च अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Ch Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

च अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Ch Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

हिंदी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है और इसमें 52 अक्षर होते हैं। अगर आपका बच्चा इंग्लिश मीडियम स्कूल में है तो उसे हिंदी के सारे अक्षरों की सटीक पहचान, उनका शुद्ध उच्चारण और हिंदी में पढ़ना थोड़ा कठिन लग सकता है। अगर आपकी मातृभाषा हिंदी है या आप धाराप्रवाह हिंदी बोलते हैं तो आप जरूर चाहते होंगे कि आपका बच्चा भी हिंदी का अच्छा जानकार हो। ऐसे में शुरुआत से ही बच्चे को हिंदी के अलग-अलग अक्षरों से शुरू होने वाले आम और लोकप्रिय शब्दों से परिचय कराना अच्छा रहता है। यह लेख च अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों पर आधारित है।
च अक्षर तालु की मदद से बोला जाता है और तालव्य श्रेणी में आता है। च अक्षर वाले शब्द हिंदी में बहुत बड़ी संख्या में हैं। इस लेख में च से शुरू होने वाले वे शब्द दिए गए हैं जो बच्चे के लिए याद करना आसान होगा। इससे उसकी हिंदी भाषा में रूचि बढ़ेगी और आपकी मुश्किल आसान होगी।

‘च’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

च से शुरू होने वाले ढेर सारे शब्द हैं इसलिए हमने इन शब्दों को अक्षरों की संख्या के अनुसार चार वर्गों में बांटा है। इस लेख में आपको च से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द, 3 अक्षर वाले शब्द, 4 अक्षर वाले शब्द और 5 अक्षर वाले शब्द मिलेंगे। आजकल बोलचाल की हिंदी में कई ऐसे शब्द भी इस्तेमाल होते हैं जो मूल रूप से अंग्रेजी भाषा के हैं। लिस्ट में ऐसे भी कुछ आम अंग्रेजी शब्द दिए गए हैं जिन्हें याद करना बच्चों के लिए फायदेमंद होगा।

‘च’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

सबसे पहले बच्चे को दो अक्षर वाले शब्द सिखाने चाहिए क्योंकि ये छोटे होते हैं और इसी वजह से जल्दी याद हो जाते हैं। च से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्दों की जानकारी नीचे दी गई है।

चल चक्र
चोटी चंग
चंद चंदा
चूल्हा चूहा
चीनी चाट
चंद्र चंपा
चाय चक्की
चढ़ चार
चौकी चश्मा
चना चप्पू
चाभी चर्चा
चील चांटा
चाँद चाक
चिह्न चालू
चिंता चिता
चिड़ा चिट्ठी
चोर चोरी
चित्र चित्त
चिर चींटी
चीकू चीख
चिढ़ चीरा
चीता चुप
चुभ चुल्लू
चूड़ी चुस्त
चूक चूँकि
चूना चूर्ण
चैत्र चैन
चोंच चोट
चौड़ा चौथा
चेस चेक
चर्च चीज़
चैट चेन
चीफ चेरी
चिप्स चार्ट

‘च’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

नीचे च से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द दिए गए हैं। दो अक्षर वाले शब्दों के बाद बच्चे को एक और अक्षर बढाकर नए शब्द सीखना आसान लगेगा।

चलना चरना
चंगुल चंचल
चंदन चंद्रमा
चांदनी चेहरा
चाशनी चखना
चटनी चढ़ाई
चढ़ाना चुगना
चम्मच चिमटा
चमड़ा चरखा
चुनना चौराहा
चरित्र चौंकना
चिंपांज़ी चीतल
चपटा चाबुक
चौदह चौबीस
चौंतीस चालीस
चौसठ चौरासी
चावल चौकोन
चालक चालाक
चिंगारी चिल्लाना
चिकित्सा चक्कर
चिढ़ना चादर
चिमनी चेतना
चिराग चिड़िया
चुंबक चुगली
चेअर चेंबर
चिकन चॉपर
चैरिटी चैप्टर
चैनल चार्जर

‘च’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

बच्चे को दो और तीन अक्षर वाले शब्द याद होने के बाद च से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्द सिखाएं। इस तरह वह थोड़े बड़े शब्द जानेगा और उसकी शब्दावली बढ़ेगी।

चिकनाई चारपाई
चकाचौंध चकराना
चकाचक चटकना
चमकीला चटपटा
चतुराई चतुर्भुज
चारधाम चिपकाना
चबूतरा चमत्कार
चमकना चरवाहा
चारागाह चवालीस
चापलूसी चिंतातुर
चिड़चिड़ा चिंघाड़ना
चिरंजीवी चिपचिपा
चीरफाड़ चुटकुला
चुकंदर चुनवाना
चुनौतियाँ चुपड़ना
चेतावनी चूहेदानी
चौकीदार चौतरफा
चॉकलेट चैंपियन
चांसलर चॉपस्टिक
चिटचैट चारकोल

‘च’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

छोटे बच्चों के लिए पाँच अक्षर वाले शब्द थोड़े ज्यादा बड़े हो सकते हैं लेकिन आठ साल की उम्र के बाद विद्यार्थियों के लिए ऐसे शब्द सीखना जरूरी है। इससे भाषा पर पकड़ अच्छी होती है और हिंदी में निबंध आदि लेखन बेहतर होता है। नीचे च से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द जानिए।

चकनाचूर चूनापत्थर
चमगादड़ च्यवनप्राश
चारदीवारी चुगलखोर
चिकित्सालय चित्रीकरण
चरणामृत चौधराइन
चरमराना चकत्तेदार
चिकनकारी चिकनाहट
चितकबरा चोरबाजार
चेकआउट चेयरमैन

 

जब भी बच्चे को किसी अक्षर की पहचान कराएं तो उससे शुरू होने वाले छोटे शब्द सिखाकर उस अक्षर के शुद्ध उच्चारण के लिए प्रेरित करें। धीरे-धीरे करके बोलचाल में प्रयोग होने वाले आम शब्द सीखकर बच्चा उस अक्षर से खुद भी नए शब्द खोजने लगेगा। अगर आपको इस लेख में बच्चों के लिए दी गई च अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों की जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही आपके सुझाव भी हम तक पहुचाएं।