शिशु

क्रिस्चियन लड़कियों के लिए 200 यूनिक और नए नाम

आखिरकार वो दिन आ ही गया जब आपकी नन्ही परी ने जन्म लिया है।जाहिर है माता-पिता होने के नाते इस समय आप दोनों बहुत उत्साहित होंगे। बेटी का नाम रखने के लिए इस समय तक आपने बेबी नेम्स बुक पढ़ ली होगी, इंटरनेट भी में सर्च कर लिया होगा और आपको अपनी बेटी का नाम रखने के लिए बहुत सारी सलाह भी मिल गई होंगी पर क्या आपको कोई नाम पसंद आया? माता-पिता की तरफ से नाम एक ऐसा अनोखा तोहफा है जिसे बच्चा जीवन भर अपने साथ ही रखता है। 

इसलिए आपको अपनी बेटी का एक बेस्ट नाम ही चुनना होगा। यहाँ हमने कुछ क्रिस्चियन नामों की एक लिस्ट दी हुई है जिसमें आप अपनी बेटी के लिए एक सबसे नया और अनोखा नाम आसानी से ढूंढ़ सकते हैं। 

क्रिस्चियन लड़कियों के लिए अनोखे और अद्भुत नाम

भारतीय होने के नाते हम अपने बच्चों के नाम पारंपरिक और बाइबिल के आधार पर ही रखते हैं! खैर, हाल ही में बने माता-पिता चाहें तो इस प्रथा को बदल भी सकते हैं। लड़कयों के लिए निम्नलिखित अद्भुत और नए नाम पुरानी प्रथाओं को तोड़कर आपकी बेटी को एक यूनिक पहचान दे सकते हैं। वे नाम कौन से हैं, आइए जानते हैं; 

नाम अर्थ
आस्टा प्यार
एला पहाड़ की चोटी
अबाय नील नदी
एब्मैल आश्वासन
अदा ज्वेलरी, सुंदरता, हिब्रू के लिए एक एसम्ब्ली
ऐडिलिन महान
ऐडली उचित
एड्रिएल देवताओं का संग्रह
अग्नेस शुद्ध, पवित्र, धार्मिक
अलीमा समझदार, बुद्धिमान, संस्कारी, शक्तिशाली
अनालिया स्पैनिश नाम, दयाल, कृपाल, माफ करने वाली
ऐंसी सबसे ज्यादा खूबसूरत
ऐड्रा/ऐट्रा हिब्रू में मुकुट को अटारा कहते हैं
बेक्सली बॉक्स ट्रीज एंड वुडलैंड क्लियरिंग्स का अंग्रेजी नाम
ब्रिया आइरिश में पहाड़ को ब्रिया कहा जाता है
ब्रिटा स्वीडे नमें शक्तिशाली को ब्रिटा कहते हैं
कैला ग्रीक में खूबसूरत को कैला कहा जाता है
कौरा ग्रीक में सुंदर कन्या को कोरा कहते हैं
डैनिका स्लैविक में सुबह के सितारे को डानिका कहा जाता है
डलिनी ललकारने वाली, वो जो उत्साह और नारीत्व को दर्शाती है
डियेम दिन
डायना पुष्टि
एलौरा जीत का ताज, भगवान द्वारा दिया हुआ मुकुट
एम्बा आग सुलगना, प्रज्वल्लित
एस्टा पूर्व दिशा से आई हुई
एस्टेफ़ाना जिसके मुकुट को चमकती पत्तियों से सजाया गया हो
एस्टेलिया सितारा
एस्टेलिटा चमकता सितारा
इटर्निटी हमेशा के लिए
ईटन नदी का नाम
ईव जीवन
फाराह अरब में खुशियों को फराह कहते हैं
फ्लर खिलना
ग-ली सुंदर फव्वारा, बसंत ऋतू
जियाना ईश्वर का आकर्षण
हार्लिन ऐसी भूमि जिसका कोई शासक न हो, ग्रे लैंड
हार्टली हरियाली
इमोजेन ईमानदार
ईना ईसाईयों की रानी
जेलिन महत्वकांक्षी
जॉसलिन खुश रहनेवाली
काया धरती
लियोना शेर की तरह
लिलिथ रूह
मकेना खुशमिजाज
मैरी बच्चे की कामना
मिरेया स्वीकार किया हुआ, चमत्कार
निमह धन्य
एंड्रिया योद्धा
ओरियाना उदय, वृद्धि होना
पैस्ले चर्च, गिरजा घर
पैंडोरा सभी के लिए तोहफा
क्विन बुद्धिमान
रायना शुद्ध
रेमी नाविक, पार लगानेवाली
सूज़ी सुंदर, सुखद
सेराफिना तेजस्वी पंखों वाली
थिया देवी
युलानी खुशमिजाज
वैलेंटिना बहादुर और शक्तिशाली
वेलिन चालाक और बुद्धिमान
यैनेट दयालु, कृपालु
इवेट तीरंदाज
ज़राया खिलता हुआ फूल
ज़ूरी सुंदर

