भाई के साथ रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जो प्यार, इज्जत और भरोसे से भरा होता है। भाई बड़ा हो तो अपने छोटे भाई या बहन के लिए एक मेंटर और गाइड की तरह होता है जो उसे हर सही-गलत बात की पहचान कराता है। बड़ा भाई अपने अनुभव के दम पर छोटे भाई-बहनों के जीवन की राह आसान बनाने में मदद करता है। वहीं छोटा भाई अपनी बहन या भाई के लिए एक मजबूत भावनात्मक सहारे की तरह होता है। भाई और बहन के बीच तो एक स्पेशल बॉन्ड होता है। ऐसे भाई का जन्मदिन हो तो उसे यादगार तरीके से मनाएं। अगर वह पढ़ने या नौकरी के लिए घर से दूर हो तो अपने संदेशों को विशेस, कोट्स और मैसेज के रूप में ग्रीटिंग कार्ड, व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के जरिए उस तक पहुचाएं। साल के खास दिन पर अपने भाई या बहन की शुभकामनाएं उसे हंसाएंगी, रुलाएंगी और उनके बीच के रिश्ते को और भी मजबूत करेंगी।
बड़े भाई के लिए सालगिरह पर बधाई संदेश (Birthday Wishes For Elder Brother in Hindi)
अगर आपका कोई बड़ा भाई है तो जन्मदिन पर उसे प्यार और आदर के साथ शुभकामना दें। बड़े भाई पिता के समान होते हैं। कभी-कभी तो घर में पापा से ज्यादा बड़े भैया का ही रुबाब होता है। बड़े भाई एक बड़े से पेड़ की तरह होते हैं जो अपनी छाया में हमेशा अपने छोटे भाई और बहनों को संभालकर रखते हैं। ऐसे भैया के जन्मदिन के लिए यहां विशेस, कोट्स और मैसेज के रूप में बेहतरीन बधाई संदेश दिए गए हैं। मजेदार तरीके से हैप्पी बर्थडे भाई कहना हो या भैया को दिल को छू लेने वाली बर्थडे विशेस देनी हों, आपको यहाँ हर तरह के संदेश मिल जाएंगे।
भैया के लिए बर्थडे विशेस और मैसेज (Birthday Wishes And Messages For Bhaiya in Hindi)
भैया को जन्मदिन पर बधाई देने के लिए हमने यहां कुछ चुनिंदा विशेस और मैसेज दिए हैं। भैया का प्यार व डांट हमेशा ही काम आती है। बड़े भैया को जन्मदिन पर बधाई कैसे दे सकते हैं, जानिए।
- जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो, भैया! आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे और आप हमेशा हमारे साथ अपनी मुस्कान से हमें प्रेरित करते रहें। लव यू, भैया!
- भैया, आप सिर्फ मेरे बड़े भाई नहीं, मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सपोर्ट हो। आपके बिना कुछ भी अधूरा लगता है। जन्मदिन के इस खास दिन पर, भगवान से प्रार्थना है कि आपकी सारी विशेस पूरी हों। हैप्पी बर्थडे!
- भैया, आपने हमेशा मेरा साथ दिया है, चाहे अच्छा समय हो या बुरा। आपकी उपस्थिति मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। जन्मदिन के इस दिन, मैं बस यही चाहता हूं कि आप हमेशा खुश रहें और सफलता की ऊँचाइयों को छुएं। हैप्पी बर्थडे!
- आपके जैसा भाई मिलना किसी सौभाग्य से कम नहीं। हमेशा मुझे सही राह पर चलने की प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद। इस जन्मदिन पर, मैं आपको ढेर सारी खुशियाँ और सफलता की कामना करता हूं। हैप्पी बर्थडे, बिग ब्रदर!
- भैया, जितना आप ताना मारते हो, उतना ही प्यार भी करते हो। आपका साथ हमेशा मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इस खास दिन पर, आपको ढेर सारी खुशियाँ और प्यार मिले। हैप्पी बर्थडे, भैया!
- भैया, आप जितने बड़े हो, उतने ही प्यारे भी हो! आपके ताने, आपका सपोर्ट, सब कुछ हमेशा याद रहेगा। दुनिया के सबसे लाजवाब भाई को हैप्पी बर्थडे!
