In this Article
गर्भावस्था के दौरान शरीर में बहुत सारे बदलाव होते हैं और डिलीवरी होने के बाद एक माँ को अपने पुराने शेप व साइज में आने में समय लगता है। सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद वजन कम कर पाना नॉर्मल डिलीवरी के बाद वजन कम करने से ज्यादा कठिन होता है क्योंकि सिजेरियन के बाद मांएं तभी एक्सरसाइज कर सकती हैं जब वे पूरी तरह से ठीक हो चुकी हों। डिलीवरी के बाद अपने पुराने आकार में आने के लिए योग करना ही सबसे बेस्ट है। योग करना बहुत आसान और प्रभावी भी होता है।
सी-सेक्शन के बाद एक्सरसाइज करना मना नहीं है पर इस बात पर ध्यान देना बहुत जरूरी है कि आपका शरीर एक ऑपरेशन से गुजरा है और जब तक आप पूरी तरह से ठीक न हो जाएं तब तक आपके लिए आराम करना बहुत जरूरी है। इसलिए एक्सरसाइज रूटीन बनाने के लिए आपको सही समय का इंतजार करने की जरूरत है।
सी-सेक्शन के दौरान एक महिला के पेट में चीरा लगाया जाता है और सर्जरी पूरी होने के बाद टांके भी लगाए जाते हैं जिसकी वजह से उनका काफी खून बह जाता है व उनमें खून की कमी होती है। इसलिए एक्सरसाइज करना शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके घाव और टांके पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
हाल ही में बनी माँ होने के नाते आप बहुत उत्साहित होंगी और डिलीवरी के बाद अपना वजन जल्दी से जल्दी कम करना चाहती होंगी। हालांकि इस दौरान आपको अपनी ताकत दोबारा से बढ़ाने और सर्जरी के घाव को पूरी तरह से ठीक होने तक का इंतजार करना चाहिए ताकि स्ट्रेचिंग या एक्सरसाइज करते समय आपको कोई भी हानि न हो।
सामान्य तौर पर एक महिला नॉर्मल डिलीवरी के लगभग 6 से 8 महीने के बाद योग करना शुरू कर सकती है। परंतु सी-सेक्शन के बाद योग कब शुरू करना चाहिए इस बारे में आपको डॉक्टर से सलाह लेने की आवश्यकता है। डॉक्टर पहले चेक करेंगे कि एक्सरसाइज करने के लिए आप में कितनी शारीरिक क्षमता है व आप अपने शरीर को कितना स्ट्रेस दे सकती हैं और उसके बाद ही वे आपको एक्सरसाइज करने के कुछ टिप्स और गाइडेंस दे सकते हैं। यदि डॉक्टर कहते हैं कि आप एक्सरसाइज कर सकती हैं तो आपको सरल आसन से योग करना शुरू कर देना चाहिए और फिर धीरे-धीरे अपने इस रूटीन को थोड़ा कठिन करती रहें। गर्भावस्था के बाद योग करना क्यों जरूरी है, आइए जानते हैं;
जब भी आप योग करें तो हमेशा आपको पहले बेसिक स्ट्रेचिंग और ब्रीथिंग एक्सरसाइज करने से शुरू करना चाहिए। इस दौरान आप बहुत ज्यादा एक्सरसाइज व स्ट्रेचिंग न करें और आप उतना ही करें जितनी आपकी शारीरिक क्षमता हो।
गर्भावस्था और डिलीवरी के बाद शरीर में दोबारा एनर्जी लाने और इसे मजबूत बनाने के लिए योग करना ही एक बेहतर उपाय है। सी-सेक्शन के बाद पेट के फैट को कम करने के लिए भी कई महिलाएं योग करती हैं। परंतु सिजेरियन के बाद जब आप पूरी तरह से ठीक हो जाएं तभी योग शुरू करना सही रहेगा।
विशेषकर डिलीवरी के बाद शारीरिक शक्ति बढ़ाने के लिए कठिन आसन करने से पहले कुछ सप्ताह तक आप सरल ब्रीदिंग एक्सरसाइज, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, ओम का जाप, श्वासासन और अन्य बेसिक स्ट्रेचिंग कर सकती हैं।
जब आप पूरी तरह से ठीक महसूस करने लगें तो रोजाना निम्नलिखित योगासन कर सकती हैं, आइए जानते हैं;
डिलीवरी के बाद लगभग 3-4 सप्ताह तक यह सभी आसन करने के बाद आपको कुछ कठिन योगासन करने चाहिए, जैसे ‘सूर्य नमस्कार’। पर इसकी शुरूआत तभी करें जब आप पूरी तरह से तैयार हों और आपकी सर्जरी का दर्द खत्म हो गया हो।
एक माँ होने के नाते विशेषकर तब जब आप ऑफिस भी जाती हैं तो आपके लिए एक बार में सभी एक्सरसाइज कर पाना कठिन हो सकता है। आप अपनी एक्सरसाइज के शेड्यूल को छोटा व सरल बना सकती हैं और इसे दो-तीन बार में कर सकती हैं। सी-सेक्शन के बाद कोई भी योगासन करते समय इस बात पर जरूर ध्यान दें कि इससे आपके शरीर में क्या प्रभाव पड़ रहा है और यदि आपको कोई भी असुविधा होती है तो तुरंत योग करना छोड़ दें। सही तरीके से योग करने के लिए आप शुरूआत में प्रोफेशनल योगा इंस्ट्रक्टर की मदद भी ले सकती हैं। गर्भवती महिलाओं को भी योग करने की सलाह दी जाती है।
एक माँ के लिए डिलीवरी के बाद अपने पुराने शेप में आना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे उसे अच्छा व कॉन्फिडेंट महसूस होता है और वह बच्चे की परवरिश से संबंधित चुनौतियों का सामना करने के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार रहती है। साथ ही अपने मस्तिष्क को भी शांत रख सकती है।
सी-सेक्शन सर्जरी के बाद रिकवरी होने में नॉर्मल डिलीवरी की रिकवरी से ज्यादा समय लगता है। इसलिए सर्जरी के बाद एक्सरसाइज या योग करते समय ज्यादा ध्यान देने और खयाल रखने की जरूरत पड़ती है। आपके लिए डिलीवरी के लगभग 6 सप्ताह बाद तक कोई भी कठिन एक्सरसाइज या पोज करने से बचना ही बेहतर होगा। सी-सेक्शन के बाद जल्दी ठीक होने के लिए आप अपने आहार को संतुलित रखने के साथ-साथ इसमें आवश्यक न्यूट्रिशन-युक्त खाद्य पदार्थ शामिल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
सिजेरियन के बाद पेट कम करने के लिए खास एक्सरसाइज
सिजेरियन डिलीवरी के बाद सोने की स्थिति
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…