माँ वह इंसान होती है, जिसका हमारे जीवन में स्थान सबसे ऊपर होता है। माँ चाहे गृहिणी हो या कामकाजी, बच्चे उसके लिए हमेशा सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। उन्हें अच्छी आदतें सिखाना, उनकी पढ़ाई लेना, उनके लिए पसंदीदा खाना बनाना, उन्हें मानसिक और भावनात्मक आधार देना, मार्गदर्शन देना, ये सब कुछ माँ से ही शुरू होता है। बच्चों की पसंद-नापसंद के बारे में सबसे अच्छी तरह माँ ही जानती है। माँ का प्यार नि:स्वार्थ होता और यह कभी भी कम नहीं होता। माँ का आशीर्वाद हमारे जीवन को रोशन करता है और उसकी ममता हमें सशक्त बनाती है। ऐसी माँ का जन्मदिन हो तो बच्चों को भी चाहिए कि उसके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए इस दिन को यादगार बना दें। इस दिन माँ के लिए बर्थडे विशेस लिखें या बर्थडे मैसेज करें और अपना प्यार जताएं।
माँ के लिए सालगिरह पर बधाई संदेश (Birthday Wishes For Mother)
घर में माँ की मौजूदगी हमें एक अलग ही खुशी और उत्साह देती है तो माँ का जन्मदिन तो और भी ज्यादा खुशी वाला दिन होना चाहिए। माँ के लिए बर्थडे के बधाई संदेश हमने दो हिस्सों में बांटकर दिए हैं। एक में विशेस और मैसेज हैं और दूसरे में कोट्स हैं। इन संदेशों में बेटी की ओर से माँ के लिए इमोशनल बर्थडे विशेस भी हैं और बेटे की ओर से प्यार भरे बर्थडे मैसेज व कोट्स भी हैं।
माँ के लिए बर्थडे विशेस और मैसेज (Birthday Wishes And Messages For Mother)
माँ से ही बच्चों की दुनिया शुरू होती है तो फिर उसका जन्मदिन बच्चों को अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए सबसे अच्छा अवसर है। जन्मदिन पर बधाई देने के लिए हमने नीचे माँ के लिए बर्थडे विशेस और मैसेज दिए हैं। इनमें दिल को छू लेने वाले बर्थडे मैसेज भी हैं।
- माँ, आप मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी धरोहर हैं। आपके आशीर्वाद से ही मेरी दुनिया रोशन है। इस खास दिन पर, मैं ईश्वर से आपकी लंबी उम्र और खुशियों की कामना करता हूँ। हैप्पी बर्थडे माँ!
- माँ, तुमने मुझे जीवन का हर पहलू समझाया और हर कठिनाई में मेरा साथ दिया। तुम्हारी ममता और आशीर्वाद से ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंची हूँ। जन्मदिन के इस खास मौके पर, मैं तुम्हे ढेर सारी खुशियाँ और प्यार भेज रही हूँ। हैप्पी बर्थडे!
- ममता की कोई कीमत नहीं, माँ। आपकी वजह से ही मैं हर दिन नई उम्मीदों और हिम्मत से भरकर जीता हूँ। इस जन्मदिन पर, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि वो आपका जीवन खुशियों से भर दे। हैप्पी बर्थडे प्यारी माँ!
- मम्मी, तुमने हमेशा अपनी मुस्कान से मेरे जीवन को रोशन किया है। तुम्हारे बिना सब कुछ अधूरा लगता है। इस विशेष दिन पर, मैं तुम्हारे अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि की कामना करता हूँ। जन्मदिन के ढेर सारी बधाइयां!
- प्यार माँ, आप मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी शिक्षक हैं, और आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है। आपको जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो!
- मेरी प्यारी मम्मी, तुमने अपनी जिंदगी में हमेशा हमें सबसे पहले रखा। तुम्हारे बलिदान और प्यार की कोई कीमत नहीं है। इस जन्मदिन पर, मैं चाहती हूँ कि तुम हमेशा खुश रहो और हर दिन को सच्ची खुशी के साथ जियो। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
- माँ, जब भी मुझे गिरने का डर होता है, आपके आशीर्वाद से मैं फिर से उठ खड़ा होता हूँ। आपने अपने जीवन में इतने बलिदान दिए, सिर्फ मेरे लिए। आज इस दिन पर सिर्फ यही कहना चाहता हूँ कि मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि आप मेरी माँ हैं। हैप्पी बर्थडे माँ!
- माँ, आपने हमेशा अपने जीवन के सुख को हमारे लिए पीछे छोड़ दिया। आपकी ममता, आपके बलिदान और आपके प्यार की कोई कीमत नहीं है। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत समझता हूँ कि आप मेरी माँ हैं। इस खास दिन पर, मैं सिर्फ इतना कह सकता हूँ कि आप मेरे लिए भगवान से भी बढ़कर हैं। हैप्पी बर्थडे माँ!
- प्यारी मॉम, आपने हमेशा मुझे अपनी बाहों में सुकून और सुरक्षा का अहसास दिलाया है। जब भी मेरी जिंदगी में कठिनाइयां आईं, आपने मुझे धैर्य और साहस दिया। आज आपके जन्मदिन पर, मैं सिर्फ यही प्रार्थना करती हूँ कि आप हमेशा खुश रहें, स्वस्थ रहें और आपकी हर इच्छा पूरी हो। जन्मदिन मुबारक हो माँ, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ।
- माँ, जब भी मुझसे कोई गलती हो, मुझे पता है कि आप मुझे समझेंगी और सही रास्ता दिखाएंगी। आपका प्यार और समर्थन अनमोल है। आपकी वजह से ही मैं हर मुश्किल का सामना कर पाती हूँ। इस जन्मदिन पर मैं भगवान से बस यही प्रार्थना करती हूँ कि आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें। जन्मदिन मुबारक हो, मेरी प्यारी माँ!
