शिशु

शिशुओं में रोसियोला (सिक्स्थ डिजीज)

रोसियोला या सिक्स्थ डिजीज, एक बहुत ही संक्रामक बीमारी है, जो कि शिशुओं और छोटे बच्चों को प्रभावित करती है। यह बीमारी वयस्कों को भी हो सकती है, लेकिन इसकी संख्या कम होती है। यह शिशुओं में आम होता है और आमतौर पर सौम्य होता है और आसानी से इसका इलाज किया जा सकता है। 

रोसियोला एक माइल्ड इंफेक्शन है, जो कि हर्पीस वायरस के दो स्ट्रेंस से होता है। यह 3 से 5 दिनों तक रहता है और पूरे शरीर पर फैले हुए लाल रैशेस और तेज बुखार इसके सबसे आम संकेत हैं। 

रोसियोला क्या है?

जैसा कि ऊपर बताया गया है, सिक्स्थ डिजीज या रोसियोला, एक बेहद इनफेक्शियस बीमारी है, जो कि 9 महीने से लेकर 5 साल तक के आयु वर्ग के बच्चों में आमतौर पर पाई जाती है। यह संक्रामक बीमारी हालांकि सौम्य होती है और हर्पीस जैसे ही वायरस से होती है। वायरस का यह प्रकार आमतौर पर ह्यूमन हर्पीस वायरस 6 या ह्यूमन हर्पीस वायरस 7 से होता है। 

बच्चों में यह संक्रमण होने का सबसे आम माध्यम है, या तो गर्भावस्था के दौरान मां के द्वारा या शिशु के सलाइवा के द्वारा। रोसियोला की मौजूदगी तेज बुखार और रैशेस जैसे लक्षणों के द्वारा या कभी-कभी ब्लड टेस्ट के द्वारा सुनिश्चित की जाती है। 

छोटे बच्चों और टॉडलर में रोसियोला के क्या कारण होते हैं?

अधिकतर मामलों में रोसियोला ह्यूमन हर्पीस वायरस 6 के कारण होता है। अन्य वायरस जिसके कारण रोसियोला हो सकता है, वह है ह्यूमन हर्पीस वायरस 7। इन्हें कलेक्टिव रूप से रोसियोलोवायरस के नाम से जाना जाता है। जैसा कि पहले बताया गया है, यह इंफेक्शन ज्यादातर सौम्य होता है, लेकिन ज्यादातर मामलों में यह काफी संक्रामक होता है। रोसियोला होने का सबसे आम कारण होता है, बच्चे के रहने या खेलने की जगह में पहले से ही मौजूद वायरस से संपर्क होना। लार या रेस्पिरेटरी सिस्टम आमतौर पर बच्चों में इस वायरस से संपर्क के लिए जिम्मेदार होते हैं। चूंकि रोसियोला ज्यादातर व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से फैलता है, ऐसे में यदि स्वस्थ शिशु और संक्रमित शिशु दोनों एक ही खिलौने को चबाकर खेलते हैं, तो ऐसे में यह वायरस फैल सकता है। 

कुछ मामलों में, रोसियोला से संपर्क होने पर रैश और बुखार के बजाय केवल बुखार होता है। माता-पिता और देखभाल करने वाले लोगों को सावधान रहना चाहिए, विशेषकर अगर बच्चा रोसियोला से संक्रमित किसी अन्य बच्चे के संपर्क में आया हो तो। 

रोसियोला के क्या लक्षण होते हैं?

रोसियोला के लक्षण नीचे दिए गए हैं: 

1. बुखार

शिशुओं में रोसियोला के सबसे आम लक्षणों में बुखार (अक्सर 103 डिग्री फारेनहाइट तक) शामिल है, जो कि अचानक होता है और शरीर को कमजोर बना सकता है। रोसियोला आमतौर पर 3 से 5 दिनों तक रहता है। 

2. रैश

पूरे शरीर में या किस खास जगह में होने वाला रैश इसका एक अन्य लक्षण है। लाल या गुलाबी रंग का यह रैश ठीक होने में समय ले सकता है। आमतौर पर शुरुआत में यह रैश छाती पर दिखता है, जो कि धीरे-धीरे बच्चे के पेट और पीठ तक फैलते हुए, अंत में हाथों और गर्दन तक भी पहुंच जाता है। 

3. कोई लक्षण न दिखना

कई रिपोर्टेड मामलों में रोसियोला के बिल्कुल भिन्न लक्षण दिखते हैं। भिन्न का मतलब यहां पर है – गैरमौजूदगी। बुखार और रैश, जो कि इस संक्रमण को परिभाषित करने वाले आम लक्षण हैं, कभी-कभी बिल्कुल भी नहीं दिखते हैं, जिससे इस बीमारी की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। 

4. सर्दी और डायरिया

अगर आपका बच्चा सिक्स्थ डिजीज से ग्रस्त बच्चे के संपर्क में आया हो, तो आपको रोसियोला के लिए इन पर भी ध्यान देना चाहिए। कई बार यदि तेज बुखार या रैश ना दिखें, तो अन्य संकेतों में बहती हुई नाक, गले में दर्द, बच्चों में चिड़चिड़ापन, खांसी, लिम्फ नोड्स में सूजन, भूख की कमी और डायरिया के मामले दिख सकते हैं। 

