छ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द | Chh Akshar Se Shuru Hone Wale Shabd

कुछ अक्षर ऐसे होते हैं जिनका उच्चारण इतना महत्वपूर्ण होता है कि यदि इन्हें शुद्ध न बोला जाए तो शब्द के अर्थ का अनर्थ हो सकता है। छ अक्षर का उच्चारण ऐसा ही है। बच्चों का बोलना शुरू करने पर तुतलाकर बोलना आम है। लेकिन यदि यह आदत आगे भी बनी रहे तो समस्या हो जाती है। बच्चों का एक निश्चित उम्र के बाद शुद्ध बोलना ही सही होता है। ऐसे में उन्हें सटीक उच्चारण के लिए प्रत्येक अक्षर से शुरू होने वाले अलग-अलग शब्दों को बोलना सिखाना चाहिए।

छ अक्षर तालव्य श्रेणी का अक्षर है। इसका अर्थ है कि इसके उच्चारण में तालु का प्रयोग होता है। वैसे तो छ अक्षर वाले शब्द हिंदी में सीमित संख्या में हैं लेकिन बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होते हैं। हमने यहां छ से शुरू होने वाले वो चुनिंदा शब्द दिए हैं जो आप अपने बच्चे को याद करा सकते हैं ताकि उसके शब्द उच्चारण में सुधार हो सके।

‘छ’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्द

लेख में छ से शुरू होने वाले शब्दों को अक्षरों की संख्या के अनुसार 4 प्रकारों में बांटकर दिया गया है – 2 अक्षर वाले शब्द, 3 अक्षर वाले शब्द, 4 अक्षर वाले शब्द और 5 अक्षर वाले शब्द। ये शब्द बोलचाल में बहुत काम आते हैं और इसलिए बच्चे को इन्हें याद करने से फायदा होगा। एक बार याद हो जाने के बाद बच्चा इन्हें खुद से पढ़ने और लिखने की कोशिश भी कर सकेगा।

‘छ’ से शुरू होने वाले 2 अक्षर वाले शब्द

बच्चे को दो अक्षर वाले शब्द सिखाने से शुरुआत करें क्योंकि ये छोटे होने के कारण जल्दी याद हो जाते हैं। ये सभी शब्द बहुत आम भी हैं और काम के भी हैं। छ से शुरू होने वाले दो अक्षर वाले शब्द हैं:

छात्र छात्रा
छह छाता
छठा छाती
छल छान
छम छूना
छंद छक्का
छड़ी छत
छींक छूट
छत्ता छठ
छत्र छाप
छप छुप
छोड़ छुरा
छर्रा छुरी
छल्ला छक
छाँह छाँव
छांछ छांट
छाया छापा
छान छीन
छिन छिद्र
छींट छुआ
छूत छैल
छोटा छोटी
छेड़ छेद
छेना छवि
छज्जा छड़
छोरा छोरी

‘छ’ से शुरू होने वाले 3 अक्षर वाले शब्द

दो अक्षर वाले शब्द याद करने के बाद बच्चा तीन अक्षर वाले शब्द आसानी से याद कर लेगा। छ से शुरू होने वाले तीन अक्षर वाले शब्द जानने के लिए आगे पढ़ें।

छांटना छंटाई
छापना छपाई
छिपना छींकना
छड़िया छतरी
छठवां छटाक
छत्तीस छब्बीस
छप्पन छियासी
छपाक छानना
छनना छप्पर
छलक छलना
छलांग छलनी
छलावा छाँटन
छावनी छिद्रित
छिछला छिनाना
छुआना छुआरा
छुपाना छुआता
छोड़ना छौंकना

‘छ’ से शुरू होने वाले 4 अक्षर वाले शब्द

दो और तीन अक्षर वाले शब्दों के बाद बच्चे को छ से शुरू होने वाले चार अक्षर वाले शब्द सिखाने का समय है। इस तरह वह बड़े शब्दों से परिचित होगा और उसकी शब्दावली बढ़ेगी।

छात्रालय छात्रावास
छत्रपति छिंदवाड़ा
छिदवाना छछूंदर
छापेमार छायांकन
छटपटा छत्तीसवाँ
छत्राकार छंदबद्ध
छद्मनाम छंदात्मक
छिटकना छितरना
छितराया छपवाना
छलकना छमछम
छापेमारी छायांकित
छायाचित्र छिड़कना
छिड़काव छिपकली
छियालीस छियासठ
छियानबे छुईमुई
छुआछूत छुटपन
छुरेबाजी छुटपुट
छुड़वाना छोड़कर

‘छ’ से शुरू होने वाले 5 अक्षर वाले शब्द

तीसरी कक्षा से विद्यार्थियों के लिए ऐसे शब्द सीखना जरूरी हो जाता है। इससे पैराग्राफ और निबंध आदि लेखन में मदद मिलती है। बच्चों के लिए छ से शुरू होने वाले पाँच अक्षर वाले शब्द नीचे दिए गए हैं।

छात्राध्यापक छिड़कवाना
छीछालेदर छीनाझपटी
छुड़वाकर छैलछबीला
छरछराना छपरखाट
छपछपाना छिदवाकर
छनछनाना छतरीधारी
छटपटाना छंटवाकर
छत्तीसगढ़ छतरपुर

 

भाषा हिंदी हो या कोई और एक दिन में नहीं बल्कि धीरे-धीरे एक-एक कदम बढ़ाकर ही सीखी जाती है। अक्षर की पहचान, स्वर और व्यंजन का भेद, वर्ण का सटीक उच्चारण और अंत में शुद्ध लेखन ये सभी भाषा पर पकड़ मजबूत करने के लिए जरूरी हैं। बच्चों को शुरुआत से ही हिंदी भाषा के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए पढ़ने की आदत भी लगाएं। इससे शब्द सामर्थ्य अच्छा होता है और व्याकरण की समझ भी विकसित होती है।

श्रेयसी चाफेकर

Recent Posts

अभय नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Abhay Name Meaning in Hindi

नाम हर व्यक्ति की पहली पहचान होता है, और इसलिए बच्चे के जन्म लेने से…

2 weeks ago

दृश्या नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Drishya Name Meaning in Hindi

क्या आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है या आपके घर में छोटा मेहमान…

2 weeks ago

अरहम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Arham Name Meaning in Hindi

हमारे देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और हर धर्म के अपने रीति-रिवाज…

2 weeks ago

ज्योत्सना नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jyotsna Name Meaning in Hindi

हर किसी के लिए नाम बहुत मायने रखता है। जब आप अपनी बेटी का नाम…

2 weeks ago

सारा नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Sara Name Meaning in Hindi

इन दिनों लड़कियों के कई ऐसे नाम हैं, जो काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अगर…

2 weeks ago

उर्मिला नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Urmila Name Meaning in Hindi

बच्चों के प्रति माता-पिता का प्यार और भावनाएं उनकी हर छोटी-छोटी बात से जुड़ी होती…

2 weeks ago