- तुम्हारी मुस्कान ही मेरी दुनिया है, तुम्हारे प्यार से ही मेरा हर दुःख हल्का होता है। इस जन्मदिन पर मैं बस यह कहना चाहती हूँ कि तुम मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत हिस्सा हो। हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी मम्मी!
- माँ, आप जैसी प्यारी और खूबसूरत माँ दुनिया में कहीं नहीं। आपके बिना मेरी दुनिया फीकी सी लगती है। मैं भले वहां न रहूं पर आपके जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार भेज रही हूँ! हैप्पी बर्थडे माँ!
- माँ, आप हो तो मेरी दुनिया है! आपकी हंसी से दिन रोशन होते हैं और आपके प्यार से दिल भर जाते हैं। जन्मदिन मुबारक हो, मेरी प्यारी माँ!
- माँ, आप जीवन की सबसे सुंदर और प्रेरणादायक महिला हैं। आपके बिना मेरा व्यक्तित्व कुछ नहीं है। इस खास दिन पर, मैं ईश्वर से आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ और अच्छी सेहत की प्रार्थना करती हूँ। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरी प्यारी माँ!
- आपका प्यार मेरे लिए एक अनमोल खजाना है, माँ। आपने हमेशा मेरे लिए अपनी खुशियों का त्याग किया है। इस जन्मदिन पर, मैं आपको ढेर सारी खुशी, स्वस्थ जीवन और ढेर सारा प्यार भेज रही हूँ। हैप्पी बर्थडे माँ!
माँ के लिए बर्थडे कोट्स (Birthday Quotes For Mother)
बर्थडे कोट्स के रूप में संदेश भेजना भी माँ का जन्मदिन यादगार बनाने का एक अच्छा तरीका होगा। आप सोशल मीडिया या व्हाट्सएप पर पर्सनल या ग्रुप मैसेज के रूप में ये कोट्स भेजकर आप अपनी माँ को खास महसूस करा सकते हैं।
- आपकी गोद में सुकून है, आपकी हँसी में खुशियाँ हैं, और आपके आशीर्वाद में शक्ति है। माँ, आपके बिना सब कुछ अधूरा है। इस जन्मदिन पर, मैं आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ और प्यार की कामना करती हूँ। जन्मदिन मुबारक हो माँ!
- माँ का प्यार जीवन का सबसे सुंदर उपहार है, जो हमें बिना किसी शर्त के मिलता है। जन्मदिन के इस खास मौके पर, मैं आपके लिए ढेर सारी खुशियों की कामना करता हूँ।
- आपका प्यार दुनिया का सबसे प्यारा गीत है, जिसे सुनकर मैं हमेशा खुश रहता हूँ। इस विशेष दिन पर, मैं सिर्फ यह चाहता हूँ कि आप हमेशा खुश रहें। हैप्पी बर्थडे प्यारी मम्मी!
- माँ की ममता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता,उसके बिना तो हर ख्वाब अधूरा सा लगता है।जन्मदिन के इस खास दिन पर,मैं बस यही दुआ करता हूँ कि आप हमेशा खुश रहें।जन्मदिन मुबारक हो, मेरी प्यारी माँ!
- माँ, आपके बिना मेरी जिंदगी सुनहरी नहीं होती है,आप ही तो हो जो मेरी हर खुशी की वजह रहती है। जन्मदिन पर कामना है मेरी कि आप हमेशा रहो स्वस्थ,क्योंकि आप ही तो हो मेरी सबसे बड़ी दौलत।
- माँ, आपको देख कर ही मैंने प्यार को जाना,आपकी ममता में मैंने खुद को पाया।हर दिन आपकी गोद में सुकून है,आपके बिना दुनिया वीरान है।हैप्पी बर्थडे, माँ! माँ, तेरे जन्मदिन पर मैं यही दुआ करता हूँ,तू हमेशा खुश रहे, तेरी जिंदगी हर ख्वाहिश से सजी रहे।तू है मेरे जीवन की सबसे बड़ी सौगात,तुझे मिले दुनिया की सारी खुशियाँ और सबका साथ। हैप्पी बर्थडे प्यारी मम्मी!
- जन्मदिन के इस खास मौके पर माँ,तू सदा खुश रहे, यही है मेरी दुआ।तेरे आशीर्वाद से ही मेरा हर सपना साकार हो,तू हमेशा ऐसे ही मुस्कुराती रहे, यही मेरी चाहत हो।हैप्पी बर्थडे माँ!
- तेरी आँखों में जो प्यार है सदा,वो जीवन की रोशनी है मेरी। तेरे आँचल में जो छांव है ममता की,वो है मुझे दुनिया में सबसे प्यारी।जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ!
- तेरे आशीर्वाद से ही चलता है जीवन,तू है मेरे हृदय की सबसे बड़ी धड़कन।तेरी हंसी में खुशियाँ सारी बसती हैं,तेरे बिना तो जिंदगी अधूरी लगती है।हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी माँ!
हम किसी भी उम्र में हों, माँ का प्यार हमें हमेशा चाहिए होता है। वह ऐसी इंसान होती है जिसके पास हम अपने सारे दुःख, दर्द बयां कर पाते हैं और बदले में वह हमें अपने प्यार, मार्गदर्शन और सहारे से जीवन में एक नई उम्मीद दे देती है। अगर इस लेख में माँ के जन्मदिन पर दिए गए मैसेज, विशेस और कोट्स आपको अच्छे लगे हों तो इसे लाइक और कमेंट करके हमें जरूर बताएं और साथ ही यह भी बताएं कि आपने अपनी माँ का जन्मदिन कैसे मनाया।