क्रिस्चियन लड़कियों के लिए मॉडर्न नाम

परंपराओं और कल्चर को ध्यान में रखते हुए हम अक्सर पुराने और सामान्य नामों की ही खोज करते हैं।  ऐसे नामों का स्रोत सिर्फ बाइबिल, पुराने और नए टेस्टमेंट्स ही है। पर चिंता न करें यहाँ पर लड़कियों के सबसे नए और मॉडर्न 65 नाम दिए हुए हैं जिनमें से कोई एक नाम आप अपनी बेटी को भी दे सकते हैं। वे कौन से हैं, आइए जानें;

नाम अर्थ
अमांडा सबसे ज्यादा प्यारी
आम्बर स्वर्ण जैसी, शहद जैसा रंग
आरिया खूबसूरत राग
अलीशा ईश्वरीय तोहफा
एडिलेड महान और दयालु
अमौरा प्यार
बेल्सिया खूबसूरत
बेलिना ज्ञान को लाने वाली
बैनी धन्य
बेथ ईश्वर का घर, घर, ईश्वर की कसम
बियांका सफेद
बीना वीणा, ताजगी, सुरीला
ब्रिएल ईश्वर का
कैडी खुशियां, गाने की खूबसूरत ध्वनि, शुद्ध
कैर्ली आजाद नारी, सबकी फिक्र करने वाली, कैरोलाइन का रूप, नारीत्व
कैसेंड्रा भविष्य बताने वाली को ग्रीक में कैसेंड्रा कहते हैं
कैटलिना शुद्ध को स्पेनिश में कैटलिना कहते हैं
केट मासूम, शुद्ध
सेलेस्ट स्वर्ग
सिलिया स्वर्ग, दैवीय
डाहलिया स्कैंडिनेवियाई में डाहलिया को ‘घाटी से’ कहा जाता है
डेसी जानकार
डेज़ी महत्वपूर्ण, फूल का नाम, आज के लिए खास
डविना हिब्रू में डविना को पोषित कहा जाता है
डेंसी ताकत, दृढ़ निश्चय, क्यूट, प्यारा
डायना दैवीय
डॉली सुंदर, गुड़िया
ईडन आनंद, सुख
एलीना चमकती हुई रोशनी
एस्टेला सितारा
फेड्रा स्पष्ट, उज्जवल
फेथ निष्ठा
गेलिन जीवंत
जिसैल शपथ
हॉल्सी हॉल आइलैंड से
हैना हिब्रू में दया को हैना कहा जाता है
एबी सुंदर
इसेडौरा नारीत्व
आइला ईश्वर को समर्पित
जएल वह जो आगे बढ़ता है
कायली शुद्ध
लिज़ा दैवीय, ईश्वर को समर्पित
लिलियन खूबसूरत फूल, सुंदरता और शुद्धता का प्रतीक
मैडेलिन शानदार
मकारा धन्य
मैवेन वह जो समझता है
मैलिस जीसस की सेविका, ईश्वर की पूजा करने वाली
नावा सुंदर
ऑलिव सुंदर
ओलिविया शांति का प्रतीक
पलोमा स्पेनिश में कबूतर को पलोमा कहा जाता है
पॉला छोटा
फीबि ग्रीक में चमकदार को फीबि कहा जाता है
प्रेज़ली पुजारी की जगह
क्विंली ज्ञान
रेलिन सुंदर ढंग
रियानन महान रानी
सराय हिब्रू में राजकुमारी को सराय कहा जाता है
टालिआ खिलना
टौरी विजयी
यूडला समृद्ध
वॉइलेट रंग, फूल
रेन शासक
याफित सुंदर
ज़ाडा भाग्यशाली, शिकार करने वाली