5. बेहोशी

अगर स्थिति गंभीर हो जाए, तो फीवर फिट या फेब्राइल सीजर इस बीमारी के अन्य लक्षण हैं। अगर रोसियोला गंभीरता के इस स्तर पर पहुंच जाए, तो आपको तुरंत डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए। 

रोसियोला के जोखिम

  • आमतौर पर थोड़े बड़े शिशुओं में रोसियोला का ज्यादा खतरा होता है, क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम आमतौर पर कमजोर होता है। चूंकि इन बच्चों के शरीर में एंटीबॉडीज को पूरी तरह से विकसित और मजबूत होने के लिए समय नहीं मिला होता है, इसलिए उनमें इस बीमारी के होने का खतरा अधिक होता है। वहीं छोटे शिशुओं में गर्भाशय में मां के द्वारा बनाए गए एंटीबॉडीज के कारण इस संक्रमण का खतरा कम होता है, जो कि उन्हें कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं।
  • चूंकि गर्भावस्था के दौरान शिशु अपनी मां के द्वारा इस बीमारी से भी संक्रमित हो सकते हैं, ऐसे में मां को अपनी और अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए, कि वह किस तरह के वातावरण में जा रही है।

रोसियोला की पहचान

  • जैसा कि पहले बताया गया है, अचानक आने वाले तेज बुखार के द्वारा रोसियोला की पहचान की जाती है। इसके साथ गले में खराश, खांसी, बहती हुई नाक और अन्य संकेत भी बच्चों में होने वाले किसी भी बीमारी की शुरुआत में देखे जा सकते हैं।
  • तेज बुखार के बाद होने वाला लाल या गुलाबी रैश, जो कि कुछ मामलों में बुखार के बिना भी हो जाता है, रोसियोला की पहचान का एक तरीका है।
  • चूंकि रोसियोला ऊपर दिए गए संकेतों के बिना भी हो सकता है, ऐसे में कभी-कभी डॉक्टर रोसियोला की पहचान के लिए ब्लड टेस्ट करने की सलाह देते हैं।

रोसियोला की जटिलताएं

  • हालांकि रोसियोला आमतौर पर एक सौम्य इंफेक्शन होता है, फिर भी कुछ गंभीर मामलों में बच्चों में फीवर फिट या फेब्राइल सीजर हो सकते हैं।
  • आपका बच्चा बेहोश हो सकता है, कुछ समय के लिए अपने बॉवेल मूवमेंट पर नियंत्रण खो सकता है और बेहोशी के अन्य आम संकेत उसमें दिख सकते हैं।
  • हालांकि ऐसे सीजर आमतौर पर जानलेवा नहीं होते हैं, फिर भी ऐसे में मेडिकल मदद लेना जरूरी माना जाता है।
  • रोसियोला बच्चे के इम्यून सिस्टम पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। अगर आपके बच्चे को रोसियोला हुआ है, तो आपको संतुलित भोजन के द्वारा बच्चे के लिए मजबूत इम्यून सिस्टम बनाने का पूरा प्रयास करना चाहिए।

रोसियोला के उपलब्ध इलाज

  • ज्यादातर अन्य वायरस की तरह ही रोसियोला की भी ऐसी कोई हार्ड एंड फास्ट दवा नहीं है, जो कि एक ही कोर्स के बाद इसे ठीक कर दे।
  • बुखार के लिए एंटीपायरेटिक के रूप में दवाएं मिल सकती हैं, आमतौर पर एसिटामिनोफेन जैसी ओवर-द-काउंटर दवाएं। बच्चे को ऐसी कोई दवा देने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है।
  • जिन बच्चों को रोसियोला का बुरा अनुभव रहा हो, उन बच्चों को डॉक्टर गान्सिक्लोवीर प्रिस्क्राइब कर सकते हैं, क्योंकि यह बच्चों में इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है।

रोसियोला के लिए होम रेमेडीज

चूंकि शिशुओं में रोसियोला का इलाज करने के लिए कोई विशेष तरीका उपलब्ध नहीं है, इसलिए ऐसे में इसे खुद ही ठीक होने देना चाहिए। 

लेकिन, चूंकि आपका बच्चा लक्षणों के कारण चिड़चिड़ा और कमजोर महसूस कर सकता है, इसलिए यह आपके ऊपर है, कि आप हर संभव प्रयास करके अपने बच्चे को आराम महसूस कराएं। 

  • सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें, कि बच्चे को साफ और सूखे वातावरण में रखें।
  • भरपूर आराम, भरपूर तरल पदार्थ और भरपूर प्यार निश्चित रूप से आपके बच्चे को जल्दी ठीक होने में मदद करेंगे।
  • अगर गर्मियों में आपके बच्चे को रोसियोला हो जाता है, तो गुनगुने पानी के साथ उसे स्पंज बाथ दे सकते हैं। इससे बच्चे को ठंडक महसूस होगी।

रोसियोला रैश कितने लंबे समय तक रह सकता है?

