In this Article
हाइड्रोसेफेलस एक ऐसी स्थिति है, जो कि आमतौर पर जन्म से ही बच्चे के मस्तिष्क को प्रभावित करती है। यह सेंट्रल नर्वस सिस्टम को प्रभावित करने वाली सबसे आम बीमारियों में से एक है और एक हजार में से लगभग 2 बच्चों में यह स्थिति देखी जाती है। इस लेख में, हम हाइड्रोसेफेलस के बारे में विस्तार से जानेंगे और यह क्यों होता है, माता-पिता इसे कैसे ठीक कर सकते हैं और इस स्थिति के बावजूद बच्चे की देखभाल कैसे कर सकते हैं, यह समझेंगे।
हाइड्रोसेफेलस एक जटिल स्थिति है, जो कि नवजात शिशुओं को प्रभावित करती है और यह बहुत ही दुर्लभ होती है। कम उम्र से ही मस्तिष्क में समस्याएं होने के कारण, हाइड्रोसेफेलस के साथ जन्म लेने वाले बच्चों के सिर बड़े होते हैं। सेरेब्रॉस्पाइनल फ्लुइड (सीएसएफ) शरीर का एक प्राकृतिक हिस्सा होता है, जो कि पोषक तत्वों को मस्तिष्क तक पहुंचाने में मदद करता है और उसे तैरता हुआ रखकर, शॉक अब्जॉर्बर की तरह, सभी तरह के झटकों से सुरक्षित रखता है। मस्तिष्क खोपड़ी के अंदर स्थित इस सेरेब्रॉस्पाइनल फ्लुइड में तैरता रहता है, जिससे यह खोपड़ी की दीवारों पर होने वाले प्रभाव से सुरक्षित रहता है। खोपड़ी के अंदर अतिरिक्त फ्लुइड के रिटेंशन के कारण शिशु के मस्तिष्क में बहुत सूजन हो जाती है।
मस्तिष्क में कोरोइड प्लेक्सस में सीएसएफ का उत्पादन होता है और यह उसके अच्छे स्वास्थ्य और सही विकास में मदद के लिए बहुत जरूरी होता है। लेकिन अगर यह खोपड़ी के अंदर इकट्ठा होने लगे, तो मस्तिष्क में सूजन आ सकती है। मस्तिष्क में वेंट्रीकल्स नामक चैनल होते हैं और ये खोपड़ी में तरल पदार्थ की मात्रा को कम करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। सीएसएफ की अतिरिक्त मात्रा ब्लड स्ट्रीम में छोड़ दी जाती है। लेकिन इस बीमारी से ग्रस्त बच्चों में ऐसा नहीं होता है, इसलिए खोपड़ी के अंदर सूजन आ जाती है और इस स्थिति को सुधारने के लिए सर्जरी ही एकमात्र तरीका होता है।
हाइड्रोसेफेलस दो प्रकार के होते हैं, जो कि नवजात शिशुओं को प्रभावित करते हैं:
जहां हाइड्रोसेफेलस खोपड़ी के अंदर अतिरिक्त सीएसएफ के इकट्ठे होने के कारण होता है, वहीं यह इकट्ठा क्यों होता है, इसका कारण हाइड्रोसेफेलस के प्रकार पर निर्भर करता है।
शिशुओं में हाइड्रोसेफेलस के लक्षण आसानी से देखे जा सकते हैं, उनमें से कुछ नीचे दिए गए हैं:
सिर का आकार दिन प्रतिदिन एक अप्राकृतिक ढंग से बढ़ता जाता है। बच्चे के सिर पर ऊपर की ओर आपको एक मुलायम स्पॉट महसूस होगा और हर दिन इस स्पॉट का आकार बढ़ता जाएगा। जल्द ही सिर का आकार बाकी के शरीर की तुलना में बेमेल लगने लगेगा।