- प्यारे भैया, आप मेरे लिए हमेशा एक प्रेरणा रहे हो। आपकी मेहनत, आपका प्यार और आपका साथ मुझे हमेशा आगे बढ़ने में काम आता है। जन्मदिन के इस स्पेशल दिन पर, आपको सबसे ज्यादा खुशियाँ मिलें। हैप्पी बर्थडे!
- मेरे लिए आप सिर्फ बड़े भाई नहीं, एक सच्चे दोस्त भी हो। हर कदम पर आपने मुझे हिम्मत दी है। जन्मदिन के इस खास मौके पर भगवान से मांगती हूँ कि वह आपको ढेर सारी खुशियाँ और सफलता दिलाए। हैप्पी बर्थडे, प्यारे भैया!
- हर एक पल जो तुमसे जुड़ा है, वो मेरे लिए बेहद खास है। जन्मदिन के इस दिन, मैं बस यही चाहती हूँ कि तुम्हारा जीवन खुशियों और सफलता से भरा रहे। हैप्पी बर्थडे, भैया!
- भैया, जन्मदिन के इस खास मौके पर मैं सिर्फ यह कहती हूँ कि आप जितना डांटते हो उतने ही प्यारे लगते हो! आपका गुस्सा और मुस्कान दोनों ही जिंदगी को खास बनाती हैं। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
भैया के लिए बर्थडे कोट्स (Birthday Quotes For Bhaiya in Hindi)
कोट्स के रूप में संदेश देने से वे यादगार हो सकते हैं। ये कोट्स आप व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर भेजकर भैया का जन्मदिन खास बना सकते हैं।
- भैया तुम हो सबसे खास,तुम्हारे बिना जिंदगी होती उदास,तुम्हारी मुस्कान हो जैसे किरण सूरज की,तुम्हारी मदद से मिले हमें दिशा जीवन की हैप्पी बर्थडे भैया!
- भैया, आपके जैसा भाई होना किसी अमूल्य तोहफे से कम नहीं। जन्मदिन मुबारक हो, आपका जीवन खुशियों से भरा रहे।
- जिंदगी की राहों में तू हमेशा रोशनी की तरह चमका,तेरी आवाज ने हमेशा हमें आगे बढ़ने का दिया हौसला। जन्मदिन के इस खास दिन पर, मेरी यही है आकांक्षा, तू कभी न रुके, और छुए दुनिया की ऊंचाइयां।
- जन्मों का रिश्ता हमारा और हर जन्मदिन हो खास, हर कदम पर सफलता मिले, खुशियां हों साथ हमेशा रहे तुझमें वो ताकत, जो दुनिया को दिखाए तेरी बात। जन्मदिन मुबारक हो भैया!
- तेरे सपनों को सच करने का वक्त अब आ चुका है, हर मंजिल की ओर एक नया रास्ता खुल चुका है। जन्मदिन पर दुआ यही है मेरी, जीवन में सफलता मिले, हर उम्मीदों को तेरी, ऊँचाईयों पर पहुँचने का मौका मिले। हैप्पी बर्थडे बड़े भैया!
- भैया, तुझे देख कर ही जीने की वजह मिलती है, तेरी मुस्कान से हर मुश्किल आसान लगती है। जन्मदिन मुबारक हो भैया!
- तू है वो साया, जो हर मुश्किल में साथ रहा, तेरी मदद से ही तो मेरा हर सपना सच हुआ। जन्मदिन की खुशियाँ तुझे हर पल मिलें, तेरी जिंदगी में हमेशा खुशियों की बहार रहे। हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भैया!
- हर राह में तेरी खुशियाँ हों, हर कदम पर मिले प्यार। इस जन्मदिन पर दुआ है मेरी, सफलता और सुखों से भरा हो हर एक साल। हैप्पी बर्थडे भाई!
- तेरे जैसा भाई मिलना नसीब की बात है, तुमसे ही तो जिंदगी में सच्ची खुशी की शुरुआत है। जन्मदिन पर तुम्हारी सारी ख्वाहिशें पूरी हों, और तेरा हर कदम सफलता की ओर बढ़े। जन्मदिन मुबारक हो भैया!
