पिताजी, पापा, बाबा या डैड वह होते हैं जो अपने बच्चों के लिए हर स्थिति में सबसे बड़ा और सबसे मजबूत सहारा होते हैं। वह हमें संभालते हैं, मार्गदर्शन करते हैं और कभी-कभी थोड़ी सख्ती व थोड़े प्यार के साथ जीवन का सच भी सिखाते हैं। हालांकि हमेशा से पापा घर के वह सदस्य रहे होते हैं जो सबके लिए अपनी इच्छाओं को खुशी खुशी बलिदान कर देते हैं लेकिन उन्हीं के प्रति अपनी भावनाएं दर्शाने में बच्चे सबसे ज्यादा कंजूसी भी दिखाते हैं। पर अगर उनका जन्मदिन हो तो यह जरूरी है कि उनके खास दिन पर उन्हें यह जताया जाए कि वह आपके लिए क्या मायने रखते हैं। जन्मदिन पर पिताजी को शुभकामनाएं देने से आप उनके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान देख पाएंगे। इस लेख में पापा के लिए बर्थडे पर मैसेज, कोट्स और विशेस हिंदी में दी गई हैं जिनसे आपकी भावनाएं बहुत अच्छे से व्यक्त हो पाएंगी।
पिता के लिए सालगिरह पर बधाई संदेश (Birthday Wishes For Father in Hindi)
पिता का होना घर में एक सुरक्षित वातावरण बनाता है जिससे हम अपनी खुशियों के साथ-साथ परेशानियों का सामना भी आसानी से कर पाते हैं। ऐसे पिता के लिए बर्थडे के बधाई संदेश हमने दो हिस्सों में बांटकर दिए हैं। एक में विशेस और मैसेज हैं और दूसरे में कोट्स हैं।
पापा के लिए बर्थडे विशेस और मैसेज (Birthday Wishes And Messages For Father in Hindi)
पापा को जन्मदिन पर बधाई देने के लिए हमने नीचे विशेस और मैसेज दिए हैं। पिता का संरक्षण, मार्गदर्शन, प्यार और डांट सभी कुछ बच्चों का व्यक्तित्व बनाने में महत्वपूर्ण होता है। पापा के लिए बेटे की ओर से बर्थडे मैसेज हों या पिता के लिए लाडली बेटी की ओर से बर्थडे विशेस हों, आपको यहाँ कई ऑप्शंस मिलेंगे। जानिए, बच्चे उन्हें जन्मदिन पर कैसे बधाई दे सकते हैं।
- आज का दिन सिर्फ आपके लिए है, मेरे लिए आप हमेशा मेरे मार्गदर्शक, मेरे संरक्षक और सबसे बड़ा सहारा रहे हैं। आपका प्यार, ज्ञान और ताकत मुझे वो इंसान बनाने में मदद कर रहे हैं जो मैं आज हूँ। हैप्पी बर्थडे पापा!
- पापा, आपकी मुस्कान मेरी दुनिया है और आपकी सलाह मेरे जीवन का सबसे बड़ा खजाना। इस जन्मदिन पर मैं आपके हर सपने को सच होते हुए देखना चाहता हूँ। हैप्पी बर्थडे, पापा! आप हमेशा ऐसे ही मुझे प्यार और आशीर्वाद देते रहिए।
- प्यारे पापा, मैं हर एक पल के लिए मैं आपकी शुक्रगुजार हूँ। भगवान से प्रार्थना है कि आपको स्वस्थ रखे और ढेर सारी खुशियां दे। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ!
- प्यारे पापा, आपने हर परिस्थिति में हमें संभाला, हमें मजबूत बनाया और कभी हार न मानना सिखाया। आप मेरे असली हीरो हैं। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
- पापा जी, आपके बिना मेरी खुशियां अधूरी हैं। आपकी मुस्कान और आपका साथ ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। भगवान आपको हमेशा स्वस्थ और खुश रखे। जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं!
- मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मुझे आप जैसा पिता मिला। आपके जन्मदिन पर मेरी यही कामना है कि आपका आने वाला वर्ष असीमित खुशियों से भरा रहे। हैप्पी बर्थडे पापा!
- इस खास दिन पर मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूँ डैडी – मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ। आप हमेशा मेरे लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं, और आपके बिना मेरी दुनिया अधूरी है। भगवान से प्रार्थना है कि आपका हर दिन खुशियों से भरा हो। हैप्पी बर्थडे!
- प्यारे पापा, आपसे मैंने जीवन के असली मायने सीखे हैं और आप ही मेरे आदर्श हैं। आज के दिन मैं आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करती हूं। हैप्पी बर्थडे पापा!
- प्रिय पापा जी, आपने हमेशा हमें सिखाया सच्चाई और मेहनत का महत्व सिखाया है और आज मैं जो कुछ भी हूँ वह आपकी सीख का पालन करके ही बनी हूँ। आपको जन्मदिन बहुत मुबारक हो!
