बच्चों की कहानियां

भूखी चिड़िया की कहानी | The Hungry Bird Story In Hindi

यह कहानी टीकू चिड़िया और उसके परिवार की है, जिसे एक भली महिला रोजाना खाना दिया करती थी। उस महिला की मृत्यु के बाद टीकू और उसके परिवार को खाने के लिए दर दर भटकना पड़ा। पूरे परिवार की खोज के बाद जो खाना जमा होता वो उनको कम पढ़ता। टीकू चिड़िया को यह अहसास हुआ कि कुछ क्षण भर की सुविधा के लिए हम भूल जाते हैं कि हमें अपनी चीजों के लिए खुद ही हाथ-पैर मारना होता है। कोई यदि सहायता कर भी दे तो उस पर ही आश्रित नहीं होना चाहिए, क्योंकि जिस दिन किसी कारण हमें उस व्यक्ति से मदद मिलना बंद हो जाती है उस समय हम खुद को मजबूर और कमजोर महसूस करने लगते हैं। इसलिए सिर्फ अपनी क्षमता पर ही भरोसा करना चाहिए।

कहानी के पात्र (Characters Of The Story)

  • टीकू नाम की चिड़िया
  • टीकू चिड़िया को खाना देने वाली महिला
  • टीकू चिड़िया की माँ
  • टीकू चिड़िया के पिता
  • टीकू चिड़िया के पांच भाई

भूखी चिड़िया की कहानी | Hungry Bird Story In Hindi

बहुत सालों पहले की बात है घंटाघर में एक टीकू नाम की चिड़िया रहती थी। वो अपने माता-पिता और पाँच भाइयों के साथ वहाँ रहती थी। वो बहुत नाजुक सी प्यारी सी चिड़िया थी और उसके पंख बहुत कोमल थे। टीकू की माँ ने घंटाघर की ताल पर ही उसे चहकने का अभ्यास कराया था।

घंटाघर से नजदीक एक घर था, जहाँ एक महिला रहती थी और उसे पक्षियों से बहुत प्यार और लगाव था। वो महिला रोजाना टीकू और उसके घरवालों के लिए रोटी का टुकड़ा डाला करती थी।

एक बार वह महिला बीमार हो गई और बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई। महिला के इस दुनिया से चले जाने से टीकू और उसका परिवार भूखा रहने लगा, क्योंकि उसका पूरा परिवार खाने के लिए उस महिला पर ही निर्भर था। अब ना तो टीकू के परिवार के पास खुद कुछ खाने को था ना ही वे खुद अपने लिए खाना ढूँढ पाते थे।

दिन पर दिन भूख से टीकू के परिवार की हालत खराब होने लगी, टीकू के पिता ने कीड़ों का शिकार करने का फैसला किया और बहुत मुश्किलों से उन्हें तीन कीड़े मिले लेकिन इतने बड़े परिवार के लिए यह खाना बहुत कम था।

खाने की तलाश में टीकू उसके भाई और माँ भी जगह-जगह खाने की खोज में निकल पड़े। एक घर की खिड़की के पास टीकू की माँ ने अपनी चोंच से उस खिड़की के पास जाकर खिड़की खोलना चाहा तो वहाँ भी कुछ खाने को भी मिला बल्कि उस मकान के मालिक ने गुस्से में आकर उन पर राख फेंक दी जिससे टीकू की माँ उसके भाई और वो खुद खाकी रंग के हो गए।

दूसरी ओर टीकू के पिता को खाने की खोज करते करते एक ऐसी जगह मिलती है जहां अधिक संख्या में कीड़े थे। पिता खुश थे क्योंकि अब उनके कई दिनों के खाने का प्रबंध हो गया था। वो खाना लेकर बहुत उत्साह के साथ घर पहुँचा तो देखता है कि उसके घर पर कोई भी मौजूद नहीं है। यह देखकर वो बहुत परेशान हो उठा कि आखिर सब गए कहां।

जब टीकू चिड़िया अपनी माँ और भाइयों के साथ घर वापस लौटी तो टीकू के पिता अपने परिवार के ही लोगों को नहीं पहचान पाए और टीकू के लाख समझाने के बाद भी वो नहीं माने और गुस्से में उन्हें वहाँ से निकल जाने के लिए कहा। टीकू चिड़िया कहती रह गई कि हमारे ऊपर किसी ने राख फेंक दी इसलिए आप हमें नहीं पहचान पा रहे पर उसके पिता ने उनकी एक ना सुनी।