जब दिमाग के फैलने के कारण बच्चे की खोपड़ी स्प्लिट हो जाती है, तब पेरेंट्स सिर के ऊपर टांकों जैसे सीम्स नोटिस कर सकते हैं। ये टाँकें भी कुछ दिनों के बाद चौड़े होते हुए नजर आते हैं।
बच्चे की आंखें स्थाई रूप से झुकी हुई दिखती हैं और बच्चा हमेशा नीचे देखता रहता है और आंखों को अधिक घुमाता नहीं है।
जब मस्तिष्क की सूजन अपनी गति पकड़ लेती है, तब बच्चे को भूख कम लगती है। जिसके कारण उसके खाने-पीने की आदतों में बदलाव देखा जाता है। इस स्तर पर अगर आप उसे खिलाने की कोशिश करती हैं, तो उसे तुरंत उल्टी आने लगती है।
आपका बच्चा अधिक चिड़चिड़ा होने लगता है और कम उम्र में ही दौरे भी एक आम स्थिति बनने लगती है।
अगर आपको अपने बच्चे में ऊपर दिए गए लक्षण नजर आते हैं, तो जितनी जल्दी हो सके, उसे डॉक्टर के पास लेकर जाना चाहिए।
जब बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाता हैं, तो वह कुछ टेस्ट की मदद से सही नतीजे पर पहुंच पाते हैं और बीमारी की पहचान कर पाते हैं। ये टेस्ट नीचे दिए गए हैं:
डॉक्टर के द्वारा लिया जाने वाला पहला कदम होगा, बच्चे के सिर का आकार मापना और यह देखना कि इस उम्र के लिए यह आकार सामान्य है या नहीं, आंखों के झुकाव की भी जांच की जाएगी और सिर की पूरी जांच की जाएगी। सिर के ऊपर मुलायम स्पॉट और सूजन की भी जांच की जाएगी।
सिर के ऊपर अल्ट्रासाउंड प्रोब रखकर, डॉक्टर खोपड़ी के अंदर मस्तिष्क की तस्वीर लेने में सक्षम हो पाएंगे। इससे उन्हें तरल पदार्थ के जमाव की मात्रा के बारे में समझने में मदद मिलेगी।
आमतौर पर, सीटी स्कैन के नाम से प्रसिद्ध, इस टेस्ट में अलग-अलग एंगल से एक्स-रे लिया जाता है, ताकि मस्तिष्क की 3डी तस्वीर मिल सके। बच्चे को बेहोश किया जा सकता है, ताकि स्कैन के दौरान वह स्थिर रहे (यह प्रक्रिया 20 मिनट तक चल सकती है)।
रेडियो वेव्स के माध्यम से डॉक्टर मस्तिष्क की मौजूदा स्थिति की बेहद सटीक तस्वीरें ले पाएंगे। इस्तेमाल की गई मशीन के अनुसार इसमें 5 मिनट या फिर 1 घंटे तक का समय भी लग सकता है।
ऊपर दिए गए टेस्ट जन्म के बाद बच्चे में हाइड्रोसेफेलस की पहचान के लिए होते हैं, वहीं एम्नियोसेंटेसिस बच्चे के जन्म से पहले इस स्थिति को पहचानने में डॉक्टर्स की मदद कर सकता है। एमनियोटिक सैक से फ्लूइड लेकर डॉक्टर किसी प्रकार के जेनेटिक म्यूटेशन की जांच कर सकते हैं, जिससे बच्चे के जन्म से पहले बच्चे में वेंट्रीकुलोमेगली जैसी स्थिति का संकेत मिल सकता है। इस प्रकार माता-पिता बच्चे के जन्म के बाद तुरंत इस स्थिति से निपटने के लिए तैयार रह सकते हैं।
चाहे शिशु हो या बुजुर्ग, किसी के लिए भी हाइड्रोसेफेलस का नॉन-इनवेसिव इलाज उपलब्ध नहीं है। सिर के अंदर के दबाव को खत्म करने की जरूरत होती है, इसलिए यह प्रक्रिया निश्चित रूप से चीरे युक्त बड़ी सर्जरी होती है। बच्चों में हाइड्रोसेफेलस के इलाज के दो तरीके होते हैं:
इस प्रक्रिया में वेंट्रीकल्स के नीचे की ओर एक होल बनाया जाता है, ताकि सिर में मौजूद अतिरिक्त सीएसएफ को मस्तिष्क से बाहर निकाला जा सके। चैनल्स के बीच मूवमेंट को आसान बनाने के लिए वेंट्रीकल्स के बीच भी छेद किए जा सकते हैं। आमतौर पर इसे शंट में एक वैकल्पिक इलाज की विधि के रूप में किया जाता है।
शिशुओं में हाइड्रोसेफेलस के इलाज के लिए इसी तरीके को प्राथमिकता दी जाती है। शंट एक लंबी नली होती है, जिसमें एक वाल्व होता है, इसके इस्तेमाल से नली के द्वारा फ्लुइड के बहाव को नियंत्रित किया जाता है। इसे ऑपरेशन के माध्यम से मस्तिष्क में इन्सर्ट किया जाता है और यह सामान्य दर पर सही दिशा में सीएसएफ के बहाव में मदद करता है। इस शंट का दूसरा सिरा एब्डोमिनल कैविटी या चेस्ट में डाला जाता है, जहां सीएसएफ अधिक तेज गति से ब्लड स्ट्रीम में अब्जॉर्ब हो जाता है। इसलिए, ऐसे मामलों में, सीएसएफ मस्तिष्क से निकल कर सीधा एब्डोमिनल कैविटी में चला जाता है। यदि बच्चे में, शंट इंप्लांट किया जाए, तो उसकी स्थिति को मॉनिटर करने के लिए, नियमित रूप से डॉक्टर के पास चेकअप के लिए ले जाया जाता है, यदि यह प्लांट परमानेंट हो तब भी।
चूंकि शंट इनवेसिव प्रक्रिया होती है और काफी खतरनाक भी होती है, इसलिए इलाज के कुछ अन्य विकल्प भी होते हैं, जो आपके बच्चे की स्थिति के अनुसार काम कर सकते हैं। ये नीचे दिए गए हैं:
किसी इंवेसिव सर्जिकल प्रक्रिया के मामले की तरह, शिशुओं में हाइड्रोसेफेलस के इलाज से कई खतरे जुड़े होते हैं। इनमें से कुछ खतरे और सीमाएं नीचे दी गई हैं:
बच्चे में हाइड्रोसेफेलस की पहचान, चाहे गर्भावस्था के दौरान हुई हो या जन्म के बाद, इसका इलाज एक ही होता है। हालांकि आपको यह सुनिश्चित करना पड़ता है, कि इलाज के बाद घर पर वह अच्छी तरह से रिकवर हो जाए, ताकि वह बिना किसी नुकसान के अच्छी तरह से बढ़ सके:
बच्चों में हाइड्रोसेफेलस सबसे कठिन स्थितियों में से एक है। लेकिन अगर शुरुआत में इसका इलाज हो जाए, तो बच्चे बड़े होकर सामान्य जीवन जी सकते हैं। हालांकि शंट को मेंटेन करना आसान नहीं है, पर फिर भी यह आपके बच्चे के जीवन के किसी अन्य पहलुओं पर कोई प्रभाव नहीं डालता है। इसलिए अगर आपको बच्चे के विकास या उसके व्यवहार में कुछ भी गलत महसूस होता है, तो उसे डॉक्टर के पास लेकर जाएं।
यह भी पढ़ें:
नियोनेटल हेपेटाइटिस: कारण, लक्षण और इलाज
शिशुओं में हाइड्रोनेफ्रोसिस: कारण, लक्षण और इलाज
छोटे बच्चों में ब्रोंकाइटिस: कारण, लक्षण, जोखिम और उपचार
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…