- तुम मेरे लिए हमेशा एक आदर्श और ताकत का स्तंभ रहे हो भैया। इस जन्मदिन पर ईश्वर से प्रार्थना है कि तुम्हारा जीवन सदा खुशियों से भरा रहे और तुम्हारी हर उम्मीद पूरी हो।
छोटे भाई के लिए सालगिरह पर बधाई संदेश (Birthday Wishes For Younger Brother in Hindi)
छोटा भाई यानी घर का छोटा भीम! सबसे नटखट लेकिन सबसे तेज, सबसे शरारती लेकिन सबसे प्यारा। ऐसा छोटा भाई बड़ा भी हो जाए भी बड़ी दीदी या भैया के लिए छोटा ही रहता है। छुपकर बड़े भैया की टी शर्ट पहनना हो या फ्रिज में रखी दीदी की चॉकलेट खाना हो, उसकी इन हरकतों से ही वह घर में रौनक बनाकर रखता है। ऐसे भाई के जन्मदिन को खास बनाना तो हर कोई चाहता है। इसलिए हमने यहां छोटे भाई के लिए जन्मदिन पर मैसेज, कोट्स और विशेस दिए हैं।
छोटे भाई के लिए बर्थडे विशेस और मैसेज (Birthday Wishes And Messages For Younger Brother in Hindi)
जन्मदिन का दिन हर किसी के लिए खास होता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए घर में हर किसी का अलग-अलग प्लान होता है। लेकिन जब जन्मदिन छोटे भाई का होता है तो बड़ी बहन या भाई के लिए वो सबसे ज्यादा खुशी का दिन होता है क्योंकि इसी दिन तो उनका ‘पार्टनर इन क्राइम’ इस दुनिया में आया होता है। इस प्यारी बॉन्डिंग को दर्शाने वाले जन्मदिन के बधाई संदेश नीचे पढ़िए।
- अब तुम बड़े हो गए हो लेकिन मेरी चोटी खींचते समय वही शरारती और नटखट भाई बन जाते हो। ऐसे ही रहना और जिंदगी में खूब आगे बढ़ना! हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई!
- हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे छोटे भाई! तुम्हारे साथ हर पल अनमोल है, और मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ, तुम्हें हर कदम पर सपोर्ट देने के लिए। बस ऐसे ही रहना!
- ओये छोटू! हम भले तुझे डांटें लेकिन यह सच है कि तू हमारी जान है और तेरी शरारतों से इस घर की पहचान है। हैप्पी बर्थडे डियर ब्रदर!
- तुम हमारे परिवार का सबसे अनमोल हिस्सा हो भाई। जन्मदिन पर तुम्हें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद!
- छोटा होने के बाद भी, तुमसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मुझे गर्व है कि तुम मेरे भाई हो। तुम्हारा हर दिन शानदार हो, और तुम्हारी जिंदगी में ढेर सारी खुशियाँ आए। हैप्पी बर्थडे, छोटे भाई!
- अब तुम बड़े हो गए हो, लेकिन कभी भी अपनी मासूमियत और शरारतें छोड़ना मत। तुम हमेशा जीवन में खुशियाँ लाते हो और हम सबको हंसी से सराबोर कर देते हो। हैप्पी बर्थडे छोटे भाई!
- हैप्पी बर्थडे मेरे छोटे भाई! तुम हमेशा अपनी शरारतों से हमें हंसाते हो, लेकिन अब तुम बड़े हो रहे हो, ध्यान रखना, अब बड़े होने का मतलब यह नहीं है कि तुम और ज्यादा पागल हो जाओ! हा हा हा! हैप्पी बर्थडे!
- मेरे प्यारे छोटे भाई, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! तुम मेरे लिए हमेशा सुपरहीरो हो, चाहे तुम छोटे रहो या बड़े हो जाओ। आज अपना दिन एंजॉय करो, और जितना हो सके गिफ्ट मांगो! हैप्पी बर्थडे!