क्रिस्चियन लड़कियों के लिए नए व लेटेस्ट नाम

आज कल माता पिता ने अपने बच्चों के नाम को मॉडिफाई और छोटा करना शुरू कर दिया है जिससे वह यूनिक या कूल लगे। क्रिस्चियन नामों के साथ अलग बात यह है कि ये नाम कभी भी पुराने नहीं लगते हैं। इन नामों में चाहे आप एक शब्द जोड़ दें या इसके उच्चारण को बदल दें पर फिर भी इसका मूल अर्थ ट्रेंड के अनुसार ही रहेगा जिसे आप कभी भी चुन सकते हैं। आपकी बेटी के लिए यहाँ कुछ स्टाइलिश नाम दिए हुए हैं, आइए जानते हैं;

नाम अर्थ
एरियल हिब्रू में ईश्वर के शेर को एरियल कहते हैं
एलेग्रा खुश रहने वाली
बैंबी छोटी बच्ची
बियेटा धन्य
बेरयिल जौहरी
कैटलिन शुद्ध
कैलिस्टा बहुत सुंदर
चैरिटी प्यारा को रोम की भाषा में चैरिटी कहा जाता है
डारा सितारा
डैरियाना तोहफा
डीआना दैवीय
एलीना शुद्ध, समझदार, ज्ञानी
एलिज़ा चुना गया, अद्भुत, कीमती
फारा सुंदरता के लिए
फ्लॉरा फूल, भगवान का फूल, खिलना
फ्रैंसिस आजाद
फरूमा जो धार्मिक हो
गैब्रिएला ईश्वर को समर्पित
ग्लिडा ईश्वर की भक्त
हैडारा सुंदरता
हैप्पी खुश रहने वाली, खुशियां
हीरल उज्जवल, समृद्ध, हीरा, बारिश
हेलेना रोशनी
होप आस
होसाना रखना, बचाव, प्रदान करना, प्रार्थना
जैमे सूर्य, वह जो पूरक है
जैमी सुंदर नारी
जेन सफेद लहर, उचित आभास, उचित, सफेद और सौम्य, व्यक्ति
जेनिफर जो उचित है, शुद्ध और नाजुक, सफेद लहर
जेस्सी सुंदर, भगवान का तोहफा, साहसी
जोली प्यारी, सुंदर, खुश रहनेवाली
जूली युवा, सुंदर
जूलियाना युवा
कारा वह जो शुद्ध है
कायरा प्यारी, शांत, शुद्ध, अद्भुत, दयालु
कैरोलिन मजबूत, शक्तिशाली
केओना ईश्वर का आकर्षक तोहफा
किटी शुद्ध
लैनी तेज रोशनी
लिंडा सुंदर
ल्यूसियन रोशनी से भरपूर
मारिया एक ऐसा सितारा जो समुद्र में नाविक को राह दिखाता है, राह दिखाने वाली
मायकल ईश्वरीय रूप
नैंसी एहसान, आकर्षण
नीना आकर्षण
ऑडेट समृद्ध
प्रिसिला पौराणिक और सम्मानित
क्विंटेसा सारांश
रफेला अपनी दिव्यता से चिकित्सा प्रदान करने वाली
रिशेल बहादुर शासक
रिकी शक्तिशाली शासक, शक्ति, जो हमेशा के लिए शासक हो, अमीर
सारा राजकुमारी
सनिका सच्ची खूबसूरती
सेलीना चाँद
सिओना सितारे
सोफिया ज्ञान
ताबेथा खूबसूरती और आकर्षण
टीना जो ईसा मसीह को फॉलो करती है
टिंसी जादू, समझदार
ट्रिना शुद्ध
युडील समृद्ध
वैलरी शक्तिशाली को फ्रेंच में वैलरी कहते हैं
वार्डा मुद्रा को हिब्रू में वार्डा कहते हैं
विवेन जीवन से भरपूर को फ्रेंच में विवेन कहते हैं
विंडी वो जो उचित है
विन्न दोस्त के लिए
युलियाना जीवंत
ज़ायरा राजकुमारी को आइरिश में ज़ायरा कहा जाता है
जेफ्रीन ठंडी हवा
ज़ीवा उज्जवल, दीप्तिमान

