In this Article
पेरेंट्स अक्सर अपने बच्चों की केयर बेस्ट तरीके से करते हैं ताकि उन्हें कोई भी चोट न लगे और न ही कोई समस्या हो। हालांकि बच्चों का बीमार पड़ना या उसे चोट लगना बहुत आम है। यदि आपका बच्चा बीमार पड़ जाता है तो क्या आप घबरा जाती हैं? क्या आप उसे हर छोटी-मोटी चोट के लिए तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाती हैं? यदि समस्या गंभीर नहीं है और इसका उपचार घर में ही किया जा सकता है तो आपको इसके लिए तैयार रहना चाहिए। इसलिए यदि बच्चा गिर जाता है या उसे चोट लगती है तो फर्स्टएड किट आपके पास जरूर होनी चाहिए। पर बच्चों की फर्स्ट एड किट में क्या क्या-क्या शामिल होना चाहिए, आइए जानें।
पेरेंट्स होने के नाते आप अपने बच्चे की हेल्थ की बहुत चिंता करती होंगी पर जब बच्चा क्रॉल करने या चलने लगता है तो किसी भी समस्या या चोट को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए आपको अपने घर में एक फर्स्ट एड किट रखनी चाहिए ताकि किसी भी समस्या को नजरअंदाज न किया जा सके। छोटे बच्चों को अक्सर चोट लगती रहती है या उन्हें मेडिकल समस्याएं होती रहती हैं, जैसे फ्लू, जुकाम, पेट में कीड़े होना आदि। घर में फर्स्ट एड किट रखने से आपको बच्चे की केयर के लिए तुरंत मदद मिल सकती है। कई बार चोट या बीमारियों को बिना डॉक्टर के घर में ही मैनेज किया जा सकता है। कभी-कभी बच्चों को अच्छा महसूस करने के लिए सिर्फ आपके प्यार और फर्स्ट एड की जरूरत होती है। हालांकि आपको छोटी समस्याओं व गंभीर समस्याओं में अंतर समझने की जरूरत है। ऐसा इसलिए है क्योंकि गंभीर समस्याएं घर में मैनेज नहीं हो सकती हैं और उन्हें ठीक करने के लिए डॉक्टर की मदद लेना जरूरी है।
अक्सर पेरेंट्स सोचते हैं कि उन्हें फर्स्ट एड किट खरीदनी चाहिए या खुद तैयार करनी चाहिए। खैर हम यह सलाह देंगे कि आप मार्केट में उपलब्ध फर्स्ट एड किट भी खरीद सकती हैं और उसमें बच्चे की जरूरत के कुछ एक्स्ट्रा प्रोडक्ट्स रख सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ फर्स्ट एड किट मेडिकल चीजों के साथ आती है और उनमें इमर्जेंसी चीजें नहीं होती है जिनकी आपको जरूरत पड़ सकती है। इसलिए आप मार्केट से किट खरीदें और उसमें अपनी आवश्यकताओं के अनुसार चीजें शामिल करती रहें।
हम सलाह देंगे कि आप फर्स्ट एड किट को एक सूखी जगह पर, गर्मी और धूप से दूर रखें। इसके अलावा किट को ऐसी जगह पर रखें जहाँ बच्चे न पहुँच पाएं। अलग-अलग दवाओं के मेजरिंग कप भी साथ में रखें, जैसे खांसी का सिरप, बुखार की दवा और कुछ दवाएं जिसकी सही डोज आप बच्चे को दे सकती हैं। आप किट में अलग-अलग दवा और ऑइंटमेंट की एक्सपायरी डेट चेक करती रहें और एक्सपायर हुई दवा को तुरंत बदल दें।
यद्यपि कुछ दवाओं की सही डोज जानने के लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि ओवरडोज की वजह से बेबी को कोई भी हानि न हो और दवा की कम मात्रा से समस्या उचित रूप से ठीक नहीं होगी। इसलिए डॉक्टर सही डोज देने में आपकी मदद कर सकते हैं।
बच्चे के लिए फर्स्ट एड किट तैयार करने की चेकलिस्ट यहाँ दी गई है, आइए जानें;
बच्चे की फर्स्ट एड किट के लिए ऊपर कुछ चीजें बताई गई हैं जिसे आपको अपनी किट में जरूर शामिल करना चाहिए।
खैर यह सब आपकी लाइफस्टाइल और जरूरतों पर निर्भर करता है। यदि चाहें तो आप बड़ों व बच्चों के लिए अलग-अलग फर्स्ट एड किट तैयार कर सकती हैं। यदि आप बच्चे के साथ ज्यादातर ट्रैवल करती हैं तो भी आपको बच्चे के लिए अपने साथ फर्स्टएड किट रखनी चाहिए। आप अपने घर में एक बड़ा फर्स्ट एड किट भी रख सकती हैं जिसमें सभी चीजें शामिल होंगी और एक छोटे से बैग में फर्स्ट एड के कुछ आइटम रखें जिसे आप अपनी कार में भी रख सकती हैं। आप कितनी भी फर्स्ट एड किट अपने पास रख सकती हैं पर यह जरूरी है कि उसका ढक्कन अच्छी तरह से बंद होना चाहिए और यह घर में बच्चों से दूर रखा होना चाहिए। घर में छोटे बच्चे या टॉडलर्स फर्स्ट एड किट को हाथ लगा सकते हैं और इससे उन्हें हानि भी हो सकती है।
बच्चे की देखभाल के लिए हम अक्सर चीजों को इमर्जेंसी में जरूर रखते हैं। हालांकि हम यही सलाह देंगे कि इमर्जेंसी के समय में आपका शांत रहना ही जरूरी नहीं है बल्कि आप साथ ही कुछ आवश्यक चीजें भी कर सकती हैं। इमर्जेंसी के समय आपको क्या करना चाहिए आइए जानें;
ऊपर बताए हुए टिप्स किसी भी इमर्जेंसी में आपकी प्रभावी रूप से मदद कर सकते हैं। बच्चे मनमौजी होते हैं और नहीं पता कि कब आपको उनके लिए मेडिकल केयर की जरूरत पड़ जाए। इसलिए पेरेंट्स होने के नाते आपको हर मेडिकल समस्या के लिए पहले से तैयार रहने की जरूरत है।
पेरेंट्स डॉक्टर नहीं होते हैं पर वे समझते हैं कि उनके बच्चे के लिए क्या सही है और इसलिए कोई इमर्जेंसी होने पर मेडिकल मदद लेना जरूरी है। पेरेंट्स होने के नाते आपको डॉक्टर से सभी दवाओं, ऑइंटमेंट और बेसिक मेडिसिन के बारे में भी जानना चाहिए ताकि आप इसे बच्चे के लिए सुरक्षित रूप से उपयोग कर सकें। हम यह सलाह देंगे कि डॉक्टर से बिना पूछे आप बच्चे के लिए कोई भी दवा, ऑइंटमेंट या ट्रीटमेंट का उपयोग न करें।
हिंदी वह भाषा है जो हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है। बच्चे की…
बच्चों को गिनती सिखाने के बाद सबसे पहले हम उन्हें गिनतियों को कैसे जोड़ा और…
गर्भवती होना आसान नहीं होता और यदि कोई महिला गर्भावस्था के दौरान मिर्गी की बीमारी…
गणित के पाठ्यक्रम में गुणा की समझ बच्चों को गुणनफल को तेजी से याद रखने…
गणित की बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए पहाड़े सीखना बेहद जरूरी है। खासकर बच्चों…
10 का पहाड़ा बच्चों के लिए गणित के सबसे आसान और महत्वपूर्ण पहाड़ों में से…