- हैप्पी बर्थडे छोटे भाई! तुमने बड़े होने की सारी तैयारी कर ली है, पर क्या तुम भूल गए कि अब तुम्हें घर के सारे काम भी करने होंगे? हा हा हा!
- छोटे सुपरस्टार! तुम्हारी तरह प्यारा और शरारती कोई नहीं हो सकता। आज के दिन तुम जितनी मस्ती करो, हम उतना ही माफ करेंगे। हैप्पी बर्थडे!
छोटे भाई के लिए बर्थडे कोट्स (Birthday Quotes For Younger Brother in Hindi)
- नटखट, शरारती और बातूनी छोटे भाई के लिए कोट्स के रूप में दिए गए संदेश आप सोशल मीडिया पर इस्तेमाल कर सकते हैं जो उसे भी अच्छे लगेंगे।
- तेरी शरारतों से रंगी हर सुबह, तेरी हंसी से खिली हर रात। जन्मदिन पर मिले तुझे ढेर सारी खुशियां, और हमेशा रहे तू हमारे साथ। हैप्पी बर्थडे छोटू!
- भाई हो तुम, दोस्त भी हो तुम, मेरे जीवन का सहारा हो तुम। खुशियों से भर दी झोली तुमने मेरी, बस यही है दुआ, हर जन्म भाई मिले यही!
- चम्मच में चम्मच, चम्मच में जीरा, मेरा छुटकू लाखों में हीरा! हैप्पी बर्थडे छोटे!
- तुम बड़े होकर दुनिया को झकझोरने वाले हो, लेकिन फिलहाल तो तुम स्कूल की किताबों से ही लड़ रहे हो। चलो, आज का दिन तुम्हारा है, इसलिए किताबों को छोड़कर थोड़ा पार्टी करो! हैप्पी बर्थडे छोटे भाई!
- बड़े होने का एक फायदा है – अब तुम्हें भी टॉप-सीक्रेट बातें बताई जाएंगी। हे हे! पर पहले ये तो बताओ, मम्मी से छुपाकर तुम्हें कितनी बार चॉकलेट मिलती है? हैप्पी बर्थडे!
- तुम हो मेरे जीवन की सबसे हसीन धरोहर, तुम्हारी हंसी में बसी है खुशियों की एक नयी सूरत। हर पल तुम सजे रहो सफलता के मोती से, जन्मदिन पर तुम्हारे लिए यही चाह हमारी ओर से। हैप्पी बर्थडे छोटे!
- खुश रहो तुम हमेशा, हर ख्वाब तुम्हारा सच हो, तुम्हारी जिंदगी में बस खुशियों का ही रंग हो। जन्मदिन मुबारक हो मेरे छोटे भाई!
- प्रार्थना है मेरी ये तेरे जन्मदिन पे, रहे तू खुशियों से बारे हर एक पल में। तेरे चेहरे पर मुस्कान हमेशा खिली रहे, और ये जिंदगी ऐसे ही चलती रहे। हैप्पी बर्थडे भाई!
- तेरे सपनों की ऊँचाइयां हों आसमान जितनी, तेरे कदमों से सजे हर रास्ते की खुशियाँ अनमोल। तेरे जन्मदिन पर हर खुशी का मौसम हो, तू हर पल अपनी दुनिया में खुश रहे, यही हैं मेरे बोल। हैप्पी बर्थडे!
- राहों में हों चमकते सितारे, मेहनत से मिले अनगिनत प्यारे। जन्मदिन पर है यही शुभकामना, सफलता, हंसी व प्यार से हो सामना। जन्मदिन बहुत बहित मुबारक हो मेरे भाई!
भाई बड़ा हो या छोटा, उसे उसकी सालगिरह को एक शानदार दिन में बदलना आपके हाथ में हैं। इसलिए कोई कमी न रखें। भाई घर पर हो, हॉस्टल में हो या दूसरे शहर में हो, उसे जन्मदिन पर भावनाओं से भरे और लाजवाब शब्दों में सजे मैसेज भेजें और उसके लिए वह पल यादगार बना दें। उम्मीद है कि ये मैसेज, कोट्स और विशेस आपके काम आएंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक करें और कमेंट करके हमें जरूर बताएं।