पिता को समझा-समझा कर अब सब निराश हो चुके थे और हार मान चुके थे लेकिन टीकू चिड़िया ने हार नहीं मानी, वो अपनी माँ और भाइयों को तालाब लेकर गई और सबसे पानी में जाकर नहाने के लिए कहा जिससे उनके शरीर पर लगी राख साफ हो गई और सब अपने पहले रूप में वापस आ गए। टीकू के पिता को अपने किए पर पछतावा हुआ और उन्होंने टीकू समेत उसकी माँ और अन्य बच्चों से माफी मांगी।

भूखी चिड़िया की कहानी से सीख (Moral of Hungry Bird Hindi Story)

भूखी चिड़िया की इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें पूरी तरह दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए और हमेशा खुद पर ही भरोसा करना चाहिए

भूखी चिड़िया की कहानी का कहानी प्रकार (Story Type of Hungry Bird Hindi Story)

भूखी चिड़िया की कहानी एक पंचतंत्र की कहानी है और इससे एक अच्छी प्रेरणा मिलती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. भूखी चिड़िया की नैतिक कहानी क्या है?

इस कहानी की नैतिकता ये है कि यदि आप हमेशा दूसरों पर निर्भर रहेंगे तो विपत्ति आने पर आपको कठिनाई का सामना करना पड़ता है यदि खुद के सामर्थ्य पर ही भरोसा होगा तो समय आने पर आप अपनी सहायता स्वयं कर सकते हैं।

2. पक्षियों से प्रेम करने वाली महिला की मृत्यु हो जाने से टीकू को क्या सबक मिला?

टीकू चिड़िया को रोजाना खाना देने वाली महिला की जब मृत्यु हुई तो टीकू के घर में खाने का अकाल पड़ गया। टीकू चिड़िया को अहसास हुआ कि वो उस महिला पर कितना निर्भर थी कि उसने यह कभी सोचा ही नहीं कि अगर उसे यह खाना नहीं मिला तो वो अपना और परिवार का पेट कैसे भरेगी।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस कहानी का तात्पर्य यह है कि कोई आपके लिए कुछ करता है तो आप खुद को उसके भरोसे पूरी तरह न छोड़ दें, क्योंकि जिस दिन वो व्यक्ति आपके जीवन से गया आप खुद को असहाय महसूस करने लगते हैं। हमेशा खुद को हर अच्छी बुरी परिस्थिति के लिए तैयार रखें और मुश्किल समय आने पर हिम्मत न हारे।

यह भी पढ़ें:

जादुई पतीला की कहानी ( Magical Pot Story In Hindi)
नीला सियार की कहानी (The Blue Jackal Story In Hindi)
बंदर और खरगोश की कहानी (Monkey And Rabbit Story In Hindi)

समर नक़वी

Recent Posts

बच्चों के लिए बाल दिवस पर 8 छोटी कविता | Children’s Day Poems In Hindi

बच्चों को ईश्वर का रूप कहा गया है, क्योंकि उनके अंदर किसी भी प्रकार का…

1 week ago

छोटी दिवाली 2024: इस खास अंदाज से करें दोस्तों और परिवार वालों को विश

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन से एक दिन पहले छोटी दिवाली होती है। छोटी दिवाली मनाने…

2 weeks ago

भैया दूज 2024: 40+ लेटेस्ट कोट्स, मैसेज और विशेस

भाई-बहन का रिश्ता इस दुनिया का सबसे सच्चा और पवित्र रिश्ता है। वे लड़ते हैं,…

2 weeks ago

बच्चों में स्ट्रेप थ्रोट की समस्या | Bacchon Mein Strep Throat Ki Samasya

स्ट्रेप थ्रोट गले में होने वाला एक आम संक्रमण है जिससे शायद आप भी कभी…

2 weeks ago

क्या बच्चे के साथ नहाना सुरक्षित है | Kya Bacche Ke Sath Nahana Surakshit Hai

हर एक माँ अपने बच्चे के साथ समय बिताना पसंद करती है और उसे बेहतर…

2 weeks ago

बच्चे को नियंत्रिक गति से बोतल से दूध पिलाना – कैसे करें, फायदे और नुकसान | Bachhe Ko Niyantrit Gati Se Bottle Se Doodh Pilana

स्तनपान कराने से आपके बच्चे को अनेकों फायदे मिलते हैं, लेकिन कभी-कभी इससे जुड़ी कुछ…

2 weeks ago