- पापा जी आपकी मेहनत, संघर्ष और बलिदान से ही मैं आज अपने पैरों पर खड़ा हुआ हूँ। आपने मुझे इस काबिल बनाया कि मैं अपने सपनों को पूरा कर सकूं। भगवान आपको स्वस्थ और खुशहाल जीवन दे। आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
- पापा, आप मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति और सबसे बड़े हीरो हैं। आज आपके जन्मदिन पर मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने हमेशा मेरा साथ दिया। आप जैसे पिता पाना हर किसी के भाग्य में नहीं होता। हैप्पी बर्थडे!
- हैप्पी बर्थडे डैड! आज मैं भगवान से यही चाहती हूँ कि आपका आने वाला साल मनपसंद खाना खाने, नई जगहों पर घूमने, दोस्तों के साथ ठहाके लगाने और हम सबके साथ ढेर सारी खुशियां मनाने में बीते। जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं!
- उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं जिन्होंने मुझे बड़े सपने देखने और उन सपनों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना सिखाया। हैप्पी बर्थडे पापा!
- प्यारे पापा, आपने हमेशा मेरे सपनों को अपने सपनों से पहले रखा और हर खुशी मेरे जीवन में लाई। आपकी हंसी और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है। भगवान आपको लंबी उम्र और ढेर सारी खुशियां दे। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- मेरे सबसे पहले हीरो, मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्रोत पापा, आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें यही आज के दिन मेरी कामना है। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो पापा!
पापा के लिए बर्थडे कोट्स (Birthday Quotes For Father in Hindi)
कोट्स के रूप में संदेश देने से वे खास लगते हैं। सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर ये कोट्स भेजकर आप अपने पापा का जन्मदिन यादगार बना सकते हैं।
- पापा, आप उस विशाल वृक्ष की तरह हो जो हमेशा हमें अपनी छाया में रखता है और उस आकाश की तरह हो जो हमें ऊंचाइयों तक पहुँचाता है। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो पापा!
- आपकी मुस्कान में वो ताकत है जो हमारे जीवन को रोशन करती है, और आपके प्यार में वो सुकून है जो हमें हर दर्द से दूर रखता है। हैप्पी बर्थडे पापा!”
- हर घड़ी हमें आपने हिम्मत सिखाई, आशीर्वाद से आपके जीवन में सफलता पाई, दुआओं से आपकी हर मुश्किल हुई आसान,बिना आपके दुनिया लगे सुनसान। आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां पापा!
- चाहे कितनी भी दूरियां हों, पापा, आपकी यादें हमेशा पास हों। आपकी मुस्कान में छिपी है जन्नत,आपकी मौजूदगी से सब कुछ खास हो।हैप्पी बर्थडे पापा!
- जब तक आप हो मेरे साथ, मुझे किसी चीज का डर नहीं है, आपकी तरह पापा इस दुनिया में कोई और नहीं है। जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं पापा!
- पापा की हर बात मुझे कुछ न कुछ सिखाती है, उनके चेहरे की मुस्कान दिल को सुकून जताती है।हैप्पी बर्थडे प्यारे पापा!
- जिनकी धड़कन से मेरी जिंदगी चलती है, जिनकी दुआओं से मेरी किस्मत पलटती है।यही है भगवान से प्रार्थना उनके जन्मदिन पर, हमेशा ऐसे ही रखना हाथ पापा का मेरे सिर पर।जन्मदिन बहुत मुबारक हो पापा!
- पापा, आप हैं मेरे जीवन का उजाला, आपकी छांव में ही तो पाई हमने बहार।हर मुश्किल में, हर राह में,आप ही हो, जो देते हो हमें सुकून और प्यार। सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं पापा!
- आपकी हंसी में छुपी है जिंदगी की खुशबू, आपके शब्दों में बसी है दुनिया की सच्चाई। आपके बिना तो जीना भी मुश्किल होता, आप ही हो मेरे जीवन की सबसे बड़ी अच्छाई। हैप्पी बर्थडे पापा जी!
- आज के खास दिन पर मैं प्रार्थना करती हूं कि आपको स्वस्थ और लंबा जीवन मिले। आप हमेशा वैसे ही मुस्कुराते रहें,जैसे हम सबको प्यार देते रहे। हैप्पी बर्थडे पापा!
हम कितने भी बड़े हो जाएं, पापा का हाथ हमारे सिर पर रहने से एक अलग ही आत्मविश्वास मिलता है। पापा उस बड़े से वृक्ष की तरह होते हैं जिनकी छाया में बच्चे जिंदगी भर फलते-फूलते हैं। आशा करते हैं कि आपके पिताजी के जन्मदिन पर आपको ऊपर दिए गए मैसेज, विशेस और कोट्स काम आएंगे। लेख को लाइक और कमेंट करके हमें बताएं कि आपने अपने पापा को उनके बर्थडे पर कैसे शुभकामनाएं दीं।