लड़कियों के नाम अर्थ सहित
बबिता नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Babita Name Meaning in Hindi
भारती नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल – Bharti Name Meaning in Hindi