बच्चों की कहानियां

बूढ़ा आदमी, युवा पत्नी और चोर की कहानी | Old Man, Young Wife and Thief Story In Hindi

यह कहानी एक ऐसे दंपत्ति की है, जिसमें पति किसान होता लेकिन उसकी उम्र काफी अधिक होती है वहीं उसकी पत्नी उससे काफी जवान होती है। किसान से उसकी पत्नी बिलकुल भी खुश नहीं थी और जवान पुरुष से शादी करना चाहती थी। अपने मन की इच्छाओं को पूरा करने के लिए उसने एक चोर का साथ दिया और गलत रास्ता चुना, जिसका परिणाम उसे स्वयं भुगतना पड़ा। इस कहानी को पूरा पढ़ें और जाने आखिर किसान की पत्नी के साथ क्या होता है।

कहानी के पात्र (Characters Of The Story)

  • सूरज (बूढ़ा किसान)
  • किसान की पत्नी
  • चोर

बूढ़ा आदमी, युवा पत्नी और चोर की कहानी | Old man, Young wife and Thief Story In Hindi

कुछ सालों पहले ही बात है, एक गांव में सूरज नाम का बूढ़ा किसान अपनी पत्नी के साथ रहता था। किसान की पत्नी हमेशा दुखी रहती थी क्योंकि उसे हम उम्र यानी की जवान पुरुष के साथ शादी करने की इच्छा थी।

किसान की पत्नी के मन की इच्छा एक चोर को पता चल गई और लूटने की योजना के चलते वह उस महिला का रोज पीछा करने लगा। एक दिन वह किसान की पत्नी से बात करने लगा और उसको अपनी जाल में फंसाने के लिए झूठी कहानी भी सुनाई। चोर ने कहा, “बहुत साल पहले मेरी बीवी भी मुझे छोड़कर चली गई थी। मैं अब बिलकुल अकेला हूं। मुझे तुम्हारी खूबसूरती ने अपना दीवाना बना लिया है और मैं तुम्हें अपने साथ शहर लेकर जाना चाहता हूं।”

महिला ने जब चोर की कहानी सुनी तो वह खुश हो गई और बोली, “मैं तुम्हारे साथ चलने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरे पति के पास बहुत पैसा है। पहले उन पैसों को लेकर आती हूं, उससे हम जिंदगी आराम से बिता सकेंगे।” उसकी बातों को सुनकर चोर ने हामी भरी और कहने लगा ठीक है तुम जाओ और लौटकर वापस इसी जगह आना मैं यहीं तुम्हारा इंतजार करूंगा।

महिला जल्दी से घर पहुंची, वहां उसने देखा उसका पति गहरी नींद में सो रहा है। उसने फटाफट सारे गहने और पैसों की एक पोटली बनाई और चोर के पास जाने के लिए निकल गई। चोर ने जब महिला को आते हुए देखा तो वह समझ गया कि वह बहुत जल्दी अमीर होने वाला है। वह बस अब महिला से पीछा छुड़ाने के लिए तरकीब सोचने लगा।

किसान की पत्नी और चोर एक साथ शहर के लिए रवाना हो गए। कुछ समय चलने के बाद रास्ते में उन्हें एक नदी मिली। नदी को देखते चोर के मन में योजना आई और वह महिला से कहने लगा, “सुनो, नदी बहुत गहरी है। इसे तुम मेरे साथ पार कर पाओगी, लेकिन उससे पहले ये जेवर और पैसों वाली पोटली को मैं नदी के उस पार ले जाऊंगा फिर तुम्हें लेने आऊंगा।”

महिला, चोर पर अधिक विश्वास करने लगी थी और बोली, “हां, ऐसा करना सही रहेगा।” चोर फिर से बोला, “तुमने भारी गहने भी पहन रखे हैं। ये भी उतार कर मुझे दे दो, जिससे तुम्हे नदी पार करने में दिक्कत नहीं होगी।” चोर की बात सुनते ही महिला ने सारे गहने उसे दे दिए।

चोर पोटली में बंधा धन, जेवर और महिला के भी सभी गहने लेकर नदी के पार चला गया। किसान की पत्नी उसका इंतजार करती रही लेकिन वो लौटकर वापस नहीं आया। महिला समझ गई थी कि उसके साथ छल हुआ है और ये सोचकर वह रोने लगी, लेकिन अब पछताने से कोई फायदा नहीं था क्योंकि बहुत देर हो चुकी थी। उसका सारा धन और जेवर चोर लेकर फरार हो गया था।