लड़कियों का बेस्ट नाम चुनने के लिए कुछ टिप्स

जब बेटी का नाम रखने की बात आती है तो परिवार के सदस्य अपना पसंदीदा नाम रखने की सलाह देते हैं। इस समय आपको हर नाम के बारे में सोचने की आवश्यकता है क्योंकि आपकी बेटी अपना पूरा जीवन इसी नाम के साथ बिताएगी। अच्छे अर्थ के साथ बच्चे के इंग्लिश नाम या क्रिस्चियन नाम रखना उतना आसान नहीं है। 

इसलिए अपनी बेटी का नाम रखते समय निम्नलिखित टिप्स को ध्यान में रखें, वे कौन से आइए जानते हैं;

  • पारिवारिक और पैतृक नाम रखना हमेशा एक अच्छा विकल्प होता है।
  • कोई ऐसा नाम रखें को पोएटिक हो या फिर म्यूजिकल हो। जैसे, सारा जेसिका पार्कर जो एक रिदमिक नाम है।
  • अपनी बेटी का नाम आप पसंदीदा सेलिब्रिटी के अलावा अपने रोल मॉडल या किसी महान हस्ती के नाम से जुड़ा हुआ भी रख सकते हैं।
  • बच्चे का नाम रखते समय उपनाम यानी सरनेम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कई माता-पिता बच्चे का नाम सरनेम के पहले अक्षर से ही रखना चाहते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी बेटी का नाम सरनेम के साथ अच्छा लगना चाहिए।
  • लड़कियों का छोटा और सरल नाम ही होना चाहिए, जैसे एमा – एक सामान्य नाम है पर सुनाने में अच्छा लगता है।
  • आप अपनी बेटी का नाम प्रकृति से जुड़ा हुआ भी रख सकते हैं।आप उसका नाम किसी फूल, पेड़ या मौसम पर आधारित नाम भी रख सकते हैं।
  • पुराणों और इतिहास से संबंधित नाम भी बहुत आकर्षक होते हैं जिनका अर्थ भी यूनिक होता है। यदि आपको पौराणिक बाते पसंद हैं और आपके पास कोई यूनिक नाम है तो जरूर आप वह नाम अपनी बेटी का रख सकते हैं।

अपनी बेटी का नाम रखना उतना भी कठिन नहीं है जितना लगता है। पर वास्तव में एक माता-पिता के रूप में आपके जीवन का यह सफर बहुत अद्भुत रहेगा। आपके पास बहुत सारी सलाह होंगी पर आपको पता होगा कि आपकी बेटी के लिए सबसे ज्यादा क्या सही है। 

यह भी पढ़ें: 

लड़कियों के लिए अर्थ सहित 130 अद्वितीय छोटे नाम
100 स्टाइलिश व प्रचलित नाम अर्थ सहित नाम – लड़कियों के लिए

सुरक्षा कटियार

Recent Posts

120+ गणेश चतुर्थी 2025 की शुभकामनाएं देने के लिए कोट्स, विशेस, मैसेज और स्टेटस

भगवान गणेश हिन्दू धर्म के सर्वश्रेष्ठ देवता माने जाते हैं और इनकी पूजा सबसे पहले…

22 hours ago

अन्विका नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anvika Name Meaning in Hindi

कई माता-पिता बच्चों का नाम रखने में बहुत ज्यादा सोचते नहीं हैं और ट्रेंडिंग या…

2 days ago

अगम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल | Agam Name Meaning in Hindi

आपने अपने आसपास ऐसी कई चीजें देखी होंगी जो पहले पुराने जमाने में चलती थीं,…

2 days ago

जितेंद्र नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Jitendra Name Meaning in Hindi

जब भी घर में एक नन्हा मेहमान आता है, तो पूरे परिवार में खुशी की…

2 days ago

20+ Super Fun Swimming Pool Games for Kids l बच्चों के लिए मजेदार स्विमिंग पूल गेम्स

गर्मियों में किसी वाटर पार्क जाने या अपनी सोसायटी के पूल में दोस्तों के परिवारों…

2 days ago

अनाम नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल l Anam Name Meaning in Hindi

बच्चे का नाम रखना हर माँ-बाप के लिए बहुत खास पल होता है। जब बेटा…

2 days ago