In this Article
पैनडैमिक की वजह से बच्चे लंबे समय तक अपने घरों में कैद थे और इस दौरान वे अपने लिए केवल ई-लर्निंग, वीडियो गेम्स, मोबाइल, TV आदि में मनोरंजन ढूंढते थे। उन्हें बाहर जाकर दोस्तों के साथ बातचीत करने और खेलने का मौका बहुत कम मिला है, लेकिन जिंदगी फिर से धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। खासतौर पर बच्चों के लिए यह समय बहुत ही खुशनुमा समय है क्योंकि उन्हें एक बार फिर घर से बाहर निकलने और खेलने-कूदने का अवसर मिल रहा है। साथ ही उन्हें ऐसी गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है जो उनके विकास और कल्याण के लिए बेहद जरूरी हैं। हालांकि, हमारे जीवन की गाड़ी दोबारा पटरी पर लौट रही है, माता-पिता के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि वे न केवल COVID19 पर, बल्कि अन्य जानलेवा बीमारियों पर भी नजर बनाए रखें।
बच्चों के लिए बाहर जाने का मतलब उनका पसंदीदा बाहरी भोजन खाना है, लेकिन बाहरी खाना खाने से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा ही एक रोग है- पीलिया। आमतौर पर जिसके कारण फैलता है- हेपेटाइटिस A वायरस, जिस पर जल्द ही ध्यान देने की जरूरत है।
कारण जानने के लिए देखें यह वीडियो: VIDEO
हेपेटाइटिस A एक संक्रामक लिवर इंफेक्शन है जो हेपेटाइटिस ए वायरस
(1) के कारण होता है। इससे हल्की से लेकर गंभीर बीमारी तक हो सकती है जो कुछ हफ्तों से लेकर महीनों तक रह सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, विश्व स्तर पर हर साल 10 करोड़ से अधिक लोग हेपेटाइटिस ए से संक्रमित होते हैं (2)। जबकि ये लिवर इंफेक्शन आमतौर पर बच्चों में हल्का और सामान्य माना जाता है, लेकिन कुछ मामलों में यह गंभीर हो सकता है (3)। बड़े बच्चों और वयस्कों में इंफेक्शन आमतौर पर अधिक गंभीर लक्षण पैदा करता है। पीलिया उनमें से एक है जो 70% से अधिक मामलों में होता है (4)।
हेपेटाइटिस ए इंफेक्शन पुराने इंफेक्शन का कारण नहीं बनता है। हालांकि, गंभीर हो सकता है(5)। यदि इसे बिना जांच के ऐसे ही छोड़ दिया जाए तो कुछ मामलों में यह गंभीर दिक्कतें पैदा कर सकता है, जैसे- लिवर फेलियर और यहां तक कि कुछ मामलों में मृत्यु भी हो सकती है। दुनिया भर में इसका प्रकोप होता है, खासकर खराब स्वच्छता वाले क्षेत्रों में इसका रिस्क ज्यादा होता है। जो बच्चे पहले से ही अधिक साफ सुथरे शहरी क्षेत्रों में रहने के कारण इस वायरस के संपर्क में नहीं आए हैं, बचपन में हेपेटाइटिस ए इंफेक्शन से बच सकते हैं। हालांकि, उन्हें किशोरावस्था और वयस्कता में इस गंभीर इस इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।
यह बीमारी दूषित जल और दूषित भोजन खाने से फैलती है। यह मुख्य रूप से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में मल-मौखिक मार्ग द्वारा भी फैलता है। इसके और भी कारण होते हैं, जैसे- जब कोई दूषित पानी, या खाद्य पदार्थ जो स्वच्छ तरीके से तैयार न किया गया हो और परोसा नहीं गया हो, तो उससे भी यह बीमारी फैलती है।(1)
संक्रमित होने वाले हर व्यक्ति में लक्षण नहीं दिखते हैं। लक्षण (यदि विकसित हों) आमतौर पर संक्रमण के बाद 2 से 6 सप्ताह के भीतर दिखाई देते हैं। जो कि इस प्रकार दिखाई देते हैं:
याद रखें, संक्रमित होने वाले हर व्यक्ति में सभी लक्षण नहीं दिखाई देंगे। कुछ मामलों में, लक्षण 6 महीने तक बने रह सकते हैं। (1)
हां, हेपेटाइटिस ए के संक्रमण को रोका जा सकता है। हेपेटाइटिस ए से बचाव के सबसे आसान तरीके हैं 1,2 :
हेपेटाइटिस ए के लिए कोई विशिष्ट उपचार नहीं है और इसलिए बचाव के उपाय अपनाकर रोग को रोकना बुद्धिमानी है। हेपेटाइटिस ए 1-2. को रोकने के लिए टीकाकरण एक विश्वसनीय तरीका है।
हेपेटाइटिस ए से बचाव का टीकाकरण एक वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चों को दिया जा सकता है। इसलिए, डब्ल्यूएचओ और इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स जैसे वैश्विक और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण सभी जरूरतमंद बच्चों को हेपेटाइटिस ए के टीकाकरण की सलाह देते हैं। 2,7.
हेपेटाइटिस ए के बारे में बहुत जरूरी जागरूकता के साथ, माता-पिता को अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण के माध्यम से रोकथाम के संबंध में अपने डॉक्टरों की मदद लेनी चाहिए।
जैसे-जैसे ‘जिंदगी अनलॉक’ होती है, वैसे-वैसे सामूहिक जागरूकता, सही मार्गदर्शन, सावधानियों का पालन करना और टीकाकरण जैसे स्वास्थ्य उपायों का पालन करवा कर बच्चों को स्वस्थ और रोग मुक्त रखा जा सकता है।
References:
अस्वीकरण: ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा जनहित में जारी किया गया। डॉ. एनी बेसेंट रोड, वर्ली, मुंबई 400 030, भारत। इस सामग्री में दिखाई देने वाली जानकारी केवल सामान्य जागरूकता के लिए है। इस सामग्री में निहित कुछ भी चिकित्सा सलाह नहीं है। चिकित्सा संबंधी प्रश्नों या अपनी स्थिति के संबंध में आपके कोई प्रश्न या चिंता हों तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें। टीके-रोकथाम योग्य रोगों की पूरी सूची और प्रत्येक बीमारी के लिए पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कृपया अपने बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें। कृपया india.pharmacovigilance@gsk.com पर कंपनी को किसी भी जीएसके उत्पाद के साथ प्रतिकूल घटनाओं की रिपोर्ट करें।
यह लेख जीएसके की ओर से टाइम्स इंटरनेट की स्पॉटलाइट टीम द्वारा तैयार किया गया है।
NP-IN-HAV-PINF-210002, DOP OCT 2021
जैसे हिंदी भाषा में बच्चों को सबसे पहले ‘वर्णमाला’ सिखाया जाता है वैसे ही गणित…
हिंदी की वर्णमाला में उ अक्षर का महत्वपूर्ण स्थान है। यह अक्षर बच्चों के लिए…
हिंदी की वर्णमाला में 'ई' अक्षर का बहुत महत्व है, जिसे 'बड़ी ई' या 'दीर्घ…
जैसे-जैसे डिलीवरी की तारीख नजदीक आती है, गर्भवती महिला की चिंता और उत्तेजना बढ़ती जाती…
आमतौर पर जोड़ों की बीमारियां बड़ों में देखने को मिलती हैं, लेकिन ये समस्याएं बच्चों…
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…