बूढ़ा आदमी, युवा पत्नी और चोर की कहानी से सीख (Moral of Old man, Young wife and Thief Hindi Story)

बूढ़ा आदमी, युवा पत्नी और चोर की इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि कभी भी अपने फायदे के लिए गलत रास्ते को नहीं अपनाना चाहिए क्योंकि गलत रास्ते को अपनाने का अंजाम हमेशा ही बुरा होता है

बूढ़ा आदमी, युवा पत्नी और चोर की कहानी का कहानी प्रकार (Story Type of Old man, Young wife and Thief Hindi Story)

यह कहानी नैतिक कहानियों के अंतर्गत आती है जिसमें यही बताया गया कि आप अपने फायदे के लिए किसी को धोखा देंगे तो कल कोई अपने फायदे के लिए आपको भी धोखा दे सकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. बूढ़ा किसान, जवान पत्नी और चोर की नैतिक कहानी क्या है?

इस कहानी का तात्पर्य ये है कि धोखेबाजी का फल हमेशा बुरा ही होता है। व्यक्ति जैसा करता है, वैसा ही फल उसे प्राप्त है। इसलिए, कहा जाता है कि हमेशा हर रिश्ते में ईमानदारी दिखानी चाहिए।

2. गलत रास्ते को चुनने का अंजाम क्यों बुरा होता है?

यदि किसी व्यक्ति को कोई चीज पाने की इच्छा है तो उसे हासिल करने के लिए गलत रास्ते को नहीं अपनाना चाहिए क्योंकि अंत में उसका परिणाम बुरा ही होता है। ईमानदारी से आपको सफलता देर से ही सही लेकिन हासिल जरूर होती है।

निष्कर्ष (Conclusion)

बूढ़ा किसान, जवान पत्नी और चोर की कहानी में ये बताया गया है कि कैसे लोग आपकी बेईमानी का फायदा उठा सकते हैं। हमें कभी भी किसी अनजान के ऊपर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि आपको पता भी नहीं चलेगा वो आपका फायदा कब उठा लेंगे और आपके पास चीजों को संभालने का समय तक नहीं रहेगा। जैसे किसान की जवान पत्नी की मूर्खता और जवान पुरुष से शादी करने के लालच ने उसे चोर के जाल में फंसा दिया और वह चोर उसका सारा जेवर और पैसा लूटकर ले गया।

यह भी पढ़ें:

प्यासे कौवे की कहानी (Story Of Thirsty Crow In Hindi)
ऊँट और सियार की कहानी (The Camel And The Jackal Story In Hindi)
लोमड़ी और सारस की कहानी (The Story Of The Fox And The Stork In Hindi)

समर नक़वी

Recent Posts

क्रिस्चियन लड़कों के लिए 180 नए और यूनिक नाम अर्थ के साथ

नामों की पसंद सबकी अलग-अलग हो सकती है जिसका कोई अंत नहीं है। आपको अपनी…

3 hours ago

लड़कियों के लिए 200+ सबसे नए और यूनिक हिन्दू नाम, अर्थ के साथ

मोक्ष प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म होने…

5 hours ago

लड़कों के लिए 200+ अद्वितीय हिन्दू नाम अर्थ के साथ

हिंदू धर्म एक धर्म से बढ़कर एक जीवन पद्धति है और इसका पालन भारत, नेपाल,…

1 day ago

200+ ईसाई लड़कियों के नाम अर्थ के साथ

आखिरकार वो दिन आ ही गया जब आपकी नन्ही परी ने इस दुनिया में कदम…

2 days ago

120+ गणेश चतुर्थी 2025 की शुभकामनाएं देने के लिए कोट्स, विशेस, मैसेज और स्टेटस

भगवान गणेश हिन्दू धर्म के सर्वश्रेष्ठ देवता माने जाते हैं और इनकी पूजा सबसे पहले…

2 days ago

अन्विका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anvika Name Meaning in Hindi

कई माता-पिता बच्चों का नाम रखने में बहुत ज्यादा सोचते नहीं हैं और ट्रेंडिंग या…

3 days ago