हालांकि रैशेस ठीक होने का कोई निश्चित समय नहीं है। मां 7 से 10 दिनों के अंदर रैश के ठीक होने की उम्मीद कर सकती है। इसके अलावा त्वचा की सेंसिटिविटी के साथ-साथ इलाज का स्तर भी यह निर्धारित करता है, कि रैश कब तक रहेगा। 

क्या रोसियोला संक्रामक होता है?

हां, रोसियोला खतरनाक हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है, लेकिन यह बहुत ही संक्रामक होता है। संक्रमित सतहों से संपर्क, त्वचा से त्वचा के संपर्क, सलाइवा के साथ-साथ रेस्पिरेटरी सिक्रेशन से संपर्क होने से यह बीमारी फैल सकती है। 

इसका इनक्यूबेशन पीरियड क्या होता है?

रोसियोला का इनक्यूबेशन पीरियड आमतौर पर हर बच्चे में भिन्न हो सकता है। हालांकि अधिकतर स्टडीज यह दर्शाती हैं, कि शिशुओं में गंभीर मामलों में रोसियोला का इनक्यूबेशन पीरियड 14 दिनों तक हो सकता है, तो वहीं सौम्य मामलों में यह 5 से 7 दिनों तक होता है। 

रोसियोला इन्फैंटम से कैसे बचा जा सकता है?

रोसियोला उन बीमारियों में से एक है, जिसे न तो दवाओं के साथ ठीक किया जा सकता है और न ही इसके लिए किसी तरह की वैक्सीन उपलब्ध है, जो कि वायरस से होने वाले संक्रमण को रोक सके। लेकिन कुछ बेसिक सावधानियां बरतकर, इस वायरस से काफी हद तक बचा जा सकता है। 

इसके लिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए, कि आपका बच्चा किसी ऐसे बच्चे के संपर्क में न आए, जो कि पहले से ही रोसियोला से संक्रमित हो। अगर आपके बच्चे को इस वायरस का संक्रमण हो जाता है, तो उसे वातावरण की कठोर परिस्थितियों से दूर रखें, क्योंकि इससे आगे चलकर उसकी इम्यूनिटी खराब हो सकती है। पूरे घर में स्वस्थ आदतों को अपनाकर वायरस से बचने में मदद मिल सकती है। 

डॉक्टर को कब बुलाएं?

रोसियोला के संक्रमण के शुरुआती संकेत दिखने पर ही, डॉक्टर को बुला लेना सबसे अच्छा होता है। इसकी शुरुआत पर आपको निम्नलिखित संकेत दिख सकते हैं: 

  • बुखार: अचानक आने वाला तेज बुखार खतरे की घंटी हो सकती है।
  • रैश: चिकने या उभरे हुए लाल या गुलाबी रंग के रैश होना।
  • अन्य लक्षण: बहती हुई नाक, फेब्राइल सीजर, भूख की कमी, इरिटेशन का बढ़ना, कमजोरी आदि।

रोसियोला बच्चों में होने वाली एक आम बीमारी है, जो कि आमतौर पर गंभीर खतरा पैदा नहीं करती है। लेकिन बच्चे पर ध्यान पूर्वक नजर रखना जरूरी है और अगर लक्षण गंभीर होने लगे, तो डॉक्टर से सलाह लेना भी जरूरी है। 

यह भी पढ़ें: 

छोटे बच्चों में टॉर्टिकॉलिस
शिशुओं में एडवर्ड सिंड्रोम होना
शिशुओं में हाथ, पैर और मुंह की बीमारी

पूजा ठाकुर

Recent Posts

बच्चों के लिए गणेश जी की रोचक कहानियां

हिन्दू धर्म में सभी देवी-देवताओं में गणपति का स्थान सबसे प्रथम आता है। वैसे तो…

8 hours ago

पिता दिवस पर ससुर के लिए कोट्स, विशेस और मैसेज l Father’s Day Wishes, Messages & Quotes for Father-In-Law In Hindi

जब कोई शादी के बाद एक नए परिवार का हिस्सा बनता है, तो शुरुआत में…

9 hours ago

बच्चे के होंठ कांपना – कारण, लक्षण और उपचार | Baby’s Lip Quivers – Causes, Signs, and Treatments In Hindi

बच्चा होने के बाद माता-पिता की सारी दुनिया उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगती है। ऐसे…

1 day ago

120+ पत्नी के लिए धन्यवाद संदेश और कोट्स | Thank You Messages and Quotes for Wife In Hindi

हर पति के लिए जरूरी है कि वो अपनी पत्नी को हर दिन खास महसूस…

1 day ago

बच्चों के लिए रामायण की 16 अनूठी कहानियां

वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण हमारे देश का सबसे प्राचीन महाकाव्य है । इसे संस्कृत भाषा…

4 days ago

बच्चों के लिए श्री कृष्ण के बचपन की 18 बेहतरीन कहानियां

कहानियां सुनाना न केवल माता–पिता और बच्चों के बीच संबंध को और गहरा करने का…

4 days ago