गर्भावस्था

सी-सेक्शन के बाद सीढ़ियां चढ़ते समय ध्यान रखने के टिप्स

सी-सेक्शन पेट की एक बड़ी सर्जरी होती है जिसके बाद शरीर को पूरी तरह ठीक होने के लिए कई हफ्ते लग जाते हैं। ऐसे में कई सारे काम ऐसे होते हैं जिन्हें करने से या तो मना किया जाता है या फिर बेहद सावधानी के साथ करने की सलाह दी जाती है। सीढ़ियां चढ़ना भी कुछ इसी तरह का काम है। आपके डॉक्टर निश्चित रूप से डिलीवरी के बाद एक सप्ताह या उससे ज्यादा समय तक सीढ़ियां न चढ़ने की सलाह देंगे। खुद को चोट पहुँचाकर आपको अपने ठीक होने की प्रक्रिया को धीमा नहीं करनी चाहिए, इसलिए जानिए कि सीढ़ियां चढ़ने से क्या प्रभाव पड़ सकता है और इसमें क्या सावधानियां रखनी चाहिए।

क्या आप सी-सेक्शन के बाद सीढ़ियां चढ़ सकती हैं?

डॉक्टर सर्जरी के बाद कुछ हफ्तों तक सीढ़ियां चढ़ने से मना करते हैं, क्योंकि शरीर को पूरी तरह से ठीक होने के लिए समय की जरूरत होती है। यदि किसी कारण आपको सीढ़ियां चढ़ना जरूरी हो, तो इसे बहुत देखभाल और सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। बेहतर होगा कि सीढ़ियों पर चढ़ने-उतरने की संख्या कम रखी जाए। यह भी आवश्यक है कि आप ऊपर चढ़ते समय और नीचे उतरते समय कुछ भी सामान लेकर न रहें। पारंपरिक रूप से डॉक्टर महिलाओं को सी-सेक्शन के बाद सीढ़ियों से बचने की सलाह ही देते हैं।

सी-सेक्शन के कितने दिनों बाद आप सीढ़ियां चढ़ सकती हैं?

किसी भी बड़ी सर्जरी के बाद पूरी तरह से ठीक होने के लिए समय की जरूरत होती है। डिलीवरी के बाद चार-पाँच दिन या कभी-कभी उससे अधिक समय अस्पताल में बिताने के बाद, यह स्पष्ट है कि आपके शरीर को स्वस्थ होने के लिए समय चाहिए। डॉक्टर सिजेरियन डिलीवरी वाली माओं के लिए कम से कम छह हफ्ते के आराम की सलाह देते हैं, क्योंकि चीरा खुलने का खतरा बना रहता है, और यह दर्दनाक इन्फेक्शन कारण बन सकता है। इसलिए यह स्पष्ट है कि सी-सेक्शन के बाद सीढ़ियों का उपयोग कुछ हफ्तों के बाद करना है।

सी-सेक्शन के बाद सीढ़ियों का उपयोग करते समय सावधानी के टिप्स

डिलीवरी के बाद का चरण एक महत्वपूर्ण समय होता है, और नई माँ का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। बच्चे को जन्म देने के बाद हर महिला को डिलीवरी की प्रक्रिया से उबरने और ठीक होने के लिए समय और देखभाल की आवश्यकता होती है, खासकर सी-सेक्शन के मामलों में ऐसा अधिक जरूरी है। सीढ़ियां चढ़ने-उतरने के लिए डॉक्टर जो महत्वपूर्ण टिप्स देते हैं, वे कुछ इस प्रकार होते हैं:

1. मदद लें

यह आवश्यक है कि जब आप एक बड़ी सर्जरी से उबर रही हों तो सीढ़ियां चढ़ते या उतरते समय जरूरत लगने पर किसी से मदद मांगने में संकोच न करें।

2. डिलीवरी के बाद मदद के लिए किसी को रख लें

डिलीवरी के बाद आपका शरीर ठीक भी हो रहा होता है और आप धीरे-धीरे रोज के कामकाज भी शुरू कर रही होती हैं, ऐसे में आपके परिवार के सदस्य आपके साथ होने चाहिए। हालांकि यदि ऐसा संभव नहीं है तो अपनी मदद के लिए दाई जैसी किसी महिला को रख लें, जो आपकी सब तरह से मदद कर सकती हो।

3. जल्दबाजी न करें

जल्दबाजी मत करिए, सर्जरी के बाद आपको कभी भी सीढ़ियां चढ़ने की या भारी सामान उठाने की जल्दी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे आपको चोट पहुँच सकती है और शरीर के ठीक होने की सफ्तार धीमी पड़ सकती है।

4. रेलिंग पकड़ें

सीढ़ियां चढ़ते या उतरते समय रेलिंग को पकड़कर चलें, क्योंकि कमजोरी के कारण यदि आपको चक्कर आए तो यह खतरनाक हो सकता है।

5. अँधेरे या कम रोशनी में सीढ़ियों पर न जाएं

इस बात का ध्यान रखें कि सीढ़ियों की जगह पर्याप्त रोशनी रहे ताकि लड़खड़ाने या गिरने की कोई संभावना न रहे।

6. लड़खड़ाने या फिसलने पर डॉक्टर को दिखाएं

सीढ़ियों से लड़खड़ाने या फिसलने जैसी छोटी घटनाओं की अनदेखी न करें। सी-सेक्शन के बाद किसी भी अंदरूनी चोट से बचने के लिए डॉक्टर को जरूर दिखा दें।

यदि आप सी-सेक्शन के चीरे के पास नीचे दिए गए लक्षण देखें तो ये इन्फेक्शन का संकेत हो सकते हैं, जिनके लिए आपको तुरंत डॉक्टर से मिलने की जरूरत होगी:

  • चीरे के पास लालिमा या सूजन हो
  • योनि से बदबूदार डिस्चार्ज हो
  • आपको 104 डिग्री फारेनहाइट से ज्यादा बुखार हो
  • आपको बहुत ब्लीडिंग हो रही हो
  • चीरे की जगह पर सामान्य से ज्यादा दर्द हो रहा हो
  • छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ या स्तनों में असामान्य दर्द हो

सी-सेक्शन के बाद सीढ़ियां चढ़ना तब तक सुरक्षित है जब तक आप सावधान और सहज हैं। यदि शरीर सीढ़ियों पर चढ़ने के लिए बहुत कमजोर है, तो आपको जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए। सी-सेक्शन के बाद सामान्य जीवन में वापस आने के लिए सावधानी भरे कुछ कदम आसानी से ठीक होने में आपकी मदद कर सकते हैं।

स्रोत व संदर्भ:

स्रोत १
स्रोत २

यह भी पढ़ें:

सिजेरियन के बाद योग करना
सिजेरियन डिलीवरी के बाद सोने की स्थिति

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध (Essay on Freedom Fighters in Hindi)

हमारा भारत आजाद देश है। लेकिन हमें यह आजादी बहुत आसानी से नहीं मिली है,…

6 hours ago

बाग पर निबंध (Essay on Park in Hindi)

हर बच्चे की जिंदगी में पार्क की अपनी ही एक खास जगह होती है। पार्क…

7 hours ago

मेरी पसंदीदा जगह पर निबंध (Essay On My Favourite Place In Hindi)

हर किसी के जीवन में एक ऐसी जगह होती है जो शांति, खुशी और अपनापन…

1 day ago

मुझे अपने परिवार से प्यार है पर निबंध ( Essay On I Love My Family In Hindi)

परिवार किसी के लिए भी सबसे अनमोल होता है। यही वह पहली जगह है जहाँ…

1 day ago

बस की यात्रा पर निबंध (Essay On Journey By Bus In Hindi)

बच्चों के लिए निबंध लिखना बहुत मजेदार और सीखने वाला काम है। यह उन्हें अपनी…

1 day ago

एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध (APJ Abdul Kalam Essay In Hindi)

ऐसी शख्सियत बहुत कम होती है जिनके होने से देश को उन पर गर्व हो,…

3 days ago